Gorakhpur: गगहा में बिजली पोल पर कब्जा, ग्रामीणों ने की शिकायत
गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोठा, मौजा टिकुली बनारस में बिजली विभाग की बड़ी अनदेखी सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने सरकारी बिजली पोल और तार को अपनी जमीन की बाउंड्री वॉल में घेरकर कब्जा कर लिया। सोमवार को ग्रामीणों ने पुलिस और बिजली विभाग से शिकायत की। इसके बाद गजपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई जवाहर प्रसाद, लाइनमैन और अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह से पोल को अवैध रूप से घेरकर कब्जा किया गया है। जांच में पता चला कि कोठा गांव के गाटा संख्या 149 और 150 में कुछ लोगों ने यह कब्जा किया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|