
हरदोईः स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक कार की खिड़की और छत पर बैठकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाते नजर आए। मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने जांच के बाद स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कर कार्रवाई की। इस दौरान थाना कोतवाली शहर पुलिस ने विभव शुक्ला निवासी मोहल्ला प्रगति नगर थाना कोतवाली देहात और सत्येंद्र कुमार निवासी ग्राम पचकोहरा थाना सुरसा को हिरासत में लेकर तीनों गाड़ियों को सीज कर दिया है।
हरदोईः प्राइवेट बस कर्मचारी को सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
अतिक्रमण हटाने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक प्राइवेट बस कर्मचारी को थप्पड़ और लात मारते नजर आ रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश चौराहे से कचहरी जाने वाले मार्ग पर एक प्राइवेट बस खड़ी थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। इसी दौरान बस कर्मचारियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई और देखते ही देखते सिटी मजिस्ट्रेट ने एक बस कर्मचारी को थप्पड़ और लात मार दी।
हरदोईः अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के निष्कासन के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह
अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीयों के जबरन और अमानवीय तरीके से निष्कासन के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा शुक्रवार को तिकोनिया पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के पास सत्याग्रह किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार की विफल विदेश नीति के कारण अमेरिका ने प्रवासी भारतीयों के साथ बर्बर व्यवहार किया। जिन भारतीयों को हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किया गया, उन्हें कई दिनों तक कैद में रखा गया और अमानवीय यातनाएं दी गईं। उन्होंने कहा कि "नमस्ते ट्रम्प" और "हाउडी मोदी" जैसे आयोजनों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ही देशवासियों के अपमान पर चुप्पी साधे हुए हैं।
Hardoi - 70 की उम्र में मिटा माथे का कलंक, बुजुर्गों ने योगी सरकार और पुलिस का जताया आभार
जिले में अपराध की दुनिया में कभी दबदबा रखने वाले बुजुर्ग हिस्ट्रीशीटरों के माथे से अब दाग मिट गया है. योगी सरकार की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिले के 123 हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट बंद करने की घोषणा की. इनमें से 23 अपराधी 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, जो पिछले 10 वर्षों से किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं रहे. पुलिस कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सभी थाना क्षेत्रों से इन बुजुर्ग हिस्ट्रीशीटरों को बुलाया गया. पुलिस अधीक्षक ने उनकी हिस्ट्रीशीट बंद करने की बात कही, जिसके बाद उनके चेहरे पर संतोष और राहत की झलक देखने को मिली।
Hardoi - राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता को लेकर सीडीओ ने की बैठक
हरदोई, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने विकास भवन में बैठक कर आगामी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट, एम्बुलेंस, मेडिकल टीम और खिलाड़ियों के आवागमन की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए. उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने पर भी जोर दिया. बैठक में क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हरदोईः विश्व कैंसर दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) हरदोई द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जनपदवासियों के लिए निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 4 फरवरी 2025 को सेठ नवल किशोर उर्मिला देवी चिकित्सालय, बावन रोड, तत्योरा, हरदोई में सुबह 9 बजे से आयोजित होगा। इस विशेष शिविर में टाटा कैंसर हॉस्पिटल, मुंबई के पूर्व कैंसर विशेषज्ञ डॉ. कमलेश वर्मा (MBBS, MS, MCH, कैंसर सर्जन) और डॉ. अमित कुमार चौधरी (MBBS, DNB, DM Oncology, कैंसर विशेषज्ञ) की मौजूदगी में आईएमए हरदोई की चिकित्सा टीम निःशुल्क परामर्श देगी।
Hardoi: SP ने परेड का निरीक्षण किया, पुलिसकर्मियों को फिटनेस का संदेश
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्वार्टर गार्ड, मेस और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर और प्रतिसार निरीक्षक भी मौजूद रहे। SP नीरज कुमार जादौन ने परेड के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ दौड़ लगाकर फिटनेस का संदेश दिया। उन्होंने पुलिस बल को अनुशासन और शारीरिक दक्षता बनाए रखने की सलाह दी और कहा कि एक स्वस्थ और फिट पुलिस बल ही जनता की बेहतर सेवा कर सकता है।
Hardoi - तेज़ रफ़्तार ट्रक और स्कार्पियो की टक्कर में दो की मौत
हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के खजूरमई तिराहे के पास लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर रॉन्ग साइड से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था. वहीं सामने से एक स्कॉर्पियो आ रही थी. ट्रक ने रॉन्ग साइड से आकर स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दिल्ली में तैनात सेना के जवान राजा सिंह और उसके दो साल के मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं उसकी पत्नी रेशू सिंह इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है. परिजनों के मुताबिक राजा अपनी पत्नी और बच्चे को शाहजहांपुर पुलिस लाइन से रायबरेली लेकर जा रहा था. उसकी पत्नी रेशू सिंह शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है।
हरदोई में साइबर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार
हरदोई जिले के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने लाखों रुपये की साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है , वादी हरिनाम सिंह ने 25 जनवरी को तहरीर दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से ₹ 1,05,550 साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाल लिए हैं, शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस थाने में बीएनएस एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया,जांच में सामने आए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Hardoi- लॉकडाउन में गई थी दुकान अब मोटरसाइकिल पर बेच रहे ताले
Hardoi: ऑटो में महिला से एक लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
हरदोई के सिनेमा चौराहे से घर लौट रही महिला गुड़िया बेगम के साथ ऑटो में ठगी का मामला सामने आया। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 23 जनवरी 2025 को ऑटो में पहले से बैठी महिला ने चालाकी से उनके पर्स से एक लाख रुपये चोरी कर लिए। शिकायत पर कोतवाली शहर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी महिला गीता, निवासी ग्राम दूरियां, थाना पोवाया, जनपद शाहजहांपुर को एक लाख रुपये सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को वैधानिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया।
Hardoi: गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, SP ने किया परेड रिहर्सल का निरीक्षण
हरदोई में गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आज रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। SP ने परेड को अधिक अनुशासित और प्रभावशाली बनाने पर जोर देते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
हरदोईः आबकारी राज्यमंत्री की बहन से ठगी करने वाले पूर्व विधायक को भेजा गया जेल
आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल से ठगी के आरोप में गाजीपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को हरदोई कोर्ट द्वारा कई बार एनबीडब्लू जारी करने के बाद हरदोई पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है । उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज है और उनकी पत्नी की भी तलाश जारी है। सुभाष पासी पर दो लोगों से ठगी का आरोप है। सुभाष पासी पूर्व में बीजेपी में शामिल हुए थे और चुनाव भी लड़ा था जिसमें वो हर गए। सीजेएम कोर्ट में विधायक की पेशी हुई। पेशी के बाद ज़मानत नहीं मिली। कोर्ट के आदेश पर जेल भेजे गए।
Hardoi: हरदोई में पूर्व विधायक सुभाष पासी ठगी के मामले में गिरफ्तार
हरदोई में ठगी के आरोप में गाजीपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है। हरदोई कोर्ट द्वारा कई बार एनबीडब्लू जारी होने के बाद हरदोई पुलिस ने यह कार्रवाई की। सुभाष पासी पर आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल और दो अन्य से ठगी का आरोप है। उनकी पत्नी की तलाश भी जारी है। SP नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सुभाष पासी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पासी ने बीजेपी से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।
हरदोईः गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एसपी ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने कोतवाली शहर क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन चेकिंग की गई। निरीक्षण के दौरान एसपी ने संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और चौकसी बढ़ाने की बात कही। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरदोई- एसपी ने बाजारों में किया पैदल गश्त, सुरक्षा का दिलाया भरोसा
हरदोई -जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच कराई। पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया।
Hardoi - मिल्कीपुर चुनाव पर मंत्री रजनी तिवारी का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में हरदोई पहुँची उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने बीजेपी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मिल्कीपुर सीट को भाजपा जीतने जा रही है,हमारी सरकार की नीतियाँ और योजनाएं लेकर जनता के बीच में जा रहे है. आगे उन्होंने क्या कहा ,देखिये वीडियो -
हरदोईः ऑपरेशन कवच के तहत पुलिस ने 57 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को दी चेतावनी
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपद में ऑपरेशन कवच अभियान के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में विगत सप्ताह कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के कुल 97 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों में से 57 अपराधियों को थाने पर बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने इन अपराधियों को भविष्य में अपराध न करने की सख्त हिदायत दी और स्पष्ट कर दिया कि यदि वे अपराध की दुनिया से बाहर नहीं आए तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन कवच अभियान के तहत जिले के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी की जा रही है और उन्हें मुख्य धारा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हरदोई - मामूली विवाद में महिला से मारपीट,पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
बिलग्राम, हरदोई , थाना क्षेत्र के मोहल्ला मंडई में हैंगर में टंगे कपड़े गिरने की बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस दौरान एक महिला के साथ अभद्रता और मारपीट की गई। मामले में पीड़ित महिला के पति ने थाना बिलग्राम में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी विधुर पुत्र स्व. भोंदू सिंह निवासी उद्योग गली, कस्बा व थाना बिलग्राम के खिलाफ बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Hardoi - कचहरी परिसर में जुआ खेलते चार गिरफ्तार
हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के पास जुआरियों द्वारा जुआँ खेला जा रहा था, सोशल मीडिया यूजर ने हरदोई पुलिस को टैग करके वीडियो अपलोड कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सभी जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा और उनके कब्जे से नकदी व ताश के पत्ते बरामद किए. कोतवाली शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हरदोईः घर के बाहर खड़ी कार अज्ञात कारणों से लगी आग
कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर में घर के बाहर खडी कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। वाहन स्वामी ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चेक किया कैमरे में किसी संदिग्ध व्यक्ति को आग लगाते नहीं देखा गया। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि अभी जाँच जारी है।
हरदोई-मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान, मिल्कीपुर में भाजपा की जीत का माहौल।
हरदोई। स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण अंचल में रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन रसखान प्रेक्षागृह में किया गया, जिसमें राज्य सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल और रजनी तिवारी शामिल हुए। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि,"अगर मैं समाजवादी पार्टी की बात करूं तो वह परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीडीए) बनकर रह गई है। जहां तक मिल्कीपुर की बात है, तो आपने देखा कि हाल ही में 9 उपचुनाव हुए, जिनमें से 7 भारतीय जनता पार्टी ने जीते हैं। अब मिल्कीपुर में जो माहौल दिख रहा है, उससे स्पष्ट है कि भाजपा एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।"
Hardoi-पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चला सफाई अभियान
स्वच्छता को लेकर हरदोई पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष पहल की गई। शनिवार सुबह पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूरी तत्परता से शामिल हुए और परिसर को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण कार्यक्षमता को बढ़ाता है और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। सफाई अभियान के दौरान समस्त पुलिस अधिकारीगण एवं पुलिस कार्यालय में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों ने परिसर को स्वच्छ बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।
हरदोईः मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम चौपाल मे भाग न लेने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने का दिया निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने आज आरआरसी सेन्टर टोलवा आट विकास खण्ड हरियावां और अस्थायी गौ आश्रय स्थल अटवा असिगांव का निरीक्षण किया। साथ ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड हरियावां के ग्राम टोलवा आट में आयोजित ग्राम चौपाल मे प्रतिभाग किया गया और जनसामान्य की समस्याओं का समाधान किया। चौपाल में राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी चौपाल में उपस्थित नहीं हुए जिसके लिये उन्होंने सम्बन्धित को वेतन बाधित करने के निर्देश दिये।
हरदोई :वित्तीय अनियमितताओं के मामले मेे सहायक लेखाकार को पुलिस ने हिरासत में लिया
हरदोई। खंड विकास अधिकारी बेहंदर रीता द्वारा थाना कासिमपुर में तहरीर दी गई कि विकासखंड बेहंदर के तत्कालीन सहायक लेखाकार सुशील कुमार और वरिष्ठ सहायक अतुल कुमार अवस्थी ने वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2018-19 तक के अनिस्तारित ऑडिट प्रस्तर कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किए। साथ ही, चार्ज हस्तांतरण की छायाप्रति भी उपलब्ध नहीं कराई गई। इस मामले में थाना कासिमपुर पुलिस ने मु0अ0सं0 12/25 धारा 316 (4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी सुशील कुमार थाना सआदतगंज, लखनऊ से हिरासत में ले लिया है।
हरदोईः बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, बचाव के लिए लिया अलाव का सहारा
जिले में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटे से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को दिनभर सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। वहीं हल्की बूंदाबांदी के कारण गलन और बढ़ गई। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर तापते नजर आए। खासतौर पर बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौराहों पर लोगों ने आग जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश की। ठंड का असर सबसे ज्यादा गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों पर देखने को मिला, जो दिनभर खुले आसमान के नीचे मेहनत करते हैं।