Back
गोरखपुर में CM काफिले के साथ वार्निंग फ्लीट के आगे बस आई अड़चन, सुरक्षा चूक नहीं
NTNagendra Tripathi
Dec 13, 2025 05:08:58
Gorakhpur, Uttar Pradesh
वार्निंग फ्लीट के आगे अचानक आ गई थी बस,नहीं रुका था सीएम का काफिला—ड्यूटी में लापरवाही पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर,दोहरे हत्याकांड में लापरवाही में नपे थे SHO शाहपुर।
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जिसमें वार्निंग फ्लीट के आगे अचानक एक बस आ जाने से कुछ देर के लिए गति धीमी हो गई। हालांकि मुख्यमंत्री का मुख्य काफिला बिना रुके आगे बढ़ता रहा।
गोरखपुर के एसएसपी राजकरन नय्यर ने इसे सुरक्षा चूक मानने से इनकार किया है लेकिन ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर असुरन चौकी प्रभारी रविन्द्र दूबे को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बता दें कि मामला बीते चार दिसंबर का है जब चार दिसम्बर की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्पोर्ट्स कॉलेज से कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट की ओर रवाना हो रहे थे। तय प्रोटोकॉल के अनुसार पूरे रूट पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे।
जिसके अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के असुरन चौराहे पर सुरक्षा के लिए तीन थानेदार एक क्षेत्राधिकारी और दो ट्रैफिक इंस्पेक्टर पहले से तैनात थे। इसी दौरान अचानक एक बस वार्निंग फ्लीट के रूट में प्रवेश कर गई जिससे वार्निंग फ्लीट की गति कुछ क्षण के लिए धीमी हो गई थी।
हालांकि मुख्यमंत्री का मुख्य काफिला बिना किसी रुकावट के लगातार आगे बढ़ता रहा और कहीं भी नहीं रुका। इस घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने पूरे मामले की समीक्षा की और सुरक्षा टीम से विस्तृत रिपोर्ट तलब की। समीक्षा के बाद एसएसपी ने स्पष्ट किया कि चूंकि मुख्यमंत्री का काफिला न तो रुका और न ही बाधित हुआ इसलिए इसे सुरक्षा चूक की श्रेणी में नहीं रखा गया है।
लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वार्निंग फ्लीट के दौरान पूरे रूट को पूरी तरह सुरक्षित रखना अनिवार्य होता है। जांच में यह सामने आया कि असुरन चौकी स्तर पर प्रोटोकॉल के अनुरूप तैयारी नहीं थी। इसी लापरवाही को आधार बनाकर असुरन चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।एसएसपी ने साफ शब्दों में कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह कार्रवाई सभी के लिए स्पष्ट संदेश है। इस मामले में संबंधित क्षेत्राधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया। वहीं एसपी ट्रैफिक के खिलाफ किसी भी तरह की जांच से इनकार किया गया है। एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि शाहपुर थानेदार को किस मामले में लापरवाही के कारण लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी ने बताया कि हाल ही में हुए मां बेटी की दोहरे हत्याकांड में लापरवाही के कारण SHO शाहपुर रहे नीरज रॉय को लाइन हाजिर किया गया था। इस कार्रवाई का फ्लीट वाली घटना से कोई संबंध नहीं है।
- आइए जानते हैं कि क्या होती है वार्निंग फ्लीट।
वार्निंग फ्लीट वीवीआइपी मूवमेंट का एक अहम हिस्सा होती है। यह मुख्य काफिले से एक से दो मिनट पहले भेजी जाती है, ताकि—रूट से सभी अवरोध हटाए जा सकें, संदिग्ध वाहन और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके, यातायात पूरी तरह रोककर सुरक्षित कॉरिडोर बनाया जा सके, रूट पर तैनात पुलिसकर्मियों को वीवीआइपी मूवमेंट का संकेत दिया जा सके, अगर वार्निंग फ्लीट कहीं धीमी पड़ती है तो इसे सुरक्षा समन्वय में कमी के तौर पर देखा जाता है। फिलहाल गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई लेकिन प्रोटोकॉल में जरा सी भी ढिलाई पर सख्त कार्रवाई तय है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
FollowDec 13, 2025 06:48:070
Report
ASArvind Singh
FollowDec 13, 2025 06:47:560
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowDec 13, 2025 06:47:380
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowDec 13, 2025 06:47:210
Report
TCTanya chugh
FollowDec 13, 2025 06:46:240
Report
VCVikash Choudhary
FollowDec 13, 2025 06:45:560
Report
PKPankaj Kumar
FollowDec 13, 2025 06:45:460
Report
VCVikash Choudhary
FollowDec 13, 2025 06:45:300
Report
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowDec 13, 2025 06:33:010
Report
RMRam Mehta
FollowDec 13, 2025 06:32:390
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowDec 13, 2025 06:32:240
Report
AOAjay Ojha
FollowDec 13, 2025 06:32:120
Report
AYAmit Yadav
FollowDec 13, 2025 06:31:530
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowDec 13, 2025 06:31:370
Report