Back
नक्सली साजिश नाकाम: जंगल से 18 शक्तिशाली आईईडी बम बरामद!
APAnand Priyadarshi
FollowJul 09, 2025 14:35:55
Chaibasa, Jharkhand
जंगल में नक्सली साजिश नाकाम, 18 शक्तिशाली आईईडी बम बरामद, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता
ANCHOR READ:- पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की पुलिस ने नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को विफल कर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी दिलाई है। दोनों जिलों की संयुक्त टीम ने खूंटी जिला के सीमावर्ती क्षेत्र अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग के पास घने जंगलों में छापेमारी कर जमीन में छिपाकर रखे गए नक्सलियों के 18 शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किए हैं। हर एक बम का वजन लगभग तीन किलो बताया गया है।
यह कार्रवाई बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी विस्फोटकों को सुरक्षित ढंग विस्फोट कर नष्ट कर दिया।
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि नक्सलियों द्वारा खूंटी इलाके में आईईडी लगाए जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन, झारखंड जगुआर और खूंटी पुलिस के साथ मिलकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके तहत यह बड़ी बरामदगी संभव हो पाई। नक्सली इन बमों का सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के ईरादे से इस्तेमाल करने वाले थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर ही पानी फेर दिया.
पुलिस का कहना है कि इलाके में तलाशी अभियान आगे भी जारी है, ताकि किसी संभावित खतरे को समय से पहले रोका जा सके। चाईबासा और खूंटी पुलिस की यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान में एक साहसिक उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NTNagendra Tripathi
FollowJul 09, 2025 16:34:56Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर में आज मूसलाधार बारिश जारी...
पिछले 2 घण्टों से हो रही बारिश से गोरखपुर वासियों को गर्मी से आज मिली पूरी राहत...
तेज बारिश की वजह से वाहनों की रफ्तार हुई धीमी।
बारिश के बीच अपने गंतव्य तक लोग जाते हुए आए नजर ।
गोरखपुर में आज बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ।
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 09, 2025 16:34:47Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
आगरा में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से लोगों को मिली निजात
शहर में तेज बारिश ने लोगों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक
एक बार फिर जिम्मेदारों की नाकामी से लोगों को हुई परेशानी
जलभराव में हिचकोले खाते दिखा विकास
नाला सफाई के नाम पर जिम्मेदार पूरी साल दौड़ाते रहे कागजी घोड़े,नाले नहीं हुए साफ
पर्यटन नगरी का तमका लिए बैठी ताजनगरी की छवि बार बार हो रही धूमिल
जलभराव के चलते शहरभर में जगह जगह लगा जाम,जाम से जूझते दिखे लोग
जिम्मेदार अभी भी सोए कुंभकर्णी नींद
आखिर ताजनगरी को जलभराव से कब मिलेगी निजात बड़ा सवाल
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 09, 2025 16:34:38Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
बुजुर्ग महिला की लूट के बाद हत्या
बदमाश लूट ले गए गले की चेन, बालियां और अंगूठियां
अलमारी से डेढ़ लाख नकद और 4 लाख के जेवर भी गायब
पति आम लेने गए थे, लौटे तो मिली लाश
पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी
बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग की घटना
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 09, 2025 16:34:28Lucknow, Uttar Pradesh:
ANCHOR: यूपी के सोनभद्र जनपद में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है।
जनपद के दुद्धी इलाके में दो मासूम बच्चियों ने खेल-खेल में टॉफी समझ कर जहरीली दवा खा ली, जिसके बाद उनकी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।
घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है, और बच्चियों की मां की चीखें सुनकर हर कोई सन्न है।
VO : सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सिद्धवादामर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक ही परिवार की दो मासूम बहनें, सीमा (3 साल) और पूजा (2 साल), खेलते-खेलते ज़हर निगल गईं बच्चियों को लगा कि ये कोई टॉफी है, लेकिन दरअसल वो मक्खी मारने की जहरीली दवा थी। ये हादसा तब हुआ जब दोनों बच्चियां अपने बड़े पापा के घर गई थीं, और वहीं खेलते-खेलते ज़हरीली दवा को खाने की चीज़ समझ कर खा गईं। कुछ ही देर में बच्चियां फर्श पर अचेत मिलीं, और उनके पास ही ज़हर की डिब्बी भी पड़ी हुई थी। परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को कॉल किया और दुद्धी सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया इस हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है। दादा की आंखों में आंसू हैं, और जुबां पर सिर्फ ये सवाल “बेटे को क्या बताऊं उसकी बेटियां ज़िंदगी और मौत से जूझ रही हैं। वहीं मां की चीखें सुनकर पूरा गांव सन्न रह गया। बेसुध होकर वो अस्पताल के फर्श पर गिर पड़ी।
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 09, 2025 16:34:18Karauli, Rajasthan:
बारिश से पांचना बांध में बढ़ी पानी की आवक, जलस्तर बढ़ने पर दो गेट खोले, 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली मे अच्छी बारिश के चलते जिले में पांचना बांध का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। जल स्तर 258.10 मीटर तक पहुंचने के बाद बुधवार शाम को जल संसाधन विभाग ने एहतियातन बांध के दो गेट खोल दिए और करीब 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी। विभाग ने डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की है। लोगों से नदी बहाव क्षेत्र से दूर रहने और अपने पशुओं को भी दूर रखने की अपील की है।
जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बांध का अधिकतम जलस्तर 258.62 मीटर है, जबकि बुधवार को जल स्तर 258.10 मीटर तक पहुंच गया। लगातार पानी की आवक को देखते हुए पानी का दबाव कम करने के लिए गेट खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि बांध के गेट नंबर 3 और 4 खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।
इससे पहले दिनभर बादलो की आवाजाही का दौर चलता रहा। जिससे लोगों को तेज उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। शाम को अचानक गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश हुई। तेज़ गर्जना और हवाओं के साथ बारिश का दौर चला, जिससे क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बनी उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
सहायक अभियंता भवानी सिंह ने बताया कि यदि बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो जलस्तर और बढ़ सकता है, इसलिए एहतियातन गेट खोले हैं। विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 09, 2025 16:34:00Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी के गांगपुर गांव में बारहवीं की छात्रा का शव घर पर फांसी में झूलते पाया गया है। घटना की खबर के बाद कोतबाली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।बताया जा रहा मृतिका अपनी दादी के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी।पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को घर से निकाला और शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।वहीं परिजन हत्या का संदेह जताते हुए जांच की मांग कर रहे हैं
छात्रा ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाया है फिलहाल पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी है।
Byte दुर्गा प्रसाद टीआई कोतबाली डिंडोरी
byte राधेलाल परिजन
0
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 09, 2025 16:33:52Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में दिन भर की तेज उमस और गर्मी के बाद बुधवार रात 9:00 बजे करीब झमाझम बारिश शुरू हो गई। जो करीब आधे घंटे तक जारी रही। बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला। इस दौरान आकाशीय बिजली भी चमकने के ही तेज गर्जना भी हुई।
0
Share
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 09, 2025 16:33:47Kawardha, Chhattisgarh:
*ब्रेकिंग कवर्धा*
मुड़घुसरी मैदान में आकाशीय बिजली का कहर, एक नाबालिग की मौके पर मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल।
बोड़ला ब्लॉक के तरेगांव जंगल थाना अंतर्गत मुड़घुसरी मैदान में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में धान का रोपा लगाकर खेत से लौट रही दो नाबालिग लड़कियां चपेट में आ गईं। हादसे में रामप्यारी पिता रामहउ (17) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परसादिया पिता केजू (17) गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बालिकाएं धान की रोपाई के बाद घर लौट रही थीं।जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने दिन भर में 03 लोगों की मौत।
2
Share
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 09, 2025 16:33:38Kawardha, Chhattisgarh:
*ब्रेकिंग कवर्धा*
कवर्धा जिले में विगत सप्ताह भर से हो रही झमाझम बारिश से सकरी नदी उफान पर, भोरमदेव से सरोदा बांध जाने वाला मार्ग हुआ बंद, सरोदा बांध से भोरमदेव मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को करना पड़ा मुश्किलों का सामना घण्टों इंतजार के बाद भी नहीं हुआ बाढ़ का पानी कम, राहगीरों को अब 30 किलोमीटर एक्स्ट्रा दूरी तय कर पहुंचना होगा भोरमदेव मंदिर।
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 09, 2025 16:31:052
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 09, 2025 16:30:54Sagar, Madhya Pradesh:
नोट- वीडियो में गाली की आवाज़ आ रही है कृपया देख सुन कर उपयोग करें।
नाले का पुल पार करते वक़्त बह गई कार, वीडियो आया सामने, तीन लोगों को बचाया गया..
एंकर/ सागर से बड़ी खबर है यहाँ के बरायठा थानां क्षेत्र में एक कार नाले का पुल पार करते हुए बह गई, कार में तीन लोग सवार थे जिन्हें स्थानीय लोगो और पुलिस की मदद से रेस्कयू किया गया है। बरायठा थानां क्षेत्र के खेरवाहा में बना नाला उफान पर था और पुल के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी इसी बीच एक कार सवार ने पुल से कार निकालनी चाही और अनियंत्रीत होकर कार बह गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बरायठा और बण्डा थाने के जवानों की मदद से तीनो को सुरक्षित निकाल लिया है जबकि कार की तलाश की जा रही है।
बाईट- प्रत्यक्षदर्शी
0
Share
Report
DTDinesh Tiwari
FollowJul 09, 2025 16:30:12Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
प्रदेश भर के विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गए हैं,,, जिसके चलते आज राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया,,, छात्रसंघ छात्र नेता शुभम रेवड़ के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन आज अनोखा प्रदर्शन रहा,,, राजस्थान विश्वविद्यालय में चुनाव की बहाली की मांग को लेकर प्रदेश के तमाम दिग्गज नेताओं के कट आउट लगाए गए,,, वहीं उन कट आउट के हाथ में छात्र संघ चुनाव बहाली की तखतिया भी पकडाई गई,,, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित भाजपा व कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के कट आउट के साथ विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग की गई,,, छात्र नेता शुभम रेवड़ ने कहा कि सरकार किसी भी योजना को तब बंद करती है जब उसके कोई परिणाम नहीं निकल रहे हो और शायद इसीलिए पूर्व सरकार ने छात्र संघ चुनाव को बंद कर दिया था,,, लेकिन हम ने उन कांग्रेस व भाजपा के उन तमाम नेताओं के कट आउट लगाए जो की छात्र राजनीति से निकलकर आज प्रदेश व देश की राजनीति के दिग्गज नेता है,,, शुभम ने कहा कि जिन लोगों के आज कट आउट लगे यह वही लोग हैं जो आज विधानसभा और लोकसभा में युवाओं की आवाज उठाते हैं,,, और प्रदेश व देश दिशा व दशा तय करते हैं,,, यह सब लोग छात्र राजनीति से निकले हुए हैं तो फिर छात्र संघ चुनाव को बंद करना पूरी तरह गलत है,, ऐसे में सरकार से मांग करते हैं कि छात्र संघ चुनाव में कहीं खामियां हैं तो उसे सुधार कर चुनाव फिर से शुरू किया जाए।
0
Share
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 09, 2025 16:24:04Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा शहर के बैंक कॉलोनी में आज 60 लाख की लागत से बनने वाली सड़क भूमि पूजन हुआ जिसमें वार्ड नं 46 के पार्षद सुनीता विजय पाटिल और नगर निगम के महापौर विक्रम आहके मौजूद रहे
2
Share
Report
ATAlok Tripathi
FollowJul 09, 2025 16:14:15Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर जिला जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुनील राजभर के रूप में हुई है, जो पिछले कई महीनों से जेल में बंद था।
जेल प्रशासन का दावा है कि सुनील लंबे समय से बीमार था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लेकिन परिजनों का कहना है कि बेटा बिल्कुल स्वस्थ था, फिर अचानक मौत कैसे हो गई?
मृतक के पिता बाड़ू राजभर ने बताया कि 25 जून को अदालत में पेशी के दौरान बेटे से मुलाकात हुई थी और तब वह पूरी तरह ठीक था।
5
Share
Report
Madhubani, Bihar:
TRAIN,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
भारत बंद का खासा असर मधुबनी में देखा गया।महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने स्टेशन चौक थाना चौक जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।वहीं मधुबनी,जयनगर स्टेशन और परसा हॉल्ट पर ट्रेन का किया चक्का जाम।फुलपरास में भी एनएच 27 जाम कर राजद नेताओं ने नारेबाजी की।मतदाता पुनर्निरीक्षण के विरोध को लेकर मधुबनी स्टेशन,जयनगर स्टेशन और सकरी-सुपौल रेलखंड के परसा हॉल्ट पर सैकड़ो महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक कर सरकार विरोधी नारे लगाए।इस बीच ट्रैक पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुची पुलिस के द्वारा ट्रेन यातायात को सुचारू रूप से बहाल की गई और ट्रेन को रवाना किया गया।
5
Share
Report