हरियाणा में आयोजित हुए स्ट्रेंथलिफ्टिंग की प्रतियोगिता में सिल्वर व ब्रोंज मेडल जीत कर हरदोई की दो बेटियों ने अपने माता-पिता के साथ जनपद का नाम रोशन किया है। बेटियों के घर वापसी पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। मोहल्ले वासियों ने बेटियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बेटियों के सिल्वर व ब्राँज़ पदक जीतने व आगे विदेश में होने वाली प्रतियोगिता में जाने पर उनके अभिभावकों ने कहा कि उनको अपनी बेटियों पर काफी गर्व है और उम्मीद भी है कि विदेश में भी वह हरदोई के साथ भारत का नाम रोशन कर स्वर्ण पदक अपने नाम करे।
Hardoi - प्रिया और अंजली ने बढ़ाया जनपद का मान, स्ट्रेंथलिफ्टिंग में जीते मेडल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंझरी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय परसापुर के शिक्षकों ने बच्चों से फेरी करवाते हुए राष्ट्रवादी नारे लगवाये जिसमें उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा करने की भी आवाज बुलंद की। प्रधानाध्यापक रूबी खानम ने बताया कि ग्राम प्रधान ने ध्वजारोहण करने के साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के अंदर राष्ट्र प्रेम प्रवाहित करने का सकारात्मक प्रयास किया है।
आज लहरपुर नगर के गेट स्थित राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में संगठन के लखनऊ मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद की युवा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें लकी कश्यप को युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। बताया जा रहा है कि दबंगों ने एक क्लीनिक में घुसकर महिला डॉक्टर से गाली गलौज की थी। महिला डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
कोतवाली सासनी पर रविवार को सासनी, हाथरस, सिकंद्राराऊ, गभाना, इगलास, बेसवां, अलीगढ़ और आसपास क्षेत्र से आए किन्नरों ने पुलिस की कार्यशैली से नाखुश होकर जमकर हंगामा किया। किन्नरों ने पुलिस पर रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने किन्नरों को समझाते हुए मामले को शांत कराया है। शनिवार को नकली किन्नर द्वारा असली किन्नरों के साथ मारपीट की गई थी जिसके बाद असली किन्नरों ने नकली किन्नर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। मामले में सासनी पुलिस की कार्यशैली से नाखुश किन्नरों द्वारा किए गए हंगामे की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने नकली किन्नर को किन्नर समाज से बेदखल कराते हुए मामले को शांत कराया।
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में जिला पुलिस ने 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि अजीत सिंह पाल राज्य मंत्री विज्ञान प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी उप्र सरकार ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि के साथ बीबीजीटीएस मूर्ति और पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। साथ ही उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान में उल्लिखित संकल्प की शपथ दिलाई गयी।
सिकंदरा पुलिस ने हत्या के मामले में खुलासा करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते दिनों सिकंदरा थाना क्षेत्र के विकास की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर एक महिला समेत चार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। आज सिकंदरा थाना प्रभारी महेश ने पुलिस बल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
खुटार थाना क्षेत्र के ग्राम अटकोना में मकान का लिंटर डालते समय एक युवक (राजू) मकान से सटे बिजली के तार केे चपेट में आ गया। हादसे में राजू (25) की मौत हो गई। मृतक का शव घंटों तक वैसे ही पड़ा रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। हादसे से के बाद कोई भी बिजली कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक और रोमांचक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया गया और लोगों से सामाजिक कार्यों और दायित्वों में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही जिले की पुलिस द्वारा किए गए भव्य परेड की प्रशंसा और सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया।
ब्राइट वे पब्लिक स्कूल कठौरा के प्रधानाचार्य के. बी. सिंह ने अपने सम्बोधन में देश के वीर शहीदों को याद करते हुए गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। छोटे-छोटे बच्चों ने नसीहती कार्यक्रमों में भाग लिया। ब्राइट वे पब्लिक स्कूल प्रबंधक हाजी इम्तियाज अहमद को स्कूल की तरक्की और अच्छी व्यवस्थाओं के लिए बधाई दी। खुर्शीद अहमद और ब्राइट वे पब्लिक स्कूल रस्तामऊ मैनेजर इलियास अहमद ने कार्यक्रम में शामिल छात्रों को मेडल्स वितरित किये।
कोसीकला बुखारी मार्ग पर गांव खरोट के पास ईटों से भरे ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहे बाइक सवार ट्रैक्टर के आगे आते ही फिसल गया और घायल हो गया। वही ट्रैक्टर चालक ने जैसे ही अचानक ब्रेक मारी तो ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास के लोगों ने दौड़कर दोनों घायलों को उठाया और अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोसीकला पुलिस को दी।