हाथरस सिटी स्टेशन को लगभग दो करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन के शुभारंभ से दो दिन पहले डीआरएम वीणा सिन्हा ने निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की और हर हालत में गुणवत्ता के साथ शुभारंभ से पहले बचे हुए कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने आगमन-प्रस्थान द्वार, पार्किंग,यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, यात्री शेड एवं प्लेटफार्म की फाल सीलिंग, अप्रोच मार्ग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया।