महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, ज़िसके संबध में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान में एक माह तक ग्यारह विभाग मिल कर काम करेगा. दस अप्रैल से घर - घर आशा कार्यकत्री दस्तक देगी. इस अभियान के दौरान ग्यारह विभाग आपस में मिल कर संचारी रोगों की रोकथाम संबंधी गतिविधियों करेंगे। वहीं, दस अप्रैल से तीस अप्रैल तक स्वास्थ्य टीमें घर घर जाकर दस्तक देंगी और बीमारियों के प्रति जागरूकता के साथ साथ बुखार, टीबी, कुष्ठ, फाइलेरिया आदि के संभावित मरीजों को सूचीबद्ध करेंगी।