बस्ती जिले के बढ़नी गांव में सोलर पैनल चोरी करने का एक मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित ने नगर थाने पर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। रविवार को पीड़ित रामतेज ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि शनिवार को सिंचाई के बाद सोलर पैनल लाकर घर के बाहर रख दिया था. सुबह जब देखा तो एक पैनल गायब था। सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर पता चला कि घर के बाहर रखें एक पैनल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है। पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

Basti - घर के बाहर रखे सोलर पैनल की हुई चोरी, पीड़ित ने नगर थाने पर दी तहरीर
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हालिया थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह द्वारा हलिया में पत्रकार गौरव श्रीवास्तव के साथ थाने में बदसलूकी की गई और उनके साथ बतमीजी कर थाने से बाहर भगा दिया. गौरव श्रीवास्तव ने हालिया थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कुछ दिनों पहले भी एक स्थानीय वरिष्ठ वकील के साथ मारपीट की थी. पत्रकार ने बताया कि थाने पर एक नाबालिक लड़की के केश के सिलसिले में जानकारी लेने के संदर्भ में हालिया थाना गए थे. थाने पर पक्ष और विपक्ष दोनों पार्टी को बैठाया गया था, जब पत्रकार गौरव श्रीवास्तव पीड़ित पक्ष से बात करने लगे तो थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गौरव श्रीवास्तव पर भड़क गए और पत्रकार के सम्मान के खिलाफ कई बातें बोली और उनके साथ बदसलूकी कर उन्हें थाने से बाहर भगा दिया।
आगामी 24 मई को सरदार पटेल संस्थान ट्रस्ट गोंडा पटेल समाज के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित करेगा. उक्त के संबंध में रविवार को सरदार पटेल संस्थान में एक आवश्यक बैठक करके निर्णय लिया गया की 24 मई को पांच दर्जन मेधावी छात्रों और समाज के अग्रदूतों को सम्मानित किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन ने की. इस अवसर पर काफी संख्या में पटेल समाज के कार्यकर्ता और संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे।
छतरपुर के हरपालपुर के नजदीक देर रात झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 339 पर एमपी सीमा से सटे तैईया के बॉर्डर पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलते हुए अचानक एक गाड़ी में धमाका हो गया, जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई. हादसे में आठ लोग पूरी तरह झूलस गए, और अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है,जहां पर उनकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है।
शराब के नशे में धुत महिलाएं और पुरुष आपस में भिड़े. सभी ने जमकरएक दूसरे पर लाठी-डंडे और लात घूंसे बरसाए। मारपीट में महिला समेत तीन लोगों चोट आई है. यह मारपीट पुलिस के सामने बीच सड़क पर ही हो रही थी. अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली के पास का मामला है।
“ नमामि गंगे” ने सोमवार को वैशाख पूर्णिमा के स्नान पर्व पर दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए पर्यावरण संरक्षण के संदेश को ध्वनि विस्तारक यंत्र से जन-जन तक पहुंचाकर गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। मान्यताओं के अनुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने बुद्ध अवतार लिया है। बता दें कि, स्वच्छता जागरूकता के दौरान विदेशी पर्यटकों ने भी लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व "नमामि गंगे" काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने किया।
यूपी के बलिया में शराब तस्करी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा. बैरिया थाने की पुलिस ने ग्राम चक्की चाँद दियर में स्थित कम्पोजिट शराब दुकान के अनुज्ञापि और सेल्समेन के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक अनुज्ञापि कुंदन सिंह व सेल्समैन के द्वारा चोरी- चुपके बिहार में शराब तस्करी की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर शराब दुकान के अनुज्ञापि के दुकान के ठीक पीछे झाड़ियों में रखे शराब की तीन बोरियां बरामद की गई है ,जो बिहार भेजनी थी. बहरहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।
हरदोई।कोतवाली शहर क्षेत्र के व्यस्ततम सिनेमा रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब काशीनाथ ज्वेलर्स के पास एक बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई. बिजली के तारों में लगी भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया. घटना के दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी. इससे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को टाल दिया गया. वहीं स्थानीय दुकानदार और राहगीर मौके से सुरक्षित दूरी बनाकर खड़े हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही बिजली के तारों में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं, जिससे कुछ देर के लिए इलाके में धुएं का गुबार छा गया. आग इतनी भीषण थी कि आसपास की दुकानों के शटर बंद कर दिए गए।
रामगढ़ हुकुम छपरा गंगापुर स्थित महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के आचार्य सहित बटुकों ने मां भागीरथी के पावन तट पर चल रहे युद्ध को अपने पक्ष में करने एवं वीर सपूतों के रक्षा के लिए रुद्राभिषेक एवं शत्रु नाशन सूक्त पाठ कर हवन किया धर्म की जय हो विधर्मियों का नाश हो के जयकारे से पावन तट गुंजायमान रहा। गुरुकुलम के आचार्य श्री मोहित पाठक जी ने कहा जो भी भारत मां के सामने आंख उठाए, वह सामना करने लायक न रहे. ऐसी प्रार्थना हम सभी ने भगवान से की है , यदि देश के लिए जरूरत पड़ी तो हम सभी कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
गजरौला के गंगा धाम तिगरी में सवेरे से ही श्रद्धालुओं का आगमन आरंभ हो गया था। हालांकि यहां कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्नान को आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों के साथ ही घाट तक पहुंच रहे है। इससे वहां अव्यवस्थाएं हावी हैं। पंडित गंगाशरण शर्मा एवं पंडित ऋषभ शर्मा ने गजरौला इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान का ध्यान इस और आकृष्ट कराया है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ घाट पर वैशाख माह की पूर्णिमा के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. स्नान करने के बाद गंगा जी की पूजन कर पंडितों को दान दक्षिणा दी. आज के दिन श्री हरि ने कच्छप अवतार लिया था ,भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को बुद्ध जयंती के रूप में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने,दान,पूजा और व्रत का विधान होता है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह और पुलिस बल ने चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखी।