Back
कानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने सबलू को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती!
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर
कानपुर
पैसे के लेनदेन को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
गोली लगने से एजाजुद्दीन उर्फ सबलू गंभीर रूप से हुआ घायल
परिजनों ने घायल को चांदनी हॉस्पिटल में कराया भर्ती
घटना की सूचना पर डीसीपी सेंट्रल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा
-पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टियां घटना आपसी रंजिश एवं पैसे के लेनदेन को लेकर बताई जा रही है
-घायल एजाजुद्दीन उर्फ सबलू चमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है
- घायल सबलू डी 2 गैंग का है सदस्य
-एक बिल्डर से 32 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर चल रहा था विवाद
एंकर-कानपुर में किसी जमाने में आतंक का पर्याय रहे डी 2 गैंग के सक्रिय सदस्य सबलू को सोमवार की देर रात बाइक सवारों ने गोली मारकर घायल कर दिया। सबलू की गर्दन में गोली लगी है और उसे स्वरूप नगर क्षेत्र के चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। गोली शातिर की गर्दन में फंसी है। मंगलवार को डाक्टर उसका ऑपरेशन करेंगे।
V/O-चमनगंज निवासी एजाजुद्दीन उर्फ सबलू सोमवार की रात 10.45 बजे अपने चचेरे भाई आकिब के साथ स्कूटी से मोतीझील पर चाय पीने जा रहा था। हर्षनगर में पीएनबी एटीएम के पास दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोशों ने बगल में गाड़ी लगाकर उसे गोली मार दी।
गोली उसकी गर्दन में लगी। गोली लगते ही स्कूटी अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही गिर पड़ी। सबलू के गिरते ही हमलावर फरार हो गए। आकिब ने तत्काल सबलू को घटनास्थल के पास स्थित चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी है
बाइट-कयामुद्दीन सिद्दीकी, घायल के पिता।
बाइट-राजेश पाण्डेय-DCP
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement