Back
महाजन फोम हाउस में आग, लाखों का सामान जलकर खाक!
Aligarh, Uttar Pradesh
*महाजन फोम हाउस में भीषण आग, लाखो का माल जलकर खाक*
*अलीगढ़।* शहर के गांधीपार्क थाना क्षेत्र स्थित नौरंगाबाद जीटी रोड पर सोमवार देर रात महाजन फोम हाउस में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल की तीन गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फोम हाउस में रखा लाखो रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फोम हाउस के आसपास महाजन परिवार के रेडीमेड, कपड़ा, टेंट और अन्य गोदाम व शोरूम भी स्थित हैं, जिससे आग के फैलने की आशंका को देखते हुए तत्काल प्रभाव से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
दमकल कर्मियों ने शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। गनीमत रही कि समय रहते आग को अन्य दुकानों और गोदामों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
इलाका पुलिस मौके पर मौजूद रही और स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखा। फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी भारी बताया जा रहा है।
पुलिस व अग्निशमन विभाग द्वारा घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय व्यापारियों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग भी उठने लगी है।
*बाइट :-अरविंद कुमार सिंह (CFO अलीगढ़)*
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement