Back
Shashank Rathore
Bareilly243003blurImage

Bareilly - संदिग्ध परिस्थितियों में चकबंदी लेखपाल की हुई मृत्यु

Shashank RathoreShashank RathoreJan 24, 2025 08:40:50
Bareilly, Uttar Pradesh:

जिला बिजनौर के थाना नगीना देहात के गांव टांडा माई दास निवासी 52 वर्षीय अजय वीर सिंह के भाई जयवीर सिंह ने बताया कि उसके भाई पिछले 6 सालों से बरेली में सदर तहसील में चकबंदी विभाग के लेखपाल पद पर तैनात थे और वह कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर किराए के मकान में रहते थे. उनका कहना है कि कल देर रात खाना खाने के बाद सोते समय बीड़ी से आग लग गई,जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए. इसकी जानकारी मकान मालिक द्वारा पुलिस को दी गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो मृत्यु हो चुकी थी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी  है। 

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly: शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे एवं सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर निकाली रैली

Shashank RathoreShashank RathoreJan 23, 2025 14:02:19
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली में शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने बाला साहेब ठाकरे और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को हिंदू राष्ट्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई, जो अलखनाथ मंदिर कार्यालय से शुरू होकर तिलक इंटर कॉलेज, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, नावेल्टी चौराहा, अयूब खां चौराहा, और चौकी चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंची। रैली में भाग लेने वालों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, जिसमें हिंदू राष्ट्र की रक्षा और संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेली में खादी महोत्सव का शुभारंभ

Shashank RathoreShashank RathoreJan 23, 2025 14:00:25
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली में गुरुवार को विशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में बरेली खादी महोत्सव का शुभारंभ किया गया। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने फीता काटकर इस महोत्सव की शुरुआत की।

इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण पशुधन मंत्री ने किया और खादी से तैयार उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह महोत्सव 23 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जहां खादी ग्रामोद्योग द्वारा तैयार वस्त्रों और माटी कला के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेली में यातायात जागरूकता अभियान, नेताजी की जयंती पर मानव श्रृंखला

Shashank RathoreShashank RathoreJan 23, 2025 13:10:37
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली में जनवरी माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर स्पोर्ट स्टेडियम में मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में स्कूली बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई। डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर संजय सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly: SSP द्वारा फरीदपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण, दो उप निरीक्षक निलंबित

Shashank RathoreShashank RathoreJan 23, 2025 13:06:41
Bareilly, Uttar Pradesh:

SSP बरेली अनुराग आर्य ने फरीदपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। विवेचना में लापरवाही के कारण दो उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। गार्ड कमांडर और जनसुनवाई अधिकारी को पुरस्कृत किया गया। थाने के पड़ोस में स्थित इंटर कॉलेज के छात्रों को बुलाकर थाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। एसएसपी ने थाने के कामकाज का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly- भूमाफिया गुजराल गिरोह से आतंकित दलित परिवार ने दी आत्महत्या की धमकी

Shashank RathoreShashank RathoreJan 23, 2025 09:52:01
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली में भूमाफिया गुजराल गिरोह से आतंकित दलित परिवार ने दी आत्महत्या की धमकी. पीड़ित दलित परिवार की जान का दुश्मन बना भूमाफिया. दलितों ने डीएम–एसएसपी से मांगा इंसाफ, गरीब की बेशकीमती पैतृक जमीन कब्जाने का माफिया षडयंत्र पुलिस–माफिया गठजोड़ का शिकार हुआ. दलित परिवार ने माफिया के खिलाफ बरेली पुलिस में दर्ज कराये कब्जेदारी के मामले मगर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अनुसूचित जाति आयोग के हस्तक्षेप पर दर्ज हुई थी पीड़ित की रिपोर्ट।पीड़ित का आरोप है की माफिया से मिल गई बरेली पुलिस, थाने में माफिया को मेहमान का ट्रीटमेंट मिल रहा ओर  हमें बार–बार थाने से दुत्कार कर भगाया जाता है, न्याय नहीं मिला तो हम आत्महत्या को मजबूर होंगे।

0
Report
Bareilly243001blurImage

Bareilly: अखिलेश यादव के PDA बयान पर मौलाना शहाबुद्दीन की प्रतिक्रिया

Shashank RathoreShashank RathoreJan 23, 2025 09:38:00
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अखिलेश यादव के PDA को भगवान का दर्जा देने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले में साधु-संतों ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग उठाई है। यह मांग सबसे पहले मथुरा के देवकीनंदन ठाकुर ने की थी। मौलाना शहाबुद्दीन ने सनातन बोर्ड के गठन का समर्थन करते हुए भारत सरकार से अपील की है कि इसे वक्फ बोर्ड की तरह बनाया जाए।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेलीः मुठभेड़ में हरीश कटियार अपहरण कांड के दो आरोपी गिरफ्तार

Shashank RathoreShashank RathoreJan 22, 2025 15:09:56
Bareilly, Uttar Pradesh:

भोजीपुरा और देवरनिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने हरीश कटियार अपहरण कांड के फरार दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है। उनके कब्जे से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और हरीश से छीनी गई चेन और अंगूठी बरामद हुई है। पुलिस को बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी भोजीपुरा और देवरनिया क्षेत्र के आसपास छिपे हुए हैं। पुलिस ने सेमीखेड़ा फाटक और भोपतपुर मार्ग पर घेराबंदी की। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेलीः भाभी से दुष्कर्म करने के आरोप में देवर को उम्रकैद

Shashank RathoreShashank RathoreJan 22, 2025 14:53:55
Bareilly, Uttar Pradesh:

भाभी से दुष्कर्म करने के आरोप में अपर सत्र न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर ने देवर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पर एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। न्यायालय ने श्रीरामचरितमानस के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक देवर लक्ष्मण थे, जो माता सीता के चरणों की वंदना करते थे और एक देवर युसुफ है जिसने भारतीय सामाजिक व्यवस्था को छिन्न-भिन्न कर दिया है, यानी देवर और भाभी के संबंधों पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया। दो साल बाद बुधवार को आए फैसले में चिकित्सीय रिपोर्ट और गवाहों की अहम भूमिका है।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेली में सड़क निर्माण की मांग को लेकर किसानों ने नगर निगम का घेराव

Shashank RathoreShashank RathoreJan 22, 2025 13:53:27
Bareilly, Uttar Pradesh:

परसाखेड़ा गोकिलपुर सहित पांच गांवों के किसानों ने बुधवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगर निगम का घेराव किया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य के नेतृत्व में किसानों ने नगर निगम के बाहर ट्रॉली लगाकर रास्तों को बंद कर दिया। इस दौरान नगर आयुक्त और महापौर दोनों ही नगर निगम में मौजूद नहीं थे। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसानों का कहना है कि वे 126 दिनों से सीबीगंज में धरना दे रहे हैं लेकिन उनकी मांगें अब तक पूरी नहीं हुईं।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेलीः फर्जी दस्तावेजों के जरिए बनी सहायक अध्यापक, पाकिस्तानी नागरिक होने का दावा

Shashank RathoreShashank RathoreJan 17, 2025 16:28:02
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली जिले में एक पाकिस्तानी महिला ने फर्जी फर्जी दस्तावेजों के जरिए सहायक अध्यापक की नौकरी पा ली। जांच में पता चला कि उसने जो प्रमाण पत्र जमा किया है, वो फर्जी हैं। आरोप है कि सहायक अध्यापक पाकिस्तान की नागरिक है। ऐसी खबर आने के बाद हड़कंप मच गया।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेलीः मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बार फिर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले को लेकर दिया बयान

Shashank RathoreShashank RathoreJan 12, 2025 18:46:42
Bareilly, Uttar Pradesh:

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बार फिर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने मेले की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले की तैयारियां देख विदेशों में बैठे उन लोगों के मुंह भी बंद हो गए हैं, जिन्होंने भारत की बुराई के सिवा कोई काम नहीं किया। ऐसे लोग अब महाकुंभ मेले की तैयारियों की तारीफ करने को मजबूर हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने रविवार को अपना एक बयान मीडिया को जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोग कुंभ मेले की तैयारियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेलीः महाकुंभ ना होने देने को लेकर सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट, अब माफीनामा का वीडियो वायरल

Shashank RathoreShashank RathoreJan 12, 2025 18:17:02
Bareilly, Uttar Pradesh:

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी और सिर कलम करने की धमकी देने वाले मैजान रजा को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हम चैलेंज करते हैं कि महाकुंभ नहीं होने देंगे, चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ें। अब आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ पैर जोड़ता नजर आ रहा है। उसे लंगड़ाते हुए ये कहते सुना जा सकता है कि साहब गलती हो गई माफ कर दो। दरअसल यह मामला तब सामने आया जब हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेलीः गाड़ियों बैठकर शराब पी रहे लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई

Shashank RathoreShashank RathoreJan 12, 2025 18:10:27
Bareilly, Uttar Pradesh:

महाकुंभ के शुभारंभ से पहले उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में पुलिस ने रातभर वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया। हाईवे से लेकर शहर और जिले के मुख्य मार्गों तक हर तरफ पुलिस का नाका था। पार्कों और चौराहों तक पुलिस की जांच से जिले में खलबली मची रही। पुलिस की इस सख्ती और सक्रियता को लेकर कई तरह की कयासबाजी भी की जाती रही। इस बीच बरेली पुलिस ने गाड़ियों में बैठकर शराब पीने वालों की कार सीज कर दी।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेलीः भऊआपुर गांव में युवक का फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, भैंस चोरी का था आरोप

Shashank RathoreShashank RathoreJan 12, 2025 18:07:50
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली कैंट थाना क्षेत्र के भऊआपुर गांव में भैंस चोरी के एक आरोपी का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। तीन दिन पहले गांव के राम गोपाल पर कुछ ग्रामीणों ने भैंस चोरी का आरोप लगाया था, लेकिन राम गोपाल इसे झूठा बताते रहे। अब उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और राम गोपाल की मौत की जांच शुरू कर दी है। राम गोपाल के परिजनों के मुताबिक, गांव के मुन्ने कश्यप आदि ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसमें आरोप लगाया था कि रामगोपाल ने उनकी भैंस चोरी की है।

0
Report
Bareilly243001blurImage

Bareilly- सबसे सुरक्षित इलाके में दबंगो के आतंक

Shashank RathoreShashank RathoreJan 11, 2025 09:51:57
Bareilly, Uttar Pradesh:

शहर के सबसे सुरक्षित इलाके में दबंगो का आतंक।  सड़क किनारे दुकान लगाने को लेकर आपस मे दो पक्ष में जमकर चले लात घुसे थप्पड़, बीच सड़क मारपीट का वीडियो हुआ वायरल। स्थानीय  पुलिस की साठगाँठ के चलते रजाई गद्दे और नारियल पानी की दुकान लगाने वालों में जमकर हुई मारपीट। इसी   सड़क पर आईजी,जिला जज और कमिश्नर का आवास है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के आईजी आवास स्थित सड़क का। 

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेलीः कचहरी के बाहर चैंबर में घुसकर वकील पर की फायरिंग, वकीलों आरोपियों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Shashank RathoreShashank RathoreJan 10, 2025 13:48:04
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली में कचहरी के बाहर शुक्रवार को दिनदहाड़े एक वकील पर फायरिंग कर दी गई। घटना शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने तमंचे से गोली चलाई। गोली दीवार में जा लगी। घटना के बाद वकीलों ने हमलावर और उसके साथियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके से तमंचा और खोखा बरामद हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। 

0
Report
Bareilly243001blurImage

बरेलीः बिना हेलमेट बाइक सवारों को पुलिस ने फ्री में हेलमेट देकर किया जागरूक

Shashank RathoreShashank RathoreJan 10, 2025 13:42:06
Bareilly, Uttar Pradesh:

जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह एक जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना चौकी चौराहे पर पुलिस अधीक्षक यातायात अकमल खान के नेतृत्व में बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को फ्री में हेलमेट देकर भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि बिना हेलमेट लगाये वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, नो पॉर्किंग में वाहन खड़ी ना करें। साथ ही नशा कर वाहन ना चलाये, सड़क नियमों का पालन करने आदि के बारे में भी जागरूक किया गया।

1
Report
Bareilly243003blurImage

BAREILLY-महाकुम्भ-2025 थीम पर आधारित रोड शो का हुआ आयोजन

Shashank RathoreShashank RathoreJan 09, 2025 15:06:29
Bareilly, Uttar Pradesh:
दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के प्रति आमजन में जनजागरूकता लाने तथा अधिकाधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग कराये जाने के उद्देश्य से बरेली में आज त्रिवटी नाथ मन्दिर स्थल से आदिनाथ चौराहा (डेलापीर) तक महाकुम्भ-2025 थीम पर आधारित रोड शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर त्रिवटी नाथ मंदिर के प्रांगण में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत समुद्र मंथन आदि धार्मिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया।
0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेलीः उत्तरायणी मेले का सीएम धामी ने किया उद्घाटन, सांस्कृतिक झांकियों ने बांधा समां

Shashank RathoreShashank RathoreJan 09, 2025 15:06:23
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली क्लब के मैदान में तीन दिवसीय उत्तरायणी मेले का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन किया। उत्तरायणी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित यह 29वां उत्तरायणी मेला 9 से 11 जनवरी तक चलेगा। इस मेले में उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी। मेले की शुरुआत सुबह 9 बजे कोतवाली से रंगयात्रा के साथ हुई। इस रंगयात्रा में उत्तराखंड की संस्कृति को भव्य झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। पारंपरिक वेशभूषा और लोकगीतों की धुनों पर झूमते लोग मेले का आकर्षण बढ़ा रहे थे।

0
Report
Bareilly243003

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

बरेलीः पचोमी गांव में स्थित मंदिर के बाबा शिव चंद्र गौड़ की डंडे से पीटकर हत्या

Shashank RathoreShashank RathoreJan 09, 2025 15:04:05
Bareilly, Uttar Pradesh:

फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचोमी गांव में स्थित मंदिर के बाबा शिव चंद्र गौड़ की ईंट, पत्थर और डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। बाबा की हत्या घटना के बाद एसएसपी, एसपी, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुँची। पुलिस ने बाबा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

0
Report
BareillyBareillyblurImage

Bareilly - नहर में तैरता मिला अज्ञात युवक का शव

Shashank RathoreShashank RathoreJan 09, 2025 06:03:17
Bareilly, Uttar Pradesh:

नहर में  तैरता मिला अज्ञात युवक का शव. शव की अभी तक नही हुई शिनाख्त, पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी। इलाके में शव मिलने से मचा हड़कंप . सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच में जुटी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मितिडांडी गांव का मामला।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly: खनन माफिया की दबंगई, रामगंगा में अवैध खनन जारी

Shashank RathoreShashank RathoreJan 09, 2025 06:02:24
Bareilly, Uttar Pradesh:

खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं, जहां खनन इंस्पेक्टर और पुलिस की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। हिस्ट्रीशीटर मंजूर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है जबकि पूर्व प्रधान मंजूर की मिलीभगत से यह खनन संचालित हो रहा है। सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मिल्क रौधी गांव में दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों के माध्यम से अवैध खनन का काम किया जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रशासन की ओर से इस अवैध गतिविधि के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है।

0
Report
Bareilly243003blurImage

Bareilly: तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, 6 लोग घायल

Shashank RathoreShashank RathoreJan 09, 2025 05:56:24
Bareilly, Uttar Pradesh:

तेज रफ्तार कार शाहदपुर पुलिया के पास नहर में गिर गई। शराब के नशे में धुत 6 लोग कार में सवार थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कार का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। घायलों में से 2 की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेली में अवैध कॉलोनियों पर BDA का बुलडोजर, भवन जमींदोज

Shashank RathoreShashank RathoreJan 09, 2025 05:45:57
Bareilly, Uttar Pradesh:

बदायूं रोड स्थित अवैध कॉलोनियों पर बरेली विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया। बिना मानचित्र पास कराए बनाई जा रही इन कॉलोनियों के संचालकों को पहले नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। थाना सुभाषनगर क्षेत्र की इन कॉलोनियों में बने कई अवैध भवनों को जमींदोज कर दिया गया। प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

0
Report
Bareilly243003blurImage

बरेली-अवैध कॉलोनियों पर चला BDA का बुलडोजर

Shashank RathoreShashank RathoreJan 01, 2025 06:02:46
Bareilly, Uttar Pradesh:

अवैध कॉलोनियों पर चला BDA का बुलडोजर। बिना मानचित्र पास कराए अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही थी, पूर्व में कॉलोनी संचालकों को नोटिस जारी कर मांगे गए थे जवाब ,नोटिस का जवाब नहीं देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अवैध कॉलोनियों में बनाए गए भवन जमींदोज किए गए. मामला बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के कॉलोनियो का मामला

0
Report