Back
टूटी बिजली जोड़ने की मांग 45 साल पुराने नलकूप की टूटी लाइन नहीं जुड़ी, भाकियू कार्यकर्ता ने कोतवाली में दिया धरना
Anupshahar, Uttar Pradesh
पोषित कुमार, पी न्यूज(अनूपशहर)
अनूपशहर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में धरना दिया। मामला सिरौरा गांव के एक निजी नलकूप की बिजली लाइन से जुड़ा है।
मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान के अनुसार, किसान गौरव के 45 वर्ष पुराने नलकूप की बिजली लाइन डेढ़ महीने पहले टूट गई थी। विद्युत उपकेंद्र-सिरौरा और उपखंड कार्यालय को सूचना देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ।
उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंग लोग लाइन को जोड़ने में बाधा डाल रहे हैं। वे लाइन के नीचे बिना अनुमति के भवन निर्माण कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा के नेतृत्व में कई दर्जन लोग धरने पर बैठे। युवा जिला अध्यक्ष मानसिंह ने धरने का संचालन किया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Munger, Bihar:
संग्रामपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच लोगों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार सभी समस्तीपुर और बेगूसराय जिले का रहने वाला।
मुंगेर : संग्रामपुर थाना की पुलिस ने संग्रामपुर बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो और मैजिक वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया इसके साथ पुलिस ने दोनों वाहनों पर बैठे पांच लोगो को भी गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया की गुप्त सूचना मिली की झारखंड देवघर से दो वाहनों में अंग्रेजी शराब लायी जा रही है इसी सूचना पर संग्रामपुर बाजार के पास पुलिस द्वारा कड़ी वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जंहा पुलिस ने दोनों वाहनों से 52 कार्टन अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया की कुल शराब 463. 32 लीटर बरामदगी की गई इसके साथ समस्तीपुर जिला के रहने वाले राजेश कुमार,राजा कुमार निखिल कुमार,अमन कुमार और बेगूसराय जिला के पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा पूछ ताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया की वह देवघर से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया की मैजिक वाहन में शराब धंधेबाजों ने शराब की कार्टन को छुपाने के लिए पानी का कार्टन आगे रखा जिससे की पुलिस जाँच के दौरान पकड़ नहीं सके। उन्होंने कहा की गिरफ्तार सभी लोगो से पूछ ताछ की जा रही है।
0
Share
Report
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी।
बताते चले की मोहर्रम पर्व को लेकर बोकारो पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए शनिवार को पुलिस द्वारा व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने स्वयं सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी हरविंदर सिंह ने जानकारी दी कि मोहर्रम जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए शहर के 200 से अधिक संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त संवेदनशील इलाकों में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके। आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए इस बार ड्रोन कैमरे से भी शहर की निगरानी की जाएगी।
एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उपद्रव फैलाने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे शांति एवं सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें।
बोकारो पुलिस का यह प्रयास लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम करने की दिशा में एक अहम कदम है।
बाइट: -- हरविंदर सिंह (एसपी बोकारो)
0
Share
Report
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर जिले के वैर उपखण्ड के भौंडागांव में शहीद हरेन्द्र की मूर्ति का अनावरण गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढंम ने किया। इस अवसर पर वैर विधायक बहादुर कोली, भाजपा जिला अध्य्क्ष शिवानी दायमा,शहीद हरेंद्र की वीरांगना और उसके माता -पिता सहित गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मूर्ति अनावरण समारोह में गृह राज मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भारतीय संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि शहीद जब शहादत देता है तो वो सिर्फ अपने परिवार तक अपने गांव तक सीमित नहीं रहता है वह पूरे देश का बेटा हो जाता है। शहीदों के जीवन से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए। जैसे उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि होता है वैसे ही आम नागरिक को भी इस तरफ ध्यान देना चाहिए। शहीद हरेंद्र सिंह को यह समाज पूर्व सैनिक और पूर्व सिपाही के रूप में हम इसलिए याद कर रहे हैं कि उन्होंने सभी को गौरनवित किया। उनकी मूर्ति का अनावरण करने का सौभाग्य मुझे मिला यह मेरे लिए भी गौरव की बात है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य की भजनलाल सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की बात भी सभी के सामने रखी।
बाईट-जवाहर सिंह बेढंम ,गृह राज्य मंत्री राजस्थान।
0
Share
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर :
सपा सांसद राम भुआल निषाद के खिलाफ NBW वारंट हुआ जारी
फर्जी शस्त्र लाइसेंस के केस में गैर जमानती वारंट जारी
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेन्द्र कुमार की कोर्ट ने जारी किया NBW
रामभुआल को कोर्ट में पेश करने के लिए SSP को पत्र लिखा
जनवरी 2020 को असलहा बाबू ने कराया था केस दर्ज
फर्जी दस्तावेज तैयार कर DBL गन के उपयोग का आरोप
सुल्तानपुर से सपा से लोकसभा सांसद है रामभुआल निषाद।
बाईट- गिरजेश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता।
0
Share
Report
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद पुलिस अब सिर्फ कानून की रखवाली नहीं कर रही, बल्कि योगी सरकार की 'भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस' नीति को ज़मीन पर उतारने का जिंदा उदाहरण बन चुकी है। कमिश्नरेट पुलिस ने जनसेवा को दिखावे से निकालकर सिस्टम में उतार दिया है, और अब खुद पुलिसकर्मी भी 24 घंटे कैमरे की निगरानी में हैं। थानों में आने वाला हर फरियादी अब बेखौफ होकर अपनी बात रख सकता है, क्योंकि हर कुर्सी, हर मेज और हर बातचीत अब कंट्रोल रूम की नजर में है।
सिटीजन चार्टर लागू होने के बाद पासपोर्ट वेरिफिकेशन, चरित्र प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं अब फाइलों में धूल नहीं खा रहीं, बल्कि तय वक्त पर निपटाई जा रही हैं। और जो सुधार की उम्मीद में चुप रहते थे, उनके लिए फीडबैक सेल एक खुला मंच बनकर सामने आया है। सोचिए, 27 हजार से ज्यादा फीडबैक में सिर्फ 14 शिकायतें! ये आंकड़े नहीं, एक सिस्टम के बदलने की बानगी हैं।
सबसे बड़ी बात — जोनल डीसीपी ऑफिसों में कमाण्ड एंड कण्ट्रोल रूम की स्थापना ने गाजियाबाद की पुलिसिंग को हाईटेक और जवाबदेह बना दिया है। थानों और एसीपी कोर्ट में लगे कुल 86 CCTV कैमरे अब हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं — चाहे वो पुलिसकर्मी का व्यवहार हो या किसी फरियादी के साथ की गई बातचीत। अगर किसी को घंटों बिठाया गया, दुत्कारा गया या अनदेखा किया गया, तो अब कार्रवाई तय है।
पुलिस अब सिर्फ अपराधियों पर नजर नहीं रख रही, बल्कि खुद पर भी चौकसी बरत रही है। यह बदलाव गाजियाबाद की सड़कों, थानों और जनता के भरोसे में साफ झलकता है। योगी सरकार की सख्त मंशा और गाजियाबाद पुलिस की ईमानदार कोशिशों ने यह साबित कर दिया है कि अब 'तंत्र' नहीं, 'जन' की सुनी जाएगी — और जो गलती करेगा, वो कैमरे से बच नहीं पाएगा।
बाइक आलोक प्रियदर्शी एडिशनल कमिश्नर गाजियाबाद पुलिस
शॉट्स ठाणे और एसीपी कोर्ट में लगे सीसीटीवी के
शॉट्स डीसीपी ऑफिस में बनाए गए सीसीटीवी मॉनिटरिंग सेंटर के
wkt डीसीपी ऑफिस में बने सेंटर से तस्वीर दिखाते हुए
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
मोहर्रम: इबादत का दिन, खुराफात का नहीं - धर्मगुरु नूरी की अपील।
एंकर
दिल्ली: मोहर्रम का दसवां दिन आ चुका है और देशभर में ताजिया निकालने की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी संबंध में Zee मीडिया टीम ने मुस्लिम धर्मगुरु हाजी मोहम्मद सूफी अशफाक नूरी से खास बातचीत की। उन्होंने मोहर्रम के महत्व, ताजिया निकालने के सही तरीके और इस दौरान होने वाली खुराफातों पर अपनी राय व्यक्त की।
वीओ 1
हाजी मोहम्मद सूफी अशफाक नूरी ने जोर देकर कहा कि मोहर्रम का दिन इबादत का दिन होता है।उन्होंने स्पष्ट किया कि ताजिया बनाना कोई गुनाह नहीं है, लेकिन ताजियों के साथ सड़कों पर खुराफात मचाना इस्लाम धर्म में बहुत बड़ा गुनाह है।नूरी साहब ने बताया कि इस्लाम धर्म में ढोल, नगाड़े, ताशे बजाकर ताजिया निकालना और सड़कों पर लाठी, डंडे, तलवारें हवा में लहराते हुए खुराफात मचाना सख्त गुनाह माना जाता है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि ताजिए शांतिपूर्ण तरीके से निकाले जाएं और सड़क पर चलने वाले लोगों का भी ध्यान रखा जाए। उनका कहना था कि किसी को भी ताजिया जुलूस के कारण ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना चाहिए।
हाजी मोहम्मद सूफी अशफाक नूरी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से विशेष अपील की कि वे ताजिया जुलूस के दौरान बनाए गए कानूनी नियमों का पालन करें।उन्होंने कहा कि ऐसा करने से न केवल प्रशासन को परेशानी नहीं होगी, बल्कि मुस्लिम धर्म भी बदनाम होने से बचेगा।
बाईट /मोहम्मद हाजी सूफी असफाख नूरी
वीओ 2
यह अपील ऐसे समय में आई है जब प्रशासन भी मोहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस रहा है। धर्मगुरु की यह बातें निश्चित रूप से मुस्लिम समुदाय को सही दिशा दिखाएंगी और मोहर्रम के पवित्र दिन को उसकी गरिमा के साथ मनाने में मदद करेंगी।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
वज़ीराबाद दिल्ली
0
Share
Report
Jhajjar, Haryana:
स्कूल में खेलने के दौरान चक्कर आने से छात्र की मौत
: चरखीदादरी के इमलौटा गांव के स्कूल का है मामला
:उपचार के समय लाए जाने के दौरान बीच रास्ते बच्चे ने तोड़ा दम
:छात्र को बीच रास्ते मुंह और नाक से आई थी उल्टियां
: रोहतक के पिलाना गांव का रहने वाला है 8वीं कक्षा का छात्र लक्ष्य
:मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंपा
: कार्यवाहीं के लिए पुलिस कर रही है पोस्टमार्टम रिर्पोट के आने का इंतजार
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-----------------
चरखीदादरी के गांव के एक निजी स्कूल में खेलने के दौरान एक छात्र को चक्कर आ गए। बाद में उसकी गंभीर हालत को भांपते हुए जब उसे उपचार के लिए झज्जर लाया जा रहा था तो बीच रास्ते छात्र के मुंह और नाक से उल्टियां आई और छात्र ने दम तोड़ दिया। मामला चरखीदादरी के इमलौटा गांव का बताया जाता है। मृतक छात्र की पहचान लक्ष्य पुत्र भूप सिंह निवासी गांव पिलाना जिला रोहतक बताया जाता है। जानकारी अनुसार पिलाना जिला रोहतक का रहने वाला लक्ष्य गांव इमलौटा के सर्वोदय स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था। प्रतिरोज की तरह शनिवार को भी लक्ष्य बिल्कुल ठीक हालत में स्कूल पहुंचा था। कक्षा शुरू भी हो गई थी उसी दौरान स्कूल में सुबह के समय आए जीरो पीरियड के दौरान खेलते हुए लक्ष्य को चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिर गया। मामले की जानकारी स्कूल प्रबन्धन को दी गई। मामले की गंभीरता को भांपते हुए स्कूल प्रबन्धन ने लक्ष्य को उसी दौरान त्वरित कार्यवाहीं के तहत उपचार मुहैया कराए जाने के लिए स्टॉफ की मदद से उसे अपने स्कूल के वाहन में झज्जर के लिए रवाना कर दिया। जब लक्ष्य को उपचार के लिए झज्जर लाया जा रहा था तो गांव ग्वालीशन के पास अचानक लक्ष्य के मुंह और नाक से उल्टियां आनी शुरू हो गई। इससे पहले कि उसे उपचार के लिए झज्जर लाया जाता उसने बीच रास्ते दम तोड़ दिया। यहां निजी अस्पताल में लाए जाने के बाद चिकित्सकों ने लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के जांच अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि इमलौटा गांव के निजी स्कूल में एक छात्र की मौत की सूचना मिली थी। उसी सूचना पर यहां यहां नागरिक अस्पताल में वह आए और परिजनों से इसके बारे में पूछताछ की। परिजनों ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिर्पोट के आने के बाद ही इस मामले में कार्यवाहीं की जा सकेगी। छात्र के पिता भूप सिंह का कहना कि स्कूल में उनका बेटा बिल्कुल ठीकठाक हालत में आया था। खेलने के दौरान ही उसे चक्कर आ गए। उसे जब उपचार के लिए झज्जर लाया जा रहा था तो बीच रास्तें उसने दम तोड़ दिया।
बाइट: जांच अधिकारी,शक्ति सिंह व भूप सिंह लक्ष्य का पिता।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
Disst-bhilwara
Location-mangrop
Reporter- shyam gurjar
Mob- 94140 61369
उफान मारती बनास नदी, युवक डूबा, मंगरोप थाना क्षेत्र के सियार गांव की घटना, दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया शव, मंगरोप थाना अधिकारी विजय मीणा मौजूद, मृतक भेरू लाल जाट कांडी निवासी सियार, शव को भेजा जिला मोचरी मे
@Reportershayam06
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सुजानगढ
लोकेशन--साण्डवा
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
शिविर बना औपचारिकता,
ग्रामीण बोले_न जानकारी दी, न जिम्मेदार दिखे
चूरू। सरकार शिविरों व विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जहां गरीब, किसान व आमजन को लाभ देने के लिए संकल्पित है वही सरकारी सिस्टम इसमे सहयोग नही कर लोगो को लाभ से वंचित रख रहा है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण पात्र व्यक्ति भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।
इसी के तहत जिले के सांडवा ग्राम पंचायत पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शिविर का आयोजन किया गया, ग्रामीणों की माने तो प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह शिविर महज औपचारिकता बनकर रह गया। प्रचार प्रसार के आभाव में शिविर स्थल पर गिनती के कुछ ग्रामीण ही पहुंचे, जिससे पंडाल में सन्नाटा पसरा नजर आया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समय कृषि कार्य जोरों पर है, ऐसे में अधिकांश लोग खेतों में व्यस्त हैं। इसके बावजूद शिविर के आयोजन की न तो पूर्व सूचना दी गई और न ही सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। प्रचार प्रसार का पूछने पर अधिकारिगण जबाब से बचते नजर आये,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले अधिकतर शिविरों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाती है, जिससे लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। शिविर में ना तो बीडीओ पहुंचे और ना ही सरपंच पहुंचे शिविर में प्रधान संतोष मेघवाल के सानिध्य में तीन पट्टे वितरित किए गए। शाम को चार बजे हुई बरसात के कारण शिविर स्थल पर लगे टेंट में पानी भर गया जिसके कारण शिविर में ग्रामीणों के काम बाधित भी हुए।
शिविर में
15 पेंशन सत्यापन, 15 आधारकार्ड साइडिंग,50 स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए 2 जन्म प्रमाण पत्र जारी किए । बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल के सानिध्य में 7 पट्टे वितरित किया।
बाईट:- संतोष मेघवाल, प्रधान पंचायत समिति बीदासर।
बाईट-- काशीराम ओझा, वार्ड पंच साण्डवा।(तिलक व चश्मा )
बाईट-- सुजीत कुमार देरासारी अध्यक्ष श्रीराम गौशाला साण्डवा।(सिर पर छोटा बाल व चश्मा लगाएं)
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
Anchor : दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक ही कमरे से तीन लोगों की मौत ने हड़कंप मचा दिया वही एक व्यक्ति सीरियस अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसका इलाज चल रहा है.
वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि दिल्ली पुलिस को 11:00 बजे सूचना मिलती है कि एक कमरे में चार लोग हैं और वह दरवाजा नहीं खोल रहे हैं इसके बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंचती है दरवाजा खुलने के बाद वहां दिखाई देता है कि चार लोग कमरे के अंदर बेहोश पड़े हैं इसके बाद पुलिस उन्हें अस्पताल ले जाती है जहां तीन लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तो वहीं एक की हालत गंभीर है आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग गैस एसी रिपेयरिंग का कार्य करते हैं वहां कुछ ऐसी में डालने वाला गैस भी मौजूद है लेकिन यह पता नहीं चला है कि अभी उनकी मौत कैसे हुई है इस पर जांच जारी है.
बाईट : अंकित चौहान डीसीपी दक्षिण दिल्ली
Vo : वही इस घटना के बाद पड़ोसी ने बताया कि हम लोगों को आज सुबह पता चला जब पुलिस यहां पहुंची है की चार लोग रहते थे यहां और चारों बेहोश पाए गए इसके बाद पुलिस ने बताया कि उनमें से तीन की मौत हो गई है और एक घायल अवस्था में है जिसका इलाज चल रहा है हालांकि अभी तक मौत कैसे हुई है इसकी बात की जानकारी हमें नहीं लगी है.
बाईट : पड़ोसी की
0
Share
Report