Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272301

बस्ती- डिंगरापुर गन्ना क्रय केन्द्र पर तौल का हुआ शुभारम्भ

Nov 27, 2024 13:24:23
Haripalpur, Uttar Pradesh

बस्ती बजाज चीनी मिल रुधौली के गन्ना क्रय केन्द्र डिंगरापुर में गन्ना के तौल का शुभारम्भ हुआ। पूजन अर्चन कर एवं किसानों को लड्डू खिलाकर काटा बाबू मनीराम यादव ने शुभारम्भ किया। गन्ना क्रय केन्द्र डिंगरापुर का शुभारम्भ होने से किसानों को काफी राहत मिली है। किसान सुरेन्द्र शुक्ल, अंबिका त्रिपाठी सहित किसानों ने बताया कि पहले दिन एक ट्रक गन्ना लोड़ हो चुका है। तौल का हम लोग इंतजार कर रहे थे। काटा बाबू मनीराम यादव ने बताया तौल का शुभारम्भ किया गया। किसानों के गन्ने की तौल की जा रही है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Sept 18, 2025 10:38:13
Noida, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री - प्रधानमंत्री मंत्री जी ने देश की स्वतंत्रता के अवसर पर देश के सामने जो टैक्स रिफार्म के बारे में जो चर्चा की थी , वह 20 दिन में जनता के सामने आ गए है.. 22 सितंबर में जो लागू हो जाएगा.. प्रधानमंत्री जी का देशवासियो के लिए टैक्स रिफार्म दीपावली का उपहार भी है.. Gst के पहले जो अलग अलग टैक्स थे उससे व्यापारी और टैक्स देने वालो पर परेशान रहते थे.. Gst के आने से वन नेशन वन टैक्स की कल्पना पूर्ण हुई.. 4 लेयर टैक्स पालिसी को भी अब कम कर के 2 लेयर अब रखी गई है.. किसानों के लिए भी नई व्यवस्था में बड़े स्तर पर ध्यान दिया गया है.. नोट बुक और पेंसिल के साथ साथ शिक्षा से जुड़ी वस्तु में टैक्स कम किया गया है.. Gst रिफार्म से जीडीपी भी बड़े स्तर पर बढ़ेगी.. Gst से पहले 17 अलग अलग तरीके के टैक्स थे.. आज माल की आवाजाही आराम से सभी जगहों पर हो पा रही है.. टैक्स रिफार्म से सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश को होगा.. देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाज़ार उत्तर प्रदेश है.. टैक्स कलेक्शन बढ़ने से उत्तर प्रदेश का विकास भी बड़े स्तर हो रहा है.. इन्फ्रास्ट्रक्चर , ट्रांसपोर्ट , रोड , मेट्रो , एक्सप्रेस वे , एयरकनेक्टिविटी सभी मे उत्तर प्रदेश बड़े स्तर पर काम कर रहा.. 8 वर्षो में हमने अपने वित्तीय प्रबंधन को बना कर रखा है.. आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से हट कर देश का ग्रोथ इंजन बन कर आगे आया है.. नेक्स्ट जेन GST पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पत्रकार वार्ता सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान - GST काउंसिल ने टैक्स रिबेट की जो घोषणा की है उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए ये प्रेस वार्ता आयोजित की गई प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को कहा था वो शारदीय नवरात्र के अवसर पर लागू हो रहा है यह टैक्स रिफॉर्म का बहुत बड़ा काम है यह देशवासियों को प्रधानमंत्री का उपहार भी है जब जुलाई 2017 में GST लागू हुआ उसके पहले जो टैक्स थे उससे उद्यमी और आम आदमी प्रभावित होता था GST ने सभी टैक्स का एंट्रीगेशन करके वन नेशन वन टैक्स किया पहले चार स्तरीय टैक्स की प्रणाली है अब 12 और 28 प्रतिशत की स्लैब को समाप्त कर दिया गया अब 5 और 18 प्रतिशत की ही GST स्लैब रहेंगी इसके माध्यम से 2 लाख करोड़ का अर्थव्यवस्था में लाभ मिलने वाला है घरेलू सामान पर अब 5% या जीरो टैक्स लगेगा अब कृषि उपकरणों पर टैक्स घटा कर 5% कर दिया गया स्वास्थ्य बीमा पर GST को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया वाहनों की खरीद पर 10% की GST कटौती की गई आम आदमी भी वाहन खरीद सकेगा शिक्षण सामग्रियों पर छूट दी गई है लग्जरी आइटम पर 40% का टैक्स लगाया गया है देश की जीडीपी में इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा जीवन आसान तो व्यापार भी आसान होगा GST लागू होने के पहले 17 अलग अलग टैक्स थे पहले कोई व्यवस्था नहीं थी जो एक कर से व्यवस्था को आसान कर सके बार बार टैक्स नहीं लगता GST में सिर्फ एक बार टैक्स लगता है 2014 के पहले भारत का टैक्स कलेक्शन 5.44 लाख करोड़ होता था अब 22 लाख 80 हजार करोड़ पहुंचा है ऑपरेशन सिंदूर में भारत की ब्रह्मोस मिसाइल, आकाश और ड्रोन टेक्नोलॉजी का लोहा दुनिया ने माना उत्तर प्रदेश को GST रिफॉर्म का सबसे बड़ा लाभ मिलेगा GST उपभोक्ता टैक्स है यूपी सबसे बड़ा उपभोक्ता है पैसा था तो उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था अच्छी हुई देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट हम लोग गौतमबुद्ध नगर में बना रहे हैं पिछले आठ वर्षों में हमने वित्तीय प्रबंधन को बेहतरीन करके रखा बीमारू राज्य से उभर कर उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बना देश में सबसे अधिक किसान हमारे पास हैं GST में छूट से किसान की क्रय शक्ति बढ़ेगी उत्तर प्रदेश के चमड़ा उद्योग को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी ODOP की स्कीम 2018 में लॉन्च की गई हस्तशिल्पों के जितने भी प्रॉडक्ट होंगे उन पर GST सिर्फ पांच प्रतिशत होगी आम उपभोक्ता को राहत बढ़ेगी और मांग भी बढ़ेगी GST बढ़ी तो हमने व्यापारी परिवारों को 10 लाख का बीमा भी दिया जो ईमानदारी के साथ टैक्स देते हैं उन्हें सम्मानित किया जाता है ये दीपावली का उपहार प्रधानमंत्री का है इसके लिए उन्हें उत्तर प्रदेश की जनता की ओर आभार प्रकट करता हूं
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Sept 18, 2025 10:38:06
Moradabad, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग..... मुरादाबाद सपा कार्यालय कों खाली कराने कों अल्टीमेटम जारी, डीएम मुरादाबाद ने दिया सपा कार्यालय खाली करने कों 2 हफ्ते का अल्टीमेटम, नजूल की 953.71 वर्गमीटर भूमि पर बना हुआ है मुरादाबाद मे सपा कार्यालय, 13 जुलाई 1994 कों शासन द्वारा तत्कालीन सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव कों 250 रुपए प्रति माह के किराये पर आबंटित की गई थी भूमि, 2022 मे मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के पश्चात् भी इस भवन के नामांतरण के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ़ से कोई कार्यवाही नहीं की गई थी जिसके चलते करा गया आवंटन रद्द, पूर्व मे भी जिला प्रशासन ने सपा कार्यालय कों नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाही की दी थी जानकारी, डीएम मुरादाबाद बोले अभी सप्ताह का समय दिया गया है ताकि भवन खाली कर कब्ज़ा नगर पालिका कों दे दें, वहीँ डीएम मुरादाबाद बोले अगर उनको आदेश से आपत्ति है तो शासन कों अपना प्रत्यावेदन कर सकते है। बाइट :- अनुज कुमार सिंह, डीएम मुरादाबाद।।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 18, 2025 10:37:47
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एंकर-छतरपुर में खाद की किल्लत से अन्नदाता किसान परेशान है, खाद के लिए किसान भटक रहे हैं नौगांव रोड पर बने किसान केंद्र पर खाद लेने के लिए किसान पहुंचे जब उनको वहां पर खाद नहीं मिला तो उन्होंने चक्का जाम कर दिया, पुलिस की समझाइस के बाद जाम खोला और अब पुलिस की मौजूदगी में पुलिस सुरक्षा मे किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है,तहसीलदार स्वंय हाथो मे पचीँ लिये किसानो को बाटती हुई दिखाई दी , किसानों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में खाद न होने से वह मजबूरन मुख्यालय खाद लेने के लिए आ रहे हैं लेकिन यहां पर खाद नहीं मिल रहा है, कृषि विभाग के द्वारा खाद की उपलब्धता की दाबे तो किया जा रही है लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल रहा , पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में खाद वितरण किया जा रहा , वहीं किसानों को खाद न मिलने से उनके अंदर आक्रोश है ।,वही कृषि अधिकारी दावा कर रहे है कि उनके पास पर्याप्त खाद है बाईट-मूलचंद अहिरवार -किसान बाईट-मानिक लाल विश्वकर्मा-किसान बाईट- रविंश सिंह -कृषि अधिकारी बाईट+अरूण कुमार सोनी -सीएसपी
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 18, 2025 10:37:35
Sawai Madhopur, Rajasthan:assembly-Sawai Madhopur informar-Rashid mobile-9413816529 district-Sawai Madhopur एंकर- दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर मलारना स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त राकेश मीणा पुत्र कमलेश मीणा उर्फ बसंतीलाल निवासी खातौली दिवाड़ा थाना मलारना डूंगर के रूप में हुई। दुर्घटना की सूचना के बाद मलारना स्टेशन चौकी इंचार्ज कमलेश शर्मा और गंगापुर सिटी जीआरपी के हेड कांस्टेबल महेंद्र व्यास पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मलारना डूंगर सीएचसी पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द किया। जीआरपी गंगापुर सिटी के हेड कांस्टेबल महेंद्र व्यास ने बताया कि दुर्घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे जहां रेलवे ट्रैक के ऊपर मृतक की बाइक खड़ी हुई थी और मृतक का शव अपलाइन पर शत विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Sept 18, 2025 10:37:22
Charkhi Dadri, Haryana:कारीगर मजदूरों को नहीं कई महीनों से मेहनताना, सड़कों पर उतरे : मजदूरों के मेहनाता को अधिकारी डकार रहे, हो रहा भ्रष्टाचार : सीएम के नाम ज्ञापन सौंप दी चेतावनी, मांगे नहीं मानी तो करेंगे बड़े स्तर पर आंदोलन चरखी दादरी। भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन के आह्वान पर भवन निर्माण कारीगर और मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान जहां अधिकारियों पर उनके मेहनताना को डकारने का आरोप लगाया वहीं अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम सीटीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। कामरेड धर्मवीर सिंह व मनीराम की अगुवाई में भवन निर्माण कारीगर मजदूरों ने रोज गार्डन में एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर मंथन किया। इस दौरान अधिकारियों की कार्य शैली और सरकार द्वारा बोर्ड की साइट बंद करने पर रोष जताया। बाद में शहर में रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने आरोप लगाये कि अधिकारियों द्वारा इंक्वारी के नाम पर मजदूरों को परेशान किया जा रहा है। साथ ही सरकार से बारिश के कारण काम बंद, कारीगर को 50 हजार तो मजदूरों 30 हजार का मुआवजा देने की मांग उठाई। कहा कि उनकी मांगों पर सरकार ने संज्ञान नहीं लिया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इनपुट : मांगों को लेकर मंथन करते व रोष प्रदर्शन के शाटस बाइट : कामरेड धर्मवीर सिंह, कर्मचारी नेता गुलशन, मजदूर
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 18, 2025 10:35:51
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन के देवासगेट पर गुरुवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जहां एक 34 वर्षीय युवक सांप के काटने के बाद उसे पकड़कर सीधे अस्पताल पहुंच गया। इस घटना से अस्पताल में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, शास्त्री नगर का रहने वाला सागर चौधरी पेशे से ड्राइवर है। वह अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए उज्जैन के देवासगेट पर पहुंचा था। तभी उसे एक सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद आमतौर पर लोग डर जाते हैं और घबरा जाते हैं, लेकिन सागर ने हिम्मत दिखाते हुए उस सांप को पकड़ लिया और उसे एक डिब्बे में बंद कर सीधे अस्पताल ले गया। अस्पताल में जब युवक ने डॉक्टरों को सांप दिखाया तो सभी हैरान रह गए। कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, डॉक्टरों ने तुरंत युवक का इलाज शुरू कर दिया और सांप को अस्पताल के सामने वाले ग्राउंड में छोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक की हालत अब सामान्य है और वह खतरे से बाहर है। सागर की इस हिम्मत और सूझबूझ की चारों तरफ चर्चा हो रही है।
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 10:34:52
Khalispur, Uttar Pradesh:पनीर विक्रेता सुरेंद्र कुमार के प्रतिष्ठान पर निरीक्षण किया। विक्रेता सुरेंद्र कुमार के पास खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत अद्यतन खाद्य पंजीकरण पाया गया। निरीक्षण के समय मौके पर वास्ते बिक्री पाई गई लगभग 50 किलोग्राम पनीर के मिलावटी होने के संदेह के आधार पर उक्त पनीर का नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया। नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजा जाएगा । जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही सहायक आयुक्त खाद्य सतीश शुक्ला के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर सिद्दीकी द्वारा की गई।नहर कोठी थाना फुरसतगंज स्थित शिव किराना स्टोर जिसके मलिक विजय कुमार
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 18, 2025 10:32:32
Noida, Uttar Pradesh:धान उत्पादक किसानों के हित में उचित कदम उठाए भाजपा सरकार:कुमारी सैलजा पूसा बासमती 1509 की कीमत और उसकी पैदावार को लेकर किसान परेशान चंडीगढ़, 18 सितंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि इस बार बाढ़ और बरसात से सबसे ज्यादा नुकसान फसलों खासकर धान की फसल को हुआ, जिसका उचित मुआवजा देने में बीमा कंपनी भी हाथ खड़ा कर रही है। इस बार दाना भी छोटा हैै और काला भी पड़ गया है साथ ही पिछले वर्ष की तुलना में इस बार झाड भी कम है ऐसे में भाजपा सरकार को धान उत्पादक किसानों के हित में उचित कदम उठाना चाहिए। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा में धान की खेती मुख्य रूप से करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत, सिरसा और सोनीपत जैसे जिलों में की जाती है। इनमें से करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, और जींद को धान का कटोरा कहा जाता है, खासकर करनाल को बासमती चावल के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। करनाल जो बासमती चावल के उत्पादन के लिए बहुत प्रसिद्ध है। कुरुक्षेत्र धान उत्पादन में अग्रणी जिलों में से एक है। कैथल जिला भी धान का कटोरा कहलाता है और चावल उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण है। अंबाला धान की खेती के लिए यह एक महत्वपूर्ण बेल्ट क्षेत्र है। यमुनानगर जिले में भी बड़े पैमाने पर धान की खेती होती है। सिरसा में भी धान की खेती बड़े स्तर पर की जाती है, खासकर धान की सीधी बुवाई की तकनीक पर भी जोर दिया जा रहा है। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि इस बार मानसून की मार से किसान कराह उठा है, खेतों में पानी भरने और अधिक दिनों तक भरा रहने के चलते धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। एक ओर जहां दाना छोटा है वहीं काला भी पड़ गया है, जिससे चावल की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। पूसा बासमती 1509 की कीमत और उसकी पैदावार को लेकर भी किसान बहुत परेशान हैै, इस बार लागत खर्च निकलने की भी संभावना नहीं दिख रही है क्योंकि मंडी में इस बार धान की कीमत पिछले वर्ष की अपेक्षा कम है। धान का झाड भी पिछले वर्ष से बहुत कम है पहले जहां एक एकड़ में 30 क्विंटल तक झाड था इस बार 20 से 25 क्विंटल तक सिमट गया है और कुछ जिले तो ऐसे है जहां 15 क्विंटल प्रति एकड़ झाड रहा है। कुछ जिलों में बीमा कंपनियां धान की फसल को हुए नुकसान का मुआवजा देने में आना कानी कर रही है ऐसे में सरकार को ही कोई उचित कदम उठाना चाहिए और पीड़ित किसानों की मदद के लिए अलग से मुआवजा की घोषणा करनी चाहिए। फोटो कुमारी सैलजा --------------------------------
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top