Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोईः आबकारी राज्यमंत्री की बहन से ठगी करने वाले पूर्व विधायक को भेजा गया जेल

Jan 23, 2025 18:19:27
Hardoi, Uttar Pradesh

आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल से ठगी के आरोप में गाजीपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को हरदोई कोर्ट द्वारा कई बार एनबीडब्लू जारी करने के बाद हरदोई पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है । उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज है और उनकी पत्नी की भी तलाश जारी है। सुभाष पासी पर दो लोगों से ठगी का आरोप है। सुभाष पासी पूर्व में बीजेपी में शामिल हुए थे और चुनाव भी लड़ा था जिसमें वो हर गए। सीजेएम कोर्ट में विधायक की पेशी हुई। पेशी के बाद ज़मानत नहीं मिली। कोर्ट के आदेश पर जेल भेजे गए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRajesh Kumar Sharma
Dec 05, 2025 08:52:08
Delhi, Delhi:दिल्ली में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर तेज रफ्तार कार ने बस में मारी जबरदस्त टक्कर टक्कर के बाद लगी भीषण आग बीच सड़क पर मची अफरातफरी पश्चिमी जिला के वीरेंद्र नगर इलाके में आज रफ्तार का कहर देखने को मिला एक तेज रफ्तार कार ने पहले बस स्टैंड और फिर वहां खड़ी बस में मारी जबरदस्त टक्कर उसके बाद टक्कर लगते ही कार में लगी भीषण आग और उसके कर बस भी आग की चपेट में आ गई वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग भीषण थी इसलिए कार धू धू करके जलने लगी दमकल विभाग दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 05, 2025 08:51:46
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 05, 2025 08:51:32
Delhi, Delhi:दिल्ली सचिवालय में दिल्ली सरकार के PWD डिपार्टमेंट और GMR के बीच, इंद्रलोक से आजादपुर की सड़क के रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए MoU साइन हुआ प्रदूषण के विरुद्ध दिल्ली का युद्ध जिस तरीके की अलार्मिंग सिचुएशन है दिल्ली शहर में चल रही है ऐसा लगता है कि सबको मिलकर के यदि हम सब इस प्रदूषण के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ेंगे और उसमें अपना सहयोग देंगे तो और बेहतर तरीके से हम उसमें रिजल्ट लेकर आ पाएंगे और आज इस दिशा में हमने कोशिश की है की अनेकों बड़ी कंपनियां जो दिल्ली में कार्यरत है उन सबको भी इस प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में सजी किया जाए और आज हमें जीएमआर के साथ में एक एमओयू साइन किया जिसमें एक स्ट्रेच जो है आजाद मार्केट से लेकर इंद्रलोक तक हमने जीएमआर को दिया है मेंटेनेंस के लिए क्लीनिंग और प्लांटेशन के लिए और उन्होंने 3 साल के लिए स्ट्रेट हमसे लिया है और जिस पर उनका काम शुरू हो चुका है प्लांटेशन लगाने का उसको मेंटेन करने का वहां ड्रिपिंग करने का पानी इत्यादि की व्यवस्था करने का सोलर पंप भी वहां लगाया गया है 6 करोड़ की लागत से जीएमआर यह काम करेगा इसी तरह अलग-अलग कंपनियों से जिसमें हमने आइओसीएल से मधुबन चौक से लेकर मुकरबा चौक तक काम दिया है चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का काम दिया है पंचशील क्लब फ्लावर का काम दिया है आईआईटी फ्लाईओवर का दिया है पंजाबी बाग का और अरबिंदो मार्ग आईजीएल को हमने मुनिरका फ्लाईओवर का काम दिया है CSR में करने के लिए वेदांत को हमने पंजाबी बाग फ्लाईओवर राम मंदिर साइड और आउटर रिंग रोड पर शालीमार बाग साइड न्यू राव तुला मार्ग जो फ्लावर है वह दिया है गोदरेज को हमने नेताजी सुभाष पैलेस वाला फ्लावर दिया है डालमिया को हमने ओबेरॉय और लोधी रोड और वह फ्लावर दिया है मांगे फ्लावर डीएलएफ को हमने करमपुरा फ्लाईओवर दिया है और ऐसे ही अलग-अलग बाकी और भी कंपनियों से दिल्ली सरकार की बातचीत हो रही है सर के माध्यम से सभी लोग यह रिस्पांसिबिलिटी को शेयर करेंगे दिल्ली को साफ रखने के लिए दिल्ली को इस समय प्रदूषण की इतनी बड़ी मां है दिल्ली पर तो सब लोग मिलकर के अपने एफर्ट करेंगे मेरा दिल्ली की जनता से निवेदन है कि पर्यावरण रक्षण बैंक हम सब में लोग भी अब इस शहर के लिए अपने-अपने काम को करें अपने-अपनी रिस्पांसिबिलिटी को शेयर करें कर पूल करके अपने ऑफिस तक जा सकते हैं जिससे सड़कों पर ट्रैफिक भी काम हो क्योंकि हर काम कहीं ना कहीं पॉल्यूशन का कारण बनती है हमने बायोमास बर्निंग जो यहां वहां लकड़ी जलते हैं कोयला जलते हैं वह लोग हमारे ही सर्कल में दिखाई देते हैं उनको पूरे तरीके से हटाना होगा मना करना होगा और सरकार भी इस पर बहुत शक्ति से अपने काम कार्यवाही कर रही है अगर जरूरत पड़ी तो हम ऐसे लोगों को बहुत शक्ति से और भी लेंगे और चाहे तो दिल्ली के लोग वर्क फ्रॉम होम भी जो हमने रिक्वेस्ट की है वह कर सकते हैं वह भी एक सहयोग होगा दिल्ली के प्रदूषण में मदद करने का और दस्त मिशन हमारे आसपास जहां भी डस्ट दिखती है उसे पर हमें छिड़काव करके प्लांट लगाकर उसे पर भी काम करना है जब दिल्ली साथ होगी तो दिल्ली साफ होगी दिल्ली पर्यावरण की अपनी लड़ाई भी लड़ सकेंगी सरकार हर क्षण दिल्ली के पर्यावरण के लिए सजक है पूरे तरीके से कम कर रही है और दिल्ली को हरा भरा रखने के लिए जो जो भी स्टेप्स है बहुत ही शक्ति से हम कर रहे हैं और दिल्ली का सहयोग हो साथ में होने से यह काम और बैटरी से होगा कल का दिन पूरी दिल्ली रिंग रोड पर की धुलाई रिंग रोड की वॉशिंग उन पर पानी डालना और पेड़ों को और सारी जगह को साफ करना ताकि धूल मिट्टी का प्रकोप वहां से हटे उसके लिए एक विस्तृत काम कल होगा दिल्ली की सड़कों पर दिल्ली की रिंग रोड पर विशेष रूप से जो इस प्रदूषण की लड़ाई में एक और अगला महत्वपूर्ण कदम होगा
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 05, 2025 08:51:04
Chandigarh, Chandigarh:सोनीपत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'आधुनिक खेल प्रबंधन का भारतीय मॉडल' विषय पर दो दिवसीय कांफ्रेंस का किया शुभारंभ हरियाणा खेल मॉडल वैश्विक नेतृत्व का बनेगा आधार-मुख्यमंत्री यह कॉन्फ्रेंस आने वाली पीढियां के लिए भारत के खेल क्षेत्र का एक मजबूत रोड मैप करेगी तैयार- मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के संकल्प के साथ बढ़ रहा है आगे इस लक्ष्य में खेल क्षेत्र की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण - मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने पिछले 11 वर्षों में खेल क्षेत्र में 989 करोड रुपए से अधिक का किया निवेश इस वित्त वर्ष के बजट में 589 करोड़ 69 लाख रुपए का किया गया प्रावधान आज राज्य में 3 राज्य स्तरीय खेल परिसर, 21 जिला स्तरीय स्टेडियम, 163 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर, 245 ग्रामीण स्टेडियम और 9 बहुउद्देशीय हाल किया जा चुके हैं विकसित प्रवेश के हर जिले में हाई परफार्मेंस केंद्र और पंचायत स्तर पर मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स किए जाएंगे स्थापित
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 05, 2025 08:49:47
Tonk, Rajasthan:टोंक पंचायतों में भ्रष्टाचार की खुली पोल : मंत्री दिलावर से बोले – पैसे खा गए, BJP वोटर होते हुए भी सड़क नहीं बनी टोंक के कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यशाला के दौरान गुरुवार को शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर जनता से संवाद कर रहे थे। इसी दौरान मंडावर पंचायत की देवगंज ढाणी के रामस्वरूप जाट का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मंत्री के सामने आरोप लगाया कि पूरी ढाणी बीजेपी वोटर है, फिर भी डेढ़ किमी की कच्ची सड़क आज तक नहीं बनी। बारिश में यह रास्ता दलदल बन जाता है और बच्चों व ग्रामीणों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से गुजरना पड़ता है। रामस्वरूप ने बताया कि तीन साल से धरने-प्रदर्शन किए, शिकायतें दीं, यहां तक कि मंत्री से भी पहले मिल चुके हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा—ग्रेवल के नाम पर 47 फर्जी मस्टररोल भरकर पैसा हजम कर लिया गया, पंचायत में भ्रष्टाचार है। मंत्री दिलावर ने ज्ञापन लेते हुए ग्रामीण को आश्वस्त किया कि अब मामले में राहत दी जाएगी। इसी दौरान मेहंदवास के एक व्यक्ति ने पंचायत में सफाई नहीं होने की शिकायत की। एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि मंत्री के आने पर तो व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाती हैं, लेकिन अंदरूनी पंचायतों की स्थिति बेहद खराब रहती है। ग्रामीणों ने मंत्री से बिना सूचना औचक निरीक्षण करने की मांग की。 मंत्री दिलावर का संदेश मंत्री ने स्वच्छता, स्वदेशी और पॉलिथीन मुक्त समाज पर जोर देते हुए कहा कि हर पंचायत को स्वच्छता के लिए हर माह एक लाख रुपये दिए जा रहे हैं, जरूरत इच्छा शक्ति की है。 उन्होंने बताया कि बर्तन बैंक के लिए भी हर पंचायत को राशि स्वीकृत की गई है ताकि प्लास्टिक का उपयोग कम हो सके。 जलदाय मंत्री चौधरी का बयान जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा—भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रमुख का रिपोर्ट कार्ड जिला प्रमुख सरोज बंसल ने अपने पांच साल के विकास कार्यों का ब्योरा पेश किया। कार्यक्रम में कलेक्टर कल्पना अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे。
41
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 05, 2025 08:49:22
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा किशनगढ़; एक खाली प्लॉट में नवजात शिशु को पटक दिए जाने की घटना सामने आई है. मासूम की करुण चीखों ने इलाके को दहला दिया. घटना तब सामने आई जब खाली प्लॉट से नवजात के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. वहां का दृश्य देखते ही लोग स्तब्ध रह गए. मिट्टी में लथपथ नवजात जीवन और मौत के बीच जूझ रहा था. लोगों ने मदनगंज थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस मौके पर गई और नवजात को राजकीय यज्ञनारायण जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां शिशु रोग विशेषज्ञों की देखरेख में उसका उपचार जारी है. डॉक्टरों के अनुसार इलाज समय पर मिलने से नवजात की हालत फिलहाल स्थिर है, पर खतरा पूरी तरह टला नहीं है. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे किशनगढ़ को झकझोर कर रख दिया है. लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं—क्या ममता इतनी निर्दय हो गई है कि कलेजे के टुकड़े को खुले आसमान तले मौत के हवाले कर दिया जाए? फिलहाल मदनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात कुमाता की तलाश शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाए; क्षेत्र की प्रसूताओं और संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जाए.
72
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 05, 2025 08:48:22
Noida, Uttar Pradesh:प्रदूषण के विरुद्ध दिल्ली का युद्ध जिस तरीके की अलार्मिंग सिचुएशन है दिल्ली शहर में चल रही है ऐसा लगता है कि सबको मिलकर के यदि हम सब इस प्रदूषण के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ेंगे और उसमें अपना सहयोग देंगे तो और बेहतर तरीके से हम उसमें रिजल्ट लेकर आ पाएंगे और आज इस दिशा में हमने कोशिश की है की अनेकों बड़ी कंपनियां जो दिल्ली में कार्यरत है उन सबको भी इस प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में सजी किया जाए और आज हमें जीएमआर के साथ में एक एमओयू साइन किया जिसमें एक स्ट्रेच जो है आजाद मार्केट से लेकर इंद्रलोक तक हमने जीएमआर को दिया है मेंटेनेंस के लिए क्लीनिंग और प्लांटेशन के लिए और उन्होंने 3 साल के लिए स्ट्रेट हमसे लिया है और जिस पर उनका काम शुरू हो चुका है प्लांटेशन लगाने का उसको मेंटेन करने का वहां ड्रिपिंग करने का पानी इत्यादि की व्यवस्था करने का सोलर पंप भी वहां लगाया गया है 6 करोड़ की लागत से जीएमआर यह काम करेगा इसी तरह अलग-अलग कंपनियों से जिसमें हमने आइओसीएल से मधुबन चौक से लेकर मुकरबा चौक तक काम दिया है चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का काम दिया है पंचशील क्लब फ्लावर का काम दिया है आईआईटी फ्लाईओवर का दिया है पंजाबी बाग का और अरबिंदो मार्ग आईजीएल को हमने मुनिरका फ्लाईओवर का काम दिया है CSR में करने के लिए वेदांत को हमने पंजाबी बाग फ्लाईओवर राम मंदिर साइड और आउटर रिंग रोड पर शालीमार बाग साइड न्यू राव तुला मार्ग जो फ्लावर है वह दिया है गोदरेज को हमने नेताजी सुभाष पैलेस वाला फ्लावर दिया है डालमिया को हमने ओबेरॉय और लोधी रोड और वह फ्लावर दिया है मांगे फ्लावर डीएलएफ को हमने करमपुरा फ्लाईओवर दिया है और ऐसे ही अलग-अलग बाकी और भी कंपनियों से दिल्ली सरकार की बातचीत हो रही है सर के माध्यम से सभी लोग यह रिस्पांसिबिलिटी को शेयर करेंगे दिल्ली को साफ रखने के लिए दिल्ली को इस समय प्रदूषण की इतनी बड़ी मां है दिल्ली पर तो सब लोग मिलकर के अपने एफर्ट करेंगे मेरा दिल्ली की जनता से निवेदन है कि पर्यावरण रक्षण बैंक हम सब में लोग भी अब इस शहर के लिए अपने-अपने काम को करें अपने-अपनी रिस्पांसिबिलिटी को शेयर करें कर पूल करके अपने ऑफिस तक जा सकते हैं जिससे सड़कों पर ट्रैफिक भी काम हो क्योंकि हर काम कहीं ना कहीं पॉल्यूशन का कारण बनती है हमने बायोमास बर्निंग जो यहां वहां लकड़ी जलते हैं कोयला जलते हैं वह लोग हमारे ही सर्कल में दिखाई देते हैं उनको पूरे तरीके से हटाना होगा मना करना होगा और सरकार भी इस पर बहुत शक्ति से अपने काम कार्यवाही कर रही है अगर जरूरत पड़ी तो हम ऐसे लोगों को बहुत शक्ति से और भी लेंगे और चाहे तो दिल्ली के लोग वर्क फ्रॉम होम भी जो हमने रिक्वेस्ट की है वह कर सकते हैं वह भी एक सहयोग होगा दिल्ली के प्रदूषण में मदद करने का और दस्त मिशन हमारे आसपास जहां भी डस्ट दिखती है उसे पर हमें छिड़काव करके प्लांट लगाकर उसे पर भी काम करना है जब दिल्ली साथ होगी तो दिल्ली साफ होगी दिल्ली पर्यावरण की अपनी लड़ाई भी लड़ सकेंगी सरकार हर क्षण दिल्ली के पर्यावरण के लिए सजक है पूरे तरीके से कम कर रही है और दिल्ली को हरा भरा रखने के लिए जो जो भी स्टेप्स है बहुत ही शक्ति से हम कर रहे हैं और दिल्ली का सहयोग हो साथ में होने से यह काम और बैटरी से होगा कल का दिन पूरी दिल्ली रिंग रोड पर की धुलाई रिंग रोड की वॉशिंग उन पर पानी डालना और पेड़ों को और सारी जगह को साफ करना ताकि धूल मिट्टी का प्रकोप वहां से हटे उसके लिए एक विस्तृत काम कल होगा दिल्ली की सड़कों पर दिल्ली की रिंग रोड पर विशेष रूप से जो इस प्रदूषण की लड़ाई में एक और अगला महत्वपूर्ण कदम होगा
28
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 05, 2025 08:47:54
60
comment0
Report
Dec 05, 2025 08:47:45
Puranpur, Uttar Pradesh:पूरनपुर,,, ब्लॉक प्रमुख की स्कॉर्पियो से पूर्व प्रधान के भाई की मौत हो गई थी मृतक के पुत्र की ओर से ब्लॉक प्रमुख पति और तीन परिजन के खिलाफ गाड़ी से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था इस मामले में नया मोड़ सामने आया है पुलिस की अब तक हुई जांच में मामला हत्या का नहीं एक्सीडेंट का निकला, मृतक के परिजन गांव की विधवा की जमीन को लेकर चल रही रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं पुलिस को रंजिश को लेकर हत्या करने के साक्षय नहीं मिले, पुलिस जांच में लगाए गए आरोप सत्य नहीं पाए गए, कोतवाल पवन पांडे ने बताया अब तक हुई जांच में हत्या के साक्ष्य नहीं मिले हैं हादसे की बात सामने आई है। कार्रवाई की जा रही है
94
comment0
Report
Advertisement
Back to top