बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। तीन लोगों ने एक नाबालिग लड़की को नौकरी का झांसा देकर ग्रेटर नोएडा से बुलाया और चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने नाबालिग की सहेली को भी साथ लाया था लेकिन मेरठ पहुंचते ही उसे चलती कार से धक्का देकर नीचे फेंक दिया जिससे उसकी जान चली गई।
नाबालिग किसी तरह भागकर खुर्जा थाने पहुंची और पुलिस को पूरी बात बताई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों गौरव और संदीप को मुठभेड़ में पकड़ लिया। दोनों पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं। तीसरा आरोपी अमित अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।