Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272301

बस्ती- डिंगरापुर गन्ना क्रय केन्द्र पर तौल का हुआ शुभारम्भ

Nov 27, 2024 13:24:23
Haripalpur, Uttar Pradesh

बस्ती बजाज चीनी मिल रुधौली के गन्ना क्रय केन्द्र डिंगरापुर में गन्ना के तौल का शुभारम्भ हुआ। पूजन अर्चन कर एवं किसानों को लड्डू खिलाकर काटा बाबू मनीराम यादव ने शुभारम्भ किया। गन्ना क्रय केन्द्र डिंगरापुर का शुभारम्भ होने से किसानों को काफी राहत मिली है। किसान सुरेन्द्र शुक्ल, अंबिका त्रिपाठी सहित किसानों ने बताया कि पहले दिन एक ट्रक गन्ना लोड़ हो चुका है। तौल का हम लोग इंतजार कर रहे थे। काटा बाबू मनीराम यादव ने बताया तौल का शुभारम्भ किया गया। किसानों के गन्ने की तौल की जा रही है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Nov 25, 2025 07:47:01
Jaipur, Rajasthan:बज़ी मीडिया की ग्राउंड जीरो की पडताल का बड़ा असर,अवैध पानी के कनेक्शन पर 3 दिन में देनी होगी रिपोर्ट,एक महीने चलाना होगा सघन अभियान आशीष चौहान, जयपुर-जी मीडिया की ग्राउंड जीरो की पड़ताल के बाद PHED में हलचल तेज हो गई है.अवैध कनेक्शन के अड्डों के खुलासे के बाद अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित ने जी मीडिया की खबर पर संज्ञान लेते हुए अधीक्षण अभियंता नॉर्थ अनिल शर्मा को पत्र लिखकर निर्देश दिए.जी मीडिया ने ग्राउंड पर जाकर खुलासा किया था कि 10 अपार्टमेंट में फर्जी पानी के कनेक्शन से सप्लाई हो रही है.अब इस मामले में अधीक्षण अभियंता को 3 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी.इससे पहले कम से कम 3 बहुमंजिला इमारतों में अधीक्षण अभियंता को जांच करनी होगी.XEN भावना मीणा के साथ सभी डिवीजनों में एक महीने तक अभियान चलाकर रिपोर्ट देनी होगी.अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित का कहना है कि अवैध कनेक्शन को काटने और उन पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए. कनेक्शन काटे,फिर भी जखीरा- जगतपुरा की इंदिरा गांधी नगर के के 10 हाउसिंग बोर्ड के अपार्टमेंट में बिना मीटर के कनेक्शन है.ग्राउंड पर जी मीडिया की पड़ताल में ये बात सामने आई थी कि अधिकतर फ्लैट्स में किराएदार है.उनसे मकान मालिक पानी का पैसा तो ले रहा है,लेकिन सालों से मीटर ही लगा हुआ नहीं है.यानि सरकारी राजस्व के साथ साथ किराएदारों को भी चूना लगाया जा रहा है.लाखों लीटर पानी अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा है.जी मीडिया ने 10 अपार्टमेंट की पोल खोली.हो सकता है कि ग्राउंड पर और भी अपार्टमेंट में ऐसी तस्वीर दिखाई दे.जिम्मेदार पिंक डिवीजन के एक्सईएन भावना मीणा का कहना है कि कई अपार्टमेंट में शिकायते मिली थी,जिसके बाद कनेक्शन काटे.लेकिन इसके बावजूद अभी भी सैकड़ों अवैध पेयजल कनेक्शन दिखाई दे रहे है. इन 10 अपार्टमेंट में चल रहा अवैध कनेक्शन का खेल- अपार्टमेंट ................ फ्लैट्स शिवालिक अपार्टमेंट........ 216 अरावली अपार्टमेंट......... 192 विंध्याचल अपार्टमेंट........ 112 गुरु शिखर अपार्टमेंट....... 80 रत्नागिरी अपार्टमेंट......... 160 नीलकंठ अपार्टमेंट......... 144 धवलगिरी अपार्टमेंट........ 133 नीलगिरी अपार्टमेंट ........ 208 अपार्टमेंट में कुल फ्लैट्स.... 1245
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Nov 25, 2025 07:46:21
Noida, Uttar Pradesh:सेंधवा थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि सितंबर माह में बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाई से अज्ञात आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें से एक आरोपी चिंटू जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि घटना का मुख्य आरोपी मनोज शर्मा उर्फ पेंटर फरार हो गया था मनोज एक कुख्यात आरोपी है और उसके विरुद्ध पूर्व में भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों मे कई मामले दर्ज हैं मनोज शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ₹5000 का ईनाम भी घोषित किया था अपने साथी चिंटू की गिरफ्तारी के बाद आरोपी मनोज शर्मा दो महीना से अलग-अलग जगह पर घूम कर फरारी काट रहा था इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत से आरोपी को पकड़ा और आरोपी के पास से लूट के पैसो मे से 17500 रु बरामद किए गए है लूट का एक अन्य साथी अभी भी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है जिससे घटना मे उपयोग किए गए कट्टा और स्प्रे भी जप्ती के प्रयास किए जा रहे है
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Nov 25, 2025 07:46:04
Ambernath, Maharashtra:कौटुंबिक वादातून घरच पेटवलं. अंबरनाथच्या चिखलोली परिसरात फ्लॅटला भीषण आग. आगीत फ्लॅट मधील साहित्य जळून खाक. सुदैवाने कोणतीही जीवित हानी नाही. अंबरनाथच्या चिखलोली परिसरात थारावानी मेघना मोन्टाना या इमारतीच्या पाचव्या मजल्यावरील एका फ्लॅटला आज सकाळच्या sुमारास भीषण आग लागली, या आगीत फ्लॅट मधील सर्व साहित्य जळून खाक झालं असून फ्लॅटचेही मोठं नुकसान झालं आहे, सुदैवानं यात कोणतीही जीवित हानी झाली नाहीये, अग्निशमन दलाच्या जवानांनी अवघ्या एक तासात या आगीवर नियंत्रण मिळवलं. मात्र ही आग एवढी भीषण होती की आजूबाजूच्या फ्लॅट ला आगीच्या ही झळा पोहचल्या, रात्रीपासूनच या फ्लॅटमध्ये कौटुंबिक वाद सुरू होता आणि या वादातूनच ही आग लावली गेली असल्याच अग्निशमन दलाच्या अधिकाऱ्यांनी सांगितलं, याबाबत पोलीस चौकशी करत असल्याचं अग्निशमन अधिकाऱ्यांनी सांगितलं.
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Nov 25, 2025 07:45:21
Noida, Uttar Pradesh:राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमलोगों की प्राथमिकता रही है। सात निश्चय-2 के तहत वर्ष 2020-25 के बीच राज्य में 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार दिया गया है। अगले 5 वर्षों (2025-30) में हमलोगों ने 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। नई सरकार के गठन के पश्चात् राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने एवं अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के लिए हमलोगों ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। बदलते बिहार के विकास की गति को बल देने हेतु बिहार में प्रौद्योगिकी और सेवा आधारित नवाचारों की न्यू ऐज इकोनॉमी (New Age Economy) के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु इस क्षेत्र की बिहार से संबंध रखनेवाले अग्रणी उद्यमियों के सुझाव प्राप्त कर योजनाओं एवं नीतियों का निर्धारण किया जाएगा। साथ ही बिहार को एक ‘वैश्विक-Back end-Hub’ एवं ‘ग्लोबल वर्क प्लेस’ के रूप में विकसित एवं स्थापित करने हेतु महत्वपूर्ण विभागों तथा प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों एवं विशेषज्ञों के सहयोग से एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी। बिहार की जनसंख्या में युवाओं की भागीदारी काफी अधिक है। इसको सार्थक दिशा देने पर बिहार देश का सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य बन सकता है। बिहार के बड़ी संख्या में उपलब्ध युवा मानव संसाधन को ध्यान में रखते हुए बिहार को पूर्वी भारत के नए टेक्नोलॉजी हब (Technology Hub) के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए बिहार में डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगा टेक सिटी व फिनटेक सिटी की स्थापना की जाएगी एवं उद्योगों का जाल बिछाने हेतु वृहद कार्ययोजना तैयार कर योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा। राज्य में नई चीनी मिलों की स्थापना एवं पुरानी बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनः चालू करने हेतु नीति एवं कार्ययोजना बनाई गई है। इसके साथ ही राज्य के सभी प्रमुख शहरों को बेहतर एवं सुंदर बनाने की योजना पर कार्य करने हेतु तैयारी एवं नई तकनीकों का उपयोग कर राज्य को अग्रणी बनाने हेतु बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन की स्थापना की जाएगी। उक्त सभी बिन्दुओं पर कार्ययोजना तैयार करने हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी गई है। यह समिति राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने एवं युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण का कार्य करेगी। आप सभी को पता है कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में औद्योगीकरण ने रफ्तार पकड़ी है। बिहार की नवनिर्वाचित नई सरकार दुगुनी ताकत से राज्य में बड़े पैमाने पर उद्योग लगाने हेतु कृतसंकल्पित है। इसके लिए औद्योगिक कॉरिडोर, उच्च गुणवत्ता की आधारभूत संरचना, हाई क्वालिटी पावर सप्लाई, जल प्रबंधन एवं कुशल मानव संसाधन आवश्यक है, जो अब बिहार में उपलब्ध हैं। राज्य में औद्योगिक विकास एवं अगले 5 वर्षों में युवाओं को नौकरी एवं रोजगार के लिए हमलोगों ने तेजी से काम शुरू कर दिया है और जो काम हमलोग शुरू करते हैं, उसे पूरा करते हैं।
0
comment0
Report
Nov 25, 2025 07:44:42
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 25, 2025 07:33:48
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड में बेहतर वित्तीय प्रबंधन का फायदा केंद्र से मिलने वाली ग्रांट में भी दिख रहा है। जहां पहले बेहतर वित्तीय प्रबंधन और खनन में पारदर्शी व्यवस्था को लेकर केंद्र की ओर से 200 करोड रुपए उत्तराखंड को प्रोत्साहन राशि दी गई वहीं अब उत्तराखंड को स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट कैपिटल इन्वेस्टमेंट मद में 1000 करोड़ अतिरिक्त मिलेंगे। राज्य को पहले ढाई हजार करोड़ रुपये इस मद के तहत मिलते थे। अब इस मद में राज्य को 3500 करोड़ रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में वित्तीय प्रबंधन को बेहतर करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहे हैं जिसका असर बड़े पैमाने पर देख रहा है। केंद्र से मिलने वाली ग्रांट पहले की तुलना में अब ज्यादा मिल रही हैं।
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Nov 25, 2025 07:33:25
Fatehpur, Uttar Pradesh:साइबर क्राइम पुलिस ने जामताड़ा की तर्ज पर साइबर अपराध करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा. गिरोह द्वारा साइबर ठगी, ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो के जरिए ठगी और सेक्सटॉर्शन किया गया. फतेहपुर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने त्रिभुवन सिंह, राहुल सिंह और जितेंद्र सिंह को गाजीपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव से गिरफ्तार किया. इनके पास से 3 एंड्रॉयड फोन और एक कीपैड मोबाइल अलग-अलग डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए. पुलिस के अनुसार वे खुद को पुलिस अधिकारी बताकर फर्जी तरीके से पैसा मांगते थे और मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का भय दिखाकर धन उगाही करते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जांच के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. साइबर क्राइम पुलिस ने जागरूकता के लिए आरोपियों के साथ एक डेमो भी कराया ताकि लोग जान सकें कि यह गिरोह कैसे घटनाओं को अंजाम देता था.
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Nov 25, 2025 07:33:12
Shravasti, Uttar Pradesh:श्रावस्ती जिले में आकाश नर्सिंग होम में पथरी के ऑपरेशन के दौरान लापरवाही के आरोप सामने आये हैं जिससे महिला की मौत हो गई। परिवार डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दूरबीन विधि से किए गए ऑपरेशन में महिला के शरीर पर कई जगह चीरे लगाए गए, जो संक्रमण का कारण बनते चले गए। संक्रमण धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल गया और हालत बिगड़ने पर परिजन उसे बहराइच लेकर गए, पर वहां भी हाथ खुले रहे। सीएमओ ने आकाश नर्सिंग होम का संचालन रोककर ताला लगा दिया, लेकिन जांच में कई दिनों तक कार्रवाई नहीं हो पाई और रिपोर्ट भी लंबित रही। अंततः मरीज की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि शुरूआती इलाज सही समय पर मिल जाता तो जान बच सकती थी और अब वे न्याय की मांग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के दावे के बावजूद हालात इतने गंभीर बने रहे कि कार्रवाई शून्य रही। क्या स्वास्थ्य विभाग दोषियों पर कठोर कार्रवाई करेगा या मामला फाइलों में दफन हो जाएगा?
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 25, 2025 07:33:01
Sikar, Rajasthan:स्पेशल स्टोरी रींगस के भैरों बाबा का मंदिर की स्टोरी भैरू बाबा की आकाशवाणी का चमत्कार, यहीं थमी थीं मूर्ति — 600 साल पुरानी आस्था हो रही है दिन दोगुनी रात चौगुनी रविवार को लगता है मेला साल भर लाखो भक्त भैरो बाबा के दर्शन कर मांगते है मनौतियां देशभर में प्रसिद्ध रींगस स्थित भैरू बाबा मंदिर का इतिहास आज भी आस्था और चमत्कारों की जीवित मिसाल है। करीब 600 वर्ष पुराना यह मंदिर उस अद्भुत घटना का साक्षी है, जब गायें चराते हुए आए गुर्जर समाज के चरवाहों की झोली में रखी पत्थर की मूर्ति यहीं आकर थम गई… और फिर कभी नहीं हिली। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के मुताबिक, कालाष्टमी के दिन भैरू बाबा की आकाशवाणी हुई थी। चरवाहों ने जब सुबह मूर्ति उठानी चाही तो वह हिली तक नहीं। तभी आकाशवाणी έγινε— “मैंने ब्रह्महत्या के प्रायश्चित हेतु पृथ्वी लोक की यात्रा इसी स्थान से प्रारंभ की थी… अब मैं यहीं निवास करूंगा।” यही स्थान आज लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। भैरव अवतार और पौराणिक कथा कथाओं के अनुसार भैरव, भगवान शिव के पांचवें रुद्र अवतार माने जाते हैं। ब्रह्मा जी के पांचवें मुख की निंदा करने पर शिव के नाखून से उनके पांचवें मुख का छेदन हुआ, जिसके कारण भैरव को ब्रह्महत्या का अभिशाप मिला। मुक्ति के लिए तीनों लोकों की यात्रा की शुरुआत पृथ्वी लोक पर रींगस से मानी जाती है। चरवाहे पहले जोधपुर के मंडोर में निवास करते थे। वहां से दूदू के पालू गांव, फिर बेनाड़ (जयपुर) होते हुए वे रींगस पहुंचे। तालाब किनारे विश्राम के बाद जब मूर्ति उठानी चाही—यहीं घटा वह दिव्य चमत्कार, और यहीं बन गया भैरू बाबा का स्थाई दिव्य धाम। मंदिर पुजारी परिवार बताता है कि मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी के दिन भैरव बाबा का जन्म हुआ था। मंदिर के चारों तरफ शमशान होने के कारण हवा से उड़ती भस्म वर्षों तक मूर्ति पर जमती रही और धीरे-धीरे मूर्ति का आकार बढ़ता गया। आज मंदिर चारदीवारी से घिरा है, लेकिन बाबा का दिव्य तेज अब भी वही है। मंदिर के सामने स्थित सती माता की छतरी भी इतिहास का अनमोल हिस्सा है। इसका निर्माण सन् 1669 ईस्वी में हुआ था। मंदिर की स्थापना इससे लगभग 200 वर्ष पुराना माना जाता है। पश्चिम दिशा में मुख करके भैरु बाबा आज भी अपने भक्तों की तुरंत सुनवाई करते हैं और लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र बने हुए हैं। वहीं मंदिर के पीछे स्थित भैरु बाबा की पवित्र जोहड़ी भी चमत्कारों से ओत-प्रोत है यहां पर स्नान मात्र से ही बांझ स्त्रियों को संतान प्राप्ति और किसी भी प्रकार की असाध्य बिमारी से छूटकारा मिल जाता है। वैसे तो खाटूश्यामजी आने वाले हर भक्त बाबा के दर पर शीश नवाकर ही आगे बढ़ते हैं लेकिन भैरु बाबा का रविवार को विशेष दिन माना गया है जिस दिन हजारों भक्त बाबा के दर पर पहुंच कर अपनी फरियाद सुनाते हैं। भैरु बाबा की पूजा-अर्चना सभी कालों से मुक्त कर देती है। बाबा भैरवनाथ को महाकाल के रुप में पूजा जाता है जिसके स्मरण मात्र से ही भय, दोष, रोग आदि से छूटकारा मिलता है। भैरु बाबा को तत्काल प्रसन्न करने के लिए हर रविवार सैंकड़ों भक्त भैरु बाबा मंदिर परिसर में बनी तिबारियों में दीपदान, भैरव नामावली के पाठ सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान करवाते हैं। भैरु बाबा का वार्षिक मेला भाद्रपद में भरता है जिसमें लाखों श्रद्धालु बाबा के दरबार मत्था टेकने आते हैं। इसी के साथ वर्षभर में चैत्र नवरात्रि, वैशाख, आश्विन नवरात्रि, माघ माह में भी बाबा के मेले भरते हैं। मंदिर पुजारी मामराज गुर्जर के अनुसार देश के पूर्व उप राष्ट्रपति भैरु सिंह शेखावत का जन्म भी भैरु बाबा के आशीर्वाद स्वरूप हुआ, पूर्व उपराष्ट्रपति शेखावत की माताजी भैरु बाबा के पुत्र रत्न की प्राप्ति की कामना को लेकर मत्था टेकने आती थी जिनके पुत्र प्राप्ति होने पर भैरु बाबा के नाम पर ही भैरुसिंह नाम रखा गया, जिन्होंने उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री जैसे उच्च पदों पर आसीन रहे। इसी के साथ चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी भैरु बाबा के जीत की कामना लेकर आते हैं और बाबा उनको विजय प्राप्त करवाते हैं। जिसका उदाहरण जयपुर के पूर्व सांसद गिरधारी लाल भार्गव थे जो मतगणना के दौरान भैरु बाबा की शरण में आ जाते थे और जीतने के बाद ही वापस लौटते थे। जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह भी भैरु बाबा के आशीर्वाद स्वरूप ही विजय हुए हैं。
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 25, 2025 07:32:16
Kota, Rajasthan:ट्रेन से गिरने पर युवक की मौत, हुई पहचान, पटना निवासी कोचिंग छात्र बहन के साथ निकाला था पटना के लिए, कोटा मुंबई रेलवे ट्रैक पर केशोरायपाटन के निकट ट्रेन से गिरे युवक की पहचान पटना निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है जो कोटा के विज्ञान नगर क्षेत्र में रहकर कोचिंग कर रहा था। हॉस्टल वार्डन राजकुमार मेघवाल ने बताया कि मृतक दीपक Kumar सोमवार रात्रि को 8:00 बजे करीब निकाला था। उसकी बहन भी कोटा में कोचिंग कर रही है दोनों भाई-बहन ट्रेन से पटना की ओर रवाना हुए थे। ट्रेन के पाटन के निकट पहुंची तो दीपक ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक कोटा में मोशन कोचिंग संस्थान से कोचिंग कर रहा था। वार्डन राजकुमार ने बताया कि दीपक पिछले कुछ दिनों से अवसाद में चल रहा था उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है उनके आने पर पोस्टमार्टम होगा। केशवराय पाटन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 25, 2025 07:31:51
Jamui, Bihar:जमुई सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में माय भारत, जमुई के द्वारा सोमवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल उपस्थित रहे और उन्होंने युवाओं को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और भारत सरकार के खेल मंत्रालय के द्वारा 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 में जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश के प्रथम प्रधानमंत्री रहे हैं। आज उन्हीं के पश्चिमी उप्र चलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने प्राथमिक जैसे जगह पर भी धारा 370 को हटाकर सभी कानून को एक जैसा बनाया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी दया शंकर सिंह, जिला युवा अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा केसरी, लोजपा जिला अध्यक्ष जीवन सिंह जदयू उपाध्यक्ष सुनील वर्णवाल, जदयू जिला युवा अध्यक्ष संजीव रावत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभय यादव और भाजपा नेत्री साधना सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मणिद्वीप अकादमी, सैनिक पब्लिक स्कूल, तक्षशिला आर्य विद्यालय, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, द रेजिडेंशियल स्कूल, उड़ान इंटरनेशनल स्कूल, जीवनदीप अकादमी तथा राघवी डांस अकैडमी—के बच्चों ने देशभक्ति और एकता पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। इसके साथ ही एन एन एस व एन सी सी के कैडेटों तथा जिले के युवा स्वयंसेवकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एकता संदेश के लिए पदयात्रा कार्यक्रम के अंत में सामाजिक एकता व भाईचारे का संदेश देने हेतु एक पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा को राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजन में प्रमुख भूमिका माय भारत जमुई की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम संचालन एवं व्यवस्था में निलेश कुमार, अखिलेश, हरिनन्दन, मनोहर, स्वाती, खुशी सहित अन्य स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। शिक्षा पदाधिकारी पर राज्यसभा सांसद भड़के कार्यक्रम के शुरू होने के बाद कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे डीईओ दयाशंकर सिंह कार्यक्रम को छोड़कर चले गए थे इस बात से राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल भड़क गए उन्होंने मंच से आयोजकों को निर्देश देते हुए कहा कि डीईओ ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया हैं उन्होंने मंच से ही आयोजकों से इस तरह के लोगो को कार्यक्रम में आमंत्रित करने से मना किया। बाइट....शंभू शरण पटेल ,राज्यसभा सांसद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top