Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

Hardoi - दहेज हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Jan 10, 2025 12:07:36
Hardoi, Uttar Pradesh

हरदोई,कोतवाली देहात क्षेत्र में दहेज हत्या का मामला सामने आया है। वादी श्री गुड्डु पुत्र श्री मथुरा, निवासी ग्राम गोधाई मजरा नयागांव मुबारकपुर, ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी पुत्री के ससुराल जनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी पिटाई कर हत्या कर दी। इस मामले में थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत 7 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने नामजद अभियुक्त देवेन्द्र कुमार पुत्र सुरेन्द्र, निवासी हरिसिंहपुर, को गिरफ्तार कर लिया है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BNBISHESHWAR NEGI
Dec 01, 2025 04:15:48
Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:पुराने समय में ग्रामीण इलाकों में जब प्लास्टिक का प्रचलन बहुत कम होता था, तो ग्रामीण निगाल से बने घरेलू एवं कृषि उपयोग के सामान का ही प्रयोग करते थे। जिससे इस व्यवसाय से जुड़े समुदाय की रोजी-रोटी आसानी से चलती थी। लेकिन जैसे-जैसे बाजार में मशीन मेड प्लास्टिक ने दस्तक दी निगाल से बने सामान की उलटी गिनती शुरू हुई। क्यों की निगाल की डिजाइनदार बारीक़ कारीगरी के साथ हाथो से बनाएं सामान को तैयार करने में मेहनत और समय अधिक लगता है।इस कारण प्लास्टिक मेड से नगाल मेड काफी महंगा पड़ता है और मशीन मेड प्रतिस्पर्धा में वे पीछे पड़ते जा रहे हैं। ऐसे मे बाजारू प्रतिस्पर्धा से लड़ने के लिए वे ऑर्गेनिक एवं हैंडमेड के तर्क के साथ बाजार में उपस्थिति दर्ज कर रहे है। निगाली यानि पतले बाँस से टोकरी, सूपा, दऊरा, किलटे, छापटू, चंगेरियां, टिप्पन, चटाई, एवम् सजावट का सामान पारंपरिक रूप से बनाए जाते हैं।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 01, 2025 04:04:20
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव मुक्ताईनगर आमदार चंद्रकांत पाटील बाईट पॉइंटर एकनाथ खडसे हे चाचा बी होय और भतीजी भी है भावी मुख्यमंत्री म्हणणाऱ्या खडसेंना नगरपंचायत च्या निवडणुकीसाठी गल्लो गल्ली फिरावे लागते आहे खडसे हे विसरले की सभा राष्ट्रवादीची आणि कमळ फुलवा अशी विधान करतात जे संपले त्यांचं नाव काय घेता आपण घराणेशाही खडसे फॅमिलीने घराणे शाहीवर बोलूच नये ग्रामपंचायत सदस्या पासून खासदार आमदार पर्यंत त्यांच्याच घरी सर्व होतं मात्र एवढं काही असूनही देव त्यांचं भलं करो अपने गिर्यमानमे जा के देखो असा खडसेंवर घराणेशाही वरून हल्लाबोल त्यांची अवस्था अशी झाली आहे की पंकजा मुंडे आणि इतर नेत्यांना त्यांना प्रचारासाठी बोलावे लागते आहे त्यांच्या माझ्याकडे अशाही रेकॉर्डिंग आहेत की माझ्या प्रतिष्ठापनाला आहेत मला मदत करा केंद्रीय मंत्रीांना प्रचारासाठी गल्लो गल्ली फिरावे लागत आहे खडसेंची अवस्था अशी झाली आहे की अपरिचित फिल्म सारखी.. चंद्रकांत पाटील ( आमदार शिंदे गट मुक्ताईनगर)
43
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 01, 2025 03:50:42
Chapra, Bihar:सारण के बिशनपुर थाना क्षेत्र में सुबह लगभग साढ़े चार बजे पुलिस और कुख्यात अपराधी शिकारी राय के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश के पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया, जबकि उसकी टीम के अन्य सदस्य भाग निकले। पुलिस ने घायल शिकारी राय और एक सिपाही को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। शिकारी राय पर हत्या, लूट, फिरौती समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और रविवार को भी उसने इसी तरह के मामले में भूमिका निभाए थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर उसे पकड़ने की कोशिश की थी; बदमाशों ने गोली चलाई, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और शिकारी राय के पैर में गोली लगी। अखबार ने यह भी बताया कि एएसपी कुमार आशीष के निर्देश पर विशेष टीम ने इलाके की घेराबंदी की थी। ENd
130
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 01, 2025 03:49:48
Uttarkashi, Uttarakhand:उत्तरकाशी में शीतकाल के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद कर दिए गए हैं। पार्क के गेट अब अगले वर्ष एक अप्रैल को खोले जाएंगे। वहीं इस वर्ष नेशनल पार्क का 29,162 पर्यटकों और पर्वतारोहियों ने दीदार और पार्क को 80 लाख रुपये ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ। गरतांग गली और कनखू बैरियर के पास पार्क क्षेत्र के गेट बंद कर दिए हैं। अब अगले साल देश-विदेश के पर्यटक और पर्वतारोही नेशनल पार्क की सैर कर सकेंगे। गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक हरिश नेगी ने बताया कि इस साल पार्क क्षेत्र में पड़ने वाले गोमुख, तपोवन, केदारताल, रुद्रगैरा, सुंदर वन, नंदन वन, बासुकी ताल, भैंरोघाटी, नेलांग, गर्तांगली व कालिंदी चौखम्बा पास बदरीनाथ ट्रैक की करीब 29162 पर्यटकों और पर्वतारोहियों ने सैर की और पार्क प्रशासन ने करीब 80,96,750 रुपये का राजस्व प्राप्त किया। हालांकि धराली आपदा के कारण पर्यटकों और पर्वतारोहियों की संख्या इस साल कुछ कम रही है जबकि पिछले वर्ष पार्क क्षेत्र में 31586 पर्यटक और पर्वतारोही पहुंच थे और पार्क प्रशासन ने 85,11,600 का राजस्व प्राप्त किया था।
218
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 01, 2025 03:49:29
Noida, Uttar Pradesh:Mayawati संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, जिसके हर सत्र की तरह इस बार भी काफी हंगामेदार होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, किन्तु हमारी पार्टी चाहती है कि संसद के दोनों सत्र सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्ण तरीक़े से संचालित हों, ताकि देश व जनहित के ज़रूरी और अहम मुद्दों में भी ख़ासकर राजधानी दिल्ली आदि में वायु प्रदूषण के कारण आ रही भारी परेशानी तथा वोटर लिस्ट के सघन रिवीज़न अर्थात् एस.आई.आर. को लेकर व्यावहारिक तौर पर हो रही परेशानियों एवं आपत्तियों व इस कार्य के मुख्य कर्ताधर्ता बीएलओ की दिक्कतों तथा उनके द्वारा की जा रही ख़ुदकशी आदि की दुखद घटनाओं पर सही से चर्चा हो सके और इनका उचित समाधान निकलने की दिशा में सार्थक प्रयास हो सके। केवल आरोप-प्रत्यारोप लगाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि व्यापक देश व जनहित साधने हेतु संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिये सत्ता और विपक्ष दोनों को राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर पूरी तरह से संवेदनशील एवं गंभीर होने की ज़रूरत है, यही आग्रह।
174
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Dec 01, 2025 03:48:38
Latehar, Jharkhand:लातेहार पुलिस को अफीम की खेती करने वाले के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के बालूभांग पंचायत के गुरुवे, बाघमरी और कोटना सिमर गांवों में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है। सूचना के बाद पुलिस टीम गठित कर बरियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाकर 10 एकड़ में अफीम की खेती को ट्रैक्टर से नष्ट किया गया। साथ ही अफीम की खेती करने वाले अफीम तस्करों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है। पुलिस निरंतर गांव-गांव में जागरूकता अभियान चला रही है और इंटरियर स्थानों में अफीम की खेती के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। पुलिस तस्करों और खेती करने वालों के विरुद्ध गिरफ्तारी कर रही है; पिछले वर्ष भी हजारों एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया था।
95
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 01, 2025 03:48:13
Patna, Bihar:लोकेशन पटना पटना जंक्शन क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे वाहनों के दबाव और अव्यवस्थित पार्किंग को सुधारने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है….म्युनिसिपल कमिश्नर, सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, यातायात पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों के संयुक्त निरीक्षण के बाद नया ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है। पटना जंक्शन परिसर में अब किसी भी व्यावसायिक वाहन ऑटो, इ-रिक्शा, टैक्सी का आवागमन नहीं होगा….केवल निजी वाहन ही स्टेशन तक जा सकेंगे, कंकड़बाग की ओर से आने वाले सार्वजनिक वाहन अब चिरैयाटांड़ पुल-जीपीओ गोलंबर ऊपर-आर ब्लॉक गोलंबर ऊपर-आर ब्लॉक गोलंबर नीचे-मल्टी लेवल पार्किंग हब मार्ग में पार्किंग करेंगे। पटना जंक्शन से कंकड़बाग जाने वाले सभी ऑटो मल्टी मॉडल हब से निकल कर पाया नंबर 04 से होते हुए जीपीओ गोलंबर के नीचे से आर ब्लॉक गोलंबर के नीचे तक पहुंच कर उसके बाद आर ब्लॉक गोलंबर के ऊपर से होते हुए चिरैयाटांड़ पुल के रास्ते ही आगे जा सकेंगे, एग्जीबिशन रोड के दोनों फ्लैंक पर ऑटो और इ-रिक्शा के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। पटना जंक्शन गोलंबर से जीपीओ गोलंबर के नीचे तक पूरे रास्ते को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है, किसी भी वाहन का रुकना या पार्क करना सख्त मना होगा….समय समय पर ट्रैफिक पुलिस लोगो को बता भी रही है की नो पार्किंग में गाड़ी ना खड़ी करे ।
134
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 01, 2025 03:47:59
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली के बिदुपुर से है जहां कुख्यात अपराधी पिंटू पासवान को बिहार एसटीएफ और वैशाली پوليس की टीम ने मधूरापुर से गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ धर दबोचा. बिहार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गुजरात में हुए सोना लूट कांड मामले के आरोपी पिंटू पासवान वैशाली जिले स्थित बिदुपुर थाना क्षेत्र में अपने मौसरे भाई के यहां छुपा हुआ.जिसके वैशाली एसपी अशोक मिश्रा के आदेश पर टीम गठन किया गया. टीम का नेतृत्व हाजीपुर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार कर रहे थे तभी बिहार एसटीएफ और और वैशाली पुलिस की टीम मधूरापुर पर पहुंचती है और कुख्यात अपराधी पिंटू पासवान को गिरफ्तार करती है. पिंटू पासवान के पास एक देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया. पिंटू पासवान पर बिहार ही नहीं दूसरे राज्य में भी लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज है. पिंटू पासवान गुजरात में हुए सोना दुकान लूट कांड में भी शामिल था.
139
comment0
Report
Advertisement
Back to top