Back

पुलिस ने हार जीत की बाजी लगाते 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर कस्बा में पुलिस ने हार जीत की बाजी लगाते मोनू , असद खान व केशर निवासी समथर को गिरफ्तार किया पुलिस ने मौके से 52 पत्ता ताश सहित जामा तलाशी एवं मालफड़ से 9755 नगदी बरामद कर जुआ अधिनियम का मामला पंजीकृत कर नियम अनुसार कार्रवाई की
14
Report
हरदयाल सिंह महा विधालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा स्टेट के हरदयाल सिंह महा विधालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेक छात्राओं ने भाग लिया रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दीपिका ,भाग्य श्री ,करिश्मा रायकवार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सृष्टि यादव ,मुस्कान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दीक्षा यादव,दिव्या झा ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार द्विवेदी ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओ का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर महाविद्यालय में चंद्रजीत सिंह गुर्जर, रजनी अग्रवाल,पदमा श्रीवास्तव प्रतिपाल सिंह गुर्जर सानू सेन , रामस्वरूप गोस्वामी, रामकुमार सविता ,नरेन्द्र सोनी आदि मौजूद रहे
14
Report
बड़े धूमधाम से रामचरितमानस काव्य ग्रंथ के रचयिता की जयंती मनाई गई।
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर नगर पालिका परिषद में बड़े धूमधाम से रामचरितमानस काव्य ग्रंथ के रचयिता श्री गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज की जयंती मनाई गई। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना ने। श्री रामचरित मानस काव्य ग्रंथ के महानायक तुलसीदास जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें पुष्प माला पहनाई । हल्दी,अक्षत कुम कुम आदि से तिलक कर प्रसादी लगाई। और आरती कर चरण कमलों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने जयंती के शुभ अवसर पर नगर के सम्मानित कर्मकांड पं शास्त्रियों एवं ब्राह्मणों को पुष्प माला पहनाई एवं श्री फल देकर सम्मानित किया।
14
Report
आंगनवाड़ी केंद्र मे बित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
Jhansi, Uttar Pradesh:
मोठ क्षेत्र में नावार्ड और भारतीय रिजर्व बैंक एवं आरोह फाउंडेशन के द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट बित्तीये साक्षरता केंद्र मोठ के बित्तीये सलाहकार असरफ अली के द्वारा ग्राम पंचायत पुलगेहना के आंगनवाड़ी केंद्र मे बित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 18 से 70 वर्ष के बैंक खाते धारको के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए महिला एवं सुकन्या सहित अन्य योजनाओं की पुरषों को सलाह दी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराये और जो सुरक्षा बीमा लेता है खाते धारक को दो लाख का सुरक्षा बीमा हो जाता अगर उस खाते धारक की कोई दुर्घटना मृत्यु होतो है तो उसके नोमनी को दो लाख की आर्थिक मदद बैंक करती और स्थाई बिकलांगता आने पर उसको एक लाख की बैंक की तरफ से मदद दी जाती है और बढ़ती मेहगाई मे हम अपने पैसे को कैसे बढ़ाये कहा निवेश करें
14
Report
Advertisement
नगर पालिका के सभागार में शोक सभा संपन्न हुई।
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर झांसी:-नगर पालिका के सभागार में पत्रकार मानवेंद्र सिंह गुर्जर ध्रुव जी एवं नीटू गुर्जर बिजली बाले के पिता जी श्री भानुप्रताप सिंह गुर्जर पीपरा वाले बांगरी हाल निवासी मोहल्ला हिम्मालन कस्वा समथर का आकस्मिक निधन होने पर शोक सभा संपन्न हुई। उक्त शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दिवगंत आत्मा शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिवार जनों को धैर्य धारण करने की प्रार्थना की गई। उक्त अवसर पर गुर्जर महेंद्र नागर ,अनुपम श्रीवास्तव, यशपाल सिंह , पबन बुलकिया ,अनुज दुबे ,मोहित शर्मा ,आशीष उपाध्याय, शुभम त्रिपाठी, राघवेन्द्र साहू, आदि उपस्थित रहे।
14
Report