Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331303

चूरू में शिविर बना औपचारिकता, ग्रामीणों का आरोप!

Navratan Prajapat
Jul 05, 2025 10:34:15
Churu, Rajasthan
चूरू  विधानसभा- सुजानगढ लोकेशन--साण्डवा संवाददाता- नवरतन प्रजापत  मोबाइल-9414776072 शिविर बना औपचारिकता, ग्रामीण बोले_न जानकारी दी, न जिम्मेदार दिखे चूरू। सरकार शिविरों व विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जहां गरीब, किसान व आमजन को लाभ देने के लिए संकल्पित है वही सरकारी सिस्टम इसमे सहयोग नही कर लोगो को लाभ से वंचित रख रहा है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण पात्र व्यक्ति भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। इसी के तहत जिले के सांडवा ग्राम पंचायत पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शिविर का आयोजन किया गया, ग्रामीणों की माने तो प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह शिविर महज औपचारिकता बनकर रह गया। प्रचार प्रसार के आभाव में शिविर स्थल पर गिनती के कुछ ग्रामीण ही पहुंचे, जिससे पंडाल में सन्नाटा पसरा नजर आया। ग्रामीणों ने बताया कि इस समय कृषि कार्य जोरों पर है, ऐसे में अधिकांश लोग खेतों में व्यस्त हैं। इसके बावजूद शिविर के आयोजन की न तो पूर्व सूचना दी गई और न ही सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। प्रचार प्रसार का पूछने पर अधिकारिगण जबाब से बचते नजर आये,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले अधिकतर शिविरों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाती है, जिससे लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। शिविर में ना तो बीडीओ पहुंचे और ना ही सरपंच पहुंचे शिविर में प्रधान संतोष मेघवाल के सानिध्य में तीन पट्टे वितरित किए गए। शाम को चार बजे हुई बरसात के कारण शिविर स्थल पर लगे टेंट में पानी भर गया जिसके कारण शिविर में ग्रामीणों के काम बाधित भी हुए।  शिविर में  15 पेंशन सत्यापन, 15 आधारकार्ड साइडिंग,50 स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए 2 जन्म प्रमाण पत्र जारी किए । बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल के सानिध्य में 7 पट्टे वितरित किया। बाईट:- संतोष मेघवाल, प्रधान पंचायत समिति बीदासर। बाईट-- काशीराम ओझा, वार्ड पंच साण्डवा।(तिलक व चश्मा ) बाईट-- सुजीत कुमार देरासारी अध्यक्ष श्रीराम गौशाला साण्डवा।(सिर पर छोटा बाल व चश्मा लगाएं) नवरतन प्रजापत  जी मीडिया चूरू  Mob. 9414776072
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement