
बस्तीः अधिकारी बनकर बंगाली डॉक्टर को दिखाया रौब, फिर हुआ फरार
बस्तीः पीएम श्री संविलियन विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन
दुबौलिया के पीएम श्री संविलियन विद्यालय वेदपुर नचना के परिसर में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक कवींद्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वेदपुर की बालिका टीम ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विधायक कवींद्र चौधरी ने कहा कि बच्चों में अपार क्षमताएं होती हैं। उनको ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलने चाहिए।
बस्तीः घर के लोग बाहर गये थे कमाने, घर आये तो सारा सामान गायब
दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पूरे परिवार के साथ शहर में कमाने गये थे. एक दिन जब घर पहुंचे तो घर के अंदर सभी कमरों का ताला टूटा मिला और कमरे में रखा कीमती सामान गायब मिला. युवक ने पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र भटपुरवा गांव निवासी उग्रसेन पांडेय जो की सह परिवार हरियाणा के पानीपत में काम कर जीविकोपार्जन चलाते थे. पड़ोस में शादी में सम्मिलित होने के लिए घर आये तो घर के अंदर सभी कमरों के दरवाजे का ताला टूटा मिला.
बस्तीः एसबीआई बैंक शाखा चिलमा के फील्ड ऑफिसर पर मुकदमा दर्ज, केसीसी का है मामला
जिले के एसबीआई बैंक शाखा चिलमा बाजार फील्ड ऑफिसर के खिलाफ आदलत के निर्देश पर दुबौलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पारसनाथ चौधरी केसीसी का पैसा जमा किया था। वह गमन हो गया जिसको लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच कर रही है।
बस्तीः पीयूष एकेडमी डेईडीहा में बच्चों को पिलाई गयी चेचक की दवा
दुबौलिया विकास क्षेत्र के पीयूष एकेडमी डेईडीहा बाजार के बच्चों को चेंचक की दवा पिलाई गयी। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर विद्यालय की ओर से लगातार स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कीड़े की दवाएं दी जाती है। महेन्द्र प्रताप वर्मा के निर्देशन में सुबह कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 600 बच्चों को चेंचक की दवाएं पिलाई गई। प्रवन्धक महेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हम सभी की है। स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मतिष्क का विकास होता है।