Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shiv Kumar Chaudhary
Basti272301

बस्तीः अधिकारी बनकर बंगाली डॉक्टर को दिखाया रौब, फिर हुआ फरार

SKShiv Kumar ChaudharyJan 10, 2025 15:03:38
Aeelaha, Uttar Pradesh:
दुबौलिया थाना क्षेत्र के पायकपुर चौराहे एक बंगाली डॉक्टर को अधिकारी का धौंस दिखकर फिर फरार होने के मामला प्रकाश में आया है। लोगों ने सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे लेकर लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।
1
comment0
Report
Basti272131

बस्तीः पीएम श्री संविलियन विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

SKShiv Kumar ChaudharyDec 06, 2024 13:18:19
Bijara, Uttar Pradesh:

दुबौलिया के पीएम श्री संविलियन विद्यालय वेदपुर नचना के परिसर में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक कवींद्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वेदपुर की बालिका टीम ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विधायक कवींद्र चौधरी ने कहा कि बच्चों में अपार क्षमताएं होती हैं। उनको ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलने चाहिए।

1
comment0
Report
Basti272301

बस्तीः घर के लोग बाहर गये थे कमाने, घर आये तो सारा सामान गायब

SKShiv Kumar ChaudharyNov 29, 2024 15:38:57
Haripalpur, Uttar Pradesh:

दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पूरे परिवार के साथ शहर में कमाने गये थे. एक दिन जब घर पहुंचे तो घर के अंदर सभी कमरों का ताला टूटा मिला और कमरे में रखा कीमती सामान गायब मिला. युवक ने पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र भटपुरवा गांव निवासी उग्रसेन पांडेय जो की सह परिवार हरियाणा के पानीपत में काम कर जीविकोपार्जन चलाते थे. पड़ोस में शादी में सम्मिलित होने के लिए घर आये तो घर के अंदर सभी कमरों के दरवाजे का ताला टूटा मिला.

1
comment0
Report
Basti272301

बस्तीः एसबीआई बैंक शाखा चिलमा के फील्ड ऑफिसर पर मुकदमा दर्ज, केसीसी का है मामला

SKShiv Kumar ChaudharyNov 28, 2024 15:54:15
Haripalpur, Uttar Pradesh:

 जिले के एसबीआई बैंक शाखा चिलमा बाजार फील्ड ऑफिसर के खिलाफ आदलत के निर्देश पर दुबौलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पारसनाथ चौधरी केसीसी का पैसा जमा किया था। वह गमन हो गया जिसको लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच कर रही है।

1
comment0
Report
Advertisement
Basti272301

बस्तीः पीयूष एकेडमी डेईडीहा में बच्चों को पिलाई गयी चेचक की दवा

SKShiv Kumar ChaudharyNov 28, 2024 13:40:06
Haripalpur, Uttar Pradesh:

दुबौलिया विकास क्षेत्र के पीयूष एकेडमी डेईडीहा बाजार के बच्चों को चेंचक की दवा पिलाई गयी। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर विद्यालय की ओर से लगातार स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कीड़े की दवाएं दी जाती है। महेन्द्र प्रताप वर्मा के निर्देशन में सुबह कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 600 बच्चों को चेंचक की दवाएं पिलाई गई। प्रवन्धक महेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हम सभी की है। स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मतिष्क का विकास होता है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top