गोरखपुर-भाई बना भाई का दुश्मन, तीन पर मुकदमा पंजीकृत
गोरखपुर-दहशत बना कर चक रोड़ पर जबरन कब्ज़ा
गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खुटहन खास टोला दमकी के रहने वाले छोटेलाल ने गुलरिहा थाने में लिखित तहरीर देकर बताया है कि मेरे ग्राम में सरकारी चक मार्ग बना हुआ है जो पक्की सड़क से छोटे लाल विश्वकर्मा के मकान व चक से होते हुए खड़ंजा तक चकबंदी विभाग द्वारा 15 कड़ी नाप कर पत्थर व फूटा गढ़वा कर छोड़ दिया गया है जिस पर मेरे गांव के और अन्य लोग भी आते जाते रहेंगे तथाचक के काश्तकारों को चक में जाने का रास्ता भी बना रहेगा |लेकिन इसे जबरदस्ती अवरोध किया जा रहा है।
Gorakhpur - नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा
गोरखपुर के वार्ड नंबर 5 बाबा गंभीर नाथ नगर के मोहल्ला नौतन में पोखर की जमीन को पाट कर जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है। पोखरी को चारों तरफ से पाठ कर उसे पर अवैध निर्माण भी कराया गया है। इसकी शिकायत पार्षद और नगर निगम में भी की गई है ,लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
गोरखपुरः बीआरडी मेडिकल कॉलेज में वाहन चोरी का नहीं थम रहा सिलसिला
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में आए दिन वाहनों की चोरी होती रहती है | मेडिकल चौकी के द्वारा मेडिकल कॉलेज में आए लोगों को सावधान भी किया जाता है, लेकिन उसके बाद भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चोरी नहीं रुक रही है | दिसंबर 2024 में मेडिकल कॉलेज से लगभग 30 गाड़ियां चोरी हुई है |