Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahdol484001

महरान टोला में जर्जर दीवार गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत!

PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 05, 2025 08:39:54
Shahdol, Madhya Pradesh
महरान टोला में जर्जर दीवार गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, गांव में शोक और आक्रोश एंकर -शनिवार सुबह मझौली क्षेत्र के महरान टोला गांव में एक हृदय विदारक हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जर्जर दीवार गिरने से जवाहरलाल महरा और मनियां महरा की जान चली गई। यह हादसा थाना बुढार के केशवाही चौकी क्षेत्र में हुआ। बारिश और लापरवाही बनी हादसे की वजह प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाल ही में गांव में ग्रेवल रोड निर्माण के दौरान मुरूम निकाला गया था, जिससे दीवार के पास गड्ढा बन गया। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण उस गड्ढे में पानी भर गया और दीवार की नींव कमजोर हो गई। शनिवार सुबह अचानक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आकर दोनों व्यक्ति मौके पर ही दम तोड़ बैठे। शोक और गुस्से का माहौल घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा ग्राम सचिव और रोजगार सहायक की लापरवाही का नतीजा है, जिन्होंने निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की। प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल हैरानी की बात यह है कि घटना के काफी समय बाद तक भी पुलिस या प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने प्रशासनिक संवेदनहीनता की निंदा की है। ग्रामीणों की मांग ग्रामीणों ने मांग की है कि: • ग्राम सचिव और रोजगार सहायक पर लापरवाही का मामला दर्ज किया जाए। • मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी सहायता दी जाए। • गांव में सुरक्षा मानकों का पुनः मूल्यांकन हो, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों। यह घटना न सिर्फ एक प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार सुरक्षा मानकों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। अपडेट इस घटना के बाद मौके पर केशवाही चौकी के प्रभारी आशीष झारिया एवं जैतपुर SDM अमृता गर्ग और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले और पूरा सहयोग की देने की बात कही गई,,
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top