Hardoi - दहेज हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
हरदोई,कोतवाली देहात क्षेत्र में दहेज हत्या का मामला सामने आया है। वादी श्री गुड्डु पुत्र श्री मथुरा, निवासी ग्राम गोधाई मजरा नयागांव मुबारकपुर, ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी पुत्री के ससुराल जनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी पिटाई कर हत्या कर दी। इस मामले में थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत 7 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने नामजद अभियुक्त देवेन्द्र कुमार पुत्र सुरेन्द्र, निवासी हरिसिंहपुर, को गिरफ्तार कर लिया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|