Back
धार्मिक स्थल की सुरक्षा पर खतरा: पुल क्षतिग्रस्त, श्रद्धालु चिंतित!
SJSubhash Jha
FollowJul 11, 2025 05:02:31
Supal, Bihar
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= बाबा भीमशंकर महादेव स्थान धरहरा मार्ग में पुल क्षतिग्रस्त, दुर्घटना की आशंका से खौफजदा हैं लोग।
एंकर= पवित्र माह सावन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में महादेव स्थान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ अब बढ़ने की उम्मीद है। लेकिन जब बाबा मन्दिर जाने वाली मार्ग में अवरुद्ध हो तो लोगों की चिंता लाजिमी हो जाता है।
दरअसल राघोपुर प्रखंड के धरहरा गांव स्थित ऐतिहासिक बाबा भीमशंकर महादेव मंदिर जाने वाली मुख्य मार्ग में नहर पर बना पुल का रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल की हालत भी कमोवेश जर्जर और जीर्ण शीर्ण अवस्था मे ही है। जिसके चलते अब तक उक्त स्थल पर कई दुर्घटनाएं भी घट चुकी है। जिसमें कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। बाबजुद इस अति महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान जाने वाली मार्ग में नहर पर बने पूल को दुरुस्त नहीं किया जा सका है। जिससे श्रद्धालु सहित आसपास के लोग खौफजदा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गनपतगंज से धरहरा स्थित बाबा भीमशंकर महादेव स्थान जाने वाली मुख्य मार्ग में नहर पर बना पुल का रेलिंग कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। इस पथ से हर दिन हजारों की संख्यां में लोग बाबा भीमशंकर महादेव स्थान जाते हैं। लेकिन पुल का रेलिंग क्षतिग्रस्त रहने के कारण लोगों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
कहा गया कि पिछले वर्ष ही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी। जिसमे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।
बाबजुद इसके प्रसाशन और संबंधित विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों को पुल पार करने में हमेशा भय बना रहता है।
मालूम हो कि धरहरा का ऐतिहासिक बाबा भीमशंकर महादेव स्थान इलाके के लोगों के लिए धार्मिक आस्था का केंद्र माना जाता है।
कोसी, मिथिलांचल और सीमांचल ही नहीं, बल्कि नेपाल तक के लोगों के लिए यह स्थल धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत केंद्र माना जाता है। जहां हर वर्ष सावन में लाखों कांवरिया और शिवभक्त जलाभिषेक के लिए बाबा दरबार पहुंचते हैं। ऐसे में बाबा भीमशंकर महादेव स्थान धरहरा मार्ग में नहर पुल का रेलिंग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोग संभावित दुर्घटना की आशंका को लेकर हमेशा ससंकित रहते है। और जिला प्रशासन सहित विभाग और जनप्रतिनिधि से इस दिशा में समुचित पहल करते हुए बाबा भीमशंकर मार्ग में अवस्थित क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त करने की मांग की है। ताकि आने वाले समय मे किसी भी दुर्घटना को समय से टाला जा सके।
बाइट= स्थानीय।
WT
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement