हरदोई-मामूली बात को लेकर हुआ विवाद,मारपीट का वीडियो वायरल
हरदोई -शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल चौराहा पर मामूली बात को लेकर दो युवकों में जमकर विवाद हो गया ,विवाद बढ़ता गया और दोनों में मारपीट शुरू हो गई,मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को सुलझाया,हालांकि पुलिस को किसी ने सूचना नहीं दी है राहगीरों द्वारा वीडियो बना लिया गया है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हरदोई- पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों को किया जागरूक
हरदोई , शहर में सीओ सिटी के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिये दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलने- तीन सवारी न बैठाने और चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाकर चलने के लिए वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया . वाहन चालकों ने पुलिस के सामने अपनी गलती स्वीकार करते हुए आगे से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का वादा किया। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हरदोई पुलिस द्वारा चलाए जा रहा है सड़क सुरक्षा अभियान।
हरदोई - कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित
हरदोईः सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में कोतवाली शहर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अमरदीप द्विवेदी निवासी मोहल्ला ऊंचा थोक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित धारा में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक सुरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया।
Hardoi: भैंस चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, पिकअप और नगदी बरामद
हरदोई के सुरसा थाना पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की गई भैंस, 27,000 रुपये नकद और घटना में इस्तेमाल पिकअप वाहन बरामद किया है। 1 जनवरी 2025 को कन्हईपुरवा गांव के मोहित कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर के बाहर बंधी भैंस को अज्ञात चोर चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने रघुनाथ (ग्राम ऐंचामऊ) और जगपाल सिंह (ग्राम नसौली डामर नौसारा) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की है।
Hardoi - सर्विलांस टीम ने गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा
हरदोई जनपद की सर्विलांस टीम ने अपनी सतर्कता और उत्कृष्ट कार्यशैली का परिचय देते हुए विगत तीन महीनों में गुम हुए 88 मोबाइल फोन बरामद कर,एक बड़ा सराहनीय कार्य किया है। इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। गुमशुदा मोबाइल फोनों के प्रार्थना पत्र जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्राप्त हुए थे। इन प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए सर्विलांस सेल ने आधुनिक तकनीक और सूझबूझ का उपयोग करते हुए. मोबाइल फोनों की लोकेशन ट्रेस की और सफलतापूर्वक उन्हें बरामद किया।
हरदोईः शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद
बढ़ती ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं 4 जनवरी से 11 जनवरी तक स्थगित करने का आदेश दिया है। इस आदेश के तहत जिले के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित, संस्कृत बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालय शामिल हैं। आदेश के अनुसार, इस अवधि में इन कक्षाओं का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
हरदोईः 'गरीब की रोटी' संस्था ने जरूरतमंदों को वितरित किया भोजन
सामाजिक संस्था 'गरीब की रोटी' ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंदों को भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था की टीम ने शहर के प्रमुख चौराहों, रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और रैन बसेरों में पहुंचकर जरूरतमंदों को गर्म और पौष्टिक भोजन प्रदान किया। इस कार्यक्रम में मोहम्मद आफाक, अब्दुल मजीद, जीशान मंसूरी, शीबू मलिक, नवील अहमद और मोहम्मद शमशाद सहित 'गरीब की रोटी' की पूरी टीम सक्रिय रूप से शामिल रही।
हरदोई-पछुआ हवाओं के कारण ठंड बरकरार,अगले सप्ताह तक ठंड रहने के आसार
समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण ने हरदोई में जरूरतमंदों को बांटे कंबल
हरदोई में समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण ने नगर पालिका परिषद पहुंचकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड में जरूरतमंद लोगों की मदद करना था। मंत्री ने कहा कि सरकार हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
हरदोई -लोगों में जगी आस, बेलाताली फिर होगा ख़ास, चलेंगी मोटरबोट
हरदोई -जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज बेलाताली तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी टड़ियावां व ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि तालाब की मछलियों को निकालकर नीलामी करायी जाये। नीलामी समिति के माध्यम से करायी जाये। सामने 10 फ़ीट ऊँचे खम्भो के साथ तालाब की फेंसिंग करायी जाए। तालाब की साफ सफाई करायी जाये। दो प्रवेश द्वार बनाये जाएं। इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाये। तालाब की पक्की बाउंड्री करायी जाये। तालाब में दो स्थानों पर सीढियां बनवाई जाएं।
हरदोई में बढ़ी ठंड,लोगों ने अलाव का लिया सहारा
हरदोईः जिला कारागार में सामाजिक संस्था ने बांटे गर्म कपड़े
समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और जरूरतमंदों की सहायता करने की मुहिम में जुटी नेकी की दीवार संस्था ने मंगलवार को जिला कारागार हरदोई का दौरा किया। इस दौरान संस्था ने मानवता और सेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए जरूरतमंद कैदियों को गर्म कपड़े वितरित किए। कार्यक्रम का आयोजन जिला कारागार अधीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी के निर्देशन और जेलर योगेश कुमार के कुशल प्रबंधन में किया गया। संस्था द्वारा कैदियों को लोअर, इनर, मोजे और कैप जैसे उपयोगी वस्त्र प्रदान किए गए जिससे सर्दियों में उन्हें राहत मिल सके।
हरदोईः सपा प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में आक्रोश, शहर की कोतवाली में प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की गई टिप्पणी के बाद ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। ब्राह्मण समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि इस टिप्पणी में उन्होंने मंदिर के पुजारियों को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जिससे ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस विवाद को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने हरदोई की शहर कोतवाली में प्रदर्शन किया और सपा प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हरदोईः एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, 340 पुलिसकर्मियों के किये तबादले, कई थानेदार लाइन हाजिर
जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सख्त और ईमानदार छवि वाले एसपी ने 22 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं जिनमें 13 इंस्पेक्टर और 9 उपनिरीक्षक शामिल हैं। इसके साथ ही महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 78 महिला आरक्षियों का भी स्थानांतरण किया गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने अपनी कार्यशैली में स्पष्ट संदेश दिया है कि लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हरदोई - मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई से लोगों में नाराजगी, जमियत ने की एसपी से मुलाक़ात
हरदोई के पिहानी कस्बे में मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाने की पुलिस कार्रवाई से विवाद गहराता जा रहा है, पुलिस द्वारा मस्जिदों के इमामों को नोटिस जारी कर लाउडस्पीकर हटाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में नाराजगी है .लोगों का कहना है कि धार्मिक परंपराओं का सम्मान किया जाना चाहिए। वहीं, पुलिस का कहना है कि यह कदम उच्चाधिकारियों के आदेश पर उठाया गया है। जमीयत उलेमा ए हिंद ने प्रशासन से अपील की है कि मस्जिदों में अजान के लिए एक लाउडस्पीकर की अनुमति बरकरार रखी जाए।
Hardoi - एसपी ने चुप्पी तोड़ हल्ला-बोल कार्यक्रम में विजेताओं को किया सम्मानित
मिशन शक्ति अभियान के तहत वीर बाल दिवस पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बाल मित्र केंद्र में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा और सशक्तिकरण का दिया संदेश।
हरदोई - पीएम मोदी द्वारा स्वामित्व प्रमाण का जनपद में होगा लाइव प्रसारण
Hardoi -एसपी नीरज जादौन का बड़ा एक्शन, तीन दरोगा समेत 240 पुलिसकर्मियों का तबादला
जिले के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अपनी तेज-तर्रार और पारदर्शी कार्यशैली का परिचय देते हुए पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई की है। तीन उप निरीक्षकों समेत कुल 240 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इस कदम से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। एसपी नीरज जादौन ने कार्य में शिथिलता और लापरवाही बरतने वाले कई पुलिसकर्मियों को थानों से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई के जरिए उन्होंने साफ संदेश दिया है कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है।
Hardoi - युवक द्वारा की गई आत्महत्या मामले में पुलिस ने दी तहरीर
हरदोई ,कोतवाली शहर क्षेत्र के बजानी पुरवा गाँव में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है.अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेन्द्र कुमार ने बयान जारी कर बताया कि युवक की मौत का कारण फांसी लगाना पाया गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है,और किसी चोट का निशान नहीं मिला .परिजनों द्वारा जो भी तहरीर दी जायेगी उसपर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।
Hardoi - दलित युवक की खुदकुशी मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
हरदोई , आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर हरदोई पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।पत्रकार वार्ता में निवर्तमान जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि शहर कोतवाली के फरदापुर चौकी अंतर्गत बजानीपुरवा में निर्दोष दलित युवक अन्नू की पुलिस की बेरहमी से पिटाई की गई . जिससे आहत होकर उसने खुदकुशी कर ली। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने एसपी नीरज जादौन से दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
हरदोई :क्रिसमस डे के मद्देनज़र एसपी ने शहर में किया पैदल भ्रमण।
हरदोई- दुकान लगाने को लेकर पटरी दुकानदारों में हुई मारपीट।
हरदोई- बाबा साहब सम्मान यात्रा निकालेगी कांग्रेस।
हरदोई- निवर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के दिए गए निर्देशानुसार जनपद के सभी ब्लॉकों के गांव में और साथ ही शहर में 23 दिसंबर बाबा साहब अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली जायेगी।श्री सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बताया की सरकार द्वारा बाबा साहब का अपमान किया जा रहा है उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Hadoi: अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बी.आर. अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में दोनों पार्टियों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
हरदोईः सीडीओ ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया निरीक्षण, जनसमस्याओं के समाधान हेतु दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने ब्लॉक बावन के मुजाहिदपुर, बेहटी और पिरोजापुर गांवों में विभिन्न विद्यालयों और ग्रामीण चौपाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान, गणित और ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित प्रोजेक्ट्स की सराहना की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों को उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किए।