Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

राजस्थान की 247 मण्डियों का व्यापार बंद, सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध!

Damodar Raigar
Jul 01, 2025 17:05:42
Jaipur, Rajasthan
दामोदर प्रसाद  जयपुर  एंकर- कल 5 जुलाई तक राजस्थान की 247 मण्डियों का मण्डी व्यापार बंद रहेगा,,,,,राज्य सरकार के खिलाफ सांकेतिक व्यापार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया जाएंगा,,,,,,राज्य सरकार द्वारा आज से 1 प्रतिशत मण्डी सेस प्रभावी करने के विरोध में प्रदेश की 247 मण्डियां बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगी,,,,,,राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की 23 जून को आयोजित कार्यकारिणी में कृषक कल्याण फीस 0.50 प्रतिशत 3 साल के लिये करने की मांग की गई थी,,,,, साथ ही यह भी मांग की थी कि राज्य के बाहर से आयातित कृषि जिंसों पर मण्डी सेस तथा कृषक कल्याण फीस नहीं लिया जाएं,,,, चीनी पर कृषक कल्याण फीस नहीं लिया जाएं,,, मोटे अनाज पर आड़त 2.25 प्रतिशत की जायें,,,,, इन सभी मांगों को दरकिनार कर राज्य सरकार ने किसी भी तरह के दिशा-निर्देश जारी नहीं किये हैं,,,, राज्य सरकार से मांग- राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने राज्य सरकार से मांग  की गई थी कि सभी कृषि जिंसों पर (जीरा व ईसबगोल को छोड़कर) मण्डी सेस 1 प्रतिशत किया जायें,,,,, बीकानेर मण्डी के संयुक्त लाईसेन्सधारियों को प्राथमिकता पर दुकाने आवंटित किया जायें,,,,, खेरली मण्डी की दुकानों का मालिकाना हक खेरली मण्डी के व्यापारियों द्वारा बताई गई हज डीएलसी की 25 प्रतिशत दर पर मालिकाना हक दिया जायें,,,,, टोंक मण्डी, नोखा मण्डी, अजमेर मण्डी, बीकानेर मण्डी तथा अन्य मण्डियों के गोदामों को डीएलसी की 25 प्रतिशत दर पर आवंटित किये जायें,,,, प्याज को मसाला कैटेगरी में रखना भी प्रस्तावित है,,,, सभी मण्डियों में किराये की दुकानों का मालिकाना हक वर्तमान डीएलसी की 25 प्रतिशत राशि पर दिया जायें,,,,, गंगापुरसिटी मण्डी की 67 बीघा जमीन का कब्जा लेकर दुकाने आवंटित की जायें,,,,,, नयी मीलों को दी जा रही छूट के अनुसार ही पुरानी मीलों को भी छूट दी जायें,,,,,, बयाना मण्डी के पट्टों का रिवेलिडेशन करवाकर रजिस्ट्री करवायी जायें,,,, अजमेर मण्डी की जली हुयी दुकानों का निर्माण शीघ्र करवाया जायें,,,,, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने सभी मण्डियों को निर्देश दिये हैं कि निरन्तर प्रयासों के बावजूद और राज्य सरकार को निवेदन करने के बाद भी न तो समस्याओं का समाधान किया गया है और न ही एमनेस्टी स्कीम लाकर ब्याज पेनल्टी माफी योजना के आदेश जारी किये गये हैं,,,,, इन सबके विरोधस्वरूप 2, 3, 4 व 5 जुलाई को सभी मण्डियां अपने व्यापार बंद रखें और तेल मिल, दाल मिल, आटा मिल तथा मसाला उद्योग बंद का समर्थन करें,,,,, बाइट- बाबूलाल गुप्ता, चेयरमेन राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement