
Hardoi - जेल से रिहा हुए सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आज़म खान
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आज़म खान को आज हरदोई जिला कारागार से रिहा कर दिया गया. वह पिछले 17 महीने से जेल में बंद थे. उनकी रिहाई के मौके पर मुरादाबाद की सांसद रूचि वीरा समेत हजारों समर्थक हरदोई पहुंचे. जेल से बाहर आते ही अब्दुल्लाह आज़म को भारी सुरक्षा के बीच पुलिस ने रवाना किया. समर्थकों का लंबा काफिला उनके स्वागत में उमड़ा, लेकिन अब्दुल्लाह आज़म ने मीडिया से बातचीत नहीं की. रिहाई के दौरान हरदोई जेल के बाहर जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. समर्थकों का हुजूम और गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली।
Hardoi: 17 महीने बाद पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आज़म खान रिहा, समर्थकों ने किया स्वागत
हरदोई जिला कारागार में 17 महीने से बंद पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान को मंगलवार को रिहाई मिल गई। जेल से बाहर आते ही समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा भी विशेष रूप से उन्हें लेने पहुंचीं और इसे "इंसाफ की जीत" करार दिया।
हरदोईः स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक कार की खिड़की और छत पर बैठकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाते नजर आए। मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने जांच के बाद स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कर कार्रवाई की। इस दौरान थाना कोतवाली शहर पुलिस ने विभव शुक्ला निवासी मोहल्ला प्रगति नगर थाना कोतवाली देहात और सत्येंद्र कुमार निवासी ग्राम पचकोहरा थाना सुरसा को हिरासत में लेकर तीनों गाड़ियों को सीज कर दिया है।
हरदोईः प्राइवेट बस कर्मचारी को सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
अतिक्रमण हटाने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक प्राइवेट बस कर्मचारी को थप्पड़ और लात मारते नजर आ रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश चौराहे से कचहरी जाने वाले मार्ग पर एक प्राइवेट बस खड़ी थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। इसी दौरान बस कर्मचारियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई और देखते ही देखते सिटी मजिस्ट्रेट ने एक बस कर्मचारी को थप्पड़ और लात मार दी।
हरदोईः अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के निष्कासन के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह
अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीयों के जबरन और अमानवीय तरीके से निष्कासन के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा शुक्रवार को तिकोनिया पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के पास सत्याग्रह किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार की विफल विदेश नीति के कारण अमेरिका ने प्रवासी भारतीयों के साथ बर्बर व्यवहार किया। जिन भारतीयों को हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किया गया, उन्हें कई दिनों तक कैद में रखा गया और अमानवीय यातनाएं दी गईं। उन्होंने कहा कि "नमस्ते ट्रम्प" और "हाउडी मोदी" जैसे आयोजनों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ही देशवासियों के अपमान पर चुप्पी साधे हुए हैं।