Back
कोटा में दिनदहाड़े बाइक चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर का चेहरा!
RSRajendra sharma
FollowJul 11, 2025 05:06:09
Kota, Rajasthan
शॉपिंग सेंटर मुख्य मार्केट में दिनदहाड़े बाइक चोरी से आतंक,,
सीसीटीवी के आधार पर गुमानपुरा थाना पुलिस ड्यूटी जांच में,,,
कोटा शहर के मुख्य शॉपिंग सेंटर इलाके से दोपहर के 1:10 पर ताला लगी गाड़ी को चोर ने खुलेआम चोर डुप्लीकेट चाबी से गाड़ी चला कर चोरी कर ली गाड़ी,, घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,, मालिक सुरेश जांगिड़ ने बताया कि अपने ऑफिस इंडसइंड बैंक के पीछे ठीक दरवाजे के पास उन्होंने गाड़ी खड़ी थी जब पीछे गए तो देखा गाड़ी नहीं थी तुरंत ही कैमरा चेक करने पर 1:10 पर गाड़ी चोरी होती दिख गई जिसमें चोर का चेहरा भी साफ-साफ दिखा,,, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश कर रही है
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 11, 2025 09:06:07Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा-- पवित्र सावन माह के आगमन के साथ ही ब्रजभूमि में भक्ति का एक विराट अनुष्ठान प्रारंभ हो गया है। प्रसिद्ध कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु संत देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के पावन सान्निध्य में वृंदावन स्थित ठा. श्री प्रियाकांत जू मंदिर में 21 लाख पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण का महासंकल्प शुरू हुआ है। यह अनुष्ठान शिव भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है, जो इस पूरे माह चलेगा।
महाभियान के प्रथम दिवस पर ही भक्तों का अद्भुत उत्साह और शिवभक्ति देखते ही बनी। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, और सभी ने मिलकर 1 लाख 1 हजार पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया। पूरा वातावरण 'हर-हर महादेव' के जयकारों और वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा, जिससे भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला।
पार्थिव शिवलिंग का निर्माण मिट्टी से किया जाता है और सावन मास में इसे अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। मान्यता है कि मिट्टी के शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने इस अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि यह महासंकल्प केवल शिवलिंग निर्माण नहीं, बल्कि सामूहिक भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार है, जो संपूर्ण वातावरण को शुद्ध करेगा।
इस महासंकल्प के माध्यम से देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का उद्देश्य भक्तों को शिव आराधना से जोड़ना और सावन माह के आध्यात्मिक महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि देशभर से श्रद्धालु इस पवित्र अनुष्ठान में भाग लेने के लिए वृंदावन पहुंच रहे हैं।
0
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 11, 2025 09:05:59Gurugram, Haryana:
पुलिस की गिरफ्त में राधिका का कातिल पिता दीपक
थाने से पुलिस दीपक यादव को कोर्ट ले जाती हुई
0
Share
Report
SKShankar Kumar
FollowJul 11, 2025 09:05:50Madhepura, Bihar:
बिहार में आज सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खातों में बढ़ी हुई पेंशन राशि अंतरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। अब तक 400 रुपये प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन को बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है। इस बदलाव के तहत मधेपुरा जिले में 2,18,341 लाभार्थियों को कुल 24 करोड़ 20 लाख 49 हजार 600 रुपये का भुगतान जून माह से किया गया।
इस अवसर पर मधेपुरा स्थित झल्लू बाबू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लिया गया यह निर्णय राज्य के गरीब, वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों के लिए राहतभरा साबित होगा। उन्होंने बताया कि अब हर माह की 10 तारीख को लाभार्थियों के खाते में सीधे पेंशन की राशि भेजी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि पहले जहां प्रतिमाह लगभग 9 करोड़ रुपये की राशि मधेपुरा जिले के पेंशनधारियों को दी जाती थी, वहीं अब यह राशि बढ़कर 24 करोड़ रुपये हो गई है, जिससे लाखों जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को त्रि-चक्र साइकिल वितरित की गई और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को घर की चाबियां सौंपी गईं। इस अवसर पर मधेपुरा के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
बाइट : श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री, बिहार सरकार।
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 11, 2025 09:04:46Dholpur, Rajasthan:
नगरपालिका प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान , बड़ तिराहे , भीमनगर रोड सहित अन्य स्थान से अस्थाई बनी चबूतरों को किया ध्वस्त , ईओ दीपक गोयल ने बाड़ी रोड एवं अस्पताल रोड पर 3 दिन में दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की दीं नसीहत , इस दौरान सफाई निरीक्षक नीरज चाहर सहित प्रशासन की टीम रही मौजूद
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा कस्बे में नगरपालिका प्रशासन ने ईओ दीपक गोयल के नेतृत्व में अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर बर तिराहे पर अस्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त किया। पालिका प्रशासन ने भीमनगर रोड़ पर अस्थायी रूप से बनी दुकानों की चबूतरी को जेसीबी मशीन के माध्यम से ध्वस्त करा बंद पड़ी नालियों को खोला गया। इसीप्रकार पालिका ने करौली रोड़ पर निर्माणाधीन दुकानों की चबूतरी ध्वस्त करते हुए सामान जप्त किया गया। वही करौली तिराहे पर अव्यवस्थित तरीका से खड़े हथठेला एवं अस्थायी रूप से लगी सब्जी की रेहड़ियों को हटाकर व्यवसायियों को तीन दिन में अस्थायी अतिक्रमण हटाने की नसीहत देते हुए पाबंद किया। पालिका प्रशासन ने अस्पताल व बाड़ी रोड़ पर अभियान चलाकर सड़क पर अव्यवस्थित तरीका से खड़े हथठेला संचालकों को खदेड़ दिया ।दुकानों के बाहर सामान लगा देख नाराजगी जाहिर की। स्वास्थ्य निरीक्षक नीरज चाहर ने व्यवसायियों को दुकानों के बाहर अस्थायी अतिक्रमण नही करने की हिदायत देते हुए तीन दिन में अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया। इस मौके पर अभिषेक दुबे, जमादार मुरारी मीणा सहित सफाईकर्मी मौजूद थे
बाईट - दीपक गोयल ईओ नगरपालिका
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 11, 2025 09:04:19Dholpur, Rajasthan:
कस्बे में बेसहारा सांडो का आतंक , आये दिन राहगीरों को कर रहे चोटिल , जिम्मेदार नहीं दे रहे कोई ध्यान
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा कस्बे में इन दिनों बेसहारा सांडों का आतंक बना हुआ है।बेसहारा घूमते सांड कब किसको अपनी चपेट में ले लें। इसको लेकर लोग आतंकित रहते है। कस्बे के बस बस स्टैंड पर दो सांडों की आपसी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो सांड मुख्य चौराहे पर दुकानों के सामने अचानक से लड़ने लग जाते हैं जिन्हें देखकर दुकानदार और राहगीर इधर-उधर दौड़ते दिखाई दे रहे है। जिसमे सांडो की लड़ाई में बाजार में रखी मोटरसाइकिल और दुकान पर रखे सामान को भी गिरा दिया । जिसमें दुकानदार का काफी नुकसान हो गया । दुकानदारों ने बताया कि सांडों का हर रोज यही हाल रहता है और बीच रोड पर आपस में लड़ते रहते है। जिससे रास्ते में जाम लग जाता है। जिससे बड़े बुजुर्गों के साथ साथ बाजार में महिला एवं बच्चो को भी काफी खतरा बना रहता है। साथ ही अब तक कई लोग आवारा सांडो की चपेट में आकर चोटिल भी हो चुके है लेकिन प्रसाशन के द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाये गए है । स्थानीय लोगों ने घातक बन चुके इन सांडों की कस्बे से दूर व्यवस्था करने की मांग की है।
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 11, 2025 09:04:12Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। श्री गंगा मैया संघ ग्राम पंचायत नरबदखेड़ा ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन देकर उन्हें आवागमन हेतु रास्ता देने की मांग की है। अपनी उक्त मांग को लेकर संघ ने जिला कलेक्टर कमल राम मीना को ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में संघ पदाधिकारियों ने बताया कि वे अपने पैतिृक बारदाना व्यापार को करने के लिए 30 सदस्यों ने मिलकर ग्राम पंचायत नरबदखेडा में जमीन खरीदी है। जहां पर हम सभी लोग बारदाना का कामकाज कर रहे है। इस व्यवसाय से करीब दो सौ लोग जुडे हुए है। ज्ञापन में बताया गया कि इस भूमि पर जाने के लिए हमे चारागाह भूमि से रास्ता प्राप्त है, परंतु अब इस रास्ते को बन्द किया जा रहा है। अत: चारागाह भूमि मे से हमारे वाहनो के आवागमन के लिए रास्ता दिलवाने की व्यवस्था करें ताकि आवागमन का रास्ता सुगम हो सके। ज्ञापन देने वालों में छोटूलाल खोरवाल, मनोहर लाल, शिव कुमार, बाबूलाल बोहरा, मोहन लाल फुलवारी, कुशाल चंद, लेखराज तुनगरिया, खेमचंद, रोशन लाल, पुखराज, नोरत मल चौरोटिया तथा दयाराम आदि शामिल रहे।
बाईट_ छोटू लाल खोरवाल अध्यक्ष
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 11, 2025 09:04:07Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। खरवा के निकटवर्ती ग्राम गोपाल सागर में एक शिकारी ने दो राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर लिया। शिकारी द्वारा मोरों का शिकार करने की सूचना मिलने पर खरवा वनपाल सत्येन्द्रसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति मृत मोरों को लेकर मांगलियावास की और भागता हुआ दिखाई दिया। जिस पर टीम ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम 20 वर्षीय मेवाराम पुत्र गणेश बागरी निवासी मांगलियावास बताया। विभाग की टीम ने शिकारी को गिरफतार कर आगे की कार्यवाहीं शुरू की। विभाग की टीम ने शिकारी की बाइक को भी जब्त किया है। टीम में रघुवीरसिंह, सुधीर तथा लोकेश आदि शामिल रहे। वनपाल सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें जरिए फोन सूचना मिली की गोपाल सागर में एक व्यक्ति मोरों का शिकार कर रहा है। सूचना के बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति मृत मोरों को लेकर बाइक पर सवार होकर मांगलियावास की और भाग रहा है। जिसे टीम के सदस्यों ने पीछा कर पकड़ लिया। टीम ने शिकारी के कब्जे से दो मृत मोर बरामद किए। टीम शिकारी, मृत मोरों तथा बाइक को लेकर देलवाडा रोड स्थित वन विभाग कार्यालय ले आई।
bite_वनपाल सत्येन्द्र सिंह
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 11, 2025 09:03:57Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा,
चंद घंटों की बारिश ने खोल दी नगर निगम की विकास कार्यों की पोल. शहर के शासकीय हाई स्कूल समान में भरा पानी. क्लास रूम से लेकर पूरे परिसर में भरा पानी... अचानक क्लास रूम के अंदर पानी भर जाने से स्कूल परिसर मचा अफरा तफरी का माहौल. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.. निहालों के भविष्य पर मंडरा रहा खतरा. आज ही में एक सरकारी स्कूल का छत की प्लास्टर गिर जाने से मऊगंज में 4 मासूम हुए है घायल.
0
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 11, 2025 09:03:47Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1107ZUP_AMR_FLOOD_R
एंकर अमरोहा जनपद में गंगा का कहर! दर्जनों गांवों में मंडराया बाढ़ का खतरा, खेतों में घुसा पानी, फसलें डूबने की कगार पर
अमरोहा जनपद में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों पर हो रही मूसलधार बारिश और बिजनौर बैराज से छोड़े जा रहे पानी के चलते हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। तिगरी घाट पर गंगा का जलस्तर 199.90 सेमी दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 202.00 सेमी के बेहद करीब है। बढ़ते जलस्तर से तिगरी, रसूलपुर, पपसरी खादर, शाहजहांपुर छात, देवीपुर, ओसिता जगदेपुर सहित हसनपुर तहसील के सिरसा गुर्जर की मढैया, सतैडा की मढैया जैसे दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। गंगा का पानी खेतों में घुस चुका है, जिससे चार-चार फीट तक खड़ी फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। ग्रामीण खेतों तक पहुंचने के लिए अब पानी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं। कई बीघा फसल पूरी तरह बर्बाद होने के कगार पर है। तिगरी में अंतिम संस्कार जैसे जरूरी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
बाइट- रोहित किसान
बाइट- मलखान किसान
बाइट-राजबीर किसान
Vo 2 गांवों में हालात बिगड़ते देख प्रशासन हरकत में है। बाढ़ खंड विभाग के जेई सुभाष कुमार ने बताया कि गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है, इसलिए सभी तटीय गांवों को अलर्ट कर दिया गया है।
“हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जलस्तर बढ़ने की स्थिति में प्रभावित गांवों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की तैयारी है। ग्रामीणों से अपील है कि सावधानी बरतें और प्रशासन से संपर्क में रहें।”
बाइट निधि गुप्ता वत्स डीएम अमरोहा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
1
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 11, 2025 09:03:24Damoh, Madhya Pradesh:
महिला को मगरमच्छ ने बनाया शिकार सड़क पर बबाल लगा रहा जाम..
एंकर/ बारिश के दौर में जहां पानी कहर बरपा रहा है तो अब पानी के जीव जंतु जानलेवा साबित हो रहे है, दमोह में कुछ ऐसा ही हुआ जब पानी मे रहने वाले मगरमच्छ ने एक महिला की जान ले ली और फिर सड़को पर जमकर बबाल हुआ। देखिए ये रिपोर्ट..
वीओ- चारो तरफ पानी से हाहाकार मचा है पानी अपना कहर बरपा रहा है तो एमपी के दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में आने वाले कनिया घाट पटी गावँ में सावन के महीने के पहले दिन शिव शम्भू को जल अर्पण करने के लिए 50 साल की महिला मालती लोधी व्यारमा नदी के घाट पर पहुंची , महिला लोटे में जल भर रही थी लेकिन नदी में मौजूद एक मगरमच्छ ने उसे शिकार बनाया और अपने साथ पानी मे ले गया।
बाईट- प्रहलाद लोधी ( मृतिका के परिजन )
बाईट- निरपत सिंह ( महिला के परिजन)
वीओ- मगरमच्छ के महिला को ले जाने का ख़ौफ़नाक मंजर लोगो ने देखा, और दहशतजदा लोगों ने कोशिशें की लेकिन वो मगरमच्छ के चंगुल से उसे बचा नही पाए। पुलिस वन विभाग और एसडीआरएफ की टीमें व्यारमा के घाट पर पहुंची उसके पहले ही मगरमच्छ ने महिला को छोड़ दिया और जब उसे नदी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी जान चली गई थी। गावँ की महिला का शव देखकर लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और लोगो ने दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे को अभाना में जाम कर दिया। दोनो तरफ कई किलोमीटर तक दो घण्टे तक सड़क जाम ने लोगो को परेशानी में डाला और हालात बिगड़ने लगे। इस आक्रोश की वजह इस नदी में लगातार मगरमच्छ का आतंक है। गुस्साए लोगों की माने तो आये दिन मगरमच्छ यहां आतंक फैलाता है। बीते साल भी दो मौतों की वजह इस नदी के मगरमच्छ थे और अब तीसरी मौत हुई है। आरोप है कि वन विभाग और जिला प्रशासन को कई बार इस आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई गई लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने ध्यान नही दिया, अब दहशत और बढ़ गई है और ऐसे में सिर्फ एक गावँ नही बल्कि नदी किनारे बसे सैकड़ो गांव में लोग डरे हुए हैं और उनका डर वाजिब भी है।
बाईट- प्रदर्शन कारी
वीओ- महिला के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को काबू में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल यहाँ पहुंचा तो आला अधिकारी भी लोगों को समझाते रहे लेकिन ख़ौफ़ के साये में आ चुके लोग स्थायी समाधान की मांग पर अड़े रहे। अफ़सरो ने वन विभाग के अफसरों को मौके पर बुलाया तब कहीं जाकर बबाल शांत हुआ और लोग महिला के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।
बाईट- आर एल बागरी ( एसडीएम दमोह)
बाईट- देवी सिंह ( एसडीओपी तेंदूखेड़ा दमोह)
बाईट- अब सवाल यही की क्या एक ही मगरमच्छ आतंक फैला रहा है? तो ऐसा नही है बल्कि व्यारमा नदी में बड़ी संख्या में मगरमच्छ मौजूद है, इस नदी में दशकों से इनका बसेरा है और ये नदी मगरमच्छो के लिए बेहद अच्छी लगती है और यही वजह है कि न सिर्फ एक इलाके में बल्कि व्यारमा नदी में कहीं भी मगरमच्छ देखे जा सकते हैं। वन अधिकारियों की माने तो इस घटना में विधिवत कार्यवाही की जा रही है, वन अमला इस मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश भी कर रहा है लेकिन अफसर अपील जरूर करते है कि बारिश के दिनों में ऐसी घटनाएं अक्सर होती है और लोगों को इस मौसम में नदियों से बचना चाहिए। ग्रामीणों के आक्रोश के सवाल पर उनका कहना है कि जब भी कहीं से कोई खबर लगती है शिकायत आती है तत्काल वन अमला मौके पर जाता है और अब विशेष सतर्कता बरती जाएगी ।
बाईट- ईश्वर जरांडे ( डीएफओ दमोह)
वीओ- बहरहाल एक और मौत ने चिंता बड़ा दी है, लोग दहशत में है कि कहीं बरसात के मौसम में नदी से निकलकर ये मगरमच्छ गांव में न आ जाएं और लोगों को शिकार बना लें और ऐसा एक दो गांव में नही बल्कि कई गांव में है, ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या नदियों के आसपास बसे गाँव मे लोगों को इस तरह के खतरनाक जीवों से बचाने के लिए वन विभाग का कोई ठोस प्लान है , क्या सरकार ने अब तक इस विषय मे सोचा है? और सवाल ये भी है कि क्या इंसान की जान की कीमत को सरकार समझेगी?
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 11, 2025 09:02:57Betul, Madhya Pradesh:
बैतूल-अमरावती स्टेट पर लगाया जाम
खेड़ी सांवलीगढ़ सहकारी समिति से नहीं मिल रहा यूरिया, नाराज किसान सड़क पर उतरे
खेड़ी सांवलीगढ़ बस स्टैंड के पास किया जाम
पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद, किसानों की खाद दिलवाने की मांग पर अड़े
यूरिया खाद न मिलने से क्षेत्र के सैकड़ों किसान परेशान
0
Share
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 11, 2025 09:02:44Sheopur, Madhya Pradesh:
खबर दिखाए जाने के आबदा बांध का निरीक्षण करने पहुंचे अपर कलेक्टर, मौके पर पहुंच दीवारों का लिया जायजा,खतरे की स्थिती जैसी कोई बात नहीं मेंटिनेंस के लिए प्रस्ताव को जल्द दिलाई जाएगी मंजूरी
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 11, 2025 09:02:30Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन,
शिप्रा नदी के किनारे त्रिवेणी शनि मंदिर से शुरू हुई कावड़ यात्रा का महाकाल मन्दिर पर होगा समापन,
शहर में जगह जगह कावड़ियों का हो रहा है स्वागत,
कावड़ यात्रा में सेकड़ो कावड़िए हुए शामिल,
सावन माह की शुरुआत होते ही देश के प्रमुख शिव मंदिरों में कावड़ यात्री भी पहुंचने लगे हैं। ऐसा ही नजर धर्मनगरी उज्जैन में देखने को मिला। यहां महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर जल अर्पित करने के लिए सैकड़ो की संख्या में कावड़ यात्री दिखाई दिए।
शिप्रा नदी के त्रिवेणी क्षेत्र से शुरू हुई कावड़ यात्रा में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अपने कंधे पर कावड़ रखी और आम श्रद्धालु की भांति बोल बम व जय शिव के जयकारे लगाते हुए पैदल चले।
यह कावड़ यात्रा महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी के नेतृत्व में निकाली गई । खास बात तो यह है कि इस कावड यात्रा की शुरुआत खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 11 वर्ष पहले की थी। तभी से प्रतिवर्ष यह कावड़ यात्रा निकल रही है। इसका नाम समर्पण कावड़ यात्रा रखा गया है। इस यात्रा की खासियत यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के तालाब, कुए व बावड़ी से जल लेकर ग्रामीण यात्रा में शामिल होते हैं और फिर यह जल बाबा महाकाल को अर्पित करते हैं।
शिप्रा नदी के तट पर त्रिवेणी क्षेत्र से शुरू हुई कावड़ यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का स्वागत किया जा रहा है।
सीएम भाषण-
सीएम ने कहा कि हमने भी सरकार में निर्णय लिया है की कावड़ यात्री जहां से भी प्रदेश में आएंगे जहां तक उनको जाना वह तक के सारे प्रबंधन में सरकार मदद करेगी। किसी प्रकार की व्यवस्था हो, आश्रय स्थान से लेकर जब जहां जो आवश्यकता होगी सरकार साथ खड़ी है।
बाइट - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज
0
Share
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 11, 2025 09:02:19DMC, Chandigarh:
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्वॉलिटी एश्योरेंश अथॉरिटी के साथ की बैठक
सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
समय पर पूरी ही सभी परियोजनायें- मुख्यमंत्री
हरियाणा के Gate qualified यंग प्रोफेशनल्स को Chief Minister Engineering Project Quality Monitor के तौर हायर करेगी सरकार
यंग प्रोफेशनल्स विकासात्मक परियोजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने में देंगे सहयोग
इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की समय- समय पर करवाई जाए ज़रूरी ट्रेनिंग - मुख्यमंत्री
विकास परियोजनाओं में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- मुख्यमंत्री
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 11, 2025 09:02:09Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा जिले के निपानिया बैजनाथ ग्राम में 2 दिन पहले हुई चाकूबाजी की घटना के बाद कल देर रात आरोपी के खलियान में अज्ञात लोगों पर आग लगाने की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज हुई है।
वीओ- गुरुवार देर रात कोतवाली पुलिस को सुचना प्राप्त हुई थी कि 2 दिन पूर्व चाकूबाजी की घटना के आरोपी के मकान से कुछ ही दूरी पर स्थित उसके खलियान में रखे भूसे में आग लग गई है, सुचना पर मोके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि आगजनी की इस घटना में समय रहते आग पर काबू पाने से बाड़े को आंशिक नुकसान ही पहुंचा है। फरियादी ने ग्राम के ही कुछ लोगो पर आगजनी की घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है। घटना स्थल के समीप एक पेट्रोल की बोतल भी मिली है। आगजनी की घटना के बाद देर रात मुस्लिम समाज के कई लोग कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की। पुलिस द्वारा तौफीक खान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। चाकूबाजी की घटना के बाद आगजनी का यह घटनाक्रम का मामला दो अलग अलग वर्गों से जुड़ा होने के चलते पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता बरतते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है।
बाइट - मोतीलाल कुशवाह, सीएसपी आगर
0
Share
Report