
Hathras - अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन, डीआरएम ने किया निरीक्षण
हाथरस सिटी स्टेशन को लगभग दो करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन के शुभारंभ से दो दिन पहले डीआरएम वीणा सिन्हा ने निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की और हर हालत में गुणवत्ता के साथ शुभारंभ से पहले बचे हुए कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने आगमन-प्रस्थान द्वार, पार्किंग,यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, यात्री शेड एवं प्लेटफार्म की फाल सीलिंग, अप्रोच मार्ग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया।
हाथरसः सिकन्द्राराऊ पुलिस और स्वाट टीम ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार चोर पकड़े
सिकन्द्राराऊ कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिल कर अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी के गिरोह के चार चोरों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर चोरी की घटना का खुलास हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्याम सिंह निवासी टीकरी खुर्द सिकन्द्राराऊ ने तहरीर दी थी कि आठ दिसम्बर को अज्ञात चोरों ने उसका ट्रैक्टर चोरी कर लिया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना सिकन्द्राराऊ ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।
अलीगढ़ः सिकंदरा राऊ प्रदर्शनी में हवाई झूले से गिरा झूलाकर्मी, मौत
सिकंदरा राऊ में हिंदू मुस्लिम एकता प्रदर्शनी के नाम से मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में कई झूले भी लगे हुए हैं। इन्हीं में से एक हवाई झूले पर से शुक्रवार को दोपहर तीन बजे एक झूलाकर्मी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। झूलाकर्मी के साथी उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि झूलाकर्मी मृतक को कहीं अज्ञात स्थान पर ले गए। फिलहाल पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांचकर रही है।
हाथरसः मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
मकर संक्रांति के अवसर पर तमाम समाजसेवियों ने भंडारे कर प्रसाद वितरण किया तो वहीं पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में अत्यधिक ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए थानाध्यक्ष हाथरस जंक्शन योगेश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र के गरीब, बेसहारा और झुग्गियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये गये।
गौसगंज में ठेकेदार की लापरवाही, गड्ढों में फंसे वाहन
सिकंदराऊ में पानी की पाइपलाइन बिछाने के काम में ठेकेदार की लापरवाही वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को भारी पड़ रही है। ठेकेदार ने कस्बे की गलियों में गड्ढे खोदकर उन्हें खुला छोड़ दिया है जिससे आए दिन वाहन फंस जाते हैं और हादसे हो रहे हैं। सोमवार सुबह गौसगंज मोहल्ले में बिल्डिंग मटेरियल ले जा रहे दो ट्रैक्टर पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में फंस गए। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टरों को बाहर निकाला। इस लापरवाही से स्कूली बच्चे भी चोटिल हो रहे हैं जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।