Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahdol484001

राजेंद्र शुक्ला का शहडोल दौरा: मेधावी छात्रों को लैपटॉप चेक का वितरण!

PUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 05, 2025 08:39:46
Shahdol, Madhya Pradesh
एंकर -मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला आज अपने एक दिवसीय दौरे पर शहडोल पहुँचे। जहां उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में शिरकत की और लैपटॉप की राशि के लिए चेक वितरित किए। विओ01-शहडोल के सरस्वती शिशु मंदिर में आज जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में 1012 मेधावी छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया था, जिन्हें लैपटॉप की राशि के चेक प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा— कभी हार नहीं माननी चाहिए। लगातार प्रयास करने से सफलता एक दिन जरूर मिलती है। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रही है। विओ02-इसके बाद उप मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके पश्चात वे सर्किट हाउस पहुँचे, जहाँ उन्होंने आम नागरिकों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके उपरांत वे भाजपा कार्यालय पहुँचे, जहाँ स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में आयोजित संगोष्ठी में भाग लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। विओ01-अपने दौरे के अंतिम चरण में विरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज पहुँचे, जहाँ उन्होंने टेलीमेडिसिन कक्ष का उद्घाटन किया। मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर उन्होंने नाराज़गी जताई और जल्द सुधार के निर्देश दिए। बाइट01 – राजेंद्र शुक्ला (उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश) "हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए कटिबद्ध है। मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देना हमारी प्राथमिकता है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement