Back
राजीव प्रताप रूडी ने क्षत्रिय एकता पर जोर दिया, क्या होगा बिहार का भविष्य?
MKManitosh Kumar
FollowJul 05, 2025 17:31:40
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर पहुंचे छपरा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी,क्षत्रिय एकता पर दिया बल और कहा सब लोग अपने समाज को बटोर रहे हैं हम भी अपने समाज को बटोरने चले हैं
Anchor - मुजफ्फरपुर के मोतीपुर प्रखंड स्तिथ एक निजी सभागार में स्वागत सह अभिनन्दन समारोह में शामिल हुए छपड़ा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी जहाँ हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे, इस दौरान उन्हे क्षत्रिय प्रतिक चिह्न ढाल तलवार देकर स्वागत किया.
वही राजीव प्रताप रुढ़ी ने क्षत्रिय एकता पर बल देते हुए कहा की जब भी आप अपना वोट किसी को दें तो आपका ग्रांटर होना चाहिए अभी तक बिना ग्रांटर का वोट आपने दिया है जिसके वजह से इस समाज का विकाश नहीं हुआ और अभी तक यह समाज हाशिये पर रहा है ऐसे में हम जैसे लोगो का दायित्व है की इस समाज को हाशिये से निकाले, और उन्होंने बिना नाम लिए लालू परिवार पर कहा की मैं तो उस क्षेत्र से आता हुँ,जहाँ 30 वर्षो से उस परिवार से लड़ रहा हुँ जिससे पूरा बिहार लड़ रहा है शायद यह प्रतिक बने,हमारी लड़ाई हमेशा गरीबो के हक़ के लिए है.परन्तु उससे पहले अपने समाज के हक़ के लिए जरूर लड़ेंगे ऐसे में मैं भी बड़ा नेता रहा हुँ जब सब लोग अपने समाज को बटोर रहे है तो मैं भी अपने समाज को बटोर रहा हुँ.
बाइट- राजीव प्रताप रूडी, छपरा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASArvind Singh
FollowJul 18, 2025 09:36:39Sawai Madhopur, Rajasthan:
बामनवास, सवाई:
उपखंड मुख्यालय बामनवास के नजदीकी गांव सूरगढ़ के राजकीय विद्यालय की खस्ता हालत है।जहां के विद्यालय में न ही पूरा स्टाफ है न ही लाइट की व्यवस्था है।
विद्यालय के कक्षा कक्षाओं की हालत इतनी खस्ता हालत हो गई है कि उनमें बैठना ही दुश्वार हो रहा हैं।विद्यालय में लाइट चालू होते ही करंट भी आ रहा हैं।
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 18, 2025 09:36:20Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY -JAYAL
LOCATION - JAYAL
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - RAMESH JAJARA
REPORTER - DAMODAR INANIYA
डेह तहसील कार्यालय भवन का हुआ लोकार्पण ।
सार्वजनिक निर्माण विभाग व महिला बाल विकास राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण।
राज्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
एंकर. डेह कस्बे में नवनिर्मित तहसील भवन लोकार्पण समारोहपूर्वक हुआ। नवनिर्मित तहसील भवन लोकापर्ण सार्वजनिक निर्माण विभाग व महिला बाल विकास राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने
ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने मुख्य जिला सड़क डेह से गेनाणा डामरीकरण सड़क का चौड़ाईकरण शिलान्यास किया।कार्यक्रम में प्रधान जीमना देवी गोदारा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 18, 2025 09:36:10Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
अलवर के सदर थाने के एएसआई बंसी लाल ने बताया कि अंबेडकर नगर निवासी 55 वर्षीय मुकेश गोयल पुत्र ज्ञानचंद गोयल ने जयसमंद बांध पर जहरीला पदार्थ खा लिया था.
जानकारी के अनुसार, मृतक डिप्रेशन में चल रहा था. वह नयाबास स्थित राजकीय स्कूल में पीटीआई के पद पर कार्यरत थे.
परिजनों ने बताया कि मुकेश शुक्रवार को जयसमंद बांध पर घूमने गए थे. वहीं पर उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. घटना के कुछ समय बाद एक युवक ने मुकेश गोयल के भाई का नंबर लेकर उन्हें फोन कर बताया कि आपके भाई की तबीयत बिगड़ गई है. परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और मुकेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए.जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मृतक के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. परिवार में उनका एक भाई भी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच जारी है.
बाइट_ बंसी लाल, ASI सदर थाना
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 18, 2025 09:35:58Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में आज आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की विभिन्न समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जनसुनवाई की अध्यक्षता जिला कलेक्टर नमित मेहता ने की। इस बार जनसुनवाई को दो भागों में विभाजित किया गया था। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर स्वयं सुनवाई कर रहे थे, जबकि DOIT सभागार में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने आवेदकों की परिवेदनाएं सुनीं। दोनों अधिकारियों ने संवेदनशीलता के साथ प्रकरणों को समझा और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर की जनसुनवाइयों की समीक्षा की और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी भी मौजूद रहीं। इसके अलावा एडीएम सिटी वार सिंह, CEO जिला परिषद रिया डाबी, ASP अंजना सुखवाल, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, गिर्वा SDM सोनिका कुमारी, प्रशिक्षु IAS सृष्टि डबास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
0
Share
Report
PSPritesh Sharda
FollowJul 18, 2025 09:35:25Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच। उज्जैन में पदस्थ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को सीबीआई जयपुर की टीम ने हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में कथित लेनदेन की शिकायत के बाद की गई है।
बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह लंबे समय से नीमच और मंदसौर जिलों में मादक पदार्थ से संबंधित कई कार्रवाइयों में शामिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम कल नीमच पहुंची थी, जहां शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक महेंद्र सिंह से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद सीबीआई टीम उन्हें अपने साथ ले गई है।
हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों ने इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी है।
0
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 18, 2025 09:35:10Patna, Bihar:
Patna
बिहार में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है पोस्टर और सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल के जरिए लगातार सत्ता पक्ष पर हमला किया जा रहा है..
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि बिहार में गुंडाराज संस्थागत रूप से स्थापित हो चुका है अपराधी विजय प्राप्त कर लिए हैं अपराध पर साम्राज्य इतना बड़ा काम हो गया है कि वह सम्राट की भूमिका में आ गया है बेलगाम अपराधी अपराध कर रहा है..
घर में घुसकर खेमका को मारा और अब अस्पतालों में घुसकर मारा अब सिर्फ एक ही जगह बच गया है सत्ता प्रतिष्ठान का सबसे सिर्फ स्थान हो सके तो कुंभ करनी निद्रा टूटे...पूरे बात के लिए जिम्मेदार कई संस्थान को उत्तरदाई के रूप में बताना चाहिए कुछ लोग इस पाप को संरक्षित करने में लगे हैं मुख्यमंत्री अचेत हैं... अपराधी की बहार है नीतीश कुमार है...
बाइट: शक्ति यादव राजद प्रवक्ता..
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के समय से अभी अपराध में 30% तक कमी आई है नीतीश कुमार के राज में सुशासन है और उसको लेकर हम लोग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं जो भी घटनाएं हो रही है उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए या तो अपराधी पकड़े जा रहे हैं या जो भागने की कोशिश कर रहे हैं उनका एनकाउंटर हो रहा है...
एक चीज हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं अपराधी या तो अपराध छोड़ दे या अपराध और अपराधी दोनों का हम नाश कर देंगे....
बाइट : कुंतल कृष्ण भाजपा प्रवक्ता...
कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया बिहार अपने लॉ एंड ऑर्डर के मामले में अपने सबसे भयावह दौर से गुज़र रहा है..
बिहार के ADG जिनका और क़ानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी है वो बचकानी बयानबाजी कर रहे हैं बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री अपने बग़ल में मंत्री मिश्रा जिन पर नक़ली दवाओं के कारोबार और निर्माण का दोष सिद्ध हो चुका है उन्हें बैठाते हैं... बिहार में पिछले दिनों में 28 हत्याएं हो जाती है ऐसे स्थिति में बिहार के लॉ एंड आर्डर NDA सरकार में पूरी तरीक़े से ध्वस्त हो चुकी है...
बाइट: डॉ स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, कांग्रेस..
1
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 18, 2025 09:35:02Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग–
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– देश के गृह मंत्री अमित शाह के शनिवार के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आज कृषि मंत्री गणेश जोशी और राज्य के मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने मनोज सरकार स्टेडियम का निरीक्षण किया और तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया । कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य में एक लाख करोड़ के निवेश होने से रोजगार के असीम साधन बढ़ेंगे वहीं प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने अधिकारियों को कार्यक्रम की सारी व्यवस्थाएं आज शाम तक पूरी करने के निर्देश दिए।
( बाइट– गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री)
(बाइट–आनंदवर्धन प्रमुख सचिव उत्तराखंड)
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 18, 2025 09:34:31Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी-भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत
बाइक सवार जिला उपाध्यक्ष की बाइक आवारा सांढ़ से टकराई
गंभीर रूप से घायल जिला उपाद्यक्ष को संजय गांधी अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर हुआ हादसा।
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 18, 2025 09:34:22Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- सावन का पावन महिना चल रहा है ओर ऐसे में भगवान भोले नाथ की यात्रा में रंग देखने को मिलते है इतना ही नही चमत्कार सामने आते हैं | ताज़ा मामला बागपत से सामने आया है जहां पलड़ी गांव में खेतो में ट्रेक्टर से जुताई करते वक़्त शिवलिंग निकला है जिसके बाग़ल्ड ग्रामीणों का ताँता लग गया ओर लोग पूजा अर्चना करने लगे है |
दरअसल आपको बता दें कि मामला दोघट थाना क्षेत्र का है जहां पलडी गांव में रहने वाला किसान अमित उर्फ़ नींटू का कांवड़ मार्ग के पास खेत है ओर वहीं पर ट्यूबवेल भी है जहां पर काँवड़ यात्रा के दौरान काँवड़िये यहाँ रुककर स्नान करते हैं | वही अब कांवड़ यात्रा चल रही है तो काँवड़ियों के रुकने के लिए खेत में पांडल लगाने के लिए खेत में चारे की जुताई कर रहा था तो ट्रेक्टर का टीलर शिवलिंग से टकराकर अचानक से रुक गया ओर जब ट्रेक्टर नही चला तो किसान ने जब उतरकर देखा तो जमीन से शिवलिंग निकल गया | जिसके बाद मौके पर लोगों का ताँता लग गया ओर लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने लगे |
बाईट :--- अमित उर्फ़ नीटू ( किसान )
बाईट :--- पंडित वेद प्रकाश ( पुजारी )
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 18, 2025 09:34:09Kanpur, Uttar Pradesh:
के कारण राहगीरों पर टूटकर गिरा पेड़।
एक बाइक और एक साइकिल सवार चपेट में आकर हुए घायल।
PPM हॉस्पिटल ने बिना प्राथमिक उपचार दोनों को हैलट रेफर किया।
पुलिस की मौजूदगी के बावजूद PPM हॉस्पिटल ने नही किया प्राथमिक उपचार।
घायल साइकिल सवार की हालत बेहद गंभीर।
किदवई नगर थानाक्षेत्र के डीसीपी साउथ ज़ोन दफ्तर के सामने की घटना।
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 18, 2025 09:34:00Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
अमेठी में बर्थडे पर तलवारों से काटा केक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल वीडियो में नव युवक एक बड़ी तलवार से काट रहे हैं केक
केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
केक काटने का वीडियो अपने सोसल मीडिया पर किया वायरल
अमेठी के भले सुल्तान थाना क्षेत्र के वारिसगंज का बताया जा रहा है वायरल वीडियो
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 18, 2025 09:33:53Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
अज्ञात चोरों ने 2 भैसों को चुराने का किया प्रयास
एक भैंस को लोडर पर लादकर अज्ञात चोर हुए फरार
गांव अताईपुर जदीद में
रामशरन की भैंसे हाता में बंधी हुई थी
तभी देर रात चोर लोडर लेकर आए और दो भैंसों को चुराने का प्रयास किया
एक भैंस को चोरों ने लोडर में लाद लिया और दूसरी भैंस को खोलकर कर ले जा रहे थे
तभी रामशरन की आंख खुल गई और शोर मचा दिया, जिस पर चोर दूसरी भैंस को छोड़कर फरार हो गए
जिसके बात उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है
कायमगंज कोतवाली के गांव अताईपुर जदीद का मामला
वाइट :-- रामशरन, भैंस मालिक
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 18, 2025 09:33:43Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी-
आरटीओ प्रवर्तन अयोध्या पहुंचे अमेठी
एआरटीओ कार्यालय का किए निरीक्षण
एआरटीओ कार्यालय में चल रहे विवाद की हकीकत से हुए रूबरू
एआरटीओ कार्यालय मे आये दिन दलालों का लगा रहता था जमावड़ा
एआरटीओ कार्यालय के साथ आये बाहरी लोग करते थे आफिस का काम
बीती शाम एआरटीओ की निजी गाड़ी पर दबंगों ने पथराव कर की तोड़फोड़
एआरटीओ महेश बाबू की तहरीर पर गौरीगंज कोतवाली में एक नामजद व एक अज्ञात पर केस हुआ है दर्ज,
2
Share
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowJul 18, 2025 09:33:37Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
सलग ...भोले से भाई की मुराद
..... हरिद्वार से कंधे पर कावड़ में गंगाजल लेकर एक 10 वर्ष से लड़की भोली अपने पिता के साथ आज शामली पहुंची। जहां उसने ज़ी मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया कि वह कक्षा 7 में पढ़ती है और अपने लिए भाई की मांग करते हुए भोले बाबा की कावड़ लेकर पैदल यात्रा करते हुए शामली पहुंची और फिर पानीपत जाएगी
..... आपको बता दे कि आज हरिद्वार से कंधे पर कावड़ में गंगाजल लेकर एक 10 वर्ष से बोली अपने पिता के साथ शामली पहुंची जहां उसने जी मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया कि वह घर में तीन बहने हैं और उसने अपने लिए एक छोटे भाई की इच्छा जाएगी इसके लिए भोले बाबा से भाई की इच्छा मांग करते हुए 2 दिन पहले कंधे पर कावड़ में गंगाजल लेकर पैदल पानीपत अपने मंजिल की ओर बढ़ रही है जहां आज वह शामली पहुंची शामली पहुंचने के बाद उसने बताया कि वह कक्षा 7 में पढ़ती है और उससे छोटा दो छोटी बहनें हैं और उसने भोले बाबा से भाई की मांग की है।वही भाई की मांग पूरी होने पर वह दो अन्य छोटी बहनों के साथ दोबारा कावड़ लेकर आएगी।वहीं उसके पिता अशोक निवासी सेम्बल का कहना है कि मेरी बेटी ने भाई की शिक्षा बोले बाबा से जाहिर की है जिसको लेकर वह कावड़ चढ़ा रही है।और जल्दी बोल बाबा उसकी इच्छा पूरी करेंगे।और फिर हम लोग पूरा परिवार भोले बाबा के दरबार माथा टेकने आएंगे और कावड़ लेकर जाएंगे।
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 18, 2025 09:33:29Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- क्लास में बेहोश हुई 11वीं की मेधावी छात्रा, ट्रॉमा सेंटर पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, परिवार में मचा कोहराम
-बाराबंकी में शिक्षा जगत से आज एक फिर एक दुखद खबर सामने आई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के लखपेड़ाबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा नंदनी वर्मा (16) की आज अचानक क्लास में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से परिवार में कोहरा मच गया है।
-प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नंदनी अचानक क्लासरूम में बेहोश हो गई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने उसे तत्काल जिला ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
-थाना टिकैतनगर के नियामतगंज गांव की रहने वाली नंदनी शहर में अपनी तीन बहनों के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह पढ़ाई में काफी तेज थी और हाल ही में हाई स्कूल परीक्षा में जिले की टॉप-10 सूची में शामिल हुई थी।
-स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि घटना से महज 5 मिनट पहले तक छात्रा पूरी तरह स्वस्थ दिखाई दे रही थी। नंदनी की असामयिक मृत्यु से स्कूल स्टाफ, छात्र-छात्राएं व क्षेत्रीय लोग गहरे शोक में हैं। परिवार व स्कूल प्रबंधन द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत के कारणों का सही पता लगाया जा सके।
बाइट- शिक्षक।
0
Share
Report