रिंग पिट विधि से करके गन्ना की बुवाई, किसान कर रहे चार गुना उत्पादन
रिंग पिट गन्ना बुवाई की पद्धति किसानों के लिए लाभकारी है। इस विधि से गन्ना बुवाई करने पर लागत कम और उत्पादन चार गुना बढ़ जाता है।इसके साथ ही गन्ने की फसल में रोग भी कम लगते हैं। इटियाथोक विकासखंड के गांव भीखम पुरवा के किसान मनोज मिश्र ने अपनी दो एकड़ जमीन में रिंग पिट विधि से गन्ने की बुवाई की है। इनके दो एकड़ खेत में 2750 गड्ढे बने हैं। उन्होंने रिंग पिट विधि से 118 प्रजाति के गन्ने की बुवाई की है। एक गड्ढे में लगभग 28 से 32गन्ने दिख रहे है।इससे औसत गन्ना पैदावार से लगभग चार गुना अधिक है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|