Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

Varanasi - गंगा की सफाई के लिए "नमामि गंगे" का अनोखा अभियान

May 12, 2025 04:43:31
Varanasi, Uttar Pradesh

“ नमामि गंगे” ने सोमवार को वैशाख पूर्णिमा के स्नान पर्व पर दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए पर्यावरण संरक्षण के संदेश को ध्वनि विस्तारक यंत्र से जन-जन तक पहुंचाकर गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। मान्यताओं के अनुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने बुद्ध अवतार लिया है। बता दें कि, स्वच्छता जागरूकता के दौरान विदेशी पर्यटकों ने भी लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व "नमामि गंगे" काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने किया। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
Aug 13, 2025 09:34:14
Pali, Rajasthan:
मारवाड़ जंक्शन पाली सुरेश पवार @Palisandeep_ @sureshpava81319 मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से अरावली के गोरम घाट तक मीटर गेज ट्रेन में निकली तिरंगा रैली जिला प्रशासन के तत्वाधान में तिरंगा रैली का हुआ आयोजन पाली जिला कलेक्टर एल एन मंत्री के निर्देशन नेतृत्व में 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व को लेकर मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से अरावली के मिनी कश्मीर के नाम से विख्यात गौरम घाट मीटर गेज रेल द्वारा तिरंगा रेली का आयोजन, जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ,विधायक केसाराम चोधरी ,उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा,प्रधान मंगला देवासी समस्त विभागों के विभागीय अधिकारी रेली में सम्मिलित हुए मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से शुरू हुई तिरंगा रेली का हर रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रवासियों ने भारत माता की जयकारो के साथ स्वागत किया, तत्पश्चात गोरम घाट पहुंचकर यह तिरंगा रैली समाप्त हुई ,अरावली के दुर्गम पहाड़ियों के सर्पिला आकार के पुल गोरम घाट वादियों पर भारत माता के जयकारों के साथ तिरंगा फहराया गया, गोरम घाट पहुंचकर जिला कलेक्टर ,विधायक उपखंड अधिकारी ,एवं जनप्रतिनिधिओ ने वन विभाग सफारी गाडी में बैठ कर अरावली के मिनी कश्मीर का लुफ्त उठाया एवं ऐतिहासिक भील बेरी झरना ,जोगमंडी झरना, निरीक्षण कर वादियों में भ्रमण किया,तिरंगा रेली में सैकड़ो नगरवासी, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया बाइट 1 एल एन मंत्री जिला कलेक्टर पाली 2 केसाराम चौधरी विधायक मारवाड़ जंक्शन
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Aug 13, 2025 09:34:02
Bhiwani, Haryana:
स्वतंत्रता दिवस पर असाइनमेंट दोबारा असाइन की स्टोरी रोहनात गांवों के ग्रामीणों के साथ वॉक थ्रू (HD quality का वॉक थ्रू है इस लिंक में ) (वैसे फाइल भेजी हुई है वीडियो में जी) (https://we.tl/t-aRpA7aB9AZ) स्वतंत्रता दिवस पर स्पेशल स्टोरी : रोहनात के शहीदों ने अपना खून बहाकर देश को आजादी दिलवाई भुगत रहे है गुलामी की सजा आज भी अपने आपको मानते है गुलाम हमें भी हमारी जमीन या मुआवजा देकर आजादी में करे शामिल जमीन नहीं है तो हमारे बच्चों को दे सरकारी नौकरी अंग्रेजो ने कुएँ में डालकर मारा था लोगो को आज भी मौजूद है यह कुंए बरगद के पेड़ पर अंग्रेजो ने गावों के लोगो को फांसी लगाकर दी थी मौत आज भी गवाह है यह पेड़ अंगे्रजी हुकूमत को खत्म हुए आज बीत गया लम्बा अरसा आजादी के जश्र पर अब देश बनाएगा 79 वां स्वतंत्रता दिवस गॉव रोहनात के लोगों के लिए यह है आज भी आजादी बेमानी आज भी अंगे्रजों की दी हुई सजा को भुगत रहे है ये ग्रामवासी 1857 की क्रांति में अंगे्रजों को देश से निकालने के लिए गॉव रोहनात ने लिया था बढ चढ कर हिस्सा दिल्ली के बादशाह बहादुर शाह के आदेश पर 29 मई 1857 को गॉव रोहनात वासियों ने क्रांतिकारियों का साथ देते हुऐ अंग्रेजी हुकूमत पर बोला था आक्रमण रोहनात वासियों ने हांसी में सरकारी खजाना लूटा गावो वालो ने 12 अंगे्रजों अफसर हिसार ने तथा 11 हांसी में मारे क्रोधित होकर अंगे्रजों ने रोहनात गॉव को तोप से उडा दिया बचे कुचे लोगों को अंगे्रजों ने हांसी की सडक के बीच रोड रोलर से कुचला दिया गया हांसी की यह सडक आज भी जानी जाती हेै। लाल सडक के नाम से अंग्रेजों ने गॉव की जमीन को कर दिया था नीलाम नीलाम की हुई जमीन आज तक नहीं मिली गावो वालो को गांवों वासियो में आज भी है जमीन नहीं मिलने का रोष 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ तो लोगों ने अंगे्रजों की दी सजा वापिस लेने की मांग की लेकिन सिवा आश्वासन के लोगों को कुछ न मिला वही शहीदी दिवस पर 23 मार्च 2018 आजादी के बाद गांव में पहली बार हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खटटर ने स्वय आकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था तब मान ली गांव की सारी मांग ,लेकिन सात साल बीत जाने पर नहीं पूरी हुई उनकी मांग लेकिन गांव के लोग कह रहे है हमारी मांग पूरी न होने पर अब भी गुलाम है हमारा गांव जमीन न दे पाए सरकार तो हमारे बच्चो को सरकारी नौकरी की मांग कागजी काम पुरे किये गए न मिली जमीन हमारी गांव की जमीन आज भी दूसरे गांव के नाम है आजाद भारत में रोहनात गॉव को शहीद गॉव का दर्जा प्राप्त मुख्यमंत्री मनोहर जब आये तब 60 साल के ऊपर के लोंगो का ईलाज फ्री की घोषणा की थी तब से लेकर अब तक हमारे खाते में रूपये तो जरूर आये लेकिन कोई भी उस खाते से रूपये नहीं निकलवा सकता सबसे मिल लिए कोई समाधान नहीं हो रहा सबसे बात करके थक चुके हम देश की राजधानी से 170 किलोमीटर दूर भिवानी जिले के बवानी खेड़ा हल्के के रोहनात गांव आज भी गुलामी का दंश झेल रहा है। अंगे्रजी हुकूमत को खत्म हुए आज लम्बा अरसा बीत गया। आजादी के जश्र को आज देश 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के रूप में मनाने जा रहा है। लेकिन गॉव रोहनात के लोगों के लिए यह आजादी बेमानी है। वे आज भी अंगे्रजों की दी हुई सजा को भुगत रहे हंै। 1857 की क्रांति में अंगे्रजों को देश से निकालने के लिए गॉव रोहनात ने बढ चढ कर हिस्सा लिया था। दिल्ली के बादशाह बहादुर शाह के आदेश पर 29 मई 1857 को गॉव रोहनात वासियों ने क्रांतिकारियों का साथ देते हुऐ अंग्रेजी हुकूमत पर आक्रमण बोल दिया था। रोहनात वासियों ने तोशाम, हांसी व हिसार में अंगे्रजी हुकूमत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। आपको बता दे कि रोहनात वासियों ने हांसी में सरकारी खजाना लूटा। उन्होंने 12 अंगे्रजों अफसर हिसार ने तथा 11 हांसी में मारे। इससे क्रोधित होकर अंगे्रजों ने रोहनात गॉव को तोप से उडा दिया। जिससे गॉव में भगदड मच गई। बचे कुचे लोगों को अंगे्रजों ने हांसी की सडक के बीच रोड रोलर से कुचला दिया गया । हांसी की यह सडक आज भी लाल सडक के नाम से जानी जाती हेै। गांव वालों को दी गई मौत के ग्वाह कुंवा व बरगद का पेड़ गांव में आज भी मौजूद है। कुंवा व बरगद का पेड़ इन तस्वीरों में आप यह देख सकते है। 14 सितम्बर 1857 को गॉव को बागी घोषित कर दिया और अंग्रेजों ने गॉव को नीलाम करने की ठान ली। जब अंग्रेजों ने दोबारा कब्जा किया तो रोहणात के ग्रामीणों से इसका जमकर बदला लिया। लोगों को पकड़ कर हांसी की सड़क पर लिटा उनको कुचलवा दिया गया। इससे पूरी सड़क खून से लाल हो गया। इसकी कारण बाद में इसे लाल सड़क का नाम दे दिया गया। आप इन तस्वीरों में ये जो बरगद का पेड़ है। ये सालो से खड़ा है। इसी बरगद के पेड़ पर गांवो के लोगो को फांसी लगाकर मार दिया था। वही इसी कुँआ में अग्रेंजो से बचने के लिए लोगों ने छलांग लगा लगाकर अपनी जान दे दी थी। आज भी ये पेड़ व कुँआ इस बात का गवाह है। शहीद गांव के ग्रामीणों ने बताया कि 20 जुलाई 1857 को जमीन नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू की। गांव में कुँआ व तालाब की जमीन को छोड़कर पुरे गॉव की जमीन लगभग 20 हजार 6सौ छप्पन बीघे व 19, बिसवे कृषि योगय व गैर कृषि योगय भूमि की नीलामी आठ हजार सौ रूपये में कर दी। जिसे आस-पास के गॉवों के 61 व्यक्तियों ने खरीदा। नीलामी का चौथा भाग 2 हजार पच्चीस रूपये मौके पर जमा करवा दिऐ गए। बेदखल होने के कारण गॉव के किसान अपनी ही जमीन पर मजदूरी करने को विवस हो गए। बस गांवो में कुँवा ,तलाब व बरगद के पेड़ को नीलाम नहीं किया था। बाकी पूरा गांव समेत जमीन को भी नीलाम कर दिया था। गांव रोहणात में इस समय करीब 1500 घर हैं। गांव की आबादी चार हजार से ज्यादा है। क्रांति के समय अधिकतर परिवारों पर अंग्रेजों ने जुल्म किया था। सैकड़ों लोग उस समय बलिदान हुए थे।2018 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी गांव के विकास के साथ जमीन गांव की पंचायत के नाम करने का आश्वासन दिया। उस बात को भी 7 साल हो चुके हैंं, ले‍किन इस दिशा में कुछ नहीं हुआ।लेकिन आज तक सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। अब जमीन का वायदा किया था। अब जमीन न दे पाएं तो हमारे गाँवो के लोंगो को सरकार सरकारी नौकरी दे सकती है। उन्होंने बताया कि इसी कुएं में गावों के लोगो को 1857 में डालकर मार दिए थे। यह कुए आज भी मौजूद है। 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ तो लोगों ने अंगे्रजों की दी सजा वापिस लेने की मांग की। लेकिन सिवा आश्वासन के लोगों को कुछ न मिला। तत्कालीन संयुक्त पंजाब के मुख्यमंत्री प्रतापसिॅह कैरों ने रोहनात वासियों को मुआवजे व जमीन हिसार के समीप बीड गॉव में देने की बात कही। लेकिन इसी दौरान एक नवम्बर 1966 को हरियाणा एक अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आ गया। रोहनात वासियों ने हरियाणा सरकार के सामने मांगे रखी। लेकिन सरकार ने खजाना में पैसा न होने की बात कहकर पल्ला झाड लिया। इस प्रकार रोहनात वासियों को जमीन वापिस देने की बात आज तक पूरी न हो सकी। गांव वासियों का मानना है कि वे आज भी गुलामी की दासता को झेल रहे है। कहने को तो रोहनात गॉव को शहीद गॉव का दर्जा प्राप्त है लेकिन गॉव वासियों को अंगे्रजों की सजा से कब तक मुक्ति मिलेगा। यह भविष्य के गर्भ में छिपा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब संयुक्त पंजाब हरियाणा था तो तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों द्वारा हमारी मांग मान ली गई थी। उन्होंने हमारे गांव को हिसार में प्लाट देने की घोषणा की थी। लेकिन हरियाणा पंजाब अलग होने के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। हमने हरियाणा के कई तत्कालीन मंत्रियों से गुहार लगाई लेकिन आज तक कोई संतोषजनक फैंसला सरकार नहीं ले पाई। शहीदों के गांव के साथ सरकार का यह वर्ताव आमजन की भावनाओं को ठेस पहुँचाता है। यह सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हैं। शहीदों ने अपना खून बहाकर देश को आजादी दिलवाई थी। अंग्रेजों की गुलामी आज भी हम सजा के रूप में भुक्त रहे हैं। सरकार को यह सजा आजादी मिलते ही खत्म कर देनी चाहिए थी। सरकार द्वारा रोहनात गांव को आदर्श गांव का दर्जा दिया गया है। लोगों को सिर्फ इसी बात का मलाल है कि आज भी जो शहीदों की जमीन को निलाम किया गया था वह शहीदों के परिवारों को वापिस नहीं मिली। कई आजादी की जंग लडने वाले तत्कालीन सरकारों से गुहार लगाकर थक गए। लेकिन आज तक इस मामले में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। सरकार द्वारा गांव को सभी मूलभूत सुविधाए दी गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि समय - समय पर सरकारे बहुत आई लेकिन किसी ने स्थाई समाधान नहीं निकाला। शहीदी दिवस पर 23 मार्च 2018 को गांव में सीएम मनोहर लाल खटटर ने स्वय आकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। तब एक बार गाँवो के लोंगो की उम्मीद जगी थी। उन्होंने मांगे पूरी करने का आश्वाशन दिया था। गांव की मांगे मान ली थी। परन्तु आज तक न ही गांव प्लाट मिले है। न ही गांव में अग्रेजो क समय नीलाम की गई जमीन वापिस मिली है। मुख्यमंत्री मनोहर जब आये तब 60 साल के ऊपर के लोंगो का ईलाज फ्री की घोषणा की थी। तब से लेकर अब तक हमारे खाते में रूपये तो जरूर आये लेकिन कोई भी उस खाते से रूपये नहीं निकलवा सकता है। सबसे मिल लिए कोई समाधान नहीं हो रहा है। समय समय गाँवो वालों ने धरना भी दिया। धरने में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब तो उम्मीद धूमिल होती नजर आ रही है। नवीन शर्मा रिपोर्टर भिवानी Mob :- 09802231566 , 08901507379
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 13, 2025 09:33:51
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 को लेकर रिहर्सल कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही। सभी विद्यालय के प्रभारी मार्च- पास्ट प्रतिभागियों के साथ श्री परसराम मदेरणा स्टेडियम में करवा रहे
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Aug 13, 2025 09:33:44
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है मूसलाधार बारिश से जहां एक और दिल्ली के निवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर दिल्ली के निवासियों को जल भराव जाम से भी सामना करना पड़ा है मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली की कहानी सड़कों की हालत बहुत खराब है जो कि जल भराव के कारण टूट गई है तो कई सदके हंसने का मामला भी दिल्ली में सामने आया है पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी की मुख्य सड़क पर भी पिछले 15 दिनों से एक सड़क धसने के बाद बड़ा गड्ढा बन गया है 27 और 28 जुलाई को हुई लगातार मूसलाधार बारिश के बाद यह सड़क धीरे-धीरे बैठने लगी और कुछ दिन पहले ही यह सड़क एक बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई दरअसल इस सड़क के नीचे से सीवेज की एक बड़ी ट्रक लाइन सड़क के नीचे से गुजरती है जो की त्रिलोकपुरी कल्याणपुरी मयूर विहार पटपड़गंज के सीवेज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और सीवेज में लीकेज की वजह से ही यह सड़क पिछले कुछ दिनों पहले 10 गई और यहां पर कई फुट गहरा गड्ढा और कई मीटर चौड़ा इस सड़क पर बन गया इसके बाद स्थानीय प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन अभी तक इस लाइन की मरम्मत नहीं की जा सकी है गड्ढे के बिल्कुल नजदीक कहीं दुकान में बनी हुई है उन लोगों का कहना है कि गड्ढा धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है और मिट्टी लगातार दस रही है उन्हें डर है कि कहीं इसकी चपेट में उनकी दुकान ना आ जाए वही इस गड्ढे की वजह से दोनों और के रास्ते को बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया है यह सड़क त्रिलोकपुरी और कल्याणपुरी को पटपड़गंज मयूर विहार और लक्ष्मी नगर से जोड़ती है इस सड़क के बंद हो जाने से लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दिल्ली में लगातार बारिश के कारण भी गड्ढे में मरम्मत कार्य करने में दिक्कत आ रही है हालांकि आम जनता का कहना है कि अधिकारी इसकी शुद्ध नहीं ले रहे हैं लेकिन फिर भी जनता उम्मीद कर रही है कि जल्द ही इस गड्ढे को भरा जाएगा और सड़क को मरम्मत करके आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Aug 13, 2025 09:33:34
Charkhi Dadri, Haryana:
भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने हरियाणा कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की जारी सूची पर कटाक्ष किया : चुनाव आयोग द्वारा फर्जी वोटर काटने का स्वागत किया, प्रेस वार्ता में बोले चरखी दादरी। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने हरियाणा कांग्रेस द्वारा जारी जिलाध्यक्षों की सूची पर कटाक्ष किया है। सांसद ने कहा कि जनता को ये ही नहीं पता चल रहा है कि कौन कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बना है और ना ही से जानकारी कि ये कौन से गांव का है या किसी दूसरे जिले का है। एक साल तक नये जिलाध्यक्ष ये बता पाएंगे कि वे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने हैं। वहीं सांसद ने चुनाव आयोग द्वारा फर्जी वोट काटने की प्रक्रिया का स्वागत किया है। भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह चरखी दादरी पहुंचे और जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता ने सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता ही नहीं जानते कि कौन जिलाध्यक्ष बना है और उसकी पहचान क्या है। वहीं सांसद ने चुनाव आयोग द्वारा वोटर कार्ड काटने की प्रतिक्रिया का स्वागत किया। कहा कि नेताओं ने अपने फायदे के लिए आधार कार्ड व राशन कार्ड बनाकर फर्जी वोटर कार्ड बनाये हैं। देश से बाहर के लोगों के फर्जी वोटर काटना जायज है और ऐसे लोगों की पहचान करके वोटर कार्ड काटने भी चाहिए। फर्जी वोटर कार्ड वाले कोई भी अपराध कर फरार हो सकता है, ऐसे में उन पर लगाम कसा जा सकेगा। इनपुट : प्रेस वार्ता में जानकारी देते सांसद धर्मबीर सिंह
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 13, 2025 09:32:20
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत साथीन में बुधवार को स्मार्ट मीटर लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया व सरपंच महिपाल भडियार के नेतृत्व में पूरे गांव के लोगों ने एकजुट होकर विरोध किया, बिजलीघर के कर्मचारियों को स्मार्ट मीटर नहीं लगाने को लेकर कहा कि जबर्दस्ती स्मार्ट मीटर लगा दिया तो बिल नहीं भरा जाएगा व सरपंच महिपाल भडियार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना देने का आह्वान किया
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Aug 13, 2025 09:32:10
Shamli, Uttar Pradesh:
--- शामली: किसान यूनियन का ट्रैक्टर मार्च, तहसील तक निकाली आवाज शामली जनपद शामली में आज किसान यूनियन द्वारा एक दिवसीय ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। यह मार्च सिटी के ग्रीन सिटी मैरिज होम से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा था जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया पुलिस ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कार्यों को रोकने का प्रयास किया तो आक्रोशित होकर उन्होंने गेट खोलते हुए जबरन अंदर एंट्री की और फिर एक दिवसीय धरना देते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। आप को बता दे कि आज जनपद में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा 15 अगस्त को निकल जाने वाली ट्रैक्टर मार्च को आज 13 मार्च के दिन निकल गया है जो जनपद के सिटी ग्रीन मैरिज होम से लेकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जनपद की कलेक्ट्रेट में पहुंचे जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए एक दीप से धरना दिया और जिलाधिकारी को अपना कहीं सूत्रीय मांग का एक ज्ञापन सोपा है वही इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के मंडलीय अध्यक्ष कपिल खटीयान का कहना है। कि यह ट्रैक्टर मार्च हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के दिन निकाला जाता था, लेकिन इस बार 15 अगस्त को किसी अधिकारी या आम जन को कोई असुविधा न हो, इसलिए इसे दो दिन पहले, यानी 13 अगस्त को आयोजित किया गया है। जो यह मार्च शामली से होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंच है।जहां उन्होंने अपना ट्रैक्टर मार्च के बाद किसानों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपेगा। मार्च के दौरान किसानों ने सरकार से कृषि से जुड़े मुद्दों के समाधान की मांग की और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। बाइट .... कपिल खटीयान मंडल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 13, 2025 09:31:39
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर भोपालगढ़ नगर पालिका की ओर से नगर पालिका के कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी श्रद्धा सिंह चौधरी व ईओ सुनील चौधरी के नेतृत्व में पूरे शहर में डीजे पर तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति भावना के गीत लगाकर सभी लोगों को अपने घरों पर बुधवार से शुक्रवार तक तिरंगा झंडा फहराने का आह्वान किया। नगरपालिका के धर्मेन्द्र खोजा पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 13, 2025 09:31:29
Jamui, Bihar:
जमुई जिले के बरहट विधानसभा क्षेत्र (241) में मतदाता गहन परीक्षण अभियान के दौरान चौंकाने वाली गड़बड़ी सामने आई है। नुमर पंचायत के वार्ड संख्या 3, मतदान केंद्र संख्या 260 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेंघी में बीएलओ द्वारा मृत व्यक्तियों के नाम पर भी पुनरीक्षण फॉर्म भरने का मामला उजागर हुआ है। आयोग द्वारा जारी प्रारूप मतदाता सूची में पेंघी गांव निवासी क्रमांक संख्या 1 मो. इंतियाज मियां पिता रफीक मियां, क्रमांक संख्या 4 अबुल मियां पिता रफीक मियां और क्रमांक संख्या 3 जमीला खातून पति इंतियाज मियां के नाम दर्ज पाए गए। परिजनों के अनुसार, इन तीनों का निधन लगभग तीन वर्ष पहले हो चुका है। मृतक की बेटी गोरिया खातून ने बताया, “न तो बीएलओ घर आए और न ही कोई जानकारी दी गई। जब व्यक्ति ही नहीं है तो मतदाता सूची में नाम रखने का क्या औचित्य? नाम तो हट जाना चाहिए।” सूची में गांव के एक और मृत व्यक्ति क्रमांक संख्या 36 मोहम्मद सनीफ पिता बकरीद मियां का नाम भी शामिल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह न केवल चुनावी पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ है। ऐसे मामलों से फर्जी मतदान की संभावना बढ़ सकती है और चुनावी नतीजों की विश्वसनीयता प्रभावित हो सकती है। इस संबंध में बीएलओ अवधेश कुमार ने स्वीकार किया कि वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा, “जिनका भी नाम जुड़ा रह गया है, उसे सुधारा जाएगा। पुराने रिकॉर्ड के कारण यह गलती हुई है। जिनके नाम छूट गए या गलत तरीके से बने रह गए हैं, उनका संशोधन किया जाएगा।” बाइट....अवधेश कुमार,बीएलओ बाइट....गोरिया खातून,मृतक की पुत्री
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Aug 13, 2025 09:31:12
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVB VISUAL BYTE PIC 1308ZBJ_BAGA_FLAG_R1 ANCHOR- नेपाल औऱ उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा में जश्ने आज़ादी की धूम मची है लिहाजा अमृत भारत महोत्सव के तहत एक ओर तिरंगा यात्रा कर रैली निकाली गईं वहीं हर हर तिरंगा बांटने का अभियान जोरों पर है। ख़ास बात यह है की भारत माता की जय औऱ वन्दे मातरम जयघोष के साथ रैली का चौक चौराहों पर फूलों की बारिश कर लोगों नें स्वागत किये. दरअसल तिरंगा यात्रा रैली देशभक्ति का जज्बा दिखाने, स्वतंत्रता की भावना का सम्मान करने और इस अवसर को गर्व और एकता के साथ मनाने की एक महत्वपूर्ण पहल है। लिहाजा राष्ट्रीय ध्वज से सजी बाइकों पर सवार प्रतिभागी जोश में हैं. एसएसबी 65वीं बटालियन ने बगहा 2 से बगहा 1 तक करीब 7 किलोमीटर रैली निकाली। इस तिरंगा रैली में बगहा सदर बीजेपी विधायक राम सिंह और जेडीयू एमएलसी भीष्म साहनी समेत कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ गणमान्य LOGO ने हिस्सा लिया। जिसका नेतृत्व एसएसबी कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने किया । बताया जा रहा है की एसएसबी 21वीं बटालियन ने भारत-नेपाल सीमा पर वाल्मीकिनगर गंडक बराज से बगहा-2 तक करीब 40 किलोमीटर तिरंगा रैली निकाली। इस बाइक रैली का नेतृत्व 21वीं एसएसबी बटालियन के कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत ने किया। रैली का उद्घाटन वाल्मीकिनगर के जेडीयू विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ़ रिंकू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया, जबकि समापन बगहा एसडीएम गौरव कुमार ने किया। पारा मिलिट्री फ़ोर्स के दोनों कमांडेंट ने राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति को मजबूत करने में ऐसे आयोजनों के महत्व पर जोर दिया। SSB कमांडेंट ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया और लोगों की सेवा करने के साथ देश की स्वतंत्रता का जश्न समर्पण और गर्व के साथ मनाने के लिए एसएसबी सेना नें अपनी प्रतिबद्धता दुहराई । बता दें की मौसम ख़राब होने के बावजूद सेना के जवानों के अलावा कई सामाजिक संगठनों नें भी तिरंगा यात्रा की शुरुआत कर हर घर तिरंगा बाँटने में जुटे हैं। बाइट - नंदन सिंह मेहरा, सेनानायक, SSB 65 वीं बटालियन
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Aug 13, 2025 09:30:54
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVB VISUAL BYTE PIC 1308ZBJ_BAGA_FLAG_R ANCHOR- नेपाल औऱ उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा में जश्ने आज़ादी की धूम मची है लिहाजा अमृत भारत महोत्सव के तहत एक ओर तिरंगा यात्रा कर रैली निकाली गईं वहीं हर हर तिरंगा बांटने का अभियान जोरों पर है। ख़ास बात यह है की भारत माता की जय औऱ वन्दे मातरम जयघोष के साथ रैली का चौक चौराहों पर फूलों की बारिश कर लोगों नें स्वागत किये. दरअसल तिरंगा यात्रा रैली देशभक्ति का जज्बा दिखाने, स्वतंत्रता की भावना का सम्मान करने और इस अवसर को गर्व और एकता के साथ मनाने की एक महत्वपूर्ण पहल है। लिहाजा राष्ट्रीय ध्वज से सजी बाइकों पर सवार प्रतिभागी जोश में हैं. एसएसबी 65वीं बटालियन ने बगहा 2 से बगहा 1 तक करीब 7 किलोमीटर रैली निकाली। इस तिरंगा रैली में बगहा सदर बीजेपी विधायक राम सिंह और जेडीयू एमएलसी भीष्म साहनी समेत कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ गणमान्य LOGO ने हिस्सा लिया। जिसका नेतृत्व एसएसबी कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने किया । बताया जा रहा है की एसएसबी 21वीं बटालियन ने भारत-नेपाल सीमा पर वाल्मीकिनगर गंडक बराज से बगहा-2 तक करीब 40 किलोमीटर तिरंगा रैली निकाली। इस बाइक रैली का नेतृत्व 21वीं एसएसबी बटालियन के कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत ने किया। रैली का उद्घाटन वाल्मीकिनगर के जेडीयू विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ़ रिंकू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया, जबकि समापन बगहा एसडीएम गौरव कुमार ने किया। पारा मिलिट्री फ़ोर्स के दोनों कमांडेंट ने राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति को मजबूत करने में ऐसे आयोजनों के महत्व पर जोर दिया। SSB कमांडेंट ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया और लोगों की सेवा करने के साथ देश की स्वतंत्रता का जश्न समर्पण और गर्व के साथ मनाने के लिए एसएसबी सेना नें अपनी प्रतिबद्धता दुहराई । बता दें की मौसम ख़राब होने के बावजूद सेना के जवानों के अलावा कई सामाजिक संगठनों नें भी तिरंगा यात्रा की शुरुआत कर हर घर तिरंगा बाँटने में जुटे हैं । बाइट - नंदन सिंह मेहरा, सेनानायक, SSB 65 वीं बटालियन
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Aug 13, 2025 09:30:41
Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava location auraiya औरैया - औरैया में तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान ग्राम प्रधान व प्रधान पति के साथ कुछ लोगो ने की मारपीट। जिला अधिकारी के आदेश पर गांव में निकाली जा रही थी तिरंगा यात्रा। ग्राम प्रधान ने आरोपियों पर लगायें गम्भीर आरोप। सूचना पर पहुँची पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दे रही है दविश। पुलिस क्षेत्राधिकारी औरैया अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल औरैया भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी औरैया सदर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। औरैया जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के क्योंटरा गांव का मामला। वाइट-ग्राम प्रधान मीना पांडेय वाइट -अशोक कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी औरैया सदर
0
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 13, 2025 09:30:29
Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक) टोंक के मालपुरा में आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। बारादरी बालाजी मंदिर से तिरंगा यात्रा रवाना हुई। तिरंगा यात्रा का पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी के आवास के बाहर कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया। जगह-जगह शहर वासियों स्वयंसेवी संस्थाओं ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया तिरंगा यात्रा लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर लंबी रही। तिरंगा यात्रा में शहरवासियों व स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि तिरंगा यात्रा हमारे देश के नौजवानों व देश की सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए समर्पित है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को जो करारा जवाब दिया है वह साहसी कदम है। बाइट 01- कन्हैयालाल चौधरी, कैबिनेट मंत्री जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन मोबाइल :- 9829370318 @mahendr51274774
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 13, 2025 09:30:14
Jhunjhunu, Rajasthan:
नयासर गांव में रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में घायल सोहन सिंह की हुई मौत, बीडीके अस्पताल में धरना जारी एंकर झुंझुनूं जिले के नयासर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर हुए झगड़े में घायल हुए सोहन सिंह की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और बीडीके अस्पताल में धरना शुरू कर दिया है। धरने में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी शामिल हुए और उन्होंने कहा, हम लोकतांत्रिक तरीके से पीड़ित परिवार के लिए न्याय और अपनी मांगें मनवाएंगे।"जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त को सोहन सिंह को गंभीर हालत में बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के लिए आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी, और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।वहीं, इस मामले में सदर थाने में आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बाइट-1 राजेंद्र गुढ़ा पूर्व मंत्री अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
Aug 13, 2025 09:25:06
Bahadur Nagar, Uttar Pradesh:
मंगलवार को बछरावां विधानसभा के पूर्व विधायक व भाजपा नेता रामलाल अकेला ने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित मऊ, सिकंदरपुर ,पूरे  हनुमंत सिंह, समरहा सहित कई गांवों का दौरा कर किसानों व ग्रामीणों से बातचीत की। समरहा गांव के किसानों ने पूर्व विधायक को समस्या बताते हुए कहा कि शारदा सहायक खण्ड 41के अंतर्गत आने वाली हसवा ड्रेन की कई वर्षों से सफाई न होने से सैकड़ों बीघे धान की फसल जलमग्न हो गई। इसके बाद किसानों ने मूंगताल में कई गांवों के सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा धान की फसल जलमग्न होने की व्यथा बताई,
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top