
बुलंदशहर में मुठभेड़ के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बुलंदशहर,अपहरण और हत्या के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़. मुठभेड़ के बाद किडनैपर गिरफ्तार. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली, घायल आरोपी को अस्पताल में कराया गया भर्ती. आरोपी ने नाबालिग किशोरी का अपहरण कर कर दी थी हत्या. थाना अनूपशहर कोतवाली और स्वाट टीम ने आरोपी नरेश को किया गिरफ्तार।
Bulandshahr - तहसीलदार ने किसानों की जमीनें भू-माफियाओं को बेची
बुलंदशहर के बीवी नगर स्थित भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के संघ कार्यालय पर मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। स्याना तहसीलदार की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगे किसानों ने तहसीलदार पर भू-माफियाओं से मिलकर गरीब किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जा करवाने का आरोप लगाया. उन पर रिश्वत के बिना काम न करने किसानों से दुर्व्यवहार करने और मुकदमों को जानबूझकर लंबित रखने के आरोप भी लगे. दाखिल-खारिज के नाम पर मोटी रकम वसूलने, गंगा से अवैध बालू खनन और क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान करवाने की शिकायतें भी सामने आईं।
Bulandshahr: चलती कार में नाबालिग से दुष्कर्म, मुठभेड़ में दो आरोपी घायल
बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। तीन लोगों ने एक नाबालिग लड़की को नौकरी का झांसा देकर ग्रेटर नोएडा से बुलाया और चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने नाबालिग की सहेली को भी साथ लाया था लेकिन मेरठ पहुंचते ही उसे चलती कार से धक्का देकर नीचे फेंक दिया जिससे उसकी जान चली गई।
नाबालिग किसी तरह भागकर खुर्जा थाने पहुंची और पुलिस को पूरी बात बताई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों गौरव और संदीप को मुठभेड़ में पकड़ लिया। दोनों पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं। तीसरा आरोपी अमित अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
Bulandshahr: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल होकर गिरफ्तार, दूसरा फरार
बुलंदशहर के कोतवाली सिकंदराबाद इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें एक बदमाश सुमित को पैर में गोली लग गई। घायल सुमित को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सुमित सिकंदराबाद के गांव जौली का रहने वाला है और एक व्यापारी पर जानलेवा हमले के मामले में पहले से फरार था। पुलिस ने उसे मुठभेड़ में घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया। दूसरा बदमाश मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।