Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etawah206001

स्वच्छ सर्वेच्छण में प्रदेश में जनपद तभी बनेगा टॉप जब मिलेगा जनता का सहयोग

Dec 29, 2025 12:42:48
Etawah, Uttar Pradesh
इटावा-केन्द्र व उप्र सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका इटावा अध्यक्ष व ईओ संतोष मिश्रा की देखरेख व निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के व ब्राण्ड एम्बेसडर डॉ० हरीशंकर पटेल के नेतृत्व में ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल पक्का तालाब में स्वच्छ पर्यावरण एवं जल संरक्षण के उद्देश्य से वृहद रूप से चलाया सफाई अभियान तथा स्वच्छ सर्वेच्छण 2025-2026 की तैयारी में जुटी है नगर पालिका परिषद की टीमें सफाई कर्मियों का सफाई करने में जुटी है वही जनता का जब सहयोग मिलेगा तभी इटावा स्वच्छ सर्वेच्छण 2025-26 में बनेगी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma
Dec 29, 2025 14:17:42
Jaipur, Rajasthan:मंत्री जोराराम कुमावत बोले - अरावली संरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की समीक्षा करेंगे अरावली संरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश गोपशुपालन डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सरकार अरावली संरक्षण को लेकर पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है. सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला है उसका अध्ययन करके आगे का निर्णय लिया जाएगा. अरावली के संरक्षण को लेकर भजनलाल सरकार में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने सरकार का पक्ष स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अरावली को बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप ही आगे का निर्णय लिया जाएगा. मंत्री ने साफ किया कि अरावली जैसे संवेदनशील पर्यावरणीय क्षेत्र के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. अरावली न केवल राजस्थान बल्कि पूरे उत्तर भारत के पर्यावरण संतुलन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यह पर्वतमाला भूजल स्तर बनाए रखने, जैव विविधता संरक्षण और जलवायु संतुलन में अहम भूमिका निभाती है. ऐसे में सरकार की प्राथमिकता है कि अरावली को हर हाल में सुरक्षित रखा जाए. उन्होंने बताया कि अरावली क्षेत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहले ही कई दिशा-निर्देश जारी कर चुका है. मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाना सरकार की नीति है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने कहा कि अरावली को बचाने के लिए हमेशा सरकार संकल्पित है. अरावली को और विकसित कैसे करें, अरावली को और मजबूत इस दिशा में सरकार पूरी तरह से कार्यरत है. सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय होगा उसके देखेंगे. अरावली से जुड़े अहम मामले में मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने 20 नवंबर के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाते हुए कहा कि किसी भी फैसले से पहले निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच जरूरी है. इसके लिए हाई पावर्ड एक्सपर्ट कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें डोमेन एक्सपर्ट्स शामिल होंगे. कोर्ट ने खनन, इकोलॉजिकल कंटिन्यूटी और संरचनात्मक प्रभावों पर भी जवाब मांगा है. अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से भी इस मामले में कमेटी गठित कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने अरावली की परिभाषा और उसके संरक्षण को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है. अदालत ने कहा कि मौजूदा परिभाषा से संरक्षण का दायरा सीमित होने का खतरा पैदा हो सकता है. इस मुद्दे पर कोर्ट ने केंद्र सरकार से कई अहम तकनीकी सवालों पर जवाब मांगा है.
0
comment0
Report
MIMohammad Imran
Dec 29, 2025 14:17:19
Jaipur, Rajasthan:मंदिर –श्मशान के पास दफनाया गया महिला का शव, इलाके में तनाव, नगर निगम करेगा पार्क विकसित\n\nजयपुर | बिंदायका\n\nबिंदायका थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंदिर और श्मशान के पास नगर निगम की जमीन पर एक महिला का शव दफनाए जाने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि यह जमीन नगर निगम की है, जहां भविष्य में पार्क विकसित किया जाना प्रस्तावित है।\n\nस्थानीय लोगों का कहना है कि यह जगह लंबे समय से सार्वजनिक उपयोग के लिए चिन्हित है, लेकिन इसके बावजूद एक परिवार द्वारा यहां शव दफनाया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।\n\nस्थानीय लोगों ने जताया विरोध\n\nघटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग मौके पर एकत्र हो गए और आपत्ति जताई। लोगों का कहना है कि—\n\n“अब यहां किसी भी हालत में शव दफनाने नहीं दिया जाएगा। यह मंदिर और श्मशान के पास की भूमि है, यहां धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।”\n\nपुलिस मौके पर पहुंची, समझाइश के बाद स्थिति शांत\n\nमामले की सूचना मिलते ही बिंदायका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश दी। पुलिस ने नगर निगम को भी पूरे मामले की जानकारी दी है।\n\nनगर निगम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि—\nइस भूमि पर जल्द ही तारबंदी की जाएगी\nयहां पार्क का विकास किया जाएगा\n\nBJP नेता भारत शर्मा का बयान\n\nभाजपा नेता भारत शर्मा ने साफ शब्दों में कहा—\n“यहां किसी भी हाल में कब्रिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा। यह सार्वजनिक भूमि है और जल्द ही इसे मंदिर के समीप पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।”\n\nबिंदायका विकास समिति ने जताई नाराजगी\n\nबिंदायका विकास समिति के अध्यक्ष बाबूलाल ने कहा\n“यह जगह मंदिर और श्मशान के बीच की है। इस तरह की गतिविधियों से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा。”\n\nदूसरी ओर परिवार का पक्ष\n\nवहीं, नानू नामक व्यक्ति का कहना है—\n“हम पिछले 70 सालों से यहीं रह रहे हैं। हमारे यहां शवों का दाह-संस्कार नहीं, बल्कि दफनाने की परंपरा है। हमारे माता-पिता को भी यहीं दफनाया गया है।”\n\nपुलिस करेगी जांच\n\nफिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।\nजमीन की वैधता\nदफन की अनुमति\nधार्मिक परंपराओं का पहलू\n\nइन सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।\n\nनिष्कर्ष\n\nमामला संवेदनशील है\nधर्मिक भावनाएं जुड़ी हैं\nनगर निगम की जमीन होने का दावा\nजल्द होगा प्रशासनिक फैसला
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 14:12:22
1
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 29, 2025 14:09:15
Noida, Uttar Pradesh:In view of misinformation being circulated in sections of the print media regarding the assignment of specific duties to teachers, it is hereby clarified that no such directions have been issued by the Directorate of Education In compliance with the directions of the Hon’ble Supreme Court vide Order dated 07.11.2025 in Suo Motu W.P. (C) No. 5/2025, titled “City Hounded by Stray, Kids Pay Price”, and pursuant to the meetings held on 12.11.2025 chaired by the Secretary, Urban Development Department, Government of NCT of Delhi, and on 20.11.2025 chaired by the Chief Secretary, GNCT of Delhi, the Minutes of the Meeting held on 20.11.2025 were issued on 27.11.2025. The Directorate of Education was directed to ensure implementation of the instructions contained in Part-III of the said Minutes of the Meeting, particularly with regard to the prevention of stray dog ingress in educational institutions and sports complexes. Accordingly, the Directorate of Education issued Circulars dated 20.11.2025 and 05.12.2025 to Head of all Offices, Schools, Stadia under Directorate of Education. Simultaneously, letters/Circular dated 24.11.2025 and 10.12.2025 were issued to the concerned authorities/local bodies, viz. Municipal Corporation of Delhi (MCD), New Delhi Municipal Council (NDMC), Delhi Cantonment Board (DCB), Sports Authority of India (SAI) and Delhi Development Authority (DDA), for implementation of preventive and safety measures within their respective jurisdictions. As per the directions issued, responsibility has been assigned to the Heads of all Offices, Schools and Stadia under the Directorate of Education, as well as to the concerned authorities/local bodies, to undertake the following measures: Submission of Institutional Details Furnishing a complete and exhaustive list of all public and private educational institutions and sports complexes under their jurisdiction. Security Measures Ensuring strengthening of boundary walls, gates and fencing to prevent ingress or habitation of stray dogs. Appointment of Nodal Officers (i) Designation of a Nodal Officer for each institution on priority. (ii) Prominent display of Nodal Officer details at the main entrance. (iii) Sharing of such details with the respective jurisdictional local body. Awareness Programmes Conducting awareness sessions for students and staff on preventive behavior around animals, first-aid in case of animal bites, and immediate reporting protocols. Round-the-Clock Security (Stadiums/Sports Complexes) Ensuring 24×7 deployment of security personnel to prevent entry of stray dogs.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 29, 2025 14:08:35
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर ब्रेकिंग महाराजपुरा इलाके में सड़क दुर्घटना में डिलीवरी बॉय की मौत से हड़कंप नो एंट्री में घुसे ट्रक ने डिलीवरी बॉय की बाइक में मारी टक्कर मौके पर ही डिलीवरी बॉय समीर खान की हुई मौत मुरार क्षेत्र का रहने वाला था मृतक युवक घटना के बाद गुस्साए मृतक के परिजन और अन्य डिलीवरी बॉय ने सड़क पर किया चक्का जाम महाराजपुर थाना क्षेत्र के डीडी नगर पटरी रोड की घटना चक्का जाम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन की टीम और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे पुलिस में मौके से बाइक में टक्कर मारने वाले ट्रक को पकड़ा, चालक फरार मृतक के परिजनों को 20000 की आर्थिक सहायता का दिया आश्वासन शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज खुलवाया चक्का जाम महाराजपुरा थाना क्षेत्र का मामला
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Dec 29, 2025 14:08:22
Pali, Rajasthan:संघवी केसरी स्कूल में 1972–73 बैच का स्नेह मिलन, पूर्व विद्यार्थियों ने ताजा कीं यादें तखतगढ़ कस्बे के संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में कक्षा दशम (बैच 1972–73) के पूर्व विद्यार्थियों का स्नेह मिलन समारोह गरिमामय एवं भावनात्मक वातावरण में आयोजित किया गया। वर्षों बाद एक-दूसरे से मिले पूर्व विद्यार्थियों ने अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को ताजा करते हुए विद्यालय से जुड़े अनुभव साझा किए। समारोह के दौरान शिक्षकों के योगदान, अनुशासन, मित्रता और विद्यालयी जीवन की यादों पर विस्तार से चर्चा हुई। भावुक क्षणों के बीच सभी पूर्व छात्रों ने अपने विद्यालय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। आयोजन के दौरान आपसी मेलजोल, संवाद और आत्मीयता का वातावरण बना रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह तंवर के नवाचार के तहत इस स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी पूर्व विद्यार्थियों का माला व साफा पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। विशेष आकर्षण के रूप में पूर्व छात्रों ने अपनी पुरानी कक्षाओं में जाकर हाजिरी (अटेंशन) भी लगाई, जिससे बीते दिनों की यादें और अधिक जीवंत हो उठीं। इस अवसर पर विद्यालय हॉल की मरम्मत (रिपेयरिंग) के लिए पूर्व विद्यार्थियों से सहयोग की अपील की गई, जिस पर सभी ने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह के अंत में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं प्रधानाचार्य द्वारा सामूहिक रूप से ‘जन गण मन’ का गायन किया गया। बड़ी संख्या में पूर्व छात्रों की उपस्थिति से यह स्नेह मिलन समारोह सफल एवं यादगार बन गया।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 29, 2025 14:05:56
Jhunjhunu, Rajasthan:बावलिया बाबा के रंग में रंगी शिव नगरी चिड़ावा, 113वें निर्वाणोत्सव पर उमड़ी हजारों की भीड़ झुंझुनूं जिले के चिड़ावा नगर के आराध्य देव परम संत परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा के निर्वाणोत्सव के मौके पर बाबा की साधना स्थली चौरासिया मंदिर और समाधि स्थल गोगाजी मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वार्षिक मेले में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। गणेश घाट सेवा समिति की अगुवाई में भगीनियां जोहड़ से 1100 निशानों की शोभा यात्रा डीजे व सजीव झांकियों के साथ समाधी स्थल पहुंची जहां निशान अर्पित किए। यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। यात्रा के दौरान विवेकानंद चौक में ऊंट घोड़ी नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। वहीं अलग अलग जगहों से निशान लेकर श्रद्धालु बाबा के दरबार पहुंचे। समाधी स्थल पर लग रहे मेले का भी लोगो ने जम कर लुफ्त उठाया। मेले के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम किये गए थे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top