Maharajganj: स्काई होंडा ने SP125 बाइक किया लॉन्च
स्काई होंडा ने आज एक समारोह में होंडा की नई बाइक एसपी 125 का लॉन्च किया। इस अवसर पर केक काटकर बाइक का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नगर के पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Maharajganj - नौतनवा नगर की मीडिया और पूर्व विधायक के बीच हुआ क्रिकेट मैच
नौतनवा नगर की मीडिया और पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला , जिसमे 90 रनों से मीडिया टीम ने पूर्व विधायक की टीम को हराया ।
गोरखपुर-मां बनैलिया की स्थापना दिवस एवं शोभा यात्रा को लेकर तैयारी हुई पूरी
पड़ोसी मुल्क नेपाल से महज छह किलोमीटर दूर नौतनवा में मां बनैलिया समय माता के नाम से विख्यात मंदिर स्थित है। जहां प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 जनवरी को मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इस वर्ष मां बनैलिया कि 34 स्थापना दिवस मनाया जायेगा .जिसमें विशाल झांकी नगर की परिक्रमा करेगी, वहीं 21 जनवरी को भगवती जागरण व भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। यह मंदिर भारत के विभिन्न हिस्सों समेत नेपाल के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है। देश-विदेश से नेपाल पर्यटन के लिए जाने वाले पर्यटक भी इस मंदिर पर रुकते हैं।
महराजगंजः भारत-नेपाल के बीच ऐतिहासिक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच संपन्न
नेपाल और भारत के संबंधों को और मधुर बनाने के उद्देश्य से नेपाल के भैरहवा स्थित रंगशाला क्रिकेट ग्राउंड में एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय और नेपाली मीडिया की टीमें आमने-सामने थीं। भारतीय मीडिया टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैत्री मैच में जीत दर्ज की। मैत्री मैच के बाद एक और फाइनल मुकाबला भारतीय मीडिया टीम और नेपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की जिला टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में नेपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
Maharajganj: सोनौली में मकर संक्रांति पर सोनू साहू ने जरूरतमंदों को दिए कंबल और कराया खिचड़ी का सहभोज
सोनौली के सोनू साहू ने मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया और खिचड़ी का सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन से क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाभ मिला।
Sonauli: मकर संक्रांति पर सोनू साहू ने कंबल वितरण और खिचड़ी सहभोज से दिया एकता का संदेश
मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा युवा नेता सोनू साहू ने सोनौली नगर के नौनिया स्थित आवास पर करीब 500 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इसके साथ ही खिचड़ी सहभोज का आयोजन कर सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया। सोनू साहू ने कहा कि सोनौली क्षेत्र में भीषण ठंड के कारण गरीब और असहाय लोग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इस मदद का उद्देश्य ठंड से बचाने और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सभी ने इस पहल की सराहना की।
Maharajganj - नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने जरूरतमंदों में वितरण किया कंबल
नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने जरूरतमंदों में वितरण किया कंबल . इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी भाजपा नेता प्रदीप सिंह सभासद राहुल दुबे सुरेंद्र बहादुर जायसवाल अनिल जायसवाल धर्मात्मा जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
#Maharajganj:नेपाल के अधिकारियों के साथ की बैठक,कहां सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम.........
#Maharajganj नेपाल के अधिकारियों के साथ की बैठक ,कहां सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम.....
महाराजगंजः महाकुंभ मेले को लेकर DIG ने विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ की बैठक
DIG ने नौतनवा थाने का निरिक्षण किया। महाकुंभ मेले को लेकर थाना अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सोनौली, नौतनवा, परसा मलिक, ठूठीबारी सहित दर्जनों थाने के थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।
Maharajganj - महाकुंभ की तैयारियों के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी
महाकुंभ की तैयारियों के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी,डीआईजी ने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के अधिकारियों समेत बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वयक बैठक की और बॉर्डर पर अत्याधुनिक मशीनों का भी निर्देश दिया। डॉग स्क्वायड एवं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। भारतीय सीमा में प्रवेश के दौरान लोगों की तलाशी गहनता से हो रही है। भारतीय सीमा में प्रवेश पहचान पत्रों के मिलन के बाद ही दिया जा रहा है।
Maharajganj -महाकुंभ को लेकर भारत नेपाल की सुरक्षा का जायजा लेने को पहुंचे एसएसबी के डीजी
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहा है महाकुंभ को लेकर भारत नेपाल की सुरक्षा का जायजा लेने को पहुंचे एसएसबी के डीजी ,नेपाल के अधिकारियों के साथ की बैठक ,कहा सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।
महाराजगंजः मॉर्डन एकेडमी स्कूल नौतनवा में उत्सव पार्टी का आयोजन, अभिभावकों ने कार्यक्रम में पहुंचकर किया बच्चों का उत्साहवर्धन
मॉर्डन एकेडमी स्कूल नौतनवा में वार्षिक उत्सव पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों ने पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया।
महाराजगंजः राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव के नेतृत्व में पीडीए पखवाड़ा का आयोजन
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विधानसभा नौतनवा ग्राम चकना चकदह के बेलहिया में पीडीए पखवाड़ा का आयोजन किया। इसमें भाजपा सरकार के जनविरोधी कार्यक्रम, बेरोजगारी, जातिगत जनगणना और पीडीए पर विस्तार से चर्चा की गयी। सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देश के इकलौते नेता हैं, जो समाज के उपेक्षित वर्गों, गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है। हमारे नेता अखिलेश यादव आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
Nautanwa: बचपन प्ले वे स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व
नौतनवा क्षेत्र के प्रमुख संस्थान बचपन प्ले वे स्कूल के बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस पर्व मनाया। सोमवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक झांकी निकाली जिसने सभी का मन मोह लिया। अध्यापकों ने बच्चों को क्रिसमस पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न लिबासों में सजधज कर आए बच्चों की प्रस्तुति बेहद आकर्षक थी। बच्चों ने क्रिसमस ट्री, सांता, बेल, स्टार, किंग, एंजेल, भगवान यीशु और मदर मरियम से सभी को परिचित कराया।
Maharajganj -नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे व्यक्ति के पास से बरामद हुआ नशीला पदार्थ
महाराजगंज पुलिस और सशस्त्र सीमा बल 66वीं बटालियन को मिली बड़ी सफलता ,सोनौली कोतवाली क्षेत्र के डंडा हेड पुल के पास से पगडंडियों के रास्ते नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे युवक के पास से एक किलो 226 ग्राम अवैध नशीला पदार्थबरामद किया गया। सोनौली पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है।
Maharajganj - सोनौली नगर के एक वार्ड में खलिहान की जमीन पर बने अवैध निर्माण पर हुई कार्यवाही
सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाला वार्ड नंबर 5 गौतम बुद्ध नगर में स्थित सरकारी खलिहान के जमीन पर हुए अवैध निर्माण पर प्रशासन ने कार्यवाही की है और अवैध कब्जाधारियों से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।तहसीलदार कर्ण कुमार सिंह ने बताया सोनौली नगर के वार्ड नंबर 5 में खलियान के जमीन पर पांच लोगों के द्वारा अवैध रूप से मकान निर्माण कराया गया था।जिसको खाली करने के लिए पूर्व में इन्हें नोटिस दे दिया गया था,लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी इन्होंने खलिहान की जमीन को खाली नहीं किया।
महाराजगंजः नौतनवा नगर के गांधी चौक पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल और हिंदू संगठन के लोग बड़ी संख्या में नौतनवा नगर के गांधी चौक पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका।
Maharajganj -नौतनवा नगर में बांग्लादेश के विरोध में निकला जन आक्रोश रैली
नौतनवा नगर में रविवार को हिंदू नेताओं के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में हिंदू और भाजपा नेता मौजूद रहे। रैली भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में निकाली गई।
महराजगंजः नौतनवा कस्बे में आज शाम एचडीएफसी बैंक के नई शाखा का उद्घाटन
महराजगंज जनपद के आर्थिक नगर नौतनवा कस्बे में आज शाम को भव्य समारोह में एचडीएफसी बैंक के नवीनीकृत शाखा पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद, तहसीलदार कर्ण सिंह ने रिबन काट कर शुभारंभ किया।
Maharajganj - भ्रष्टाचार, अनियमता व सरकारी धन के दुरुपयोग पर बोले सपा राष्ट्रीय सचिव
Maharajganj-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार,बोले भाजपा नेता
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार,बोले महराजगंज जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ।
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने नगर पंचायत सोनौली पर लगाए गंभीर आरोप
भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल ने आज आदर्श नगर पंचायत सोनौली पर गंभीर आरोप लगाते हुए ,एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो को आप देख कर अंदाजा लगा सकते हैं किस तरह का सोनौली में विकास हो रहा है।
सर्दियों में रखें सेहत का ख्याल, खानपान और नियमित व्यायाम पर दें ध्यान
सर्दियों का मौसम अपने साथ सेहत से जुड़ी कई समस्याएं भी लेकर आता है,मौसम का आनंद हर कोई लेना चाहता है.लेकिन सर्द हवाओं के कारण कई बार इसका खामियाजा सेहत को भुगतना पड़ता है, सेहतमंद रहने के लिए इस मौसम में खानपान के प्रति विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। सर्दी में जहां नियमित खानपान के साथ व्यायाम भी जरूरी है, वहीं शरीर का ख्याल रखने के लिए गर्म कपड़ों की भी जरूरत पड़ती है। घर से बाहर निकलते ही इस मौसम में अपने पैर, सिर और कानों को अच्छी तरह से ढक कर रखें।
नौतनवा नगर मे लगातार खुल रहे मॉल लेकिन पार्किंग नही,नगर मे जाम की समस्या
नौतनवा नगर में लगातार खुल रहे हैं मॉल लेकिन उनके पास पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने के कारण नगर के मुख्य चौराहों पर जाम लग जाता है , आप तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं किस तरह से माल के बाहर बाइक और कर खड़ी है जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कतें हो रही है।
महाराजगंजः नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने क्षेत्र का किया भ्रमण, लोगों की सुनी समस्याएं
नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने आज गुरुवार को दर्जनों गांव का दौरा किया। साथ ही क्षेत्र वासियों से मुलाकात की और उनके उनका हाल-चाल जाना। भ्रमण के दौरान लोगों ने तमाम जन समस्याओं को बताया। कुछ समस्याओं का तत्काल मौके पर ही विधायक ने संबंधित अधिकारियों से बातकर समाधान कराया।
नौतनवा:चौराहों पर लगी महापुरुषों की मूर्तियों की अनदेखी,नहीं होती साफ-सफाई
महापुरुषों की प्रतिमाएं सम्मान का प्रतीक होती हैं.अगर इन्हीं प्रतीकों पर धूल जमी हो या आसपास कूड़े का ढेर लगा हो तो यह महापुरुषों का अपमान ही माना जाएगा. ऐसा ही नौतनवा नगर के भगत सिंह चौक पर लगी सरदार भगत सिंह की मूर्तियों के साथ हो रहा है. नौतनवा नगर में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की दुर्दशा को देखकर लोग गौरवान्वित होने की बजाय शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं।