Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273007

महराजगंज चौराहे पर गंदगी से लोग परेशान

Jan 22, 2025 13:59:06
Maharajganj, Uttar Pradesh

चारगावा विकास खंड के महराजगंज चौराहे पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नालियां चोक पड़ी हैं। स्थानीय लोग बदबू और गंदगी से परेशान हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। गंदगी के चलते स्थानीय लोगों को संक्रमण और बीमारियों का डर सता रहा है। लोगों ने जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JSJitendra Soni
Dec 09, 2025 08:31:02
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Dec 09, 2025 08:30:22
Danti, Uttar Pradesh:जीजा संग साली फरार, साहब एक लाख रुपया और गहना भी ले गई,मां ने लगाई पुलिस से गुहार, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी शादी मीरजापुर जनपद में एक नव विवाहिता के लापता होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मां का आरोप है कि बेटी अपने जीजा के साथ घर से एक लाख रुपये और गहने लेकर गायब है. परेशान मां ने पुलिस से गुहार लगाई है, मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत नवंबर में शादी हुई थी. पुलिस तहरीर लेकर जांच में जुट गई है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक नवविवाहिता अपने जीजा संग रफूचक्कर हो गयी. लड़की के मां का कहना है कि लड़की घर में रखा एक लाख रुपये नगद और गहने भी ले गयी है. पीड़ित मां ने पुलिस से बेटी की खोजबीन करने की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले में तहरीर लेकर जांच में जुट गई है. पूरा मामला अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव का है.जहां की रहने वाली एक युवती का 12 नवंबर को चुनार विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी हुई थी. 28 नंबर को ससुराल पक्ष के लोगों ने गवना कराकर ससुराल ले गए चार दिन बाद मायके वालों ने चौथी लेकर गए और साथ में अगले दिन लड़की को ससुराल से मायके लेकर आए. 7 दिसंबर के रात में लड़की अपने जीजा के साथ एक लाख रुपये नगद और गहने लेकर फरार हो गई है. बीते दिनों घर से लापता हो गयी. पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को उसका सगा जीजा बहला फुसलाकर ले गया है.लड़की अपने साथ घर से एक लाख रुपये और गहने भी साथ ले गयी है. थाना प्रभारी अजय सेठ का दावा है कि जल्द ही उसे बरामद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. लडक़ी के मां से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी गई है. मां का आरोप है की दामाद बहला फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 09, 2025 08:24:27
Patna, Bihar: विजय सिन्हा अपने विभाग के पहल और नीति को बता रहे है.... अबैध खनन पर पटना जिलाधिकारी SSP पदाधिकारी डायरेक्टर के साथ बैठक हुई... कल हमने निर्देश दिया है ट्रैक्टर के द्वारा अबैध खनन पर सख़्ती होनी चाहिए.... छानबीन कर करवाई का निर्देश दिया था... उसका परिणाम सामने आया है... दीघा पाटलिपुत्र रेल परिसर के पास बालू की अबैध बिक्री हो रहीं थी... ट्रेव्टर जप्त कर FIR किया गया है... जप्त ट्रेव्टर पर 32 लाख का दंड लगाया गया है..... भोजपुर में भी 9 ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया.... सरकार की नीति और नियत साफ है.... अबैध खनन बर्दास्त नहीं किया जाएगा... जिस थाना में ऐसी घटना हो रहीं वहां के अधिकारी पर करवाई होंगी पुलिस पर करवाई होंगी.... सभी थाना के अंदर कैमरा लगा है... थाना प्रभारी क्या कर रहा है किसी कीमत पर लापरवाही बर्दस्त नहीं होगा..... जमीन पर एक्शन करके दिखाएंगे..... जिनकी लापरवाही होंगी... करवाई होगा.... आपराधिक तत्व से कहना चाहेंगे अबैध खनन छोड़ दे वर्ना कड़ी करवाई होंगी... किसी को नहीं छोड़ा जाएगा.... विभाग में अंदर कई अच्छे कार्य किए गए है जिसका रिजल्ट बहुत जल्दी आएगा... भारत सरकार का इसपर फोकस रहा है... बिहार और सरकार के सहयोग के साथ 12 माइंस में एक्टिविटी की जा सकती है.. उसमे खनन अब की जाएगी.... साउथ बिहार में ये ब्लॉक पाए गए है वहां खनन शुरू हो जाएगा... 3 हजार ट्रक डोरीगंज में सबसे बड़ा हब था.. हेलीकाप्टर से देखकर उसपर करवाई हुई है.. 15 दिन के अंदर नीलामी की जाएगी.... गृह मंत्री को पत्र भी लिखेंगे और इस तरह के अबैध पर कठोर कार्रवाई की जाएगी... पिछले कुछ वर्षों में है खनन विभाग में अब तक आधा दर्जन पदाधिकारी बदलेगा है इसको लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि.. पदाधिकारी बदलते रहेंगे... मंत्री बदलते रहेंगे लेकिन काम जारी रहेगा... मुख्यमंत्री जी का अधिकार है अधिकारी changing लेकिन काम नहीं रुकेगा...
61
comment0
Report
Dec 09, 2025 08:24:18
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Dec 09, 2025 08:23:11
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद पुलिस की एटीएम मशीन लुटेरों से मुठभेड़। मुठभेड़ में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हुए जबकि 3 को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया। 25 नवंबर की रात को बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम उखाड़ कर ले गए थे, जिसे वे अमरोहा जनपद के खेतों में फेंक कर चले गए थे, जिसकी बरामदगी भी पुलिस को हुई थी। उसी गाड़ी से पहले एटीएम लूट की घटना के बाद फिर एक बार किसी अन्य घटना को अंजाम देने की कोशिश में निकले बदमाशों की पुलिस को खबर मिली। सूचना पर नाकाबंदी कर चेकिंग करते समय पूर्व की घटना में प्रयुक्त ब्रेज़ा गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। कांठ रोड पर जब पुलिस ने रोकना चाहा तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर हमला करते हुए गाड़ी दूसरे दिशा में भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुरादाबाद के ही रहने वाले 2 बदमाश मतीन और तंजिम घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। कॉम्बिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी में मौजूद अन्य 3 बदमाशों, जिनमें हुस्नेन, जुबेर और नरेश फौजी शामिल थे, को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तीनों बदमाशों में एक हरियाणा और दूसरा बुलंदशहर का रहने वाला था। पुलिस ने बदमाशों से कार और कार में रखे 3 लाख 8 हजार रुपए, असलहे, बुर्का और औजार बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जाँच और पूछताछ के बाद बड़े खुलासे की बात कह रही है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने इन सभी के प्रोफेशनल एटीएम लुटेरे होने की पुष्टि की है।
85
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 09, 2025 08:22:33
81
comment0
Report
SNShashi Nair
Dec 09, 2025 08:22:21
39
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 09, 2025 08:22:00
Prayagraj, Uttar Pradesh:उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक के गुर्गों के दुबारा होगी कुर्की की कार्रवाई, प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर मामले में माफिया के गुर्गों के घर चस्पा की कुर्की की नोटिस, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के घर पर चस्पा की गई कुर्की की नोटिस। उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया अतीक के गुर्गों के घर पर फिर से कुर्की की कार्रवाई की तैयारी है। करीब दो साल पहले उमेश पाल हत्याकांड और अब इसी मामले में प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कुर्की की कार्रवाई की तैयारी में है। जिसमें पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के घर पर कुर्की की नोटिस कोर्ट के आदेश पर प्रयागराज पुलिस ने चस्पा की है। नोटिस की मियाद तय की गई है, जिसमें कहा गया है कि एक महीने के अंदर अगर तीनों अभियुक्त गिरफ्तार या फिर अदालत में सरेंडर नहीं किए तो गैंगस्टर मामले में भी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और उनके दो गनर की दिनदहाड़े गोलियों और बम से हमला कर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में माफिया अतीक के बेटे असद, शूटर गुलाम और उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। लेकिन हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान फरार चल रहें हैं। दोनों के घरों पर पुलिस ने करीब दो साल पहले कुर्की की कार्रवाई की थी। बावजूद अभी तक तीनों पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। तीनों की गिरफ्तारी पर 5- 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित है। वहीं साल 2024 में उमेश पाल हत्याकांड में गैंगस्टर के तहत भी प्रयागराज के धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई। जिसमें माफिया अतीक के बेटे को गैंग का लीडर बताते हुए अरमान, साबिर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम को सहयोगी बनाया गया है। इसी गैंगस्टर मामले में अब पुलिस ने फरार चल रहे साबिर, अरमान और गुड्डू मुस्लिम के घर पर गैंगस्टर के तहत कुर्की की नोटिस चस्पा किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर तय समय सीमा के अंदर अभियुक्त पकड़े नहीं गए तो दूबारा कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
67
comment0
Report
Advertisement
Back to top