Back

टेंगरिहा राजा गांव में गैस सिलेंडर लगाते समय लीक होने से बड़ा हादसा, 9 घायल
Kakraee, Uttar Pradesh:
कलवारी थानाक्षेत्र में टेंगरिहा राजा गांव में गैस सिलेंडर लगाते समय लीक होने से भयानक हादसा हो गया जिसमे नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि एक घायल का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।
शुक्रवार शाम थानाक्षेत्र टेंगरिहा राजा गांव में रामफल पुत्र राम नयन के घर पर सुरेमन गैस सिलेंडर लगाने गए थे जैसे ही वह सिलेंडर लगाने के बाद लीकेज चेक कर रहे थे तभी अचानक आग फैल गया।
14
Report
कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया पहुंची राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल का किया निरीक्षण, किसानों को किया सम्मानित
Basti, Uttar Pradesh:
कृषि विज्ञान केंद्र पहुंची राज्यपाल ने विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया है। इस दौरान किसानों को राज्यपाल ने सम्मानित भी किया है। बंजरिया के बाद राज्यपाल आंनदी बेन पटेल अटल बिहारी बाजपेयी आडिटोरियम पहुँची जहाँ वह आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग के रही हैं।
14
Report
सीएचसी पीएचसी पर तैनात कर्मचारियों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
Basti, Uttar Pradesh:
सोमवार को बस्ती जिले के विभिन्न CHC व PHC पर तैनात कर्मचारियों पर तैनात ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन डीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे कर्मचारियों ने बताया अवनी परिधि एजेंसी के माध्यम से उनकी भर्ती की गई थी। स्वीपर, चौकीदार, वार्ड बॉय, वार्ड आया पदों पर पिछले 6 महीने से कार्य करने के वावजूद उन्हें वेतन नहीं मिला है। जिसकी वजह से उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कर्मचारियों ने बकाया मानदेय भुगतान किए जाने की मांग की है।
14
Report
बस्ती पहुँचे मंत्री दानिश आजाद ने अमहट स्थित पार्क में किया पौधरोपण, बोले-यह अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का काम
Kakraee, Uttar Pradesh:
प्रदेश सरकार के एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद बस्ती पहुंचे। अमहट स्थित सरदार पटेल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हर्रैया विधायक अजय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ पौधरोपण किया।
मंत्री ने कहा कि बस्ती जनपद में आज 40 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन पौधों को संरक्षित कर आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण की सौगात दी जाएगी।
14
Report
Advertisement
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लखनौरा ग्राम के पास नारंग रोड पर एक व्यक्ति का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
Basti, Uttar Pradesh:
पुरानी बस्ती थाने के पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव लखनौरा गांव के पास नारंग रोड पर सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
0
Report