Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ankit Kumar Shaniy
Gorakhpur273152

Gorakhpur - मंडलायुक्त ने 10 करोड़ की परियोजनाओं की समीक्षा के सम्बंधित की अधिकारीयों के साथ बैठक

AKAnkit Kumar ShaniyApr 03, 2025 14:26:51
Mahmoodabad, Uttar Pradesh:

मंडलायुक्त अनिल ढिंगरा ने गोरखपुर के 10 करोड़ रुपए से अधिक लागत से निर्मित परियोजनाओं का संबधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक़ की. मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गोरखपुर एवं मंडल के अन्य जनपदों में बेहतरीन कनेक्टिविटी, बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण , स्मार्ट सिटी तथा समावेशी विकास हेतु महत्वपूर्ण निर्माणाधीन समस्त परियोजनाओं को सभी संबंधित विभाग शासन द्वारा निर्धारित समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं जनपद के चहुंमुखी विकास के इंजन है. इसलिए इन परियोजनाओं में न ही गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता हो।

0
comment0
Report
Gorakhpur273413

Gorakhpur -मौसम विभाग के अनुसार इस साल काफी गर्मी पड़ेगी, जिला आपदा विशेषज्ञ ने दी जानकारी

AKAnkit Kumar ShaniyApr 03, 2025 14:26:17
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर में मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी काफी पड़ेगी। ज़िसके समन्ध में जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार जो सूचना प्राप्त हुई है। गर्मी काफी पड़ेगी तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस समय तापमान 37 डिग्री तक पहुँच जा रहा है। जो कि औसत तापमान से 3 से 4 डिग्री अधिक है। ऐसे में यह संभावना व्यक्त की जा रही है की गर्मी अधिक बढ़ेगी। सभी विभागों ने अपनी -अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। नलकूप विभाग के माध्यम से जितने भी ताल पोखरे है वह भरे जायेंगे। जिससे पशुओ को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके साथ ही जो हमारे नगरीय क्षेत्र के रैन बसेरे है।
0
comment0
Report
Gorakhpur273202

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, अनिल ढिंगरा ने किया औचक निरीक्षण

AKAnkit Kumar ShaniyApr 02, 2025 11:39:21
Jangl Ram Lakhan, Uttar Pradesh:

मण्डलायुक्त अनिल ढिंगरा ने पांच अप्रैल को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का औचक निरीक्षण किया, ज़िसके सम्बध में जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि पांच मार्च को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमे जीडीए के द्वारा चंपा देवी पार्क के समक्ष बन रहे कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही रामगढ़ताल के चारो तरफ बने रिग रोड का लोकार्पण किया जायेगा। इसके साथ मुख्यमंत्री के द्वारा योगी बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह के पीछे बने कार्निवल ड्रीम पार्क का निरीक्षण किया जायेगा जिसको देखते हुए आज सभी कार्यो का कमिश्नर के साथ निरीक्षण किया गया है।

0
comment0
Report
Gorakhpur273202

Gorakhpur - 24 स्थानों पर गेहूं के खड़ी फसल में लगी भीषण आग,फायर विभाग की गाड़ियों ने पहुँचकर पाया आग पर काबू

AKAnkit Kumar ShaniyApr 02, 2025 11:02:43
Jangl Ram Lakhan, Uttar Pradesh:

सहजनवां तहसील के पाली ब्लाॅक के तिलौरा गांव के गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। ज़िसके सम्बध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि गोरखपुर में 24 स्थानों पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. भीषण आग डोहरिया बाजार व सहजनवां में लगी थी,जिसको बुझाने में चार घण्टे लग गए। आग को बुझाने में तीन गाड़िया गई थी.चार घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

0
comment0
Report
Advertisement
Gorakhpur273202

डॉ मंगलेश ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

AKAnkit Kumar ShaniyApr 01, 2025 11:16:56
Jangl Ram Lakhan, Uttar Pradesh:

महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, ज़िसके संबध में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान में एक माह तक ग्यारह विभाग मिल कर काम करेगा. दस अप्रैल से घर - घर आशा कार्यकत्री दस्तक देगी. इस अभियान के दौरान ग्यारह विभाग आपस में मिल कर संचारी रोगों की रोकथाम संबंधी गतिविधियों करेंगे। वहीं, दस अप्रैल से तीस अप्रैल तक स्वास्थ्य टीमें घर घर जाकर दस्तक देंगी और बीमारियों के प्रति जागरूकता के साथ साथ बुखार, टीबी, कुष्ठ, फाइलेरिया आदि के संभावित मरीजों को सूचीबद्ध करेंगी। 

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top