PINEWZ
PINEWZPINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Back
Rakesh
Basti272001blurImage

Basti - महादेवा विधायक ने ठेकेदार को लगाई फटकार, वीडियो वायरल

RakeshRakeshMay 20, 2025 13:29:48
Basti, Uttar Pradesh:

बस्ती जिले के महादेवा विधानसभा के अमरौना से सिल्लो तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. महादेवा विधायक दुधराम सड़क की गुणवत्ता जानने के लिए मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान महादेव विधायक ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए सड़क के निर्माण में गुणवत्ता बरकरार रखने की हिदायत दे रहे है. महादेवा विधायक दुधराम का ठेकेदार को फटकार लगाने का यह वीडियो मंगलवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

0
Report
Basti272001blurImage

Basti: बखिरा से भानपुर तक निकली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

RakeshRakeshMay 20, 2025 13:26:04
Basti, Uttar Pradesh:

मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में बखिरा से भानपुर चौराहे तक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और देशभक्ति का जोश देखने को मिला। इस मौके पर संजय चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस साहस से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, वह सराहनीय है और इससे सेना का मान-सम्मान और भी बढ़ा है।

0
Report
Basti272001blurImage

Basti - गणेशपुर नगर पंचायत में निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा

RakeshRakeshMay 19, 2025 12:31:29
Basti, Uttar Pradesh:

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, गनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनमती चौधरी के नेतृत्व में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा गनेशपुर नगर पंचायत के चौरवा तिराहा से चलकर शंकर नगर चौराहा बड़ी बाजार और विभिन्न वार्डो से होते हुये ‘वंदे मातरम’, भारत माता की जय, ‘भारतीय सेना जिन्दाबाद’ का नारा लगाते हुए हाथों में तिरंगा लिए पुलिस चौकी तिराहा तक पहुंची. भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को सम्बोधित करते हुए दयाराम चौधरी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का साहसिक अभियान राष्ट्र के सम्मान का प्रतीक बन चुका है, यह तिरंगा यात्रा न केवल आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष नागरिकों को सच्ची श्रद्धांजलि हैं, बल्कि पूरे देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश देती हैं। 

0
Report
Basti272001blurImage

Basti: जिलाधिकारी और SP ने किया बस्ती जिला कारागार का अचानक निरीक्षण

RakeshRakeshMay 17, 2025 08:20:10
Basti, Uttar Pradesh:

बस्ती के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जेल की बैरकों, अस्पताल और मेस का जायजा लिया और कैदियों से बातचीत कर व्यवस्था की स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान जेल कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे अपने सभी दायित्वों का ठीक से पालन करें और जेल में किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधि या व्यक्ति न पाए जाएं। इस मौके पर जेल अधीक्षक, पीआरओ व अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

0
Report