Back
बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेस हाईवे कल से शुरू, टोल फ्री यात्रा का आनंद लें!
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो पीटीसी अटैच है ।
बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेस हाईवे कल से होगा शुरू
फिलहाल ट्रायल बेस पर किया जा रहा शुरू
इस दौरान नहीं लगेगा किसी भी वाहन का टोल
करीब तेरह सौ करोड़ रुपए की लागत से बना है हाईवे
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का लिंक हाईवे है बांदीकुई जयपुर
करीब 67 किलोमिटर लंबा है हाईवे
इससे लोगों को आवाजाही में होगी समय की बचत
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से निकले बांदीकुई जयपुर लिंक हाईवे बुधवार से ट्रायल बेस पर शुरू कर दिया जाएगा दौसा NHAI के पीड़ी भारत जुया का कहना है फिलहाल हाईवे को ट्रायल बेस पर शुरू किया जा रहा है इस दौरान किसी भी वहान का टोल नहीं लगेगा 1368 करोड़ की लागत से बना यह है लिंक हाईवे करीब 67 किलोमीटर लंबा है इस लिंक हाईवे के शुरू होने से जयपुर से दिल्ली की दूरी में 3 घंटे में तय की जा सकेगी ऐसे में लोगों के समय और पैसे की भी बचत होगी साथ ही NH 21 पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का जयपुर जाने वाले ट्रैफिक का जो दबाव था वह भी करीब 40% कम होगा ऐसे में NH 21 पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से भी लोगों को बड़ी निजात मिलेगी
बांदीकुई जयपुर लिंक हाईवे का करीब 32.7 किलोमीटर हिस्सा दौसा एवं 34.1 किलोमीटर हिस्सा जयपुर जिले में है।
इस मार्ग पर एक आरओबी, दो बड़े ब्रिज, 13 छोटे ब्रिज बनाए हैं। वहीं दो फ्लाईओवर हैं। इसमें भेड़ोली, खुरीखुर्द, सुंदरपुरा गांव के पास, हीरावाला/ मुकुन्दपुरा के समीप, बगराना/ कानोता आदि जगहों पर इंटरचेंज बनाए गए है। वहीं बांदीकुई क्षेत्र में छठा इंटरचेंज बनाने के संबंध में डीपीआर बनाकर एनएचएआई द्वारा दिल्ली भेजी गई है।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement