Back
Shashank Rathore
Bareilly243003blurImage

Bareilly - सीएम योगी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास दी 932 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

Shashank RathoreShashank RathoreApr 01, 2025 10:18:28
Bareilly, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बरेली में 932 करोड़ रुपये की लागत वाली 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही, उन्होंने पूरे प्रदेश के लिए 2554 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर योगी ने कहा कि इन नई एंबुलेंस से स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले 108 एंबुलेंस सेवा का रिस्पांस टाइम 17 से 19 मिनट था, जो अब घटकर 7 मिनट से कम हो गया है। इस सुधार के लिए 2500 नई एंबुलेंस को सेवा में शामिल किया गया है।
0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly- ईद पर हुआ बवाल, घर में घुसकर तीन लोगों को मारी गोली

Shashank RathoreShashank RathoreApr 01, 2025 04:32:36
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली मे ईद के मौके पर सोमवार देर शाम इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया अहमद नगर में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी। घटना इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ और इस दौरान घर में घुसकर तीन लोगों के साथ मारपीट की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईद के मौके पर सोमवार देर शाम इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया अहमद नगर में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी। घटना इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ और फायरिंग हुई।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly- पेट्रोल पंप के पास दुकानों में लगी भीषण आग, मची अफरा - तफरी

Shashank RathoreShashank RathoreApr 01, 2025 04:31:39
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में झुमका तिराहे पर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को तीन दुकानों में किसी तरह भीषण आग लग गई। दुकानों से ऊंची ऊंची लपटें उठता देख लोगों में खलबली मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग बराबर में पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची, वरना बड़ी घटना घटित हो सकती थी। झुमका तिराह पर रामद्वार गेट के पास पेट्रोल पंप के बराबर में परसाखेड़ा गांव निवासी हबीब खां की परचून व इलेक्ट्रॉनिक्स की दो अलग दुकानें है। वहीं बराबर में तहसील खान की किराना की दुकान है।
0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly: बुक स्टोर और जनरल स्टोर के गोदाम में भीषण आग

Shashank RathoreShashank RathoreMar 30, 2025 09:13:08
Bareilly, Uttar Pradesh:

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के भिठौरा पुलिया में एक बुक स्टोर और जनरल स्टोर के गोदाम में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी इस आग में गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly: इज्जतनगर में व्यापारी से मारपीट, वीडियो वायरल

Shashank RathoreShashank RathoreMar 30, 2025 09:10:30
Bareilly, Uttar Pradesh:

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर में दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी अजय गुप्ता को RPF जवान ने जमकर पीटा। अजय गुप्ता भाजपा सीबीगंज मंडल के कोषाध्यक्ष हैं। यह घटना स्कूटी ओवरटेक करने के दौरान हुए विवाद के बाद हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी का मेडिकल कराया और मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर आक्रोश, करनी सेना ने किया प्रदर्शन

Shashank RathoreShashank RathoreMar 24, 2025 16:42:52
Bareilly, Uttar Pradesh:

सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान से लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। करनी सेना बरेली के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सुमन का पुतला फूंककर विरोध जताया और उनसे माफी मांगने की मांग की। करनी सेना के जिलाध्यक्ष कौशल सिंह के नेतृत्व में रघुकुल धाम से रामगंगा तिराहे तक प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि राणा सांगा किसी एक समाज के नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए लड़े थे और उनके खिलाफ की गई टिप्पणी से सर्वसमाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly - ठेले में लगी आग ,बच्ची सहित तीन लोग झुलसे

Shashank RathoreShashank RathoreMar 24, 2025 13:03:15
Bareilly, Uttar Pradesh:

जनपद बरेली में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां चाउमीन के ठेले में आग लगने से चार लोग झुलस गए , आनन - फानन में सभी लोगों को इलाज के लिए सामूदायिक स्वास्थ केंद्र मीरगंज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दो बच्ची सहित तीन लोगों की हालत गंभीर देख उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ अंजनी कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे ।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly - सिलेंडर फटने से गोदाम में लगी आग

Shashank RathoreShashank RathoreMar 24, 2025 13:00:40
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली के रजऊ परसपुर में स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी में एक भीषण हादसा हुआ, जब एक सिलेंडर के फटने से गोदाम में आग लग गई। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया, सिलेंडर फटने की वजह से शुरू हुई आग इतनी भयानक थी कि इसके बाद लगातार कई धमाके हुए, जिससे गैस एजेंसी का गोदाम पूरी तरह तबाह हो गया. धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि यह एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly - ईंट भट्ठे की दीवार ढ़ही , 5 मजदूर दबे, 1 की मौत

Shashank RathoreShashank RathoreMar 22, 2025 07:38:55
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली के मीरगंज इलाके में नेशनल हाइवे के किनारे एक ईंट भट्ठे की दीवार के अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 5 मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए, 5 मजदूरों को मलबे से निकाल लिया गया है। एक मजदूर की इस हादसे में मौत हो गई। पुलिस और जेसीबी की मदद से बचाव कार्य तेज हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। जेसीबी मशीनों की सहायता से मलबा हटाया जा रहा है, ताकि फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सके। घायल मजदूरों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly: अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार

Shashank RathoreShashank RathoreMar 20, 2025 16:12:23
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। कैंट थाना पुलिस ने कृष्णा नगर कॉलोनी में छापेमारी कर छह बदमाशों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह कार्रवाई 16 मार्च की रात हुई ऋतिक नामक युवक द्वारा अपने चाचा दयाशंकर की गोली मारकर हत्या से जुड़ी कड़ी में की गई।

0
Report
Bareilly243502blurImage

Bareilly: पुलिस लाइन में होली की धूम, SSP ने किया धमाकेदार डांस

Shashank RathoreShashank RathoreMar 15, 2025 09:55:28
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली में  होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद शनिवार को बरेली पुलिस लाइन में रंगों की धूम मच गई। SSP अनुराग आर्य समेत कई पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर जमकर होली खेली।

1
Report
Bareilly243003blurImage

Barelliy : चाचा- भतीजे की हत्या, हमलावरों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना

Shashank RathoreShashank RathoreMar 14, 2025 04:03:59
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे बाइक सवार चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई. हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे दोनों को भगाने तक का मौका नहीं मिला। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी, एसपी साउथ समेत तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में जानकारी की। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। एसएसपी के मुताबिक आरोपियों ने दोहरे हत्याकांड की रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया है।

0
Report
Bareilly243004blurImage

बरेलीः सेटेलाइट बस अड्डे पर रोते हुए मिला मासूम, पुलिस ने मां-बाप से मिलवाया

Shashank RathoreShashank RathoreFeb 11, 2025 17:53:23
Kargaina, Uttar Pradesh:

सेटेलाइट बस अड्डे पर एक करीब 3 साल का बच्चा रोता हुआ मिला। बच्चा अपना नाम, पता कुछ भी नहीं बता पा रहा था। ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल योगेश कुमार ने बच्चे को टॉफी–केले खिलाकर शांत कराया। इसके बाद बच्चे की तलाश में भटक मां–बाप को खोज निकाला। बच्चा थाना इज्जतनगर के गांव मुडिया अहमदनगर का रहने वाला था।

0
Report
Bareilly243004blurImage

बरेलीः दो व्यापारियों पर दिनदहाड़े चली गोलियां, एक की मौत

Shashank RathoreShashank RathoreFeb 11, 2025 17:47:05
Bareilly, Uttar Pradesh:

बारादरी थाना क्षेत्र में सेटेलाइट बस स्टैंड के पास आज मंगलवार की शाम को दो व्यापारी भाइयों पर खुलेआम गोलियां बरसाई गईं, जिसमें अनुज पांडे की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। 

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly - मांझा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन कारीगरों की हुई मृत्यु

Shashank RathoreShashank RathoreFeb 07, 2025 07:33:33
Bareilly, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पतंग के मांझा बनाने की फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में फैक्ट्री के मालिक अतीक रजा खान, उनके बेटे फैजान और कारीगर सरताज की दर्दनाक मृत्यु हो गई. धमाका इतना भयानक था कि शव क्षत-विक्षत हो गए, जिससे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. यह घटना बरेली के बाकरगंज इलाके में हुई, जो रुहेलखंड का सबसे बड़ा मांझा निर्माण केंद्र माना जाता है. हादसे के समय फैक्ट्री में मांझे को धारदार बनाने के लिए केमिकल तैयार किया जा रहा था।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly - जिला अस्पताल में 4 माह की बच्ची को छोड़कर मां हुई फरार

Shashank RathoreShashank RathoreFeb 05, 2025 14:21:40
Bareilly, Uttar Pradesh:

कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के फीमेल मेडिकल वार्ड में बुधवार की सुबह एक अज्ञात महिला लगभग चार माह की बच्ची लेकर आई और वार्ड के अंदर बच्ची को छोड़कर फरार हो गई. मेल मेडिकल वार्ड के कर्मचारियों ने जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा और जिला अस्पताल मैनेजर पूजा को सूचना दी. कर्मचारियों ने अस्पताल के अंदर उस महिला की तलाश की उस महिला का कोई पता नहीं चला. जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा ने कोतवाली प्रभारी अमित पांडेय और जिला अस्पताल के चौकी इंचार्ज को महिला द्वारा बच्ची को छोड़ जाने की सूचना दी है. पुलिस महिला की तलाश कर रही है।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly - सपा के पूर्व विधायक सुल्तान वेग पर FIR दर्ज

Shashank RathoreShashank RathoreFeb 05, 2025 14:14:06
Bareilly, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक सुल्तान वेग के खिलाफ शेरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरपाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है. सुल्तान वेग का का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सीएम योगी और महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दे रहे है. सुल्तान वेग के खिलाफ शेरगढ़ थाने में बीएनएस की धारा 253,299,223 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly - पुलिस मुठभेड़ में 8 शातिर बदमाश गिरफ्तार

Shashank RathoreShashank RathoreFeb 03, 2025 14:19:02
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली में सीबीगंज थाना पुलिस एसओजी टीम ने अंतरराज्य गैंग का खुलसा किया है. यह गैंग लूट और डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शिकंजा कसते हुए 8 शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आज सुबह सूचना मिली की कुछ बदमाश हाईवे पर लूट की योजना बना रहे है. सूचना मिलने पर शिवगंज और एसओजी टीम ने टीयूलिया पुल के पास घेराबंदी की. बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly - आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट

Shashank RathoreShashank RathoreFeb 03, 2025 10:12:59
Bareilly, Uttar Pradesh:

आधा दर्जन से अधिक दबंगों द्वारा युवक की जमकर पिटाई की गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ,जहाँ दो गुटों में काफी देर तक मारपीट चलती रही है. लोगों का कहना है कि बरेली कॉलेज गेट अब मारपीट का गढ़ बन चूका है. यहाँ आए दिन मारपीट होती रहती है. यह मारपीट बारादरी थाना क्षेत्र के बरेली कॉलेज के पागल खाने वाले गेट पर हुई थी। 

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly - पुलिस मुठभेड़ में दो गोतस्करों को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

Shashank RathoreShashank RathoreFeb 03, 2025 05:38:02
Bareilly, Uttar Pradesh:

थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ में दो गौतस्करों के पैर में गोली लगी है.इस मुठभेड़ में पुलिस कर्मी भी घायल हुए है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन गौतस्करों को गिरफ्तार किया है. बरेली की थाना बिथरी चैनपुर पुलिस को सूचना मिली की  ग्राम कचौली के जंगल में कुछ लोग गोकशी कर रहे है. इस पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की. गोकशों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसमें कांस्टेबल गौतम गिरी घायल हो गए।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly - हिस्ट्रीशीटर मलहारे की गाड़ी से कुचलकर कर दी गई हत्या

Shashank RathoreShashank RathoreFeb 03, 2025 04:23:47
Bareilly, Uttar Pradesh:

नवादा बिलसंडी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर बबलू उर्फ मलहारे की गाड़ी से कुचलकर मौत का मामला सड़क हादसा नहीं था जमीन बेचने हड़पने के लिए उसकी सुनियोजित तरीके से हत्या की गई थी एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने खुलासा किया तो एक आरोपी को जेल भेज दिया गया, तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, इनकी पुलिस तलाश कर रही है. एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव नवादा बिलसंडी निवासी बबलू उर्फ मलहारे को तीन महीने पहले डंडे से पीटा गया था, इसके बाद उनकी गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. घटनास्थल पर यह दिखाने की कोशिश की गई कि मामला हादसा ही लगे।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेलीः ई-रिक्शा चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

Shashank RathoreShashank RathoreJan 28, 2025 17:38:21
Bareilly, Uttar Pradesh:

सुभाषनगर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ई-रिक्शा चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगी। जिसको जिला अस्पलात में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सुभाषनगर थाना पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि दो लोग बरेली जंक्शन के आसपास और दूसरे थाना क्षेत्रों से ई-रिक्शा समेत अन्य सामान चोरी करने के बाद मिलक रोड पर बंद पड़े प्राथमिक स्कूल के पास बनी बाउंड्री वॉल के अंदर जमा करते हैं।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेलीः ADG रमित शर्मा और इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा सम्मानित

Shashank RathoreShashank RathoreJan 25, 2025 19:14:18
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली के ADG जोन रमित शर्मा और इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा विशेष सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। ADG रमित शर्मा को उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक मिलेगा, जबकि इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को शौर्य के आधार पर प्रेसिडेंट गैलेंट्री अवार्ड दिया जाएगा। यह सम्मान उनके अद्वितीय योगदान के लिए है।
0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly - संदिग्ध परिस्थितियों में चकबंदी लेखपाल की हुई मृत्यु

Shashank RathoreShashank RathoreJan 24, 2025 08:40:50
Bareilly, Uttar Pradesh:

जिला बिजनौर के थाना नगीना देहात के गांव टांडा माई दास निवासी 52 वर्षीय अजय वीर सिंह के भाई जयवीर सिंह ने बताया कि उसके भाई पिछले 6 सालों से बरेली में सदर तहसील में चकबंदी विभाग के लेखपाल पद पर तैनात थे और वह कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर किराए के मकान में रहते थे. उनका कहना है कि कल देर रात खाना खाने के बाद सोते समय बीड़ी से आग लग गई,जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए. इसकी जानकारी मकान मालिक द्वारा पुलिस को दी गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो मृत्यु हो चुकी थी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी  है। 

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly: शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे एवं सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर निकाली रैली

Shashank RathoreShashank RathoreJan 23, 2025 14:02:19
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली में शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने बाला साहेब ठाकरे और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को हिंदू राष्ट्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई, जो अलखनाथ मंदिर कार्यालय से शुरू होकर तिलक इंटर कॉलेज, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, नावेल्टी चौराहा, अयूब खां चौराहा, और चौकी चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंची। रैली में भाग लेने वालों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, जिसमें हिंदू राष्ट्र की रक्षा और संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेली में खादी महोत्सव का शुभारंभ

Shashank RathoreShashank RathoreJan 23, 2025 14:00:25
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली में गुरुवार को विशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में बरेली खादी महोत्सव का शुभारंभ किया गया। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने फीता काटकर इस महोत्सव की शुरुआत की।

इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण पशुधन मंत्री ने किया और खादी से तैयार उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह महोत्सव 23 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जहां खादी ग्रामोद्योग द्वारा तैयार वस्त्रों और माटी कला के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।

0
Report