Hardoi -गौशाला में बछ्ड़ों और गायों को वस्त्र दान
जनपद के पशुपालन विभाग का गोवंश के साथ भावनात्मक रिश्ता रिश्ता उस समय दिखा जब उन्होंने गोवंश को ठण्ड से बचाने के लिए नये बछड़ों को अपने पुराने कपड़े पहनाये। नये बछड़ों को ठण्ड से बचाने का यह नायाब तरीका लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गोसेवा के भाव के साथ गोवंश संरक्षण के अच्छे परिणाम मिले हैं। इसके साथ ही जनपद की गौशालाओं में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। गोवंश को टाट से बनी झूल भी उढ़ाई जा रही है। कुछ गौशालाओं में हीटर की भी व्यवस्था की गयी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|