
समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में स्कूलों के मर्ज करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
राजस्थान के जालौर में बस्ती जनपद के 3 लोगों की मौत
पचपेडिया रोड पर स्थित पंचर की दुकान के पीछे मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
बस्ती पहुँचे नगीना सांसद चन्द्र शेखर रावण को सुनने के लिए उमड़ी भीड़
UP News: प्रेमिका से मिलने आए युवक की पीट-पीटकर हत्या, बस्ती में 5 आरोपी गिरफ्तार
बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के डढ़वा तिवारी गांव में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार वांछित अभियुक्तों और एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे बस्ती पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने घटना की जानकारी दी।
बस्ती पहुँचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धारा सिंह चौहान ने बस्ती सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर गिनाई मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियां
UP - हाई टेंशन तार से दो भाइयों की मौत, ग्रामीणों का प्रदर्शन!
UP - पुलिस उत्पीड़न से त्रस्त राम बाबू तिवारी की आत्महत्या: क्या मिलेगी न्याय की उम्मीद?
UP - बस्ती में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा, चुनाव में नए पदाधिकारियों का चयन!
UP- बड़ेवन स्थित सपा कार्यालय पर मासिक समीक्षा बैठक
UP News: अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव रामनयन पटेल का भव्य स्वागत, संगठन को मजबूत करने का संकल्प
अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव रामनयन पटेल का जिले में कई जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल के संयोजन में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में रामनयन पटेल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि एक मजबूत संगठन से ही राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव राम सिंह पटेल, प्रदेश सचिव संजय सिंह ‘पगार’, उपाध्यक्ष सुखराम पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष आत्माराम पटेल, राकेश वर्मा और जिला महासचिव शिवकुमार चौधरी सहित कई नेता मौजूद थे। सभी ने विश्वास जताया कि रामनयन पटेल के नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी।
UP News: बस्ती में मोबाइल चोरी और ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 जालसाज गिरफ्तार, 10 मोबाइल बरामद
बस्ती जिले में पुलिस ने मोबाइल चोरी और ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। CO सदर ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स से पुलिस ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सीओ के मुताबिक ये आरोपी मोबाइल चोरी करके उससे जुड़े बैंक खातों और ऑनलाइन लिंक को निशाना बनाते थे। गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं - एक पश्चिम बंगाल, एक झारखंड और एक बिहार से है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।
Basti - अनिल राजभर का मूडघाट पर भव्य स्वागत
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का मूडघाट पहुंचने पर शिव पूजन राजभर के नेतृत्व में बलराम गौड़, इंद्रजीत राजभर, वीरेंद्र राजभर, रामचंद्र राजभर, बसंत लाल राजभर, अरविंद राजभर,श्यामू राजभर, राम करन राजभर, कृष्ण चन्द राजभर,रवि राजभर,दिनेश राजभर,प्रदीप राजभर सहित तमाम लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि हमारी सरकार लगातार लोगों को हितों के लिए काम कर रही है। हम सभी को सरकार की नीतियों को लेकर लोगों के पास जाकर उन्हें बताने की जरूरत है।
Basti: समर कैंप में बच्चों ने योग से जाना स्वास्थ्य का महत्व
Basti: बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध तेज, 29 मई को कार्य बहिष्कार का ऐलान
शनिवार को बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों पुरुषों के साथ महिला कर्मचारी भी शामिल हुईं। कर्मचारियों ने लखनऊ कार्यालय से जारी चेतावनी भरे पत्रों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया। यूनियन नेता अशर्फीलाल ने कहा कि अगर बिजली विभाग का निजीकरण होता है तो गरीबों और किसानों के लिए बिजली का उपयोग करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि निजीकरण के बाद बिजली की दरें 15 से 16 रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ सकती हैं जिससे झोपड़ियों में जल रहे बल्ब भी बुझ जाएंगे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो वे 29 मई को पूरी तरह कार्य बहिष्कार करेंगे।
Basti - एडीएम प्रतिपाल चौहान ने अभिलेखागार का किया औचक निरीक्षण
एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने शनिवार को अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया,जिससे कार्यालय में हलचल मच गई. निरीक्षण के दौरान अभिलेखागार में कर्मचारियों के सिवा एक-दो लोगों के देखने पर अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी, एडीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि अभिलेखागार एक संवेदनशील क्षेत्र है,जहां बिना अनुमति किसी का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। एडीएम ने साफ-सफाई बेहतर करने का भी निर्देश दिया है।
Basti - पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ वांछित आरोपी
बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदहिया कला गांव में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी महेश सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने वांछित अपराधी मनोज बॉसखोर को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की थी। इस दौरान मनोज ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से मनोज घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मनोज बॉसखोर पर राधिका नाम की महिला को जलाकर मारने का संगीन आरोप है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
Basti - महादेवा विधायक ने ठेकेदार को लगाई फटकार, वीडियो वायरल
बस्ती जिले के महादेवा विधानसभा के अमरौना से सिल्लो तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. महादेवा विधायक दुधराम सड़क की गुणवत्ता जानने के लिए मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान महादेव विधायक ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए सड़क के निर्माण में गुणवत्ता बरकरार रखने की हिदायत दे रहे है. महादेवा विधायक दुधराम का ठेकेदार को फटकार लगाने का यह वीडियो मंगलवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Basti: बखिरा से भानपुर तक निकली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में बखिरा से भानपुर चौराहे तक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और देशभक्ति का जोश देखने को मिला। इस मौके पर संजय चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस साहस से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, वह सराहनीय है और इससे सेना का मान-सम्मान और भी बढ़ा है।
Basti - गणेशपुर नगर पंचायत में निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, गनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनमती चौधरी के नेतृत्व में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा गनेशपुर नगर पंचायत के चौरवा तिराहा से चलकर शंकर नगर चौराहा बड़ी बाजार और विभिन्न वार्डो से होते हुये ‘वंदे मातरम’, भारत माता की जय, ‘भारतीय सेना जिन्दाबाद’ का नारा लगाते हुए हाथों में तिरंगा लिए पुलिस चौकी तिराहा तक पहुंची. भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को सम्बोधित करते हुए दयाराम चौधरी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का साहसिक अभियान राष्ट्र के सम्मान का प्रतीक बन चुका है, यह तिरंगा यात्रा न केवल आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष नागरिकों को सच्ची श्रद्धांजलि हैं, बल्कि पूरे देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश देती हैं।
Basti: जिलाधिकारी और SP ने किया बस्ती जिला कारागार का अचानक निरीक्षण
बस्ती के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जेल की बैरकों, अस्पताल और मेस का जायजा लिया और कैदियों से बातचीत कर व्यवस्था की स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान जेल कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे अपने सभी दायित्वों का ठीक से पालन करें और जेल में किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधि या व्यक्ति न पाए जाएं। इस मौके पर जेल अधीक्षक, पीआरओ व अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।
बस्ती में बाहरी महिलाओं का रहना बना चर्चा का विषय
बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गौरी दत्त धर्मशाला में दर्जनों की संख्या में बाहरी महिलाएं निवास कर रही थी. सूचना के बाद मौके पर सीओ सिटी, महिला थाना प्रभारी व कोतवाली थाने की टीम पहुंच गई। मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैसीओ सिटी ने बताया कि यह सभी राजस्थान की रहने वाली हैं और यह घुमंतू जातियां है।
Basti - राजन इंटरनेशनल एकेडमी में छात्रों को पुरस्कार देकर बढ़ाया गया उत्साह
राजन इण्टरनेशनल एकेडमी में प्लेवे से इण्टर मीडिएट के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रबंधक निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का हौसला बढाते हुये कहा कि वैसे तो सभी छात्र हमारे लिये महत्वपूर्ण है, किन्तु कुछ छात्र जो प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करते हैं. उन्हें इसलिये पुरस्कृत किये जाता है. जिससे परस्पर शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा बढे और छात्र स्वतः प्रेरणा से बेहतर शिक्षा की ओर आगे बढे। कहा कि राजन इण्टरनेशनल एकेडमी अब एक वृहद शैक्षणिक परिवार बन चुका है।
Basti - कोर्ट ने शिक्षक के बकाया वेतन पर 14 लाख की कुर्की का नोटिस दिया
कोर्ट के निर्देश पर दी DIOS कार्यालय पर कुर्की का नोटिस दिया गया है। नोटिस चश्पा करने पहुंचे कोर्ट के अमीन रजवंत सिंह ने बताया कि शिक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बकाया वेतन भुगतान न होने पर न्यायालय में वाद दाखिल किया था। जिस पर कोर्ट ने बकाया वेतन के रूप में 14 लाख 38 हजार 104 रुपए भुगतान का आदेश दिया था। भुगतान न होने पर न्यायालय ने कुर्की का नोटिस चस्पा करने का आदेश दिया है। न्यायालय के अमीन ने बताया कि नियत तिथि तक भुगतान न करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Basti: दिनदहाड़े सर्राफा दुकान से सोने की चेन चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मंगल बाजार में स्थित बिंदेश्वरी प्रसाद जगदंबा प्रसाद सर्राफ की दुकान में मंगलवार को एक युवक ग्राहक बनकर आया और सोने की चेन दिखाने को कहा। जैसे ही दुकानदार ने चेन दी, वह युवक उसे लेकर भाग निकला। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। अचानक हुई इस चोरी से दुकानदार और आसपास के व्यापारी डर गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।