
UP News: पुरानी रंजिश में मारपीट, घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला गणेश मोहल्ले में दो पक्षों के बीच झगड़े में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। मृतक की बेटी अंजली ने बताया कि 7 जून की शाम उनके पिता सोनपाल (पुत्र सुंदर) शाहाबाद से अपने गांव लौट रहे थे। तभी मलकापुर निवासी लाला (पुत्र लतीफ) और दमहैया गांव के सुधीर (पुत्र लल्लन) ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। पुरानी रंजिश को लेकर दोनों ने लाठी से पीट-पीटकर सोनपाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया। अंजली और उसकी बहन जब मौके पर पहुंचीं, तो आरोपियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गए। घटना के बाद सोनपाल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पीड़िता ने पुलिस में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|