बस्तीः बस्ती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का गेट नहीं खुलने पर यात्रियों ने जमकर किया हंगामा
बस्ती रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दोपहर तक यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। गोरखपुर से चलकर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल तक जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन बस्ती रेलवे स्टेशन पर 9:59 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, लेकिन ट्रेन के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद थीं। इससे परेशान होकर यात्रियों ने प्रदर्शन और हंगामा किया। ट्रेन 10:09 बजे बस्ती स्टेशन से आगे के लिए रवाना हो गई, लेकिन कई यात्री ट्रेन में बैठने से छूट गए।
सपा प्रतिनिधिमंडल ने DM से की मुलाकात, कोविड के सेवाएं देने वाले स्टाफ की नियुक्ति का मुद्दा उठाया
सपा के प्रतिनिधिमंडल ने कोविड के दौरान अपनी सेवाएं देने वाले टेक्निशियन और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात की। सदर विधायक महेंद्रनाथ यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग स्थानीय स्तर पर नियुक्ति में रुकावट डाल रहा है, जबकि शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले का समाधान किया जाएगा।
अमहट घाट पर डूबे युवक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम
बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अमहट घाट पर डूबे युवक की तलाश आज दूसरे दिन भी जारी है। सोमवार को देर शाम नहाने गए युवक अचानक नदी में डूब गए और लापता हो गए। युवक के परिजनों की स्थिति दुखद है, वे लगातार अपने बेटे के लौटने की उम्मीद में रो-रोकर परेशान हैं। एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन जारी रखी है।
मुण्डेरवा में खजौला पुल के पास मारपीट कर व्यक्ति को गाड़ी में बैठाने की सूचना
थाना मुण्डेरवा क्षेत्र के खजौला पुल के पास सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से काले कोट पहने व्यक्ति को मारपीट कर गाड़ी में बैठाने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक बस्ती ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिवक्ता प्रदीप पांडेय ने बताया कि वह संतकबीर नगर जा रहे थे।
बस्ती में जेई को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया, देखिए वीडियो!
बस्ती के गौर विद्युत उपकेंद्र के बेलहिया पर तैनात जेई वेद प्रकाश को आज 1 kw. के कनेक्शन के नाम पर 20 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जेई के खिलाफ राम उजागिर मौर्य ने शिकायत की थी, जिसके बाद बस्ती पहुंची टीम ने जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि उसने घर के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जहां सर्वे के बाद जेई ने उससे 20 हजार रुपए की डिमांड की। वहीं पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी।
मोहित यादव अपहरण मामले में तीन और अभियुक्त गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार
बस्ती जनपद के चर्चित मोहित यादव अपहरण मामले में पुलिस ने तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने मारपीट के बाद मोहित की जान लेकर कर शव को कुआनो नदी में फेंक दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। मामले का मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार है और उस पर 25000 का इनाम घोषित किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। मोहित यादव के शव की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम बस्ती पहुंची है।
छात्र मोहित यादव अपहरण के चलते सरदार सेना ने CM को भेजा ज्ञापन
छात्र मोहित यादव के अपहरण मामले में सरदार सेना ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। सेना ने पुलिस प्रशासन पर 12 घंटे में मोहित की बरामदगी का आश्वासन पूरा न करने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा न करने पर भी सवाल उठाए। साथ ही सरदार सेना ने मोहित के परिवार को सुरक्षा, उसकी बरामदगी और लापरवाह पुलिसकर्मियों को दंडित करने की मांग की है।
बस्ती में दिनदहाड़े छात्र नेता का हुआ अपहरण
बस्ती सदर कोतवाली के पिकौरा दत्तू राय क्षेत्र में दिनदहाड़े दर्जनों बदमाशों ने एक छात्र नेता का अपहरण कर लिया। सूचना के अनुसार बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की, फिर युवक को बाइक पर बिठाकर ले गए। जिसके चलते यह घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं अपहरण किए गए युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। आपको बता दें कि परिजन जान जाने की आशंका जता रहे हैं और पुलिस की कई टीमें युवक की तलाश में जुटी हुई हैं।
नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक हंगामे के कारण हुई स्थगित
कुदरहा चौकी के पास स्थित ज्वैलरी की दुकान को देर रात चोरों ने बनाया निशाना
बस्ती जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज महादेवा विधायक दूधराम के साथ रामपुर तटबंध का किया निरीक्षण
बस्ती जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज महादेवा विधायक दूधराम के साथ रामपुर तटबंध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ खंड के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ के पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए तथा साथ ही बंधों पर लगातार नजर बनाए रखा जाए।जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान महादेवा विधायक दूधराम ने बंधे के आसपास रहने वाले लोगों की समस्याओं से उनको अवगत कराया तथा उनके निराकरण की मांग की।
बस्ती जिले के कप्तानगंज में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, कई घायल
बस्ती जिले के कप्तानगंज बाजार में अजमेर शरीफ से बिहार जा रही यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पलट गई। सूचना के अनुसार हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। आपको बता दें कि सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।
बस्ती पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, करेंगे मंडलीय समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दौरान बस्ती पुलिस लाइन पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे। वे वहां से कार का इस्तेमाल करते हुए सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मंडलायुक्त सभागार के लिए रवाना होंगे। वहां पर उन्होंने मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की है।
राहुल गांधी का पुतला फूंकने पर कांग्रेसियों में नाराजगी, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
हिंदू संगठनों द्वारा राहुल गांधी के पुतला जलाने के विरोध में कांग्रेस समर्थकों ने आज शास्त्री चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने और हाथरस में हुई घटना के खिलाफ मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा देने और बाबा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बस्ती जनपद में लगातार हो रही बारिश से बढ़ रहा सरयू नदी का जलस्तर, प्रशासन अलर्ट
बस्ती जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते जहां एक तरफ लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वहीं सरयू नदी के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। लगातार हो रही जलस्तर के वृद्धि से नदी के किनारे बसे गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। लोगों को बाढ़ का खतरा सता रहा है। हालांकि जिला प्रशासन का कहना है की बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है और तैयारी पूरी कर ली गई है।
बस्ती में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। आपको बता दें कि उन्होंने जिला अस्पताल से जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं डीएम ने कहा कि इस मौसम में मलेरिया जैसे रोगों का खतरा रहता है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को साफ-सफाई पर ध्यान देने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए।
मुंडेरवा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार की गई जान
बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम के पास NH-28 पर एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी जान चली गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम के पास NH-28 पर एक व्यक्ति साइकिल से सामान बेचने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे तेज टक्कर मार दी। पुलिस ने मृतक की पहचान आधार कार्ड से कानपुर निवासी के रूप में की है।
बस्ती में तेज रफ्तार बस की टक्कर से सड़क हादसा, एक घायल
बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के सिसवा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार सवार को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार घायल की पत्नी स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं। भिड़ंत के दौरान कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई और बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
बस्ती में चाट विक्रेता की ली गई जान
बस्ती में एक चाट विक्रेता की जान ले ली गई थी। सूचना के अनुसार घर लौटते समय मोहल्ले के एक शराबी युवक ने पैसे मांगे। जिसके चलते मना करने पर आरोपी ने पहले ईंट से हमला किया, फिर धारदार हथियार जान ले ली। घायल को जिला अस्पताल से लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया है। आपको बता दें कि आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों पुलिस को दी थी।
बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पतेलवा मोहल्ले में एक 40 वर्षीय युवक का शव मिला था। सूचना के अनुसार मृतक की पहचान कर ली गई है, जो कासगंज का निवासी था और गैस स्टोव बनाने का काम करता था। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी। मामले के तहत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जान जाने के सही कारणों का पता चल पाएगा जिसके चलते जांच जारी है।
बस्ती के तालाब में डूबने से 3 नाबालिक बच्चियों की गई जान
बस्ती जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सोनौरा पाठक गांव में 3 नाबालिक बच्चियां आम बीनने गई थीं। जिसके बाद गर्मी के चलते वे तालाब में नहाने लगीं, लेकिन अचानक गहरे पानी में उनका पैर जाने की वजह से वे डूब गईं। सूचना के अनुसार गांव के अन्य बच्चों ने परिजनों को सूचित किया और लोगों ने बच्चियों को निकाला, लेकिन उनकी मौके पर ही जान चली गई थी। इस मामले के तहत वाल्टरगंज पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने घटनास्थल पर जानकारी भी दी।
हरैया क्षेत्र के हाइवे पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, टोल टैक्स से हो रही सड़कों की खराबी
हरैया थाना क्षेत्र के हाइवे से बेलाडे शुक्ल बिशेषरगंज मार्ग के पास के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज हरैया तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि हाइवे पर बड़े वाहन टोल टैक्स बचाने के लिए गांव की सड़कों पर भी आवागमन कर रहे हैं। इससे दिन-रात गांव की सड़कें भी खराब हो रही हैं और दुर्घटनाएं हो रही हैं। कुछ दिन पहले बैरियर लगाकर बड़े वाहनों के आवागमन को रोका गया था।
कलवारी के टाडा कलवारी मार्ग पर स्थिति कृष्णा ढाबा में शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग
कलवारी थाना क्षेत्र के टाडा कलवारी मार्ग पर स्थिति कृष्णा ढाबा में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। अचानक आग लगने की वजह से ढाबे पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग ने भीषण रूप ले लिया। जिससे सब कुछ जलकर खाक हो गया।
बस्ती के ऑर्थोपेडिक सेंटर पर इलाज के दौरान गई एक मरीज की जान
बस्ती के जिला अस्पताल के पास स्थित सूर्या ऑर्थोपेडिक सेंटर पर इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। आपको बता दें कि परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहीं CMO ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया। परिजनों का कहना है कि गलत इलाज की वजह से मरीज की मौत हुई। वहीं, डॉक्टर का कहना है कि ऑपरेशन के बाद मरीज को अटैक आया और उसकी मौत हो गई। साथ ही प्रशासन मामले की जांच में जुटी है।
मदरसे के मौलवी पर अश्लील हरकतों का आरोप, ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग
जिले के मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम गांव के मदरसा अरबिया शमसुल उलूम के मौलवी अब्दुल हफीज पर बच्चों से अश्लील हरकतें करने और अपने गुप्तांग धुलवाने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले से परेशान होकर ग्रामीण एसपी गोपालकृष्ण चौधरी के कार्यालय पहुंचे और मौलवी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि मौलवी इलाके का माहौल खराब कर रहा है। बच्चों और उनके परिवारों की शिकायत पर एसपी बस्ती से भी संपर्क किया गया है।
लालगंज थाना क्षेत्र में कुवानों नदी में नहा रहे 2 बच्चों की गई जान
बस्ती जिले के कुवांनो नदी में लालगंज घाट पर नहा रहे दो बच्चों के अचानक पैर फिसलने से बह गए। पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण दोनों बच्चे डूब गए। घटना की सूचना पर लालगंज SHO पहुंचे। वहीं स्थानीय गोताखोरों द्वारा काफी तलाश के बाद दोनों युवकों को नदी से निकाला गया। जिसके बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 14 वर्षीय व 15 वर्षीय नाबालिग बालकों की पहचान निवासी दैजी के रूप में हुई। वहीं पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।