Back
Hathras281302blurImage

Hathras- पुरानी परम्पराओ को निभाते हुए मनाई होली

Samarpan Singh
Mar 15, 2025 09:42:03
Bisawar, Uttar Pradesh

बिसावर धुलेंडी के मौके पर बिसावर के गांव नगला छत्ती चौक मोहहल्ला में धहनावर की रस्म शुक्रवार को उत्साह के माहौल में निभाई गई।बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इसमें हिस्सा लिया।अबीर गुलाल और फूलों की होली की बीच रसियों पर महिलाओं पुरुषों ने जमकर ठुमके लगाए।नगला छत्ती की यह परम्परा अंग्रेजो के जमाने से चली आ रही है।हमेशा की तरह महिलाओं और पुरुषों की टोली ने पूरे गांव की परिक्रमा की।परिक्रमा के दौरान ढोल नगाड़ों की धुनों पर ग्रामीण झूमते हुए चल रहे थे इस दौरान फूल रंग गुलाल की बारिस हुई शाम को रसियों का लुप्त उठाने के लिए भीड़ उमड़ी रसिया गायक लोहरे सिंह पटवारी की मंडली ने होली की गीत सुनाकर सबको आनंदित कर दिया।समाज सेवक धर्मवीर सिंह चौधरी ने गांव के सभी लोगों होली की बधाई दी। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|