Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271122

गोंड़ाः पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवक की पिटाई, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Jan 16, 2025 16:50:28
Belwa Bhan, Uttar Pradesh

पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार को बहन को ससुराल में छोड़कर घर वापस आ रहे युवक को रास्ते में घात लगाए बैठे गांव के ही कुछ लोगों ने मारा पीटा तथा खून से लथपथ स्थिति में छोड़कर भाग गए। पीड़ित के पिता ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परासिया रानी के निवासी संतोष यादव (28) अपनी बहन को उसके घर खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाया पुरवा छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से गया हुआ था। बहन को छोड़कर घर वापस आते समय आर्यनगर करनैलगंज मार्ग पर बनगाई पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि हमला हो गया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Nov 20, 2025 13:48:11
Jaipur, Rajasthan:एंकर-विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बीच जिले के चार बीएलओ ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिस पर पूरा प्रशासन गर्व कर रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने कलेक्ट्रेट सभागार में इन चार बीएलओ को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण का लक्ष्य हासिल कर मिसाल पेश की है। सम्मानित बीएलओ में चौमूं के ओमप्रकाश स्वामी, चाकसू के बनवारीलाल शर्मा, झोटवाड़ा के सुनील कुमार बैरवा और फुलेरा के रमेश कुमार नारनोलिया शामिल रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन सभी को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया और कहा कि “यह चार बीएलओ जयपुर के बाकी बीएलओ के लिए प्रेरणा हैं, सभी को जल्द से जल्द 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण का लक्ष्य पूरा करना चाहिए। जिले में 98% से अधिक गणना प्रपत्र वितरित हो चुके हैं....उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया कि जयपुर जिले में अब तक 47 लाख 51 हजार 014 परिगणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। इनमें से 18,54,748 प्रपत्रों का डिजिटलीकरण हो चुका है। यानी जिले में परिगणना का काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। कई विधानसभा क्षेत्रों ने डिजिटलीकरण में अच्छी प्रगति दिखाई है। बस्सी विधानसभा क्षेत्र 55.53% डिजिटलीकरण के साथ सबसे आगे रहा। कई अन्य क्षेत्रों में भी बड़े स्तर पर डेटा अपलोड किया जा रहा है... झोटवाड़ा, आमेर, बगरू, चौमूं, फुलेरा, शाहपुरा जैसे क्षेत्रों में वितरण और डिजिटलीकरण दोनों का कार्य गति में है।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 20, 2025 13:47:43
Karauli, Rajasthan:डूंगरी बांध के विरोध में सपोटरा की जोडली ग्राम पंचायत में महापंचायत कल, जिला करौली एंकर इंट्रो - डूंगरी बांध के विरोध में सपोटरा की ग्राम पंचायत जोड़ली में शुक्रवार होने वाली महापंचायत को लेकर तैयारियाँ पूरी कर ली गईं हैं। आयोजन स्थल के रूप में निर्धारित लगभग 50 बीघा जमीन पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। डूंगरी बांध के विरोध में आयोजित महापंचायत की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय संघर्ष समिति ने गुरुवार को जोर-शोर से तैयारियाँ को अंतिम रूप दिया । जोड़ली में आयोजित कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता पूर्व सरपंच भरतलाल मीणा ने की, जिसमें वाहन पार्किंग, पुरुष-महिला बैठक व्यवस्था, पेयजल व स्वच्छता तथा सुरक्षा इंतज़ामों के लिये कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। कमेटी ने यह निर्णय भी लिया है कि मंच से किसी भी नेता द्वारा राजनीतिक प्रचार-भाषण की अनुमति नहीं होगी। केवल डूंगरी बांध रद्द कराने के संबंध में जनप्रतिनिधि अपनी बात रखने के लिए सीमित समय पर बोल सकेंगे। बैठक में पूर्व प्रधान भरतलाल बैरवा, मुकुंदराज, नेमीचंद मीणा, रामराज बैरवा, रामनाथ पटेल व गंगाराम खानपुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के मद्देनज़र उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार और थाना प्रभारी अबजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने महापंचायत स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व पार्किंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पुलिस ने कमेटी को सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ नियंत्रित करने और मार्ग व पार्किंग के लिए स्पष्ट व्यवस्थाएँ करने के निर्देश दिए हैं। महा पंचायत में कई प्रमुख किसान नेता और जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि हनुमान बेनीवाल, किसान नेता राकेश टिकैत, नरेश मीणा, राजेंद्र गुढ़ा, प्रहलाद गुंजल, पूर्व मंत्री रमेश मीणा, सांसद हरीश मीणा, भजन लाल जाटव, विधायक इंदिरा मीणा और रामकेश मीणा समेत कई नेता शिरकत कर सकते हैं। आयोजक समिति ने आम जनता से शांति बनाये रखने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है। महापंचायत में आने वाले लोगों के लिए प्रवेश-विन्यास, पार्किंग और राहत शिविरों की अलग-अलग व्यवस्था की गई है ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
0
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Nov 20, 2025 13:46:21
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 20, 2025 13:45:57
Karauli, Rajasthan:25 हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार, हिण्डौन सदर थाना क्षेत्र के पंद्रह साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को जयपुर के शिवदासपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन में चल रहे “ऑपरेशन वॉन्टेड” अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिला विशेष टीम ने जयपुर के शिवदासपुरा क्षेत्र में दबिश दी, जहां आरोपी मजदूरी का काम कर रहा था। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हिण्डौन सदर थाना पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी पर पूर्व में दर्ज मामलों में हत्या, लूट और मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हिण्डौन सदर थाना पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी पर पूर्व में दर्ज मामलों में हत्या, लूट और मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 20, 2025 13:45:36
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर में हो रही इस साल की सबसे बड़ी शाही शादी में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई नामचीन कलाकारो के साथ व्यापारिक जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल होगी। 21 से 24 नवंबर तक होने वाले कार्यक्रमों में एनआरआई दूल्हा वामसी गड़ीराजू और यूएस मूल की रहने वाली दुल्हन नेत्रा मंटेना वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। सिटी पैलेस के माणक चौक, जनाना महल, सहित जगमंदिर और लीला पैलेस होटल में शादी के कार्यक्रम होंगे। मूलतः अमेरिका के रहने वाले फार्मा इंडस्ट्री से जुड़े बड़े बिजनेसमैन राजू रामलिगा मंटेना और पदमा मंटेना की बेटी नेत्रा मантेना की शादी अमेरिका में रह रहे दक्षिण भारत के वामसी गड़ीराजू के साथ होने वाली है। इस शादी को लेकर वैवाहिक कार्यक्रम स्थलों पर भव्य तैयारियां की जा रही है तो वहीं कलाकारों की रिहर्सल भी जारी है। शादी समारोह स्थल को भव्यता के साथ सजाया जा रहा है। शादी में शामिल होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी अपने परिवार के साथ 21 नवंबर को उदयपुर आएंगे और चार दिनों तक यही रुकेंगे। बताया जा रहा है कि राजू रामलिंगा मंटेना का डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के साथ काफी करीबी रिश्ता है。
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 20, 2025 13:45:26
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,जामनेर जळगावच्या जामनेरात नगरपालिका निवडणुकीत शिवसेना शिंदे गटाच्या दोन उमेदवारांनी निवडणुकीत माघार घेत भाजपात प्रवेश केला आहे, यावरून भाजप आणि शिवसेना आमने सामने आली आहे जामनेर नगरपरिषद निवडणुकीत शिंदेसेनेच्या एबी फॉर्मसह अर्ज भरलेल्या वॉर्ड क्र. १ मधील मयूरी चव्हाण व वॉर्ड क्र. १३ मधील रेशṃता सोनवणे या दोन महिला उमेदवारांनी माघार घेत भाजपत प्रवेश केला आहे शिवसेनेच्या दोन उमेदवारांनी माघार घेत भाजपमध्ये प्रवेश केल्याने दुसरीकडे भाजपचे दोन उमेदवार बिनविरोध विजयी झाले आहेत शिवसेने शिंदे गटाच्या दोन उमेदवाराची माघार करून त्यांना भाजपमध्ये प्रवेश दिल्याने शिवसेनेचे मंत्री गुलाबराव पाटील तसेच तालुकाप्रमुखांनी तीव्र शब्दात नाराजी व्यक्त केली आहे.. राज्यात एकीकडे नेते व पदाधिकारी पळवापळवीवरुन शिंदेसेना व भाजपमध्ये राजकारण तापले असताना आता जळगावच्या जामनेरात भाजपने सहकारी पक्षाचे उमेदवार आपल्या गळाला लावले आहे, स्वतःचे दोन उमेदवार बिनविरोध केले आहे.. जळगावच्या जामनेर येथे नगरपालिका निवडणुकीतील शिवसेनेच्या भाजप प्रवेशावरून शिवसेनेचे मंत्री गुलाबराव पाटलांनी नाराजी व्यक्त केली आहे.. एकमेकांचे कार्यकर्ते एकमेकांच्या पक्षात घेऊ नये असं senior नेत्यांमध्ये ठरलेल्या असताना देखील असे प्रवेश होत असतील तरी चुकीचा आहे असं गुलाबराव पाटील यांनी म्हटल आहे.. बाईट _मंत्री गुलाबराव पाटील भाजपने दडपशाही करून प्रलोभने देऊन उमेदवारांना माघारी घेऊन पक्षप्रवेश करायला लावला.. भाजपने आमचे उमेदवार आणि पदाधिकारी चोरले त्यामुळे जाहिर निषेध करतो, या शब्दात ॲड भरत पवार यांनी भाजपावर तीव्र शब्दात नाराजी व्यक्त केली आहे.. बाईट _ॲड भरत पवार, तालुकाप्रमुख शिवसेना शिंदे गट, जामनेर शिवसेनेने युती म्हणून प्रस्ताव दिला नाही, कार्यकर्त्यांना मीच गाईड करून उमेदवारी दिली.. कार्यकर्त्यांच्या पाठीशी कोणी उभे राहिले नाही म्हणून ते भाजपमध्ये आले असे स्पष्टीकरण भाजपचे जिल्हाध्यक्ष चंद्रकांत बाविस्कर यांनी दिलाला आहे. ज्यांना तुम्ही उमेदवारी देणार सांग आणि वाऱ्यावर सोडणार असाल तर ते कुणाच्या भरोशावर निवडणूक लढतील, असं सुद्धा भाजप जिल्हाध्यक्षकांनी म्हटलं आहे. बाईट चंद्रकांत बाविस्कर, जिल्हाध्यक्ष भाजप कुठलाही दबाव नव्हता, काही आमिष सुद्धा आम्हाले दिले नाही, विकासाच्या मुद्यावर माघार घेत आम्ही भाजपमध्ये प्रवेश केला असे देखील प्रवेश उमेदवारांनी सांगितले... बाईट _भाजप मध्ये प्रवेश करणारे शिवसेनेचे उमेदवार नातेवाईक..
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 20, 2025 13:36:23
Satna, Madhya Pradesh:सतना। प्रसिद्ध ब्रांड महाकोष की पैकेजिंग और लोगो की नकल कर महोदय नाम से नकली तेल बाजार में बेचने वाली सतना की कंपनी आशा एंड आशा ट्रेडर्स के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई पतंजलि फूड्स लिमिटेड की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई, जिसमें बताया गया था कि उक्त कंपनी महाकोष ब्रांड की हूबहू डिज़ाइन और ट्रेडमार्क का उल्लंघन कर नकली उत्पाद तैयार कर रही है। पतंजलि फूड्स लिमिटेड की ओर से कानूनी फर्म नवकार एसोसिएट्स की अधिवक्ता नम्रता जैन एवं विजय सोनी ने दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया था। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फैक्ट्री में छापेमारी के लिए लोकल कमिश्नर की नियुक्ति की। 20 नवंबर 2025 को कोर्ट के आदेश पर लोकल कमिश्नर की टीम सतना पुलिस के साथ मैहर बाईपास स्थित आशा एंड आशा ट्रेडर्स के परिसर पहुंची। निरीक्षण के दौरान वहाँ बड़ी मात्रा में महाकोष ब्रांड से मिलती-जुलती पैकिंग में “महोदय” नाम से नकली तेल पाया गया। मौके पर मौजूद टीम ने सभी संदिग्ध तेल डिब्बों और पैकिंग सामग्री को सर्च एंड सीज़र की प्रक्रिया के तहत जब्त कर सील कर दिया। लोकल कमिश्नर की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि कंपनी द्वारा पतंजलि फूड्स लिमिटेड के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क, लोगो और कॉपीराइट स्टाइल की खुली नकल कर बाजार में अनधिकृत रूप से नकली तेल बेचा जा रहा था। न्यायालय के आदेश के मुताबिक अब “महोदय” नाम से तेल का उत्पादन, खरीद–फरोख्त, स्टॉक रखना, मार्केटिंग या विज्ञापन करना अदालत की अवमानना माना जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top