Back
Satyendra Kumar Nagvanshi
Gorakhpur273013

गोरखपुरः खो-खो विश्वकप चैंपियन टीम के कोच का स्वागत

Satyendra Kumar NagvanshiSatyendra Kumar NagvanshiFeb 09, 2025 13:14:25
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

नई दिल्ली में आयोजित विश्व कप टूर्नामेंट में भारत की पुरुष टीम ने जीतकर नया इतिहास रच दिया है | इस विश्व कप विजेता टीम के कोच विनय कुमार जायसवाल का आज गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भव्य स्वागत हुआ है |

1
Report
Gorakhpur273013

गोरखपुर में भारत का पहला प्रिंसिपल कॉन्क्लेव आयोजित किया गया

Satyendra Kumar NagvanshiSatyendra Kumar NagvanshiFeb 09, 2025 04:15:25
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर सेंट पॉल स्कूल गोरखपुर के सम्मानित संस्थापक रेव. जी. चंद्रा और निर्मला चंद्रा द्वारा स्थापित मैरियन फाउंडेशन ने संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को समर्पित आईसीएसई और सीबीएसई स्कूलों का भारत का पहला प्रिंसिपल कॉन्क्लेव सफलतापूर्वक आयोजित किया.  इस कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षिक प्रणाली के भीतर सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के बारे में जागरूकता और एकीकरण को बढ़ावा देना था. दूरदर्शी संस्थापक रेव. जी. चंद्रा ने कहा, “यह कॉन्क्लेव हमारे शैक्षणिक संस्थानों के ताने-बाने में सतत विकास के सिद्धांतों को शामिल करने की हमारी दृष्टि में एक ऐतिहासिक कदम है.  सतत विकास लक्ष्यों के प्रति गहरी समझ और प्रतिबद्धता को बढ़ावा देकर, हम अपने विश्व के भावी नेताओं को आकार दे रहे हैं।

0
Report
Gorakhpur273013

Gorakhpur: BRD मेडिकल कॉलेज में बह रहा गंदा पानी, बीमारियों का खतरा

Satyendra Kumar NagvanshiSatyendra Kumar NagvanshiFeb 08, 2025 05:29:20
Uttar Pradesh:

गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के 500 बेड वाले बाल रोग विभाग के नीचे नाली में कई दिनों से लैट्रिन का गंदा पानी बह रहा है। इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यह बिल्डिंग बने अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन इसकी हालत पहले से ही खराब हो गई है। जहां छोटे बच्चों का इलाज होना चाहिए, वहीं गंदा पानी बहने से जल जनित बीमारियों का खतरा बना हुआ है। लोगों का सवाल है कि जब खुद अस्पताल में ही गंदगी होगी, तो बच्चों का सही इलाज कैसे हो पाएगा?

2
Report
Gorakhpur273013

गोरखपुर-भाई बना भाई का दुश्मन, तीन पर मुकदमा पंजीकृत

Satyendra Kumar NagvanshiSatyendra Kumar NagvanshiJan 21, 2025 16:24:18
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
जनपद गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा एकल नंबर 1 के रहने वाले गणेश जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरी पत्नी को मेरे भाई और मेरे भाभी और उसके लड़के के द्वारा मारा पीटा गया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है इसके बाद गुलरिया पुलिस ने पति-पत्नी और बच्चे तीनों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया है और जांच में जुटी है |
2
Report
Advertisement
Gorakhpur273013

गोरखपुर-दहशत बना कर चक रोड़ पर जबरन कब्ज़ा

Satyendra Kumar NagvanshiSatyendra Kumar NagvanshiJan 17, 2025 18:33:18
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खुटहन खास टोला दमकी के रहने वाले छोटेलाल ने गुलरिहा थाने में लिखित तहरीर देकर बताया है कि मेरे ग्राम में सरकारी चक मार्ग बना हुआ है जो पक्की सड़क से छोटे लाल विश्वकर्मा के मकान व चक से होते हुए खड़ंजा तक चकबंदी विभाग द्वारा 15 कड़ी नाप कर पत्थर व फूटा गढ़वा कर छोड़ दिया गया है जिस पर मेरे गांव के और अन्य लोग भी आते जाते रहेंगे तथाचक के काश्तकारों को चक में जाने का रास्ता भी बना रहेगा |लेकिन इसे जबरदस्ती अवरोध किया जा रहा है।

2
Report
Gorakhpur273013

Gorakhpur - नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा

Satyendra Kumar NagvanshiSatyendra Kumar NagvanshiJan 13, 2025 10:41:23
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के वार्ड नंबर 5 बाबा गंभीर नाथ नगर के मोहल्ला नौतन में पोखर की जमीन को पाट कर जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है। पोखरी को चारों तरफ से पाठ कर उसे पर अवैध निर्माण भी कराया गया है। इसकी शिकायत पार्षद और नगर निगम में भी की गई है ,लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। 

1
Report
Gorakhpur273013

गोरखपुरः बीआरडी मेडिकल कॉलेज में वाहन चोरी का नहीं थम रहा सिलसिला

Satyendra Kumar NagvanshiSatyendra Kumar NagvanshiJan 12, 2025 13:21:16
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में आए दिन वाहनों की चोरी होती रहती है | मेडिकल चौकी के द्वारा मेडिकल कॉलेज में आए लोगों को सावधान भी किया जाता है, लेकिन उसके बाद भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चोरी नहीं रुक रही है | दिसंबर 2024 में मेडिकल कॉलेज से लगभग 30 गाड़ियां चोरी हुई है |

1
Report