Back
गोरखपुरः बीआरडी मेडिकल कॉलेज में वाहन चोरी का नहीं थम रहा सिलसिला
Gorakhpur, Uttar Pradesh
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में आए दिन वाहनों की चोरी होती रहती है | मेडिकल चौकी के द्वारा मेडिकल कॉलेज में आए लोगों को सावधान भी किया जाता है, लेकिन उसके बाद भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चोरी नहीं रुक रही है | दिसंबर 2024 में मेडिकल कॉलेज से लगभग 30 गाड़ियां चोरी हुई है |
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुरब्रेकिंग न्यूज़
रिटायर्ड खेल अधिकारी पर छेड़छाड़का आरोप
नाबालिग ने लगाया आरोप
नगर निगम का रिटायर्ड खेल अधिकारी है राकेश तिवारी
ग्वारीघाट थाने में दर्ज हुआ मामला
नाबालिग बालिका से की गई छेड़छाड़
तैराकी कर लौट रही थी नाबालिग बालिका
बालिका ने पिता के साथ दर्ज कराई रिपोर्ट
ग्वारीघाट पुलिस कर रही है मामले कीजांच
बाइट एम डी नागोटिया सी एस पी
0
Share
Report
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग जाम / 5 7 25
एंकर -2 दिन पहले पेंड्रा क्षेत्र में हुई मानसून की जोरदार बारिश के बाद नेशनल हाईवे 45 के गुणवत्ता की पोल खोलने के बाद से आज भी कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है हालांकि आज बारिश नहीं हुई बावजूद बारिश से बहे हुए डायवर्सन पुल में आज फिर वहां फंस गए जिससे कारीआम घाट में दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई, जाम में दोनों और सैकड़ो की संख्या में वाहन फंसे हैं जिसमें न सिर्फ माल वाहक वाहन है बल्कि बिलासपुर से आने एवं जाने वाली यात्री बसें दोनों और फस गई है जिसमें कई यात्री परेशान हो रहे हैं फिलहाल जाम खुलवाने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किया जा रहा है पर प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा है..
ज्ञात होगी बारिश से NH में बनाए गए तीन डायवर्सन पुल बह गए थे एवं कई जगह सड़क भी बह गई थी फिलहाल डायवर्सन पुल को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है
0
Share
Report
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर पहुंचे छपरा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी,क्षत्रिय एकता पर दिया बल और कहा सब लोग अपने समाज को बटोर रहे हैं हम भी अपने समाज को बटोरने चले हैं
Anchor - मुजफ्फरपुर के मोतीपुर प्रखंड स्तिथ एक निजी सभागार में स्वागत सह अभिनन्दन समारोह में शामिल हुए छपड़ा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी जहाँ हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे, इस दौरान उन्हे क्षत्रिय प्रतिक चिह्न ढाल तलवार देकर स्वागत किया.
वही राजीव प्रताप रुढ़ी ने क्षत्रिय एकता पर बल देते हुए कहा की जब भी आप अपना वोट किसी को दें तो आपका ग्रांटर होना चाहिए अभी तक बिना ग्रांटर का वोट आपने दिया है जिसके वजह से इस समाज का विकाश नहीं हुआ और अभी तक यह समाज हाशिये पर रहा है ऐसे में हम जैसे लोगो का दायित्व है की इस समाज को हाशिये से निकाले, और उन्होंने बिना नाम लिए लालू परिवार पर कहा की मैं तो उस क्षेत्र से आता हुँ,जहाँ 30 वर्षो से उस परिवार से लड़ रहा हुँ जिससे पूरा बिहार लड़ रहा है शायद यह प्रतिक बने,हमारी लड़ाई हमेशा गरीबो के हक़ के लिए है.परन्तु उससे पहले अपने समाज के हक़ के लिए जरूर लड़ेंगे ऐसे में मैं भी बड़ा नेता रहा हुँ जब सब लोग अपने समाज को बटोर रहे है तो मैं भी अपने समाज को बटोर रहा हुँ.
बाइट- राजीव प्रताप रूडी, छपरा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka*5-7-28
Slug-Apradhi
Anchor बाँका--बीते गुरुवार को कटोरिया बाजार स्थित कंचन गली स्थित न्यू ज्वेलर्स दुकान में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की असफल कोशिश हुई थी जिसका उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल पांच बदमाशों को दो देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर ली है।
Vo-
साथ ही लूट के दौरान प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल के साथ ही तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है।घटना के बाबत बाँका एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि घटना के बाद बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में बनी विशेष टीम द्वारा मामले का सफल ढंग से उद्भेदन करते हुए पांच को गिरफ्तार करने के साथ ही कुछ अन्य की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी होने की बात कही है। घटना में शामिल गिरफ्तार बदमाशो में अधिकांश के विरुद्ध कोई आपराधिक इतिहास नहीं होने के बावजूद सभी घटना को अंजाम देने जी कोशिश में लगे हुए थे।गिरफ्तार आरोपियों में से स्थानीय कटोरिया के विलेश कुमार,दिलखुश कुमार,अमित यादव,संदीप कुमार और सिकदर यादव शामिल है।गौरतलब है कि कटोरिया के कंचन गली में स्वर्णकार के दुकान में लूट की कोशिश की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुका था।
Byte- उपेन्द्र नाथ वर्मा,(एसपी,बाँका)
Report -Birendra banka
0
Share
Report
Jamshedpur, Jharkhand:
एंकर---- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मानवीय चेहरा देखने को मिला है। शनिवार को खरसावां रथ यात्रा में शामिल होकर देर शाम जमशेदपुर लौट के क्रम पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मानवता दिखाते हुए खरसावां सरायकेला मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना से सड़क पर जख्मी पड़ा स्कूटी सवार पति-पत्नी को अपनी वाहन से उठाकर सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया। गंभीर रूप से जख्मी पति पत्नी की पहचान सरायकेला थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी पवन नायक एवं उनकी पत्नी शांति नायक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सरायकेला में रथ मेला देखकर अपनी स्कूटी से शाम 6:30 बजे सरायकेला बिरसा चौक से होते हुए गोविंदपुर लौट रहे थे। इसी क्रम सरायकेला बडबिल के बीच अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क दुर्घटना में जख्मी होकर पति-पत्नी सड़क पर पड़े रहे। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का काफिला गुजर रहा था। सड़क पर पति-पत्नी को जख्मी हालत में पड़े देखकर उनका काफिला रुका। पूर्व मुख्यमंत्री मानवता का परिचय देते हुए गंभीर रूप से जख्मी पति-पत्नी को सड़क से उठाकर अपने वाहन से सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया। जांच चिकित्सकों ने उनके गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया।
0
Share
Report
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- पेड़ के नीचे पड़ा मादा तेंदुए का शव, मौके पर जुटे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़…
Anchor :- धार जिले के धामनोद फॉरेस्ट के तितिपूरा सब रेंज के अंतर्गत तितिपूरा गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने डेढ़ वर्ष की मादा तेंदुए का शव महुआ के पेड़ के नीचे देखा। फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया।
मौके पर पेड़ पर तेंदुए के नाखूनों की खरोंच के निशान मिले। घटनास्थल के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से तेंदुए के संपर्क में आने की आशंका जताई गई है।
DFO अशोक कुमार सोलंकी ने बताया प्रथम दृष्टया मादा तेंदुए की मौत करंट लगने से हुई प्रतीत हो रही है, पोस्टमार्टम के बाद विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।
बाइट :-DFO धार, अशोक कुमार सोलंकी
फॉरेस्ट टीम ने शव को धामनोद फॉरेस्ट ऑफिस लाकर पैनल पोस्टमार्टम कराया और नियमों के तहत तेंदुए का अंतिम संस्कार किया। तेंदुए की मौत ने वन्यजीव सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में गुजरने वाली बिजली लाइनों की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए है...
0
Share
Report
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा के भरतिया गांव में फिर गरमाया आंबेडकर विवाद: प्रतिमा क्षतिग्रस्त, गांव में तनाव
मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र स्थित भरतिया गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद फिर से तनाव का माहौल गरमा गया है. अनुसूचित जाति के लोगों ने सवर्ण समाज के एक नामजद युवक पर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना, मुकदमा दर्ज
सुबह जब ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी, तो उनमें भारी आक्रोश फैल गया. सूचना मिलने पर सीओ सदर संदीप कुमार सिंह, थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार, और थाना प्रभारी वृंदावन प्रशांत कपिल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस का घेराव किया. पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया. प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कान्हा पुत्र तारा (निवासी भरतिया, थाना जैंत) और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त करते हुए युवक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है.
दो साल पुराना है विवाद का इतिहास
भरतिया गांव में आंबेडकर प्रतिमा को लेकर यह विवाद नया नहीं है. पिछले दो वर्षों से, गांव में आंबेडकर शोभायात्रा निकालने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव बना हुआ है. दो साल पहले, अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा शोभायात्रा निकालने का सवर्ण समाज के लोगों ने विरोध किया था, जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच पथराव हो गया था. उस घटना में सवर्ण समाज के लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था और तत्कालीन जैंत थाना प्रभारी अरुण पंवार व उपनिरीक्षक शैलेंद्र शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया था. रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था और तब आंबेडकर प्रतिमा पर दोनों समुदायों ने माल्यार्पण किया था. उस समय शोभायात्रा पर भारी पुलिस बल तैनात रहा था.
पुलिस सतर्क, ग्रामीण नई प्रतिमा की मांग पर अड़े
शुक्रवार रात सवर्ण समाज के युवक द्वारा प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सीओ सदर दो थानों के फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. ग्रामीण नई प्रतिमा लगवाने की जिद पर अड़े हुए हैं. सीओ सदर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि कान्हा पुत्र तारा और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती जारी रहेगी.
बाइट--सीओ सन्दीप
बाइट-स्थानीय
0
Share
Report
Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में बीते शाम भगवानपुर में तीन लोगों की हत्या मामले को लेकर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सीवान पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।वहीं पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय का भरोसा दिलाया।पप्पू यादव ने इस घटना को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करने की बात भी कही।पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि ये हत्या नहीं नरसंहार हुआ है।नेता सब जाती के आधार पर अपराधी का मूल्यांकन कर रहे है। सिर्फ नेता सुधर जाए तो एक भी अपराध नहीं होगा। नेता संपोषित बालू ,शराब और जमीन तीनों शामिल है। सभी अपराध के पीछे नेता और अधिकारी शामिल होते हैं। हमारी मांग है कि डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी की गठन हो और डीएसपी ही जांच करें। यहां के जो एसआई और पदाधिकारी है उनसे गांव वालों और परिजनों को न्याय की कोई उम्मीद नहीं है।गौरतलब है कि बीते शाम को भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के पास आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 5 लोगों को गाड़ी से कुचलकर और तलवार से हमला किया था।जिसमें 3 लोगों की मौके वारदात पर ही मौत हो गई थी,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे,जिनका इलाज चल रहा है।
बाइट- पप्पू यादव, सांसद पूर्णिया।
0
Share
Report
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह में आईआरबी जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है. घटना शनिवार शाम की है. मृतका की पहचान बबीता देवी (45 वर्ष ) के रुप में की गयी है. घटना के बाद मृतका के मायके वाले गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंच गए हैं ओर उनका रो - रो कर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह शहर के बभनटोली - राजेंद्र नगर में आईआरबी का जवान मनोज पासी अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. मनोज पासी जंहा डीएसपी आवास में खाना बनाने का काम करते हैं तो उनका बड़ा बेटा पलामू में रहता है ओर छोटा बेटा अभी गिरिडीह में रह रहा है. मनोज ने बताया की आज शाम को वह घर में राशन का समान खरीदकर घर में रखा ओर फिर डियूटी के लिए निकल गया. इस दौरान उनका छोटा बेटा भी गुपचुप खाने के लिए बाजार गया हुआ था. उन्होंने बेटे को फोन कर बताया की घर में राशन का सामान रखा हुआ है जाकर माँ की मदद कर देना ओर सामान ठीक से रख देना. कुछ देर के बाद जब उनका छोटा बेटा घर पहुंचा तो घर में अपनी माँ को फंदे से लटका हुआ देख तुरंत उन्हें फोन किया, जैसे ही उन्होंने यह सुना तो वे दौड़े - भागे घर पहुंचे ओर आनन - फानन में बबीता को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए. जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल हाल. फिलहाल इस मामले में मृतका के मायके वालों की ओर से. कोई आरोप नहीं लगाया गया है. लेकिन पुलिस जांच - पड़ताल में जुट गयी है.
बाईट : मनोज पासी, मृतका का पति व आईआरबी जवान
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
योगी सरकार ने गाय को संरक्षण और सुरक्षित किया, लोगों को जहां मिल रहे रोजगार वहीं परिवार की चल रही जीविका।
Anchor :- भारतीय संस्कृति में गाय का विशेष महत्व है और जहां लोग गाय को पाल कर अपनी जीविका भी चलाते हैं। CM योगी आदित्यनाथ ने इसके बढ़ावे के लिए गोवंश को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ा जिससे लोगों नई दिशा मिल रही है। दूध के साथ-साथ गाय के गोबर और मूत्र का भी व्यापार बढ़ा है। जहां गोबर से जैविक खाद से खेती भी की जा रही है और रासायनिक खाद की निर्भरता को कम किया जा रहा है। युवाओं के लिए पशुपालन और डेयरी सेक्टर में नये अवसरों के द्वार भी खुल गये हैं। वहीं गायों के रख रखाव को लेकर अच्छी व्यवस्था बनाई गई, टीकाकरण और मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स से पशु स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार हुआ है। लोगों को रोजगार मिला, वहीं गो-आश्रय स्थलों में महिला समूहों की भागीदारी से नारी भी सशक्त हो रही है। तो वहीं गोचर भूमि का योगी सरकार ने संरक्षण किया और इनके चारा उत्पादन में बढ़ोतरी हुई।
Walk_through
V.O. :- गौशाला के संचालक ऋतिक ने बताया कि वर्तमान सरकार ने निश्चित रूप से गो सेवा व संरक्षण के लिए बहुत सारे योजनाएं लाई हैं। जिसके चलते आज गाय पिछली सरकार की तुलना में सुरक्षित और संरक्षित हैं। क्योंकि गौ सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं और हम सनातनी धर्म के मानने वाले गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गाय के दूध, गोबर व मूत्र से लोगों को रोजगार मिला और लोग अपने परिवार का जीवका चला रहे हैं। विशेष कर जैविक खेती को लेकर बढ़ावा दिया जा रहा है, रासायनिक खेती से जो अनाज पैदा होते थे उस लोग बीमार होते थे। लेकिन वर्तमान सरकार का फोकस है कि कंपोजिट खाद बनाए, जैविक खाद बनाए और उस खेत से प्राप्त अनाज लोगों को स्वस्थ रखेंगे। वहीं गौ सेवा कर रहे राकेश ने कहा कि जहां हम गौसेवा कर रहे हैं, जिससे हम अपने परिवार का पालन पोषण भी कर रहे हैं। इसके पहले हम कहीं कमाने जाते थे लेकिन परिवार की पूर्ति नहीं कर पाते थे। गौपालक साधु ने भी बताया कि सरकार ने गाय की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था कर रही है, गौ सेवा के साथ-साथ हम अपने परिवार की जीविका भी चला ले रहे हैं। गौ सेवा करने वाली महिला सरिता निषाद ने बताया कि हमें यह काम गौसेवा करना बहुत अच्छा लगता है। उससे हमें दूध, दही मिलता है, जिसके लिए हम खेतों से घास तथा भूसा काटते हैं खिलाते हैं। उससे हमारा रोजगार चलता है और बच्चे भी पढ़ते हैं इसके चलते हम महिलाएं सशक्त रहती है।
Bite :- 1. ऋतिक जायसवाल, गौशाला संचालक
2. राकेश, गौपालक
3. साधु, गौपालक
4. सरिता निषाद, गौ सेवक महिला
0
Share
Report