Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhajjar124103

स्कूल में खेलते समय छात्र की अचानक मौत, क्या है वजह?

Sumit Tharan
Jul 05, 2025 10:34:37
Jhajjar, Haryana
स्कूल में खेलने के दौरान चक्कर आने से छात्र की मौत : चरखीदादरी के इमलौटा गांव के स्कूल का है मामला :उपचार के समय लाए जाने के दौरान बीच रास्ते बच्चे ने तोड़ा दम :छात्र को बीच रास्ते मुंह और नाक से आई थी उल्टियां : रोहतक के पिलाना गांव का रहने वाला है 8वीं कक्षा का छात्र लक्ष्य :मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंपा : कार्यवाहीं के लिए पुलिस कर रही है पोस्टमार्टम रिर्पोट के आने का इंतजार एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------- चरखीदादरी के गांव के एक निजी स्कूल में खेलने के दौरान एक छात्र को चक्कर आ गए। बाद में उसकी गंभीर हालत को भांपते हुए जब उसे उपचार के लिए झज्जर लाया जा रहा था तो बीच रास्ते छात्र के मुंह और नाक से उल्टियां आई और छात्र ने दम तोड़ दिया। मामला चरखीदादरी के इमलौटा गांव का बताया जाता है। मृतक छात्र की पहचान लक्ष्य पुत्र भूप सिंह निवासी गांव पिलाना जिला रोहतक बताया जाता है। जानकारी अनुसार पिलाना जिला रोहतक का रहने वाला लक्ष्य गांव इमलौटा के सर्वोदय स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था। प्रतिरोज की तरह शनिवार को भी लक्ष्य बिल्कुल ठीक हालत में स्कूल पहुंचा था। कक्षा शुरू भी हो गई थी उसी दौरान स्कूल में सुबह के समय आए जीरो पीरियड के दौरान खेलते हुए लक्ष्य को चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिर गया। मामले की जानकारी स्कूल प्रबन्धन को दी गई। मामले की गंभीरता को भांपते हुए स्कूल प्रबन्धन ने लक्ष्य को उसी दौरान त्वरित कार्यवाहीं के तहत उपचार मुहैया कराए जाने के लिए स्टॉफ की मदद से उसे अपने स्कूल के वाहन में झज्जर के लिए रवाना कर दिया। जब लक्ष्य को उपचार के लिए झज्जर लाया जा रहा था तो गांव ग्वालीशन के पास अचानक लक्ष्य के मुंह और नाक से उल्टियां आनी शुरू हो गई। इससे पहले कि उसे उपचार के लिए झज्जर लाया जाता उसने बीच रास्ते दम तोड़ दिया। यहां निजी अस्पताल में लाए जाने के बाद चिकित्सकों ने लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के जांच अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि इमलौटा गांव के निजी स्कूल में एक छात्र की मौत की सूचना मिली थी। उसी सूचना पर यहां यहां नागरिक अस्पताल में वह आए और परिजनों से इसके बारे में पूछताछ की। परिजनों ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिर्पोट के आने के बाद ही इस मामले में कार्यवाहीं की जा सकेगी। छात्र के पिता भूप सिंह का कहना कि स्कूल में उनका बेटा बिल्कुल ठीकठाक हालत में आया था। खेलने के दौरान ही उसे चक्कर आ गए। उसे जब उपचार के लिए झज्जर लाया जा रहा था तो बीच रास्तें उसने दम तोड़ दिया। बाइट: जांच अधिकारी,शक्ति सिंह व भूप सिंह लक्ष्य का पिता। झज्जर सुमित कुमार
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement