Gorakhpur - समाधान दिवस में लेखपालों ने साथी लेखपाल के निलंबन पर विरोध जताया
एसडीएम राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 75 फरियादी पेश हुए जिनमें 5 मामलों का तत्काल समाधान करा दिया गया। देवघटा गांव भैंसा बाजार के मुन्नर प्रसाद ने बताया कि उनके पिता रामनयन ने 20 वर्ष पहले चाचा भागीरथी को खेत बटाई पर दिया था, बीते 3 वर्षों से वो कुछ नहीं दे रहे हैं और खेत पर कब्जा कर लिया है। कुंआं बुजुर्ग गांव के निवासी गनेश ने बताया कि उनकी खेती की जमीन की पैमाईश और पत्थर नस्ब के बाद दबंगों ने पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया है और कब्जा कर लिया है। भटियारी गांव के जितेंद्र ने बताया कि पट्टीदारों ने पुश्तैनी पुराने मकान में उनका हिस्सा हड़प लिया है। सभी मामलों में दिवस अधिकारी तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह व एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच और कार्यवाही का निर्देश दिया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|