
Gonda- सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर जिलाधिकारी ने समस्याओं का निस्तारण किया
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कोतवाली क्षेत्र के शरमा गांव में शनिवार दोपहर लकड़ी काटते समय ग्लेंडर हाथ से छूट गया जिससे कारपेंटर विनय कुमार और उसकी पत्नी सुनीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में विनय का हाथ कट गया जबकि सुनीता देवी के पैर में गहरी चोटें आईं। लहूलुहान हालत में दोनों को सीएचसी शाहाबाद ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज चल रहा है।
कल यानी रविवार को बड़ी धूमधाम से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम सोनौली कस्बे के श्री राम जानकी मंदिर में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में दूर-दूर से कलाकार आएंगे. जिसको सफल बनाने के लिए सोनौली के महंत सहित समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में लोगों को आने की अपील की है।
बरेली में होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद शनिवार को बरेली पुलिस लाइन में रंगों की धूम मच गई। SSP अनुराग आर्य समेत कई पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर जमकर होली खेली।
उन्नाव में कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर सहजनी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक गंभीर घटना सामने आई। शनिवार को कुछ अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े खरपतवार में आग लगा दी। आग धीरे-धीरे फैलकर रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई। इससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और रेल यातायात भी प्रभावित रहा।
अंतिम संस्कार में शामिल होने गगया एक पुरवा निवासी युवक यमुना नदी में डूब गया। अंतिम संस्कार के बाद नहाते समय अचानक से गहरे पानी में चले जाने से युवक नदी में डूब गया। युवक को यमुना में डूबते देख अंतिम संस्कार में शामिल होने गये लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को यमुना नदी से खोजकर निकालने का प्रयास किया परन्तु काफी प्रयासों के बाद भी युवक को नहीं खोजा जा सका। अब युवक को नदी से खोजने के लिए SDRF की टीम मौके पर पहुची, युवक को नदी से खोजने का प्रयास जारी है। जानकारी अनुसार औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के करके का पुरवा निवासी युवक कल अंतिम संस्कार में शामिल होने लोगों के साथ यमुना नदी पर गया था, तभी वह यमुना नदी में डूब गया था।
उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के छेड़ा गांव में उपद्रवियों ने नवाबगंज वन रेंजर हिमाद्री कुरील पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के उदयदास का पुरा गांव में एक महिला डेरी संचालक की छत से ईंट मारकर हत्या कर दी गई। महिला दूध देने के लिए मामाभांजे तालाब चौराहे पर गई थी तभी एक व्यक्ति ने छत से ईंट फेंकी, जो उसके सिर पर लगी। परिजनों का आरोप है कि अपराधी घर के अंदर छिपा हुआ है लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण अभी तक उसे हिरासत में नहीं लिया गया है। इस घटना को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है।
मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के सलेमपुर पड़ीना गांव में दबंगों पर एक गरीब की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है। पीड़ित का कहना है कि त्योहार की छुट्टी का फायदा उठाकर गांव के ही अमीर, पिंटू और कौशल ने जबरन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जबकि उनका गाटा से कोई संबंध नहीं है। न्याय की उम्मीद में पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। मामले को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।
बिसावर धुलेंडी के मौके पर बिसावर के गांव नगला छत्ती चौक मोहहल्ला में धहनावर की रस्म शुक्रवार को उत्साह के माहौल में निभाई गई।बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इसमें हिस्सा लिया।अबीर गुलाल और फूलों की होली की बीच रसियों पर महिलाओं पुरुषों ने जमकर ठुमके लगाए।नगला छत्ती की यह परम्परा अंग्रेजो के जमाने से चली आ रही है।हमेशा की तरह महिलाओं और पुरुषों की टोली ने पूरे गांव की परिक्रमा की।परिक्रमा के दौरान ढोल नगाड़ों की धुनों पर ग्रामीण झूमते हुए चल रहे थे इस दौरान फूल रंग गुलाल की बारिस हुई शाम को रसियों का लुप्त उठाने के लिए भीड़ उमड़ी रसिया गायक लोहरे सिंह पटवारी की मंडली ने होली की गीत सुनाकर सबको आनंदित कर दिया।समाज सेवक धर्मवीर सिंह चौधरी ने गांव के सभी लोगों होली की बधाई दी।
होली के अवसर पर ग्राम लकड़हैट में पारंपरिक झांकियों का भव्य आयोजन हुआ। राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती और सीता-राम की सुंदर झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। दोपहर 1 बजे डीजे और ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ जुलूस निकला, जो पूरे गांव में घूमता रहा। शिव शंकर और राधा-कृष्ण की झांकियां मुख्य आकर्षण रहीं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस चौकी प्रभारी अभिनव मलिक भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और हर साल इसे धूमधाम से मनाया जाता है।