Back
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में पर्यटन 1 अक्टूबर तक हुआ बंद, बफर क्षेत्र में जारी रहेगा पर्यटन
Sohagpur, Madhya Pradesh
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया मढ़ई के प्रवेश द्वार 3 माह के लिए बंद हो गए। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सहायक संचालक अंकित जामोद ने मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा विदेशी सैलानियों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष जहां 4230 विदेशी श्रद्धालु जंगल सफारी करने के लिए पहुंचे थे तो वही इस वर्ष इनकी संख्या बढ़कर 5911 हो गई। इस वर्ष देसी विदेशी मिलाकर कुल 39221 पर्यटक मढ़ई पहुंचे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मढ़ई के प्रवेश द्वार अब 1 अक्टूबर को खोल
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Unhel, Rajasthan:
डग झालावाड़
कृषि कार्य करते युवक की मौत डग थाना क्षेत्र के मंदिरपुर गांव का मामला, युवक उमरावसिंह पिता रामलाल खेत पर सोयाबीन की फसल में दवाई का छिड़काव करते समय हुआ था अचेत परिजन की मदद से सीएचसी डग पहुंचे जहां ईलाज के दौरान युवक की हुई मौत डग थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा
0
Report
FWFAROOQ WANI
FollowSept 03, 2025 06:47:45Srinagar, :
मुख्यमंत्री ने आज सुबह लगातार बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने प्रशासन को जमीनी स्तर पर प्रतिक्रिया तेज़ करने, जलभराव वाले इलाकों से लोगों को निकालने, आवश्यक सेवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, संवेदनशील क्षेत्रों से समय पर निकासी करने और तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
माननीय मंत्री @JavedRanaa और @satishsharmajnk ने जम्मू की स्थिति से अवगत कराया, जबकि माननीय मंत्री @sakinaitoo और मुख्यमंत्री के सलाहकार @nasirsogami ने कश्मीर की स्थिति पर नवीनतम जानकारी प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने लोगों से सलाह का पालन करने, संवेदनशील स्थानों से बचने और सुरक्षित रहने की अपील की।
1
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowSept 03, 2025 06:47:41Delhi, Delhi:
WT...
वासुदेव घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। वासुदेव घाट पर सैंडबैग रेत या मिट्टी से भरे मज़बूत बैग लगाए हुए है, ताकि पानी रिंग रोड पर न पहुंच पाए, लेकिन यमुना के अंदर पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, रिंग रोड से कुछ ही कदम दूरी पर यमुना का पानी पहुंच गया है।
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowSept 03, 2025 06:47:32Ramban, :
Spl Exclusive Story;Jammu-Srinagar NHW-44 closed, SSP urge public not to undertake journey
Slug-0309ZS_RBN_NHW_CLOSE_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Ramban
Anchor:Heavy rains have once again thrown life out of gear in Jammu and Kashmir.
Jammu-Srinagar National Highway, Mughal Road, Sinthan Top, and SSG Road remain closed due to massive landslides, mudslides, and shooting stones.
The worst hit is Jammu-Srinagar NHW-44 between Banihal and Udhampur, where stretches at Shalgadi Nallah, Nachlana, Ramsoo, T2, Seri, and Thard Udhampur are blocked.
Hundreds of vehicles remain stranded on Jammu-Srinagar NHW-44 between Udhampur and Banihal.
SSP Traffic NHW-44 Ramban Raja Adil said men and machinery are on the job, but torrential rains are hampering restoration work.
Authorities have urged people not to travel until the weather improves and the highway is restored.
SSP Traffic has also appealed to the public not to believe in rumors.
For latest updates, travelers are advised to check the Traffic Police Twitter handle, Facebook page, and TCUs before planning their journey.
Feed.
Shots
Walk through Raja Rehber Jamal.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 03, 2025 06:47:27Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर से बड़ी खबर -नायब तहसीलदार राजकुमार ने लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गोली, सरकारी आवास के कमरे मे गोली मारी। घायल अवस्था मे निजी अस्पताल मे कराया वगया भर्ती। हालत नाजुक., डीएम जसजीत कौर सहित भारी पुलिस फ़ोर्स पहुंची घटना स्थल। बिजनौर सदर तहसील मे तैनात है।
बाइट -अभिषेक झा एसपी बिजनौर
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 03, 2025 06:47:10Karauli, Rajasthan:
जगर बांध पर चल रही चादर,
हिंडौन सिटी। जगर बांध मे लगातार पानी की आवक होने से बांध पर चादर चल रही है ।करीब 30 साल के लंबे इंतजार के बाद हिण्डौन के जगर बांध की भराव क्षमता 30 फीट को पार कर गई, जिसके चलते बांध पर चादर चलने लगी। बांध के फुल भरने से ग्रामीण एवं हिंडौन शहर के लोगों में खुशी देखी गई। लोगों का कहना है कि बांध के भरने से हिंडौन के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में वाटर लेवल ऊँचा होगा एवं पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी की समस्या दूर होगी।
करीब तीस साल बाद बांध पर चली चादर को देखने के लिए लोग बांध पर पहुँच रहे हैं।हालांकि, प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती है। हिंडौन के उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर ने लोगों से अपील की है कि बिना किसी कारण के बांध के आसपास भीड़ न लगाएं। पुलिस प्रशासन भी आमजन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 03, 2025 06:47:01Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। ब्यावर के सरमालिया श्री वीर तेजा नवयुवक मंडल की ओर से तेज दशमी के अवसर पर तेजा ध्वज यात्रा को आयोजन किया गया। ध्वज यात्रा सरमालिया चौराहे से ढोल ढमाकों और डीजे की धुनों पर श्री वीर तेजा जी महाराज के जयकारों के साथ आरंभ हुई। इस दौरान नवयुवक मंडल के सदस्यों ने सर पर लाल पगड़ी और सफेद वस्त्र पहन शहरवासियों को तेजाजी द्वारा दिये गए शांति और भाईचारे का संदेश दोहरया। डीजे की धुनों पर नाचते गाते नवयुवक मंडल के सदस्य तेजा चौक स्थित श्री वीर तेजा जी के थान पर ध्वज अर्पण किया। इस दौरान तेजाजी को खीर चूरमे का भोग लगा कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की। ध्वज यात्रा के दौरान सफेद घोड़े का नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। ध्वज यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 03, 2025 06:46:52Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: YAMUNA RIVER’S WATER LEVEL RISES AFTER HEAVY RAINFALL/ DRONE VISUALS FROM NIGAMBODH GHAT
DELHI: SINGAPORE PM LAWRENCE WONG LAYS WREATH AT RAJGHAT/ VISUALS
0
Report
RSRajendra sharma
FollowSept 03, 2025 06:46:48Kota, Rajasthan:
KOTA
हाड़ौती क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी,
भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की बनी स्थिति,
क्षेत्रीय नदी नाले आए उफान पर,
औसत से अधिक बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर,
फसलों में हो रहा भारी नुकसान,
सोयाबीन की फसल हुई चौपट,
पटवारी तहसीलदार को क्षेत्र में फसल खराबे का आंकलन की सौंपी जिम्मेदारी,
लेकिन बीमा कंपनियों द्वारा मुआवजे की राशि नुकसान से मुकाबले बेहत कम,
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 03, 2025 06:46:41Jaipur, Rajasthan:
नोट- खबर क फीड 3 सितंबर के TVU 77 से इंजर्स्ट DIYA स्लग से भेजे गए
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पीडब्ल्यूडी का ‘सुसमा' अभियान का शुभारंभ किया गया,,,,महारानी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम सड़क सुरक्षा के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है,,,,,,,अभियान के तहत सड़क सुरक्षा के बारे में अब तक प्रदेश के 2.5 लाख से अधिक युवाओं को जागरूक किया जा चुका है,,,,,इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में अभियान दर्ज हुआ,,,, इस दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलगुरु अल्पना कटेजा, विभाग के आला अधिकारियों सहित महारानी, कनोडिया, खेतान पालीटेक्निक की छात्राएँ, एनसीसी स्काउट के कैडेट और रोवर्स मौजूद रहे,,,, इस दौरान जी मीडिया के संवाददाता दामोदर प्रसाद ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से खास बात की,,,,
121
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowSept 03, 2025 06:46:22Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के बीचो-बीच बना श्री मुक्तानंद संस्कृत विद्यालय अब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है इस संस्कृत पाठशाला में कभी दो पीठों के ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज रहा करते थे इतना ही नहीं शारदा पीठ के वर्तमान शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज ने भी इस संस्कृत पाठशाला से ज्ञान अर्जित किया है लेकिन आज इस पाठशाला की दुर्दशा को देखकर हर कोई यह कहने मजबूर है कि अब संस्कृत जैसे विषयों पर अध्ययन करने वाली पुरानी संस्थाएं दम तोड़ रही है नरसिंहपुर की इस संस्कृत पाठशाला से दर्जनों प्रकांड विद्वान निकले जिन्होंने जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर दर्ज किया लेकिन अब ना तो कोई यहां पर शिक्षक है और ना ही इस पाठशाला में कोई उचित व्यवस्था जिसके चलते यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी सुकून से बैठकर पढ़ सके अब इस पाठशाला में अर्थ से जूझ रहे परिवारों के 15 से 20 बच्चे अध्ययन करते हैं लेकिन पाठशाला का रखरखाव ठीक ना होने के चलते बच्चे पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं और शासन से गुहार लगा रहे हैं कि हमारे इस स्कूल को भी अच्छा बनवा दो जिससे वह पढ़ाई कर सके निजी संस्था के हाथों में इस स्कूल की बागडोर है लेकिन उसके अध्यक्ष कहते हैं कि इस स्कूल के बिजली का बिल भी वह अपनी जेब से भरते हैं इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और संस्था ने इस संस्कृत पाठशाला को बचाने के लिए मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई है की संस्था को कोई सहयोग कर दे जिससे दोबारा संस्कृत के विद्वान फिर इस पाठशाला से निकल सके और यह अपने पुराने अस्तित्व में आ जाए,,,,
बाइट,,अभय तिवारी पूर्व छात्र टीशर्ट में
बाइट,,,सुमित झिरा अध्यक्ष मुक्तानंद संस्कृत विद्यालय ,,माथे पर त्रिपुंड लगा
0
Report
PPPRANAV POLEKAR
FollowSept 03, 2025 06:46:15Ratnagiri, Maharashtra:
रत्नागिरी- गौरी गणपतीचे विसर्जन झाल्यानंतर आता कोकणवासी यांचा परतीचा प्रवास
कोकण रेल्वेच्या आज पासून अनंत चतुर्दशी पर्यंतच्या सगळ्या गाड्या हाऊसफुल
गणपती स्पेशल रेल्वे गाड्यांना देखील आजपासून मोठी गर्दी
गणपतीसाठी परतीच्या 350 हून अधिक रेल्वेच्या फेऱ्या रेल्वेकडून सोडण्यात आल्या आहेत रत्नागिरी रेल्वे स्टेशनवरून आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी प्रणव पोळेकर यांनी
0
Report
AMAjay Mishra
FollowSept 03, 2025 06:45:45Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा
रीवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर पार्टी के भीतर मचा घमासान, शहर में जगह-जगह लगाए गए विवादित पोस्टर, लिखा राहुल गांधी जी रायशुमारी चोरी हो गई, रीवा कांग्रेस बचाओ...... कांग्रेस में जिला अध्यक्ष पद के लिए तामझाम के साथ रायशुमारी की बात की गई.. लेकिन बाद में जिला अध्यक्ष ग्रामीण का पद रिपीट कर दिया गया जबकि शहर अध्यक्ष भी रायशुमारी के हिसाब से नहीं बनाए गए,...
0
Report
DSDevendra Singh
FollowSept 03, 2025 06:45:39Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे ,जहां भाजपाइयों ने भरतपुर सर्किट हाउस पहुँचने पर उनका भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा के नेतत्व में स्वागत किया । इससे पहले जिला कलक्टर कमर चौधरी व एसपी दिगंत आनन्द ने अगुवानी की और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर ZEE MEDIA से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र
सिंह शेखावत ने कहा कि वह निजी यात्रा पर आए थे लेकिन भाजपा परिवार ने यहां पर स्वागत किया इस मौके पर शेखावत ने पूरा महत्व की स्मारकों के सरंक्षण को लेकर कहा कि इसके लिए भारतीय पुरात्तव विभाग काम कर रहा है उन्होंने डीग जल महलों के सरंक्षण के लिए कहा कि इसके लिए डीपीआर मुख्यमंत्री स्तर पर बनवाई जा रही है ,शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को लेकर विपक्ष द्वारा कहे गए शब्दो की भी कड़े शब्दों में भर्त्सना की और कहा कि माँ इस देश मे सर्वोच्च संस्थान है पूरा देश प्रतिक्रिया दे रहा है आने वाले समय मे चुनावो में वोट की चोट के जरिये देश की जनता इसका जबाब देगी। आइये आपको सुनवाते है क्या कहा मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने..
फीड टीवीयू 80 सर्वर 141 नोयडा।
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 03, 2025 06:45:35Bhiwani, Haryana:
बाईट : तहसीलदार जयबीर व ग्राम सचिव अजय, ओमपाल के चाचा मनबीर व पड़ौसी संदीप फौजी व अन्य ग्रामीण।
भिवानी के गांव कलिंगा में मकान की छत ढ़हने से 6 दबे
छत गिरने से तीन नाबालिक बच्चियों की मौत, तीन गंभीर, रोहतक पीजीआई रैफर
तीन दिनों से हो रही बरसात के चलते मकान की दीवार के साथ भरा हुआ था पानी, दीवार गिरने से मकान की छत रात को सो रहे परिवार पर गिरी
घटना का शिकार हुआ ओमपाल अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ रहता था, तीन नाबालिग बेटियां दबने से मरी
मौके पर पहुंचे तहसीलदार व ग्राम सचिव ने कहा : पीएम आवास योजना के तहत ओमपाल को मकान बनाने की योजना में किया गया था शामिल
मजदूरी का कार्य करता था ओमपाल, गांव में खुद का मकान था अवस्था में, इसीलिए रहता था किराये पर
ग्रामीणों व परिवार के सदस्यों की मांग : नि:शुल्क ईलाज व मुआवजे की व्यवस्था करे सरकार
भिवानी, 03 सितंबर : भिवानी जिला के कलिंगा गांव में बीती रात्रि अधिक बरसात के चलते मकान की दीवार दकरने से मकान में सो रहे 6 व्यक्तियों पर मकान की छत आ गिरी तथा मकान भरभराकर गिर गया। इस घटना में मकान में सो रहे 6 व्यक्तियों में से तीन की मौत हो गई तथा तीन अन्य को गंभीर घायल होने के चलते रोहतक पीजीआई में दाखिल करवा दिया गया। इस घटना में 47 वर्षीय ओमपाल, 42 वर्षीय पत्नी अनिता तथा 5 वर्षीय बेटा ध्रूुव घायल है तथा ओमपाल की तीन नाबालिग बेटियां 15 वर्षीय अंशिका, 9 वर्षीय दिशा, 7 वर्षीय भारती की मकान में दबने से मृत्यु हो गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे तहसीलदार जयबीर व ग्राम सचिव अजय ने बताया कि घटना का शिकार ओमपाल अपने चार बच्चों व पत्नी सहित गांव के बाहरी क्षेत्र में कृष्ण के मकान में 4 वर्षो से किराये पर रह रहा था। वह मूल रूप से मजदूरी का कार्य करता था। उसका खुद का मकान गांव के बीच में जर्जर अवस्था में था, जो रहने लायक ना होने के चलते उसे किराये पर रहना पड़ रहा था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे के बाद ओमपाल को मकान बनाने के लिए इस योजना में भी शामिल किया गया था तथा उसका मकान बनना अभी बाकी था। उन्होंने बताया कि गांव कलिंगा में पिछले तीन दिनों से चल रही बरसात के चलते गांव के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। निकासी की व्यवस्था ना होने के चलते प्रशासन द्वारा मोटर व ट्रैक्टर लगाए गए है।
वही इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए ओमपाल के चाचा मनबीर व पड़ौसी संदीप फौजी व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ओमपाल जिस मकान में रह रहा था, उसके घर के पीछे की दीवार के साथ बरसात के चलते काफी पानी जमा था तथा साथ लगता हुआ किसी अन्य का मकान भी नहीं था। घटना की जानकारी सुबह उन्हे 5 बजे चली, जब राहगीरों ने मकान को गिरा हुआ देखा तो तुरंत परिवार के सदस्यों को निकालकर रोहतक मैडिकल कॉलेज में ले जाया गया। ग्रामीणों ने इस मजदूर परिवार को आथर््िक सहायता दिए जाने व उसके परिवार के इलाज का खर्च सरकार द्वारा उठाए जाने की मांग भी की।
0
Report