Back
बोकारो में मोहर्रम पर सुरक्षा: ड्रोन और CCTV से होगी निगरानी!
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी।
बताते चले की मोहर्रम पर्व को लेकर बोकारो पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए शनिवार को पुलिस द्वारा व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने स्वयं सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी हरविंदर सिंह ने जानकारी दी कि मोहर्रम जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए शहर के 200 से अधिक संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त संवेदनशील इलाकों में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके। आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए इस बार ड्रोन कैमरे से भी शहर की निगरानी की जाएगी।
एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उपद्रव फैलाने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे शांति एवं सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें।
बोकारो पुलिस का यह प्रयास लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम करने की दिशा में एक अहम कदम है।
बाइट: -- हरविंदर सिंह (एसपी बोकारो)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement