
Mahrajganj - वसीम खान ने मदरसों पर हो रही कार्यवाही पर दिया बयान
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे के निवासी कांग्रेसी नेता वसीम खान ने मदरसों पर हो रही कार्यवाही को लेकर क्या बोला ,देखिए वीडियो -
Maharajganj: DM की युवाओं से अपील - स्वरोजगार अपनाएं, आत्मनिर्भर बनें
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वे स्वरोजगार को अपनाएं और आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि सरकार की कई योजनाएं युवाओं के लिए चलाई जा रही हैं जिनका लाभ लेकर वे अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं। डीएम ने युवाओं को प्रेरित किया कि वे नौकरी की बजाय खुद का काम शुरू करें जिससे न सिर्फ वे खुद आगे बढ़ेंगे, बल्कि दूसरों को भी रोजगार दे सकेंगे।
नेपाल में श्रद्धालुओं की भीड़ ने मनाया धार्मिक उत्सव
नेपाल के पाल्पा जिले के रिड़ी में काली गंडकी नदी के त्रिवेणी संगम पर दो दिन का शालिग्राम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसका उद्घाटन लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री चेतनारायण आचार्य ने किया। इस महोत्सव में भारत और नेपाल से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने काली गंडकी नदी में पाए जाने वाले शालिग्राम का पूजन किया और सनातन धर्म में इसके महत्व पर चर्चा की। दो दिन चली संगोष्ठी में धार्मिक विद्वानों और अतिथियों ने शालिग्राम की महिमा बताई और रुरु क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया।
Maharajganj: ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, सोनौली में कड़ी जांच जारी
भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर गुरुवार को भी हाई अलर्ट जारी है। सोनौली बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाबल सतर्क हैं और हर आने-जाने वाले की सघन जांच की जा रही है। SSB और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से सीमा पर जांच कर रही है। नेपाल से आने वाले सभी वाहनों और सामानों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। जांच में डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर का भी इस्तेमाल हो रहा है। लोगों को पहचान पत्र जांचने के बाद ही सीमा पार करने दिया जा रहा है, ताकि किसी भी घुसपैठ को रोका जा सके।
पाल्पा जिले के रिड़ी क्षेत्र में काली गंडकी नदी पर शालिग्राम महोत्सव, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
पाल्पा जिले के रिड़ी क्षेत्र में काली गंडकी नदी के त्रिवेणी संगम पर दो दिवसीय शालिग्राम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री चेतनारायण आचार्य ने किया। भारत और नेपाल से सैकड़ों श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने काली गंडकी की तलहटी में मिलने वाले शालिग्राम का पूजन-अर्चन किया और सनातन धर्म में इसके महत्व पर चर्चा की। महोत्सव के दौरान एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें धर्मगुरुओं और विद्वानों ने शालिग्राम की धार्मिक महत्ता और रुरु क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर विचार साझा किए। दो दिनों तक चले इस आयोजन में त्रिवेणी संगम पर भव्य आरती भी हुई जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
नेपाल के रिड़ी में भव्य शालग्राम महोत्सव सम्पन्न, भारत-नेपाल के श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
पाल्पा जिले के रिड़ी क्षेत्र में काली गंडकी नदी के त्रिवेणी संगम पर दो दिवसीय शालग्राम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री चेतनारायण आचार्य ने किया। भारत और नेपाल से सैकड़ों श्रद्धालु इस महोत्सव में शामिल हुए और काली गंडकी की तलहटी में पाए जाने वाले शालिग्राम का पूजन-अर्चन किया। महोत्सव के दौरान शालिग्राम के धार्मिक महत्व और सनातन धर्म में इसकी भूमिका पर चर्चा हुई। साथ ही रुरु क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर आरती की और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। सनातन धर्म के विद्वानों ने भी शालिग्राम की महिमा पर प्रकाश डाला।
Maharajganj:सर्राफा व्यापारियों को लूटने वाला गिरोह पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार
महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में एसओजी, स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सर्राफा कारोबारियों को लूटने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कामयाबी की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने दी। उन्होंने बताया कि यह गिरोह सुनारों को लूटने की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। संयुक्त टीम ने सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को गिरफ्तार किया और इनके पास से लूट के कुछ सामान भी बरामद किए हैं। पुलिस अब इनके बाकी साथियों और पुराने मामलों की भी जांच कर रही है।
Maharajganj: नौतनवा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हिंदू-मुस्लिम समुदाय ने एकजुट होकर मनाई खुशी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे देश में खुशी का माहौल है। महराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर जुलूस निकाला। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, पटाखे फोड़े और तिरंगा लहराकर अपनी खुशी जाहिर की। जुलूस के दौरान "भारतीय सेना जिंदाबाद", "प्रधानमंत्री मोदी", "अमित शाह" और "राजनाथ सिंह" के जयकारे लगाए गए और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई।
Maharajganj: नौतनवा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हिंदू-मुस्लिम एकजुट, निकाला जुलूस और बांटी मिठाई
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में खुशी की लहर है। महराजगंज जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नौतनवा में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर जुलूस निकाला। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, पटाखे फोड़े और तिरंगा लहराकर अपनी खुशी जाहिर की।
जुलूस के दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के समर्थन में नारे लगाए गए और आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई गई।
Maharajganj: नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, हाई अलर्ट जारी
जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां खुली सीमा के मुख्य व पगडंडी पर चौकस हैं। सरहद आर-पार करने वालों की सघन जांच की जा रही है। सोनौली सीमा पर किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए SSB की 22 वीं बटालियन व पुलिस के जवान संयुक्त रूप से लोगों की जांच कर रहे हैं।
Maharajganj: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नौतनवा में जश्न, गांधी चौक पर लगे भारत माता के जयकारे
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष ने गांधी चौक पर जश्न मनाया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और देशभक्ति का माहौल बना रहा। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय सेना की यह कार्रवाई गर्व की बात है और देश के हर नागरिक को इस पर नाज होना चाहिए।
Maharajganj - ई-स्टांप पर मनमाना पैसा लेने का आरोप लगाते हुए की शिकायत
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता जितेंद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को एक शिकायत पत्र भेजा है. जिसमें लिखा है तहसील में ई-स्टांप बेचने वाले वेंडर ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क लेते हैं।
MAHARAJGANJ- भारत-नेपाल सीमा से लगे जिलों के मदरसों पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी
उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों और मस्जिदों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। योगी सरकार के निर्देश पर सैकड़ों अवैध निर्माण सील और ध्वस्त कर दिए गए है। भारत-नेपाल सीमा पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान योगी सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।
Mahrajganj - हिंदू बलिदान यात्रा यज्ञ: श्री राम जानकी मंदिर में अद्भुत श्रद्धांजलि सभा
आदर्श नगर पंचायत सोनौली में स्थित श्री राम जानकी मंदिर के द्वारा हिंदू बलिदान यात्रा यज्ञ और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
ब्राह्मण समाज का भव्य पूजा समारोह आयोजित
Mahrajganj - गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर निर्माणाधीन पुल की छत गिरी, सात मजदूर घायल
गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर पुरंदरपुर क्षेत्र के मोहनापुर उत्तरी बाईपास पर बन रहा पुल सोमवार की आधी रात को अचानक गिर गया। पुल पर एक लेन पर काम चल रहा था। इस पर लगभग दो पिलर के बीच छत पड़ी थी। इस हादसे में सात मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Maharajganj - केन्द्रीय मंत्री ने एक राष्ट्र, एक चुनाव पर अधिवक्ताओं संग किया संवाद
केन्द्रीय मंत्री ने एक राष्ट्र, एक चुनाव पर अधिवक्ताओं संग किया संवाद महाराजगंज, 28 अप्रैल। सोमवार को भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जिला बार एसोसिएशन, दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं के साथ 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विषय पर संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का विचार लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ कराने का प्रस्ताव रखता है। इसके तहत मतदाता एक ही दिन अपने निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकारों के लिए मतदान कर सकेंगे, हालांकि पूरे देश में मतदान कई चरणों में हो सकता है।
MAHARAJGANJ- परशुराम जयंती को लेकर तैयारी शुरू
महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में स्थित माता बनैेलिया मंदिर में भगवान परशुराम जी का जयंती 30 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा ,जिसको लेकर आज ब्राह्मण समाज की एक बैठक संपन्न हुई.
Maharajganj - बजरंग दल द्वारा निकाला गया रैली, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
महाराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में बजरंग दल द्वारा एक रैली निकल गया. जिसमें कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर नगर के सरदार भगत सिंह चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
Maharajganj - आतंकी हमले को लेकर समाजसेवी अहद खान ने दी प्रतिक्रिया
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के युवा समाजसेवी अहद खान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया -
Maharajganj - आतंकी हमले को लेकर बोले नगर पालिका अध्यक्ष हबीब खान
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष हबीब खान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी अपनी प्रतिक्रिया -
Maharajganj - सोनौली में अल्पसंख्यक समुदाय ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए
भारत नेपाल की सीमा पर स्थित नगर पंचायत सोनौली में शाम करीब 7:30 बजे बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कस्बे में स्थित मदरसे में इकट्ठा होकर हाथ में काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान मुर्दाबाद की नारे लगाए और कैंडल जुलूस निकालकर श्रद्धांजलि दी।
Maharajganj - नौतनवा ठाकुरद्वारा में भव्य भंडारे का आयोजन
माराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में स्थित श्री राम जानकी मंदिर ठाकुरद्वारा में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है।
Maharajganj - कश्मीर आतंकी हमले पर युवा समाजसेवियों की तीखी प्रतिक्रिया
महाराजगंज जिले के नौतनवा नगर निवासी युवा समाजसेवी आनंद प्रकाश और विकास दुबे ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अपने प्रतिक्रिया दी।
Maharajganj - पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली कस्बे में आज बड़ी संख्या में भाजपा नेता दीपक त्रिपाठी की नेतृत्व में कैंडल मार्च जुलूस निकाला गया और पाकिस्तान आतंकी मुर्दाबाद के नारे लगी।
Maharajganj - नौतनवा नगर के मर्चाहे बाबा कुटिया का धर्मशाला निर्माण कार्य शुरू
आज नौतनवां नगर के वार्ड नं.6 बाल्मिकी नगर में स्थित अति प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर (मर्चाहे बाबा की कुटी) के जीर्णोद्धार के क्रम में नौतनवां के लोकप्रिय विधायक माननीय ऋषि त्रिपाठी एवं नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी द्वारा भूमिपूजन कर धर्मशाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज,सभासद धर्मात्मा जायसवाल,सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल,अनिल जायसवाल,संजय पाठक,प्रमोद गौतम,अभय कुमार आदि मौजूद थे।