Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271202

रिंग पिट विधि से करके गन्ना की बुवाई, किसान कर रहे चार गुना उत्पादन

Nov 21, 2024 13:28:33
Itia Thok, Uttar Pradesh

रिंग पिट गन्ना बुवाई की पद्धति किसानों के लिए लाभकारी है। इस विधि से गन्ना बुवाई करने पर लागत कम और उत्पादन चार गुना बढ़ जाता है।इसके साथ ही गन्ने की फसल में रोग भी कम लगते हैं। इटियाथोक विकासखंड के गांव भीखम पुरवा के किसान मनोज मिश्र ने अपनी दो एकड़ जमीन में रिंग पिट विधि से गन्ने की बुवाई की है। इनके दो एकड़ खेत में 2750 गड्ढे बने हैं। उन्होंने रिंग पिट विधि से 118 प्रजाति के गन्ने की बुवाई की है। एक गड्ढे में लगभग 28 से 32गन्ने दिख रहे है।इससे औसत गन्ना पैदावार से लगभग चार गुना अधिक है।

30
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRandhir Singh
Nov 11, 2025 01:31:34
Ghatshila, Jharkhand:LOCATION:- GHATSHILA घटना के अनुसार भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को वोटिंग से पहले होटल में पैसा बांटने के आरोप पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। मुसाबनी के सुरदा क्रॉसिंग चौक पर एक हॉटल में शोमवार की रात लगभग 10 बजे भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के द्वारा स्थानीय लोगों को पैसा बांटने का आरोप लगाया गया। बताया जा रहा है कि शोमवार की रात लगभग 19 बजे घाटशिला उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन अपने गाड़ियों का काफिला लेकर सुरदा क्रॉसिंग चौक पहुंचे जहां एक हॉटल के अंदर जाकर होटल का ग्रिल बन्द कर लोगों को पैसा बांट रहे थे, जिसे लेकर पास में ही स्थित झामुमो के कार्यालय में बैठे झामुमो कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और हॉटल को घेर लिया । झामुमो कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी घाटशिला एसडीएम औऱ मुसबनी डीएसपी को दी जहाँ खबर मिलते ही एसडीएम औऱ डीएसपी के नेतृत्व में घाटशिला, मुसबनी,जादूगोड़ा सहित कई थानों की पुलिस अतिरिक्त बल के साथ सुरदा क्रॉसिग पहुंच गए, उधर घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मुसाबनी, घाटशिला, जादूगोड़ा आदि से जुट गए उधर धीरे धीरे झामुमो के भी अन्य स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं का हुजूम घटना स्थल पर जुट गया और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी शुरू कर दी गई। औऱ कई घण्टों तक हंगामा होता रहा। जहाँ पुलिस प्रशासन के द्वारा मामले को संभाला गया और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को सुरक्षित बाहर निकाला गया जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां से बाबूलाल सोरेन को गाड़ी में बिठाकर मुसाबनी लेकर निकल गए। घटना को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन अपने दर्जनों वाहनों का काफिला में जमशेदपुर के लोगों को लेकर देर रात हॉटल पहुंचकर हॉटल का ग्रिल बन्द कर अंदर में स्थानीय लोगों के बीच पैसा बांट कर वोटिंग को प्रभावित कर रहे थे और झामुमो के लोगों ने जब इसका विरोध किया और पुलिस के आने पर इनके साथ आये जमशेदपुर के लोग गाड़ी लेकर फरार हो गए। घटना को लेकर घाटशिला एसडीएम सुनील चन्द्र,एसडीपीओ अजित कुजूर,मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत आदि ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और सुरदा क्रासिंग चौक को पुलिस छाबनी में तब्दील कर पुलिस बल तैनात कर दिया। घटना को लेकर भाजपा नेता और मुसाबनी प्रखंड के चुनाव प्रभारी हराधन सिंह ने कहा कि हमारे प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन इस होटल में रोज रुकते हैं,और चाय पानी पीते हैं लेकिन झामुमो के लोग अपनी हार को देखते हुए इस तरह का हंगामा कर रहे हैं। एसडीएम सुनील चन्द्र ने कहा कि प्रशासन मामले की जांच कर रही है और चुनावआचार संहिता के उलंघन करने वालों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 11, 2025 01:31:02
Ghatshila, Jharkhand:एंकर वीओ:- भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को वोटिंग से पहले होटल में पैसा बांटने के आरोप पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा। मुसाबनी के सुरदा क्रॉसिंग चौक पर एक हॉटल में शोम वार की रात लगभग 10 बजे भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के द्वारा स्थानीय लोगों को पैसा बांटने का आरोप लगाया गया। बताय जा रहा है कि शोमवार की रात लगभग 19 बजे घाटशिला उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन अपने गाड़ियों का काफिला लेकर सुरदा क्रॉसिंग चौक पहुंचे जहां एक हॉटल के अंदर जाकर होटल का ग्रिल बन्द कर लोगों को पैसा बांट रहे थे,जिसको लेकर पास में ही स्थित झामुमो के कार्यालय में बैठे झामुमो कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और हॉटल को घेर लिया । झामुमो कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी घाटशिला एसडीएम औऱ मुसबनी डीएसपी को दी जहां खबर मिलते ही एसडीएम औऱ डीएसपी के नेतृत्व में घाटशिला, मुसबनी,जादूगोड़ा सहित कई थानों की पुलिस अतिरिक्त बल के साथ सुरदा क्रॉसिग पहुंच गए,उधर घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मुसाबनी, घाटशिला, जादूगोड़ा आदी से जुट गए उधर धीरे धीरे झामुमो के भी अन्य स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं का हुजूम घटना स्थल पर जुट गया और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी शुरू कर दी गई। औऱ कई घण्टों तक हंगामा होता रहा। जहां पुलिस प्रशासन के द्वारा मामले को संभाला गया और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को सुरक्षित बाहर निकाला गया जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां से बाबूलाल सोरेन को गाड़ी में बिठाकर मुसाबनी लेकर निकल गए। घटना को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन अपने दर्जनों वाहनों का काफिला में जमशेदपुर के लोगों को लेकर देर रात हॉटल पहुंचकर हॉटल का ग्रिल बन्द कर अंदर में स्थानीय लोगों के बीच पैसा बांट कर वोटिंग को प्रभावित कर रहे थे।और झामुमो के लोगों ने जब इसका विरोध किया और पुलिस के आने पर इनके साथ आये जमशेदपूर के लोग गाड़ी लेकर फरार हो गए। घटना को लेकर घाटशिला एसडीएम सुनील चन्द्र,एसडीपीओ अजित कुजूर,मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, आदि ने लोगों को समझা बुझाकर मामला शांत कराया और सुरदा क्रासिंग चौक को पुलिस छाबनी में तब्दील कर पुलिस बल तैनात कर दिया। घटना को लेकर भाजपा नेता और मुसाबनी प्रखंड के चुनाव प्रभारी हराधन सिंह ने कहा कि हमारे प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन इस होटल में रोज रुकते हैं,और चाय पानी पीते हैं लेकिन झामुमो के लोग अपनी हार को देखते हुए इस तरह का हंगामा कर रहे हैं। एसडीएम सुनील चन्द्र ने कहा कि प्रशासन मामले की जांच कर रही है और चुनावआचार संहिता के उलंघन करने वालों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 11, 2025 01:30:28
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर के सात विधानसभा सीटों पर 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। अभी साढ़े 5 से 5:45 तक मॉक पोल कराया गया। अभ्यर्थियों के मतदान अभिकर्ता के सामने वह पीठासीन पदाधिकारी के सामने मतदान कर्मियों ने मॉक पोल किया। भागलपुर में महिलाएं यानी कि आधा आबादी उत्साहित होकर मतदान केंद्र तक पहुंचे और मतदान करें इसको लेकर विशेष इंतजामत किए गए हैं महिलाओं के लिए सखी मतदान केंद्र बनाये गए है। जिसे पिक मतदान केंद्र भी कहा जा रहा है। यह मतदान केंद्र महिलाओं को समर्पित है खासकर महिला क्रिकेटर जिन्होंने हाल ही में वर्ल्ड कप जिताया है उन्हें भी इस मतदान केंद्र पर दिखाया गया है। 7 विधानसभा सीटों के 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 22 लाख 30 हजार से अधिक मतदाता करेंगे। जिले में 7 विधानसभा भागलपुर, नाथनगर, कहलगांव, पीरपैंती, गोपालपुर, बिहपुर विधानसभा में मतदाता उत्साहित है मतदाताओं से लगातार मतदान की अपील की जा रही है。
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 11, 2025 01:15:56
Jaipur, Rajasthan:कौन बनेगा राजस्थान का नया मुख्य सचिव ? वरिष्ठता की बात करें तो सुधांश पंत वरिष्ठता क्रम में 7वें नंबर पर थे, जब मुख्य सचिव बनाए गए थे। यह पूरी तरह सरकार पर निर्भर करता है कि किसे मुख्य सचिव नियुक्त किया जाए। पिछले दिनों मुख्य सचिव रहते सुधांश पंत के विदेश दौरे के दौरान जल संसाधन विभाग एवं राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार को राजस्थान के मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया था। तब सीएस सुधांश पंत 29 जून से 7 जुलाई, 2025 तक यूनाइटेड किंगडम की विदेश यात्रा पर गए थे। ऐसे में उनके नाम की चर्चाएं तेज हैं। संजय मल्होत्रा, वी श्रीनिवास, राजेश्वर सिंह, शुभ्रा सिंह, अभय कुमार, रोहित कुमार, सुबोध अग्रवाल के नाम दावेदारों की दौड़ में आगे हैं।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 11, 2025 01:15:45
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर धान की बर्बाद हुई फसल का बोझा उठाकर कलेक्ट्रेट में किसान कांग्रेस का प्रदर्शन अनूपपुर - जिला किसान कांग्रेस अनूपपुर के अध्यक्ष रामनारायण सिंह के नेतृत्व में किसान एवं कांग्रेस नेताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम से कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में पहुंच कर अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। धान की फ़सल को कंधे पर रखकर रामनारायण सिंह ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को वास्तविकता से अवगत करवाया।ज्ञापन मे किसानो ने अपनी 08 सूत्रीय मांगो को रखा है इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने गगनभेदी नारे लगाते हुए अतिवर्षा से किसानों की फसलों का भारी नुक़सान हुआ है जिसका सर्वे तत्काल किया जाकर मुआवजा शीघ्र दिलाने की पुरजोर मांग किया गया।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 11, 2025 01:15:30
Vidisha, Madhya Pradesh:दिल्ली के लाल किले में कार बम धमाके के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के तहत विदिशा में भी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं。 विदिशा का रेलवे स्टेशन दिल्ली रूट का अहम रेलवे स्टेशन माना जाता है。 दिल्ली से आने-जाने वाली सभी मुख्य ट्रेनें इसी ट्रैक से होकर गुजरती हैं। क्योंकि यह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। अलर्ट के बाद विदिशा रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात है। यात्रियों और उनके पास सामान की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। ट्रेनों के डिब्बों की भी सघन जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। सुरक्षा एजेंसियों की टीम लगातार स्टेशन पर निगरानी बनाए हुए है और हर यात्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है। विदिशा रेलवे स्टेशन के बाद भोपाल विदिशा मार्ग के स्वामी विवेकानंद चौराहे पर चौकसी बढ़ाई गई है यहां बहार से आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है。
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 11, 2025 01:01:27
Delhi, Delhi:पुरानी दिल्ली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पटरियों पर अतिक्रमण से लोग परेशान जहां पैदल चलने की जगह है वहां पर दुकानदारों ने अपना सामान और गाड़ियाँ खड़ी कर रखी हैं. यहाँ पर कई बार एमडी और पुलिस को शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. जाए तो जाए कहां जी हां यह दर्द है पैदल यात्रियों का जिनके लिए प्रक्रिया बनी थी अब उन पटरियों पर दुकानदारों का अवैध कब्जा है वहां पर उन्होंने अतिक्रमण कर रखा है और अतिक्रमण के साथ गाड़ियाँ भी खड़ी कर रखी है दिल्ली नगर निगम के अधिकारी और दिल्ली पुलिस आंखें बंद कर यह सब देख रही है यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने कई बार इसकी शिकायत एमसीडी और पुलिस से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इस अवैध अतिक्रमण की वजह से यहां पर पैदल आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Nov 11, 2025 01:01:03
New Delhi, Delhi:बी रोड पर मेट्रो काम चलने के कारण स्कूल के बच्चे और लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं अपने अर्जेंट काम से MD ROAD साउथ डिस्टिक बी रोड के चलते हुए काम के, आती-जाती गाड़ियों के South Delhi के बी रोड का हाल बेहाल मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार जी मीडिया की टीम ने लोगों से बात करी तो उन्होंने बताया यहां पर मेट्रो काम चलने से लोगों को कई के घंटे में जाम में फंसे रहना पड़ता है अधिकतर सुबह शाम को रहता को रहता है यह मेट्रो का जाम ज़ी मीडिया की टीम से लोगों ने बात करते बताया कि यहां स्कूल के बच्चे और जो लोग MB ROAD से अपने काम से जाया कर इस पर ना तो कोई ट्रैफिक वाले दिखाई देता है जिसे लोग कर रागीर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बी रोड की सड़क महरौली से गुड़गांव खानपुर से बदरपुर खानपुर से आईटीओ को जोड़ती है जिस पर कई हजार गाड़ियों का रोजाना आता है ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट बाइट राहगीर बाइट राहगीर
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Nov 11, 2025 01:00:36
New Delhi, Delhi:बी रोड पर मेट्रो काम चलने के कारण स्कूल के बच्चे और लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं अपने अर्जेंट काम से MD ROAD SOUTH DISTRICT बी रोड के चलते हुए काम के आती-जाती गाड़ियों के बी रोड का हाल बेहाल मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार जी मीडिया की टीम ने लोगों से बात करी तो उन्होंने बताया यहां पर मेट्रो काम चलने से लोगों को कई घंटों में जाम में फंसे रहना पड़ता है अधिकतर सुबह शाम को रहता है यह मेट्रो का जाम ज़ी मीडिया की टीम से लोगों ने बताया कि यहां स्कूल के बच्चे और MB ROAD से अपने काम से जाया कर इस पर ना तो कोई ट्रैफिक वाला दिखाई देता है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बी रोड की सड़क महरौली से गुड़गांव खानपुर से बदरपुर खानपुर से आईटीओ को जोड़ती है जिस पर कई हजार गाड़ियों का रोजाना आता है ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top