Back
धनबाद सदर अस्पताल में तीन नवजात की मौत: क्या है लापरवाही का सच?
Dhanbad, Jharkhand
एंकर -- धनबाद सदर अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार निरीक्षण व निर्देश दे रहे है।लेकिन सदर अस्पताल में दो दिनों के अंदर तीन नवजात की मौत होने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगा है। तीनों मामलों में प्रसव के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से आई गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन नवजातों की जान नहीं बचाई जा सकी। मृत नवजातों के परिजन अस्पताल की लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। पहला मामला बुधवार रात का है, जब तोपचांची के मुर्शिंद आलम की पत्नी तनीशा खातून को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया। परिजनों का कहना है कि प्रसव के बाद नवजात को एनआईसीयू में रखने की जरूरत थी, लेकिन अस्पताल में आवश्यक सुविधा नहीं मिलने के कारण नवजात को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाने लगा। इसी दौरान नवजात ने दम तोड़ दिया।दूसरा मामला गुरुवार दोपहर 2 बजे का है, जब निरसा प्रखंड से एक गर्भवती महिला को सदर अस्पताल लाया गया। रास्ते में ही उसका आंशिक प्रसव हो चुका था। नवजात की हालत पहले से ही गंभीर थी। अस्पताल में प्रसव तो कराया गया, लेकिन नवजात को नहीं बचाया जा सका। मां का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। तीसरी घटना गुरुवार सुबह 9 बजे की है, जब गोविंदपुर के तलत अंसारी की पत्नी शमा परवीन को सदर अस्पताल लाया गया। परिजनों ने बताया कि गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले प्रसव कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन सफल नहीं होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। यहां पर प्रसव कराया गया, लेकिन नवजात की मौत हो गई।वही तीन नवजात की मौत को लेकर भाजपा धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सदर अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 इरफान अंसारी पर बड़ी बड़ी बात करने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मरने के बाद कफ़न और मरने के बाद अस्पताल को बिना पैसा लिए शव को परिजन को सौपने का निर्देश देते है।जबकि स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे ठीक हो इसे लेकर कोई प्रयास नही कर रहे है। वही डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल में लाये गए तीनो नवजात की स्थिति गम्भीर थी।गम्भीर स्थिति में तीनों को सदर लाया गया था।डॉक्टर से इस बारे में बात हुई थी।सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा को ठीक करने की दिशा में काम हो रहा है। वही NHM निदेशक ने कहा कि सदर अस्पताल में तीन नवजात की मौत मामले की जाँच चल रही है।
बाइट -- राज सिन्हा(भाजपा विधायक,धनबाद)ब्लू कुर्ता में
बाइट -- आदित्य रंजन(डीसी धनबाद)कोट पहने हुए
बाइट -- शशि प्रकाश झा(NHM निदेशक)ग्रीन टीशर्ट व चश्मा पहने हुए
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement