Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Yashpal Singh
Jhansi285205

हरदयाल सिंह महा विधालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Yashpal SinghYashpal SinghAug 08, 2025 23:18:50
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा स्टेट के हरदयाल सिंह महा विधालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेक छात्राओं ने भाग लिया रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दीपिका ,भाग्य श्री ,करिश्मा रायकवार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सृष्टि यादव ,मुस्कान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दीक्षा यादव,दिव्या झा ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार द्विवेदी ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओ का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर महाविद्यालय में चंद्रजीत सिंह गुर्जर, रजनी अग्रवाल,पदमा श्रीवास्तव प्रतिपाल सिंह गुर्जर सानू सेन , रामस्वरूप गोस्वामी, रामकुमार सविता ,नरेन्द्र सोनी आदि मौजूद रहे
14
comment0
Report
Jhansi284304

बड़े धूमधाम से रामचरितमानस काव्य ग्रंथ के रचयिता की जयंती मनाई गई।

Yashpal SinghYashpal SinghAug 01, 2025 01:12:45
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर नगर पालिका परिषद में बड़े धूमधाम से रामचरितमानस काव्य ग्रंथ के रचयिता श्री गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज की जयंती मनाई गई। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना ने। श्री रामचरित मानस काव्य ग्रंथ के महानायक तुलसीदास जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें पुष्प माला पहनाई । हल्दी,अक्षत कुम कुम आदि से तिलक कर प्रसादी लगाई। और आरती कर चरण कमलों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने जयंती के शुभ अवसर पर नगर के सम्मानित कर्मकांड पं शास्त्रियों एवं ब्राह्मणों को पुष्प माला पहनाई एवं श्री फल देकर सम्मानित किया।
14
comment0
Report
Jhansi284128

आंगनवाड़ी केंद्र मे बित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

Yashpal SinghYashpal SinghJul 30, 2025 08:47:40
Jhansi, Uttar Pradesh:
मोठ क्षेत्र में नावार्ड और भारतीय रिजर्व बैंक एवं आरोह फाउंडेशन के द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट बित्तीये साक्षरता केंद्र मोठ के बित्तीये सलाहकार असरफ अली के द्वारा ग्राम पंचायत पुलगेहना के आंगनवाड़ी केंद्र मे बित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 18 से 70 वर्ष के बैंक खाते धारको के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए महिला एवं सुकन्या सहित अन्य योजनाओं की पुरषों को सलाह दी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराये और जो सुरक्षा बीमा लेता है खाते धारक को दो लाख का सुरक्षा बीमा हो जाता अगर उस खाते धारक की कोई दुर्घटना मृत्यु होतो है तो उसके नोमनी को दो लाख की आर्थिक मदद बैंक करती और स्थाई बिकलांगता आने पर उसको एक लाख की बैंक की तरफ से मदद दी जाती है और बढ़ती मेहगाई मे हम अपने पैसे को कैसे बढ़ाये कहा निवेश करें
14
comment0
Report
Jhansi284304

नगर पालिका के सभागार में शोक सभा संपन्न हुई।

Yashpal SinghYashpal SinghJul 27, 2025 22:07:21
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर झांसी:-नगर पालिका के सभागार में पत्रकार मानवेंद्र सिंह गुर्जर ध्रुव जी एवं नीटू गुर्जर बिजली बाले के पिता जी श्री भानुप्रताप सिंह गुर्जर पीपरा वाले बांगरी हाल निवासी मोहल्ला हिम्मालन कस्वा समथर का आकस्मिक निधन होने पर शोक सभा संपन्न हुई। उक्त शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दिवगंत आत्मा शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिवार जनों को धैर्य धारण करने की प्रार्थना की गई। उक्त अवसर पर गुर्जर महेंद्र नागर ,अनुपम श्रीवास्तव, यशपाल सिंह , पबन बुलकिया ,अनुज दुबे ,मोहित शर्मा ,आशीष उपाध्याय, शुभम त्रिपाठी, राघवेन्द्र साहू, आदि उपस्थित रहे।
14
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284304

सनकादिक ऋषि की तपोभूमि सनकुआ से जल भरकर प्राचीनो मंदिरों पर जल अभिषेक किया

Yashpal SinghYashpal SinghJul 23, 2025 09:37:50
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर कस्बा में शिव भक्तो का जत्था मध्य प्रदेश के सेवडा में स्थित सनकादिक ऋषि की तपोभूमि सनकुआ से जल भरकर आया और नगर के प्राचीनो मंदिरों पर जल अभिषेक किया वहीं देवालयों में सुबह से श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने महादेव का महाभिषेक किया। इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय की गूंज रही। पूजा अर्चना कर नगर वासियों ने कावरियों को तिलक एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत सम्मान कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वही सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए उप जिलाधिकारी मोठ व पुलिस क्षेत्र अधिकारी सहित सर्कल की पुलिस मौजूद रही
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top