Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

गाडोदा गांव में जल भराव: छात्रा का वीडियो वायरल, नेता हुए बेनकाब!

ASAshok Singh Shekhawat
Jul 09, 2025 14:34:34
Sikar, Rajasthan
सीकर लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में जल भराव की समस्या से परेशान गांववासी पानी के अंदर से पिछले दिनों गांव की ही एक छात्रा शिवानी नेताओं पर तंज कसते हुए का वीडियो हुआ था वायरल स्कूल जाने वाली छात्र छात्राओं को जल भराव से होकर गुजरना पड़ता है वही गांव में किसी की मौत होने पर शव यात्रा को भी शमशान घाट तक जाने के लिए इसी जल भराव से होकर गुजरना पड़ता है एंकर सीकर के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के गांव गाडोदा में बरसात का मौसम शुरू होते ही गांव वासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एक बार बारिश होने के बाद गांव में बहुत ज्यादा जल भराव हो जाता है जिससे आवागमन भी बाधित होता है वह गांव वासियों को भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है गांव के मुख्य मार्ग पर जल भराव होने के चलते स्कूली छात्र-छात्राओं को भी इस पानी के बीच से निकालना पड़ता है गांव की महिलाओं को पशुओं को लेकर जाना होता है तो वे भी इस पानी के बीच से ही जाते हैं यदि गांव में किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब हो तो गाड़ी वाला पानी के बीच आने से मना कर देता है पिछले दिनों गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई इसके बाद शमशान घाट के रास्ते पर पानी होने के चलते शव यात्रा को पानी के बीच से ले जाना पड़ा पिछले दिनों गांव की छात्रा शिवानी का पानी के अंदर से नेताओं पर तंज कसते हुए का सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल होने के बाद छात्र ने इस समस्या के निदान लिए कहा ओर गांव के लोगों ने भी जलभराव की समस्या के निदान की मांग की है छात्रा शिवानी ने कहा कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर मेरा एक जल भराव का वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है पर मेरी एक छोटी सी दरख्वास्त है कि मेरे वीडियो को ज्यादा वायरल ना करें वीडियो में जो समस्या बताई गई है उसका समाधान करें जभी भी मैं स्कूल जाती हूं मेरे जूते बैग कपड़े सब गीले हो जाते हैं मेरी जो साथी स्कूल जाते हैं वह भी बहुत परेशान होते हैं गांव में एक रास्ता तो है पर वह बहुत ही लंबा है तो हमें गांव के में रास्ते से जाना पड़ता है जहां पर जल भराव है राजनेता चुनाव के समय गांव में बहुत ही हो हल्ला करते हैं कि हमारी सरकार आने के बाद आपके गांव में हम विकास करेंगे पर बाद में कुछ भी नहीं होता और मेरी दादी वह भी बहुत ही उम्र दराज है वह भी इस जल भराव के कारण कई बार गिर चुकी है हमारे यहां के विधायक भी हमारी कुछ भी सहायता नहीं कर रहे बस वीडियो के माध्यम से एक दरख्वास्त की गई थी कि इस जलभराव की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए वहीं जल भराव को लेकर गांव वासी ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि यह है हमारे गडोदा का विकास जब भी चुनाव प्रक्रिया शुरू होती है सरपंच चुनाव जीतने हेतु वोट मांगने के लिए आता है वह झूठे वादे करके जाते हैं कि सबसे पहले सरपंच बनते ही गांव का विकास करेगा वह इस समस्या का समाधान करेगा प्रधान के चुनाव आते हैं तो सबसे पहले जीत कर गडोदा का विकास के झूठे आश्वासन के साथ चले जाते हैं ऐसे ही आगर जिला प्रमुख के चुनाव हो चाहे विधायक के चुनाव हो सब आते हैं समस्या पूछते हैं और विकास का झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं सुबह से लेकर शाम तक पशुओं को लेकर जाने वाली महिलाओं की हालत सबसे ज्यादा खराब होती है सुबह शाम बच्चों को स्कूल से लाने ले जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है कल गांव में अगर किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब होती है तो कोई भी गाड़ी वाला पानी के बीच नहीं आता कल गांव के एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई इसके बाद आज जल भराव के बीच जो शव यात्रा निकाली गई वर्तमान समय में गांव की बहुत ही दयानीय स्थित है पानी का कोई भी निकास नहीं है सरकार वादे करती है वह हमें तो यहां तक सुनने में आया है कि गाड़ोदा गांव का शमशान घाट तक पानी निकासी के लिए सीवरेज का बिल पास हुआ वह जैसे ही बजट पास हुआ सीवरेज का काम शुरू कर दिया जाएगा अब ऐसा लग रहा है कि इस बात को 2 साल भी हो जाएंगे और एक समय बाद यह बात भूल भी जाएंगे फिलहाल थोड़ी बारिश है सावन के अंदर बारिश आने से गांव में हर घर के बाहर ऊंची ऊंची दीवार खड़ी करवानी पड़ेगी ताकि घरों में पानी ना घुसे गांव में पानी निकासी के लिए जनरेटर तो है पर उसे केवल खड़ा किया जाता है अगर उसे कभी चलाते हैं तो वह बीच में ही खराब हो जाता है पिछले साल तो जनरेटर में थोड़े रुपए लगाकर कर पानी निकलता था पर इस साल तो वह भी नहीं हुआ जनरेटर भी सरकार का इंतजार कर रहा है कि कोई उसे पर भी ध्यान दें गांव में नई सीवरेज की पाइपलाइन भी डले पानी का निकास भी हो पर सरकार का आना जाना ऐसे ही लगा रहेगा पर ऐसी स्थिति में हमें नहीं लगता कि गांव का कुछ विकास होगा सरकार को ज्यादा से ज्यादा योजना निकालना है सरकार की योजनाओं में अगर कुछ विकास हो तो हमें ज्यादा पता नहीं परंतु ग्राम पंचायत में भी विकास के लिए सरकार द्वारा कुछ फंड दिया जाता होगा अगर उसमें भी नहीं होता होगा तो पंचायत समिति में होता होगा अगर वह भी नहीं हो तो तीसरी कड़ी हम मानते हैं पंचायत राज जिला प्रमुख की अगर उसमें ना हो तो कोई विधायक कोटा कोई सांसद कोटा अगर इनमें से किसी भी कोटा में विकास की कोई भी राशि नहीं होती है तब तो फिर साफ है कि मुख्यमंत्री कोटा और प्रधानमंत्री कोटा में भी ऐसी कोई राशि नहीं होती होगी फिर केवल यही रह जाता है कि सरकार को आना-जाना है गांव वासियों और जनता को परेशान होना है और जिनके पास कोई साधन नहीं है उनके लिए पानी के बीच से निकलने के अलावा कोई और उपाय नहीं है कोई कहता है कि गांव के रहने वाले बनवारी लाल ने बताया कि यह गांव की बहुत बड़ी समस्या है जो काफी लंबे समय से है वह इस समस्या को लेकर बहुत से वीडियो भी बनाए गए हैं पर कल हमारे पड़ोस की एक बच्ची ने वीडियो बनाया जो वायरल हो गया वह एक मुद्दा बन गया हम इसे मुद्दा बना कर नहीं रखना चाहते हैं इस मुद्दे का निवारण किया जाए इस समस्या का समाधान किया जाए केवल इसे एक मुद्दा बनाकर नहीं रखा जाए हमारे गांव की महिलाएं और जानवर वह सभी गांव वासी जल भराव की समस्या के कारण बहुत परेशान होते हैं अगर बरसात मौसम में गाड़ोदा गांव में किसी की मौत होती है तो सबसे बड़ी समस्या होती है कि उसे शमशान घाट तक कैसे लेकर जाए शमशान घाट के रास्ते पर भी भयानक जल भराव रहता है जिसके चलते शव को शमशान तक ले जाने में भी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अब आगे आने वाले श्रावण मास में गांव में मठ बना है गांव वासी मठ में जाने के लिए भी सड़कों पर भरे गंदे पानी के बीच से निकालना पड़ता है मटके महाराज ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा जब लक्ष्मणगढ़ दौरे पर आए थे तब उनके सामने इस मामले को उजागर भी किया था और उपमुख्यमंत्री द्वारा 2 दिन में काम शुरू करने का वादा भी किया गया था परंतु है दो दिन अभी तक नहीं आए सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन है इस समस्या का जल्द से जल्द कुछ निवारण करें बाइट शिवानी छात्रा बाइट बनवारी लाल ग्राम वासी बाइट ग्रामवासी
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top