नगर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया पुलिस चौकी क्षेत्र के दत्तनगर गांव निवासी 25 वर्षीय इंद्रभान के हत्या कांड में पुलिस ने खैरी निवासी पांच संदिग्ध आरोपियों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है. मामले में मृतक के पिता हीरा सिंह ने खैरी गांव निवासी मनोज व उसके परिवार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया है. पुलिस ने उक्त मामले में एक नाबालिग लड़की से पूछताछ की उसके बाद नगर कोतवाली के सेमरा पुलिस चौकी क्षेत्र के खैरी निवासी मनोज, संजय, अक्षय कुमार सहित पांच लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है।

Gonda - 25 वर्षीय इंद्रभान सिंह की हत्याकांड के आरापियों को पुलिस ने हिरसत में लेकर पुछताछ की
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
आज पूरे प्रदेश में भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा हुई। गौरीगंज भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला को अमेठी का नया जिलाध्यक्ष घोषित किया गया।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के छतरापुर कुलिया गांव में एक ही परिवार के चचेरे भाइयों के बीच कहासुनी के बाद दुखद घटना हो गई। युवक होली के मौके पर घर आया था। किसी बात को लेकर उसका चचेरे भाई से विवाद हो गया। इसी दौरान युवक को हार्ट अटैक आया और परिजन उसे लेकर CHC बांगरमऊ पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई की मौत की खबर मिलते ही चचेरे भाई ने अपली जान ले ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लालगंज थाना क्षेत्र के बररोहिया गांव में रविवार दोपहर बाद बस्ती-महुली मार्ग के किनारे एक छप्पर में अचानक आग लग गई। आग का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन विनोद पुत्र रामअचल और सर्वेश पुत्र रामअचल के छप्पर में रखा सामान जलकर राख हो गया। छप्पर के अंदर पान मसाले की गुमटी, लकड़ी, पशुओं के लिए रखा चारा और भूसा, तथा चारा काटने की मशीन भी जल गई।
अयोध्या हाईवे पर स्थित पराग डेयरी के सामने 23 मार्च को होने वाले कुर्मी महाकुंभ में भारी संख्या में लोगों के जुटने की अपील की गई है। यह अपील सरदार पटेल संस्थान में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान की गई। कार्यक्रम में कहा गया कि गोंडा के 5 लाख कुर्मियों को अपनी एकजुटता दिखानी है। फैजाबाद में हुए कुर्मी महाकुंभ में 1 लाख लोग शामिल हुए थे जबकि गोंडा में इसे तीन गुना करने का लक्ष्य रखा गया है। यह महाकुंभ किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा नहीं है लेकिन इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करते हुए बुद्धीलाल पासी को दोबारा जिलाध्यक्ष बनाया है। पार्टी कार्यालय अटल भवन में इस घोषणा के लिए आज बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटे थे। दोपहर ढाई बजे जिला चुनाव अधिकारी राकेश मिश्र और प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बुद्धीलाल पासी के नाम की घोषणा की। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया और भरोसा जताया कि वह अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। गौरतलब है कि भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 75 से ज्यादा नेताओं ने दावेदारी की थी।
रायबरेली-सुल्तानपुर राजमार्ग के पास एक सड़क हादसे में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों चौधराना जायस के निवासी, किसी काम से नहर कोठी जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें फुरसतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया।
अमेठी में भाजपा ने लगाया युवा चेहरे पर दांव,सुधांशु शुक्ला बने अमेठी के भाजपा जिला अद्ययक्ष,भाजपा कार्यालय में नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के करीबी है. जिलाध्यक्ष के लिए 13 प्रत्याशी थे मैदान में।
रायबरेली, थाना बछरावां क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कसरावां में हुई मारपीट में चोटिल हुये व्यक्ति की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई. इस मामले में पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने दिया यह वक्तव्य।
जनपद हाथरस की कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के बिसाबर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना प्रकाश में आई है. गुस्साए लोगों द्वारा जमकर किए गए हंगामे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राहुल पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना से संबंधित प्रकाश में आए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधि कार्यवाही की जा रही है।