हुड़दंगियों का तांडव,आधी रात पथराव तोड़फोड़,सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरे
इटावा-नववर्ष की खुशियां मनाने के बीच उत्तर प्रदेश के इटावा में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।आधी रात शराब के नशे में धुत हुड़दंगियों ने न केवल एक होटल में जमकर तोड़फोड़ की,बल्कि होटल संचालक पर ईंट-पत्थरों से जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी और पुलिस की गश्त व निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए,पूरा मामला इकदिल थाना क्षेत्र के नहर पुल पर स्थित सेठ चम्पारण होटल का है,जानकारी के अनुसार, रात करीब 2 बजे शराब के नशे में धुत करीब आधा दर्जन युवक होटल पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए खाना मांगने लगे। होटल संचालक ने जब विनम्रता से बताया कि खाना खत्म हो चुका है, तो हुड़दंगियों का गुस्सा भड़क उठा। देखते ही देखते उन्होंने संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी, जबकि उनके साथियों ने होटल पर पथराव करना शुरू कर दिया,प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,ईंट-पत्थरों की बौछार में होटल संचालक के सिर पर 2–3 ईंटें लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने होटल की कुर्सियां तोड़ दीं, काउंटर और अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया और स्टाफ के साथ भी मारपीट की। पूरे घटनाक्रम के दौरान आसपास अफरा-तफरी मची रही,गौरतलब है कि नववर्ष पर हुड़दंग रोकने के लिए यूपी पुलिस और इटावा पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम और ब्लूप्रिंट तैयार होने का दावा किया था। इसके बावजूद इकदिल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। पूरी घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई,पुलिस मामले की जांच कर रही है इस घटना के बाद से होटल संचालक और स्टाफ काफी घबराया हुआ है और ढाबे पर तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|