
Gorakhpur - मंडलायुक्त ने 10 करोड़ की परियोजनाओं की समीक्षा के सम्बंधित की अधिकारीयों के साथ बैठक
मंडलायुक्त अनिल ढिंगरा ने गोरखपुर के 10 करोड़ रुपए से अधिक लागत से निर्मित परियोजनाओं का संबधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक़ की. मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गोरखपुर एवं मंडल के अन्य जनपदों में बेहतरीन कनेक्टिविटी, बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण , स्मार्ट सिटी तथा समावेशी विकास हेतु महत्वपूर्ण निर्माणाधीन समस्त परियोजनाओं को सभी संबंधित विभाग शासन द्वारा निर्धारित समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं जनपद के चहुंमुखी विकास के इंजन है. इसलिए इन परियोजनाओं में न ही गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता हो।
Gorakhpur -मौसम विभाग के अनुसार इस साल काफी गर्मी पड़ेगी, जिला आपदा विशेषज्ञ ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, अनिल ढिंगरा ने किया औचक निरीक्षण
मण्डलायुक्त अनिल ढिंगरा ने पांच अप्रैल को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का औचक निरीक्षण किया, ज़िसके सम्बध में जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि पांच मार्च को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमे जीडीए के द्वारा चंपा देवी पार्क के समक्ष बन रहे कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही रामगढ़ताल के चारो तरफ बने रिग रोड का लोकार्पण किया जायेगा। इसके साथ मुख्यमंत्री के द्वारा योगी बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह के पीछे बने कार्निवल ड्रीम पार्क का निरीक्षण किया जायेगा जिसको देखते हुए आज सभी कार्यो का कमिश्नर के साथ निरीक्षण किया गया है।
Gorakhpur - 24 स्थानों पर गेहूं के खड़ी फसल में लगी भीषण आग,फायर विभाग की गाड़ियों ने पहुँचकर पाया आग पर काबू
सहजनवां तहसील के पाली ब्लाॅक के तिलौरा गांव के गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। ज़िसके सम्बध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि गोरखपुर में 24 स्थानों पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. भीषण आग डोहरिया बाजार व सहजनवां में लगी थी,जिसको बुझाने में चार घण्टे लग गए। आग को बुझाने में तीन गाड़िया गई थी.चार घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
डॉ मंगलेश ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, ज़िसके संबध में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान में एक माह तक ग्यारह विभाग मिल कर काम करेगा. दस अप्रैल से घर - घर आशा कार्यकत्री दस्तक देगी. इस अभियान के दौरान ग्यारह विभाग आपस में मिल कर संचारी रोगों की रोकथाम संबंधी गतिविधियों करेंगे। वहीं, दस अप्रैल से तीस अप्रैल तक स्वास्थ्य टीमें घर घर जाकर दस्तक देंगी और बीमारियों के प्रति जागरूकता के साथ साथ बुखार, टीबी, कुष्ठ, फाइलेरिया आदि के संभावित मरीजों को सूचीबद्ध करेंगी।
Gorakhpur - विधायक विपिन सिंह व महेंद्र पाल सिंह ने स्कूल चलो अभियान के जागरूकता रैली का किया शुभारंभ
गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह व पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने प्राथमिक विद्यालय नॉर्मल से जनपद में स्कूल चलो अभियान के जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. ज़िसके सम्बध में पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हर वर्ष एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत होती है. आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई है. हर व्यक्ति को यदि समाज मे कुछ करना है और राष्ट्र के लिए कुछ करना है, तो सभी को शिक्षित होना पड़ेगा. शिक्षक संस्कार की जननी है।
गोरखपुर में होली मिलन समारोह व संस्कृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सर्राफा मंडल द्वारा होली मिलन समारोह रामलीला मैदान पर बड़े धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक विपिन सिंह द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर कार्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया. राम दरबार एवं बांके बिहारी का छप्पन भोग लगा. मुख्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि त्यौहार में निहित एकता सद्भावना का संदेश ही सनातन धर्म की सबसे बड़ी ताकत है. होली समेत सभी सनातनी त्यौहार सत्यमेव जयते का संदेश देते हैं ।
Gorakhpur - तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
इंस्टिट्यूट रिसर्च ऑफ ग्रोथ व आईबीएम ने संयुक्त रूप से मिलकर शिक्षकों के रचनात्मकता व मौलिक विचार को बढ़ावा देने के लिए चल रही तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ. जिसके संबध मे इक्यूएफाई की निदेशक प्रांची गौड़ ने बताया कि यह तीन दिवसीय कार्यशाला अध्यापकों के लिए चल रहा था. जिसमें गोरखपुर के 600 शिक्षकों को तकनीकी विकास से परिचित करवाने के लिए आईबीएम संस्था द्वारा EQFI के सहयोग से बनाया गया है. जिसमें आईबीएम स्किल बिल्ड के कोर्स से सभी शिक्षकों को अवगत करवाया गया है।
Gorakhpur - यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की संख्या बढ़ाई गई
होली के त्योहार बीत जाने पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 86 होली स्पेशल ट्रेनें और गोरखपुर से 22 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन सभी ट्रेनों की जानकारी NTES ऐप के माध्यम से सभी यात्री अपनी यात्रा को सुगम बनाने के लिए ऐप का उपयोग कर सकते है. इससे स्पेशल ट्रेनों के रूट, समय और अन्य जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं. होली के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यात्री होर्डिंग की विशेष सुविधा प्रदान की गई है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Gorakhpur: महापौर और नगर आयुक्त ने शोभायात्रा मार्ग का किया निरीक्षण
महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने पाण्डेयहाता से गुजरने वाली मुख्यमंत्री की शोभायात्रा के मार्ग का औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि 13 और 14 मार्च को होने वाली शोभायात्रा के मार्ग पर कई मकानों का ध्वस्तीकरण जारी है।
Gorakhpur - रोजगार मेले का में दो कंपिनयों ने लिया भाग,छात्रों को करवाया गया रोजगार मुहैया
गोरखपुर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यलय पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसके संबध में अपर सांख्यिकीय अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया, ज़िसमें दो कम्पनियां आई हुई है। जिसमें एक कम्पनी जॉब एंड प्लेसमेंट प्राइवेट लिमिटेड व इनोविजिन प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक बच्चों को रोजगार मुहैया करवाया जाए। जिसके लिए समय -समय पर रोजगार मेला आयोजन होता है। जिससे छात्रो को जॉब उपलब्ध हो सके ।
Gorakhpur: होली और रमजान को लेकर पुलिस का फ्लैगमार्च, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
गोरखपुर में होली और रमजान के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने पाण्डेयहाता से तिवारीपुर तक भारी पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च किया। दोनों पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। होलिका दहन और होली के दिन निकलने वाली शोभायात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 मार्च को पाण्डेयहाता में होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे और 14 मार्च को घंटाघर से निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में भाग लेंगे।
Gorakhpur: होली के अवसर पूर्वोतर रेलवे ने चलाई 81 स्पेशल ट्रेनें, CPRO पंकज कुमार सिंह ने दी जानकारी
Gorakhpur: होली और रमजान को लेकर पिपराइच में SDM व पुलिस का रूट मार्च
SDM सदर मृणाली अविनाश जोशी और थानाध्यक्ष पिपराइच पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने होली और रमजान के मद्देनजर पिपराइच कस्बे में पैदल रूट मार्च किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। SDM ने कहा कि कोई भी परेशानी होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस को शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
गोरखपुर में होली को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग की तैयारी हुई पूरी
गोरखपुर में होली को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग की तैयारी पूरी हुई. जिसके संबध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि होली पर्व को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. सभी थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्षो के द्वारा फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. सोशल मीडिया टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुई है. जितने भी आराजक तत्व है जिन्होंने पिछली होली पर घटनाएं की थी. उनकी भी निगरानी की जा रही है. उनको वार्निंग दी गयी है. सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी होलिका दहन के दिन लगा दी गयी है. हमारा प्रयास रहेगा कि होली का पर्व शांति से सम्पन्न हो।
Gorakhpur: गोरखपुर के मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में रंगभरी एकादशी पर होली मिलन समारोह
मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में रंगभरी एकादशी के अवसर पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि रंगभरी एकादशी भगवान शिव और माता पार्वती के गवना उत्सव से जुड़ी है जिसे नंदी महाराज की उपस्थिति के कारण खास महत्व मिला।
Gorakhpur: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह
गोरखपुर में भाजपा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय ग्रामीण राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं को मेडल देकर सम्मानित किया।
Gorakhpur- न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन
Gorakhpur- महापौर व नगर आयुक्त ने विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण
महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव व नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। आपको बता दे कि सर्वप्रथम महापौर व नगर आयुक्त द्वारा राप्ती नगर में सीएम ग्रिड के तहत बन रहे स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नगर आयुक्त द्वारा पिछली बार किए गए निरीक्षण से अभी तक निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई है एवं संबंधित ठेकेदार द्वारा लेबर की संख्या भी कम लगाई गई है।
Gorakhpur- डीएम व एसएसपी की देखरेख में देशी व अंग्रेजी शराब के 580 दुकानों की निकली लॉटरी
गोरखपुर में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व एसएसपी डॉ0 गौरव ग्रोवर की देखरेख में देशी व अंग्रेजी शराब के 580 दुकानों की गोरखपुर क्लब में लॉटरी सिस्टम के माध्यम से नीलांमी शकुशल सम्पन्न हुआ. जिसके संबध में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि आज गोरखपुर कल्ब में ई लॉटरी की प्रक्रिया शकुशल सम्पन्न हुआ है। समस्त 580 दुकानों का पूरी पारदर्शिता के साथ ई लॉटरी की गई है। इसमें हम लोगो को पन्द्रह हजार फॉर्म भरा था। और 6000 हजार लोगों ने आवेदन किया था। जिसमे मॉडल शॉप,अंग्रेजी शराब की दुकान,देशी शराब की दुकान व भांग की दुकान शामिल थी।
Gorakhpur: गोरखपुर में CM योगी ने युवाओं को बांटे 100 करोड़ के ऋण और टूलकिट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत गोरखपुर और बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। साथ ही, ODOP योजना के तहत 2100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट भी दी गई। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि युवा देश की ऊर्जा हैं और उन्हें सही मार्गदर्शन व अवसर दिए जाने की जरूरत है।
Gorakhpur - देशी व अंग्रेजी शराब के दुकानों की होगी नीलामी
गोरखपुर में 580 देशी व अंग्रेजी शराब के दुकानों की गुरुवार को लॉटरी सिस्टम के माध्यम से नीलामी होगी. जिसके संबध में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि जनपद गोरखपुर में 6 मार्च को दोपहर दो बजे से शराब के दुकानों की लॉटरी की प्रक्रिया गोरखपुर क्लब में शुरू होगी ।
Gorakhpur- 418 पदों पर नियुक्ति के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया
गोरखपुर में 418 पदों पर नियुक्ति के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के प्रमाण पत्रों की विकास भवन में अधिकारियों द्वारा जांच की गई। जिसके सम्बध में सीडीओ संजय कुमार मीना ने बताया कि जनपद गोरखपुर में 418 आंगनवाड़ी के पद खाली थे। उन पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। वैकेंसी निकाले जाने के बाद कैडिडेट का आय, जाती,निवास प्रमाण पत्र का सत्यापन करने के बाद जो मेरिट में प्रथम व द्वितीय नंबर पर आयेंगे। उन सभी कैडिडेट का परियोजना वार रिक्तियों के सापेक्ष यहां पर प्रमाण पत्रों के जांच के लिए बुलाया गया है।
Gorakhpur: सीएमओ ने जन औषधि दिवस पर किया प्रचार वाहन का शुभारंभ
सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने जिला अस्पताल से जन औषधि दिवस के अवसर पर प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने जन औषधि केंद्रों के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए जन औषधि केंद्रों की स्थापना की है। इन केंद्रों का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है। CMO ने कहा कि वे स्वयं भी जन औषधि की दवाइयों का उपयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि ये दवाएं बाजार में मिलने वाली दवाओं से सस्ती होती हैं और गुणवत्ता में भी ब्रांडेड कंपनियों की दवाओं से कम नहीं हैं, बल्कि कई मामलों में अधिक प्रभावशाली हैं।
Gorakhpur: पाण्डेयहाटा के व्यापारियों ने विरासत गलियारा निर्माण के विरोध में किया प्रदर्शन
गोरखपुर के पाण्डेयहाटा के व्यापारियों ने विरासत गलियारा बनाने के लिए हो रही सड़कों की चौड़ाई को कम करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
व्यापारियों ने अपनी मांगों में कहा कि सड़कों की चौड़ाई को 12.5 मीटर से कम किया जाए। साथ ही उन्होंने मांग की कि विभाग द्वारा तोड़ने का समय पहले से निर्धारित किया जाए, ताकि व्यापारी अपना सामान खाली कर सकें। प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि जिन व्यापारियों की दुकानें नष्ट हो रही हैं, प्रशासन उन्हें उचित व्यवस्था प्रदान करे। इसके अलावा, जिन भू-स्वामियों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।
Gorakhpur: तहसील सदर में आयोजित हुआ समाधान दिवस, भूमि विवाद के मामलों की हुई सुनवाई
तहसील सदर के सभागार में एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम जोशी ने सभी मामलों की गहराई से सुनवाई की। समाधान दिवस में आए अधिकतर मामले भूमि विवाद और पुलिस से जुड़े थे। इसके अलावा, सड़क निर्माण और बिजली बिल से संबंधित शिकायतें भी सामने आईं। SDM जोशी ने सभी मामलों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में आए सभी मामलों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से समाधान किया जाए।