
Maharajganj - भूतपूर्व गोरखा सैनिक द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
नौतनवा नगर में स्थित एक मैरिज हॉल में आज भूतपूर्व सैनिकों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी रहे. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित किया ।
Maharajganj - रोहिन बैराज का उद्घाटन 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे
रोहिन बैराज का उद्घाटन 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, जिसको लेकर अधिकारियों ने आज मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
Maharajganj - क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की क्रेडिट लेने की मची होड़
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की क्रेडिट लेने की मची होड़. पूर्व विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता कर साधा निशाना ।
Maharajganj - समाजसेवी विकास दुबे ने नवमी और ईद की बधाई दी
चैत्र रामनवमी का आज पहला दिन है भक्त सुबह से ही मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. जिसको लेकर नौतनवा नगर के युवा समाजसेवी विकास दुबे ने चैत्र रामनवमी की दी बधाई, और साथ ही ईद की भी बधाई दी ।
Maharajganj: भैरहवा में जैन समाज के कार्यक्रम के लिए नेपाल रवाना हुए सलिल बिश्नोई और राकेश जैन
सलिल बिश्नोई और राकेश जैन जैन समाज के विशेष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज सोनौली बॉर्डर से नेपाल के भैरहवा के लिए रवाना हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता और जैन समाज के लोग मौजूद रहे।
Maharajganj - जेल से छूटने के बाद अमरमणि त्रिपाठी ने संबोधित की फरेंदा विधानसभा
पूर्व राज्य मंत्री अमरमणि त्रिपाठी जेल से रिहा होने के बाद पहली बार फरेंदा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया और लोगों को विश्वास दिलाया कि हम आपके साथ हैं और साथ ही रहेंगे।
Maharajganj - पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी ने की जनसभा, उमड़ी समर्थकों की भीड़
पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी जेल से रिहा होने के बाद पहली बार फरेंदा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में आम नागरिक सहित अमरमणि त्रिपाठी के समर्थक मौजूद रहे।
Maharajganj - नेपाल में राजशाही की मांग को लेकर रैली निकाली गई
पड़ोसी देश नेपाल की काठमांडू में आज बड़ी संख्या में नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह ने रैली निकाली. रैली में लाखों की संख्या में लोग उनके अभिवादन के लिए सड़कों के किनारे खड़े रहे।
Maharajganj- योगी सरकार के 8 वर्ष,नौतनवां विकास खण्ड में उत्सव का आयोजन
उत्तर प्रदेश सरकार की "सेवा,सुरक्षा और सुशासन की नीति" के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज नौतनवां ब्लाॅक के सभागार में आयोजित विकास उत्सव कार्यक्रम के मुख्यातिथि नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी व विशिष्ठ अतिथि नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार के योजनाओं की जानकारी दी गयी। सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में सुशासन का माहौल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विकास की गति तेज है। महिलाएं और युवतियां अब रात में भी निडर होकर घर से बाहर जा सकती हैं।
Maharajganj: खुले में मीट और मछली बिक्री पर रोक, पालिका अध्यक्ष ने व्यवसायियों संग की बैठक
नौतनवा नगर में अब खुले में मीट और मछली की बिक्री पर रोक लगाई जा रही है। इस फैसले को लागू करने के लिए पालिका अध्यक्ष ने मीट और मछली कारोबारियों के साथ बैठक की। नगर प्रशासन का कहना है कि साफ-सफाई और स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। जल्द ही इस नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा।
Maharajganj - छोटे भाई ने धारधार हथियार से हमला कर ले ली बड़े भाई की जान
आपसी परिवारिक मामले को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ले ली, छोटे भाई ने बड़े भाई को धारदार हथियार से घायल कर दिया, जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा इलाज के दौरान घायल की मृत्यु हो गई, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है, और परिवार से बारीकियों से पूछताछ कर रही है।
Maharajganj: भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के बाद अशोक उर्फ संजय पांडेय का भव्य स्वागत
भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में पुनः नियुक्त किए जाने के बाद अशोक उर्फ संजय पांडेय का जोरदार स्वागत किया गया। पनियरा विधानसभा क्षेत्र के सीमा कतरारी चौराहे पर भाजपा युवा नेता एवं विधायक पुत्र प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके अलावा परतावल चौराहे पर चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, छपिया चौराहे पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव और धर्मपुर चौराहे पर ग्राम प्रधान सुग्रीव जायसवाल के नेतृत्व में जनता ने जोरदार अभिनंदन किया।
Maharajganj - नौतनवा मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ की धनराशि हुई स्वीकृत
महराजगंज, नौतनवा नगर में स्तिथ मंदिर मर्चाहे बाबा के जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ की धनराशि हुई स्वीकृत, नगर वासियो में खुशी की लहर, विधायक का जताया आभार।
Maharajganj: नौतनवां में अति प्राचीन श्रीरामजानकी मंदिर का 2 करोड़ की लागत से होगा जीर्णोद्धार
नगर पालिका परिषद नौतनवां के वार्ड नंबर 6 बाल्मीकि नगर स्थित अति प्राचीन श्रीरामजानकी मंदिर (ठाकुर द्वारा) समेत अन्य मंदिरों के कायाकल्प की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता में बताया कि क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी की पहल पर प्रदेश सरकार ने मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री और विधायक का आभार व्यक्त किया।
Maharajganj: संजय पांडेय दूसरी बार बने भाजपा जिलाध्यक्ष, सोनौली में जश्न
भाजपा नेता संजय पांडेय को दूसरी बार जिला अध्यक्ष चुने जाने पर सोनौली में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया और मिठाई बांटी।
Maharajganj: सोनौली में सीमा जागरण मंच का होली मिलन समारोह
सीमा जागरण मंच के तत्वाधान में सोनौली कस्बे में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
Maharajganj- होली मिलन समारोह को सफल बनाने की समाजसेवियों ने की अपील
कल यानी रविवार को बड़ी धूमधाम से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम सोनौली कस्बे के श्री राम जानकी मंदिर में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में दूर-दूर से कलाकार आएंगे. जिसको सफल बनाने के लिए सोनौली के महंत सहित समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में लोगों को आने की अपील की है।
Maharajganj - छपवा में भव्य रंगारंग होली कार्यक्रम संपन्न हुआ
नौतनवा विकासखंड ग्राम सभा छपवा में भव्य रंगारंग होली कार्यक्रम संपन्न हुआ, मौके पर उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी ।
Maharajganj - नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण कर होली की दी बधाई
नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण कर होली की दी बधाई, सभी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से होली खेलने की अपील की है।
Maharajganj: भारत-नेपाल सीमा पर SSB जवानों ने धूमधाम से मनाई होली
देशभर में होली का उत्साह चरम पर है, वहीं यूपी के महराजगंज में भारत-नेपाल की 84 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने भी होली का जश्न मनाया। जवानों ने पहले कैंप कार्यालय में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं, फिर गुलाल और अबीर लगाकर रंगों में सराबोर हो गए। होली के गीतों पर जवानों ने जमकर डांस भी किया।
Maharajganj: होली पर्व को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया अपील
रंगों के पर्व होली को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने आज अपने आवास पर Pinewz से खास बातचीत की। उन्होंने होली की तैयारियों और नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी योजनाएं साझा कीं।
Maharajganj - RGCP फार्मेसी कॉलेज में मनी होली,एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई
नौतनवा कस्बे में स्थित राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बुधवार को होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने जमकर होली खेली और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर रंगों के पर्व होली की शुभकामना दी।
Maharajganj - सोनौली में पेयजल संकट:भाजपा नेता रवि वर्मा ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा मांग पत्र
होली पर्व और बढ़ती गर्मी के मद्देनजर आदर्श नगर पंचायत सोनौली में स्वच्छ पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। इस समस्या को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि वर्मा ने बुधवार को अधिशासी अधिकारी राहुल यादव को एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में श्री वर्मा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से नगर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बाधित है, जिससे आमजन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नगर पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा कि होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर भी नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं कराया जा सका।
Maharajganj - लोकतंत्र में तंग हो गई नेपाली जनता,राजशाही की मांग
Maharajganj -होली पर्व को लेकर भारत नेपाल की सोनौली बॉर्डर पर अलर्ट
भारत नेपाल की सोनौली बॉर्डर पर सभी आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है, ताकि होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।
Maharajganj- होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए SP ने किया अपील
जुम्मे की नमाज रमजान महीना और आगामी होली पर्व को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत महराजगंज जनपद की पुलिस अलर्ट और सतर्क हो गई है. जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा पीस कमेटी की बैठक कर त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की अपील की जा रही है. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का भ्रामक पोस्ट या धार्मिक माहौल खराब करने जैसे पोस्ट न करने की सलाह दी जा रही. पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया जनपद के संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर सीसीटीवी लगा कर निगरानी रही जाएगी।