Back
गोरखपुर में होली मिलन समारोह व संस्कृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Jangl Ram Lakhan, Uttar Pradesh
सर्राफा मंडल द्वारा होली मिलन समारोह रामलीला मैदान पर बड़े धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक विपिन सिंह द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर कार्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया. राम दरबार एवं बांके बिहारी का छप्पन भोग लगा. मुख्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि त्यौहार में निहित एकता सद्भावना का संदेश ही सनातन धर्म की सबसे बड़ी ताकत है. होली समेत सभी सनातनी त्यौहार सत्यमेव जयते का संदेश देते हैं ।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sohagpur, Madhya Pradesh:
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया मढ़ई के प्रवेश द्वार 3 माह के लिए बंद हो गए। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सहायक संचालक अंकित जामोद ने मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा विदेशी सैलानियों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष जहां 4230 विदेशी श्रद्धालु जंगल सफारी करने के लिए पहुंचे थे तो वही इस वर्ष इनकी संख्या बढ़कर 5911 हो गई। इस वर्ष देसी विदेशी मिलाकर कुल 39221 पर्यटक मढ़ई पहुंचे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मढ़ई के प्रवेश द्वार अब 1 अक्टूबर को खोल
1
Share
Report
Sohagpur, Madhya Pradesh:
केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति के अनुसार एनसीपी 2020 कक्षा 1 से कक्षा 8 तक गणित विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से मंगलवार जनपद शिक्षा केंद्र में दिया गया। बीआरसी राकेश रघुवंशी ने मंगलवार शाम 6 बजे बताया कि एनसीईआरटी को पुस्तकों में पाठ्यक्रम में बदलाव हुआ है। नई शिक्षा नीति के तहत ब्लाक के 42 माध्यमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत गणित विज्ञान सामाजिक तीनों विषय पर दो - दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाना था जिसमे विज्ञान विषय का शुक्रवार और शनिवार को प्
1
Share
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
महराजगंज के जिला संयुक्त चिकित्सालय में उस समय अपरा तफरी का माहौल देखने को मिला जब महराजगंज के जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मरीज बनकर अस्पताल के अंदर तमाम दफ्तरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की और पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया । इस बड़ी कार्यवाही पर महाराजगंज के अपर जिलाधिकारी डॉक्टर प्रशांत कुमार ने बताया जिला अस्पताल में बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन को लेकर और वहां के मरीज और तीमारदार को बहला फुसलाकर अन्य प्राइवेट अस्पतालों में ले जाने की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी जिसके दृष्टिगत एसडीएम सदर तहसीलदार सदर और नायक तहसीलदार के साथ जिला अस्पताल का मरीज बनकर औचक निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के पांच ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई जिनको पुलिस के हवाले कर दिया गया
0
Share
Report
Paniyara, Uttar Pradesh:
महराजगंज के पनियरा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक मौसम ने करवट ली। भीषण आंधी-तूफान के साथ हुई जोरदार बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज हवाओं के कारण सड़कों के किनारे लगे कई पुराने और बड़े पेड़ धराशायी हो गए, जिससे घंटों तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, आंधी और बारिश की वजह से कई स्थानों पर बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि, गनीमत यह रही कि जिस समय पेड़ गिरे, उस वक्त घटना स्थल पर कोई व्यक्ति या वाहन मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
0
Share
Report
ग्राम पथरई में चल रहे शतचंडी महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धाल
Sohagpur, Madhya Pradesh:
ग्राम पथरई के सिद्ध बाबा मंदिर में माँ भद्र काली की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शतचंडी महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं।आयोजनकर्ता निर्मोही अखाड़ा मंत्री रामदास एवं महंत बालक दास महाराज अखिल भारतीय श्री पंचविष्णु स्वामी निर्मोही अखाड़ा ने बताया कि थ आयोजन 26 जून को प्रारंभ हुआ था जिसमें दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा आचार्य गणेश जी उपाध्याय वृंदावन वालो के मुखारविंद से श्रोता
1
Share
Report
Sohagpur, Madhya Pradesh:
सोहागपुर ब्लॉक के ग्राम शोभापुर के रामलीला मैदान हनुमान मंदिर में अखिलेश ठाकुर सुजीत ठाकुर मित्र मंडली के द्वारा अखंड रामायण पाठ एवं सीताराम संकीर्तन का आयोजन किया गया। सुजीत ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से पधारे भजन मंडलों द्वारा सुंदर भजनों पर रामचरितमानस की चौपाई का पाठ एवं सीताराम संकीर्तन किया गया जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस दौरान गुलशन महाराज, क्षेत्रीय सांसद चौधरी दर्शन सिंह, कांग्रेस नेता हरगोविंद पुरबिया सहित बड़ी संख्या में
0
Share
Report
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर कस्बा में नाबालिक के साथ एक युवक ने किया कुकर्म किया नगर के निवासी एक व्यक्ति ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पुत्र उम्र करीब 10 वर्ष अपने घर की ओर जा रहा था तभी रास्ते में नगर पालिका स्कूल के पास नगर का ही निवासी एक व्यक्ति आया और उसके पुत्र को बहला फुसलाकर अपने साथ मेवाती चौराहे की समीप अपनी साइकिल की दुकान पर ले गया इसके बाद उक्त व्यक्ति ने कुछ काम की बोलकर उसके पुत्र को दुकान के ऊपर बनी छत पर ले गया और उसकी पेंट उतार कर उसके साथ कुकर्म करने लगा तभी उसका पुत्र चिल्लाया तो उक्त व्यक्ति दुकान के नीचे आया तभी उसके पुत्र ने अपने आप को छुड़ाकर भाग कर अपने घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी,वहीं थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है,जांच की जा रही
0
Share
Report
Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
एडीसी ऑफिस में तैनात असिस्टेंट प्लांनिग ऑफिसर को 1 लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया
पानीपत जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को ACB की टीम ने पानीपत एडीसी ऑफिस में तैनात असिस्टेंट प्लांनिग ऑफिसर को 1 लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी पर आरोप है कि उसने किसी विकास योजना का बिल भुकतान ले एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहा था।
एंटी करप्शन ब्यूरो टीम इंचार्ज सतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एडीसी ऑफिस में तैनात असिस्टेंट प्लांनिग ऑफिसर ईश्वर सिंह द्वारा पीड़ित से बिल पास करवाने की एवज में एक लाख 90हजार रुपए की डिमांड की थी जिसमेसे पहले वह 15हजार रुपए की रिश्वत ले भी चुका था और बाकी बची हुई 1लाख 75 हजार रुपए रिश्वत उसने आज लेनी थी जिसे आज रिश्वत लेते हुए टीम द्वारा रंगे हाथों काबू किया गया है और मोके से मांगी गई राशि 1लाख75हजार बरामद हुई है। आरोपी द्वारा डायरेक्ट पीड़ित से रिश्वत की डिमांड की गई थी। अब उसे टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की टीम द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।
बाइट--सतपाल सिंह , टीम इंचार्ज
0
Share
Report
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो पीटीसी अटैच है ।
बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेस हाईवे कल से होगा शुरू
फिलहाल ट्रायल बेस पर किया जा रहा शुरू
इस दौरान नहीं लगेगा किसी भी वाहन का टोल
करीब तेरह सौ करोड़ रुपए की लागत से बना है हाईवे
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का लिंक हाईवे है बांदीकुई जयपुर
करीब 67 किलोमिटर लंबा है हाईवे
इससे लोगों को आवाजाही में होगी समय की बचत
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से निकले बांदीकुई जयपुर लिंक हाईवे बुधवार से ट्रायल बेस पर शुरू कर दिया जाएगा दौसा NHAI के पीड़ी भारत जुया का कहना है फिलहाल हाईवे को ट्रायल बेस पर शुरू किया जा रहा है इस दौरान किसी भी वहान का टोल नहीं लगेगा 1368 करोड़ की लागत से बना यह है लिंक हाईवे करीब 67 किलोमीटर लंबा है इस लिंक हाईवे के शुरू होने से जयपुर से दिल्ली की दूरी में 3 घंटे में तय की जा सकेगी ऐसे में लोगों के समय और पैसे की भी बचत होगी साथ ही NH 21 पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का जयपुर जाने वाले ट्रैफिक का जो दबाव था वह भी करीब 40% कम होगा ऐसे में NH 21 पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से भी लोगों को बड़ी निजात मिलेगी
बांदीकुई जयपुर लिंक हाईवे का करीब 32.7 किलोमीटर हिस्सा दौसा एवं 34.1 किलोमीटर हिस्सा जयपुर जिले में है।
इस मार्ग पर एक आरओबी, दो बड़े ब्रिज, 13 छोटे ब्रिज बनाए हैं। वहीं दो फ्लाईओवर हैं। इसमें भेड़ोली, खुरीखुर्द, सुंदरपुरा गांव के पास, हीरावाला/ मुकुन्दपुरा के समीप, बगराना/ कानोता आदि जगहों पर इंटरचेंज बनाए गए है। वहीं बांदीकुई क्षेत्र में छठा इंटरचेंज बनाने के संबंध में डीपीआर बनाकर एनएचएआई द्वारा दिल्ली भेजी गई है।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- कल 5 जुलाई तक राजस्थान की 247 मण्डियों का मण्डी व्यापार बंद रहेगा,,,,,राज्य सरकार के खिलाफ सांकेतिक व्यापार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया जाएंगा,,,,,,राज्य सरकार द्वारा आज से 1 प्रतिशत मण्डी सेस प्रभावी करने के विरोध में प्रदेश की 247 मण्डियां बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगी,,,,,,राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की 23 जून को आयोजित कार्यकारिणी में कृषक कल्याण फीस 0.50 प्रतिशत 3 साल के लिये करने की मांग की गई थी,,,,, साथ ही यह भी मांग की थी कि राज्य के बाहर से आयातित कृषि जिंसों पर मण्डी सेस तथा कृषक कल्याण फीस नहीं लिया जाएं,,,, चीनी पर कृषक कल्याण फीस नहीं लिया जाएं,,, मोटे अनाज पर आड़त 2.25 प्रतिशत की जायें,,,,, इन सभी मांगों को दरकिनार कर राज्य सरकार ने किसी भी तरह के दिशा-निर्देश जारी नहीं किये हैं,,,,
राज्य सरकार से मांग-
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने राज्य सरकार से मांग
की गई थी कि सभी कृषि जिंसों पर (जीरा व ईसबगोल को छोड़कर) मण्डी सेस 1 प्रतिशत किया जायें,,,,, बीकानेर मण्डी के संयुक्त लाईसेन्सधारियों को प्राथमिकता पर दुकाने आवंटित किया जायें,,,,, खेरली मण्डी की दुकानों का मालिकाना हक खेरली मण्डी के व्यापारियों द्वारा बताई गई हज डीएलसी की 25 प्रतिशत दर पर मालिकाना हक दिया जायें,,,,, टोंक मण्डी, नोखा मण्डी, अजमेर मण्डी, बीकानेर मण्डी तथा अन्य मण्डियों के गोदामों को डीएलसी की 25 प्रतिशत दर पर आवंटित किये जायें,,,, प्याज को मसाला कैटेगरी में रखना भी प्रस्तावित है,,,, सभी मण्डियों में किराये की दुकानों का मालिकाना हक वर्तमान डीएलसी की 25 प्रतिशत राशि पर दिया जायें,,,,, गंगापुरसिटी मण्डी की 67 बीघा जमीन का कब्जा लेकर दुकाने आवंटित की जायें,,,,,, नयी मीलों को दी जा रही छूट के अनुसार ही पुरानी मीलों को भी छूट दी जायें,,,,,, बयाना मण्डी के पट्टों का रिवेलिडेशन करवाकर रजिस्ट्री करवायी जायें,,,, अजमेर मण्डी की जली हुयी दुकानों का निर्माण शीघ्र करवाया जायें,,,,,
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने सभी मण्डियों को निर्देश दिये हैं कि निरन्तर प्रयासों के बावजूद और राज्य सरकार को निवेदन करने के बाद भी न तो समस्याओं का समाधान किया गया है और न ही एमनेस्टी स्कीम लाकर ब्याज पेनल्टी माफी योजना के आदेश जारी किये गये हैं,,,,, इन सबके विरोधस्वरूप 2, 3, 4 व 5 जुलाई को सभी मण्डियां अपने व्यापार बंद रखें और तेल मिल, दाल मिल, आटा मिल तथा मसाला उद्योग बंद का समर्थन करें,,,,,
बाइट- बाबूलाल गुप्ता, चेयरमेन राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ
0
Share
Report