Back
Harish Gupta
Chhatarpur471001

Chhatarpur-साहब मेरी पत्नी से बचाओ वह मुझे हनीमून पर जबरदस्ती लेकर जाना चाहती है

HGHarish GuptaJun 21, 2025 04:24:42
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

एसपी साहब मुझे मेरी बीबी से बचाओ उसका जीजा से है कोई चक्कर ,इसलिए वह राजा रघुवंशी जैसा हाल मेरा कर सकती है ..छतरपुर एसपी दफ्तर मे यूपी के महोबा जिले के श्रीनगर मे रहने वाले युवक ने इस तरह का आवेदन एक पत्नी से प्रताडित पति ने एस पी दफ्तर म अजय अहिरवार ने आवेदन दिया है जिसमे आरोप लगाये कि उसकी शादी राजनगर थाना क्षेत्र का है उसकी पत्नी उसके साथ रहने को तैयार नही है ,जब उससे लेने गया तो उसकी सासू मां के इशारे पर उसके साथ मारपीट की गई ,उसने अपने पति से फोन पर बात करते सुना है कि वह अपने पति को हनीमून के लिये ले जायेगी ,और फिर उसके साथ जो करना है वह कर देना ,उससे डर है कही राजा रघुवंशी जैसा उसका हाल न हो जाये

1
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur-जटाशंकर धाम मे झमाझम बारिश

HGHarish GuptaJun 21, 2025 03:05:42
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम पर हुई जोरदार बारिश, बारिश से मंदिर परिसर में घुसा पानी,जलमग्न हुआ मंदिर परिसर, बारिश के पानी से भगवान भोलेनाथ का हुआ जलाभिषेक, मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने उठाया बारिश के पानी का लुत्फ, पहाड़ियों के बीचों-बीचों स्थित है जटाशंकर धाम,
1
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur-घूस लेते पटवारी गिरफ्तार

HGHarish GuptaJun 16, 2025 10:30:39
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर । सागर लोकायुक्त पुलिस ने 4 हजार की घूस लेते पटवारी गहरवार को रंगे हाथों पकड़ा, वसीयत का नामांतरण करने की एवज में मांगी थी 5 हजार की रिश्वत, पटवारी श्यामलाल अहिरवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र अहिरवार निवासी निवरिया से मांगी थी घूस सागर लोकायुक्त की टीम की कार्यवाही, पटवारी को उसके निवास देरी रोड कृष्ण कॉलोनी से किया गिरफ्तार,कार्यवाही जारी।
0
Report
Chhatarpur471001

MP News- जनपद पंचायत बिजावर की शासकीय वाहन ने मारी टक्कर ,सीसीटीवी बीडीओ आया सामने

HGHarish GuptaJun 13, 2025 10:00:52
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर बिजावर जनपद पंचायत सीईओ अंजना नागर की शासकीय वाहन ने चाट के ठेले को टक्कर मारी ,चाट का ठेला उछलकर पलटा ,टक्कर से गरीब चाट ठेला वाले का चाट का सामान जमीन पर बिखरा ,शासकीय वाहन मे बैठी थी जनपद सीईओ ,शासकीय वाहन से टक्कर मारते वाहन का सीसीटीवी बीडीओ आया सामने ,चाट ठेले वाले को लगी चोटे ,धमकाते नजर आये जनपद सीईओ के पहचान के लोग ,बिजावर थाना केशव पेट्रोल पंप के पास की घटना।
0
Report
Advertisement
Chhatarpur471001

Chhatarpur-अहमदाबाद प्लेन हादसे पर दुख जाहिर करते बाबा बागेश्वर ने जारी किया बीडीओ

HGHarish GuptaJun 12, 2025 13:40:15
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर। अहमदाबाद दर्दनाक विमान हादसे पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जताया दुःख, घटना को लेकर उन्होंने कहा कि हृदय विदारक घटना है शब्दों से तो कुछ कहा जा नहीं सकता उनकी दर्द की वेदनाओं को कुछ कहा नही ज सकता हम भगवान हनुमान जी के चरणों में उनके परिवार के लिए बालाजी के चरणों में प्रार्थना कर रहे हैं भगवान ऐसी दुखद घड़ी के समय में उनके परिवार को बल देवे साहस दे,बाबा बागेश्वर इन दिनो विदेश यात्रा मे जहां फिजी मे हनुमंत कथा वह कर रहे है ,वही बीडीओ जारी कर इस घटना मे दुख जाहिर किया
0
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur-खजुराहो एयरपोर्ट मे एमरजेंसी लेंडिग का लाईव बीडीओ

HGHarish GuptaJun 10, 2025 12:51:27
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर खजुराहों एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट का इमरजेंसी लैंडिंग का लाइव वीडियो आया सामने, इमरजेंसी लेंडिंग के दौरान रनवे पर उतरते समय प्लान का बिगड़ा संतुलन, असन्तुलित होकर रनवे के बाहर जा पहुँचा एयरक्राफ्ट
0
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur-खजुराहो एयरपोर्ट में बड़ा हादसा टला,

HGHarish GuptaJun 10, 2025 12:22:42
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर , खजुराहो एयरपोर्ट में बड़ा हादसा टला, ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनी एयर क्राफ्ट रनवे ब्रेकिंग छतरपुर , खजुराहो एयरपोर्ट में बड़ा हादसा टला, ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनी एयर क्राफ्ट रनवे पर फिसला, एयर क्राफ्ट हुआ क्षतिग्रस्त, बचाओ दल ने मोके पर पहुँच कर पायलट और ट्रेनी को बचाया, एयरपोर्ट के कर्मचारी SDM तहसीलदार सहित फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद। फिसला, एयर क्राफ्ट हुआ क्षतिग्रस्त, बचाओ दल ने मोके पर पहुँच कर पायलट और ट्रेनी को बचाया, एयरपोर्ट के कर्मचारी SDM तहसीलदार सहित फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद।
0
Report
Chhatarpur471001

MP-चलती कार मे लगी आग ,धू धू कर जली कार

HGHarish GuptaJun 09, 2025 12:08:57
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर। चलती कार में लगी भीषण आग, धू - धू कर जली कार, समय रहते कार सवार दोनों लोगों ने कूद कर बचाई जान, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,इसके पहले कार जलकर हुई खाक, बहादुरपुर निवासी लवलेश अग्निहोत्री अपनी क्विट कार में सवार होकर चंदला आ रहे थे खड़ेहा से उनके साथ रामनरेश पल भी गाड़ी में सवार हुए थे, चंद्ला थाने के पास राव पुर रोड में अचानक गाड़ी में आग लग गई और सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने कार चालक को बताया की गाड़ी में आग लगी है,चालक और एक अन्य के कार मे मोबाइल सहित अन्य सामान रखा छोड़कर कूदे, तब तक कार में भीषण आग लग चुकी थीं, और देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गयीं
0
Report
Chhatarpur471001

छतरपुर में न्याय न मिलने पर पिता ने खुद पर डाली पेट्रोल

HGHarish GuptaJun 09, 2025 09:37:21
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर….घंटा लग रहा जाम, पिता ने डाला अपने ऊपर  ज्वलनशील  पदार्थ, भगदड़ मची। छतरपुर के नौगांव में एक दिन पहले हुई गोली कांड की वजह से आज सुबह नौगांव सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया, पोस्टमार्टम के बाद लोगों ने जाम लगा दिया लोगों का कहना है कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार करो और थाना प्रभारी को नौगांव थाने से हटाओ, उसके बाद हम अंतिम संस्कार करेंगे, इसके बाद पिता ने अपने ही ऊपर ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल डाल लिया और आग लगाने लगा,लेकिन पुलिस ने उसको बचाया और पकड़ कर ले गई।

0
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur-अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा

HGHarish GuptaJun 08, 2025 09:04:04
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर। अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा ,35 लाख की 28 बाईट बरामद ,एक नावालिगं सहित चार आरोपी गिरफ्तार एक आरोपी फरार ,चोरी की बाईक छतरपुर, दूसरे जिले सहित यूपी के नंबर की बाईक जप्त ,एडिशनल एसपी विनीता डाबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे किया खुलासा ,आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिये करते थे बाईक चोरी ,पकडे गये तीन आरोपी जिले के बकस्वाहा थाने के रहनै वाले एक सागर जिले के बंडा का रहनै वाला ,कोतवाली थाना पुलिस की कारवाई।
0
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur-बाबा बागेश्वर चले तीन देशो की यात्रा पर ,बीडीओ जारी कर दी जानकारी

HGHarish GuptaJun 03, 2025 14:09:11
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
बाबा बागेश्वर अब सनातन का झंडा गाडने तीन देशो की विदेश यात्रा पर जा रहे ,बाबा बागेश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी विदेश यात्रा के पहले बीडीओ जारी कर अपनी विदेश यात्रा के बारे मे जानकारी दी ,बाबा बागेश्वर ने बताया कि वह आस्ट्रेलिया ,फिजी ,न्यूजीलैंड की यात्रा पर जा रहे है ,जहां उनका उदेश्य कथा है जिसका प्रचार -प्रसार करनै वह जा रहे है ,उन्होने अपनी पिछली विदेश यात्रा के अनुभव बताते हुये कहा कि पिछला अनुभव अच्छा नही रहा लोग उनके बारे गलत बयानबाजी करते है ,वह विदेश यात्रा के दौरान कोई बिजनेस करने नही जाते ,बल्कि वह कथा लेकर जाते है ,कथा के दौरान वह किसी से कोई राशि नही लेते ,यदि कोई कुछ दे देता है वह यात्रा के दौरान होने वाले खर्च हो जाता है ,उन्होंने उन लोगो को चेतावनी दी
0
Report
Chhatarpur471001

MP News - छतरपुर में मिला पुरुष स्तन कैंसर का दुर्लभ मामला, चिकित्सा जगत में मचा हड़कंप

HGHarish GuptaJun 03, 2025 05:47:26
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में कैंसर का एक दुर्लभ मामला सामने आया है, जहां एक 70 वर्षीय पुरुष में स्तन कैंसर के लक्षण पाए गए हैं। महाराजपुर निवासी इस बुजुर्ग की पहचान जिला अस्पताल की कैंसर विशेषज्ञ डॉ. श्वेता गर्ग द्वारा कैंसर जांच शिविर के दौरान की गई। आमतौर पर स्तन कैंसर महिलाओं में पाया जाता है, जबकि पुरुषों में इसके मामले बेहद दुर्लभ होते हैं। इस अनोखे केस ने न सिर्फ चिकित्सा जगत में हलचल मचा दी है, बल्कि लोगों के बीच भी चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि पुरुषों में स्तन कैंसर की पहचान मुश्किल होती है, क्योंकि लोग इसके लक्षणों को गंभीरता से नहीं लेते। यह मामला बुंदेलखंड क्षेत्र में कैंसर की बढ़ती चुनौतियों को दर्शाता है और समय रहते जागरूकता व जांच की आवश्यकता को रेखांकित करता है।

0
Report
Chhatarpur471001

MP News - राहवीर' योजना के तहत सड़क दुर्घटना में मदद पर 25 हजार रुपये का इनाम

HGHarish GuptaJun 02, 2025 06:14:33
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की यदि कोई मदद कर अस्पताल भिजवाता है तो उन्हे राहवीर योजना के तहत 25 हजार रूपये इनाम स्वरूप दिए जाएंगे, इसी योजना का छतरपुर में एसपी के आदेश पर यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने व्यापक प्रचार -प्रसार करवाया जा रहा है, इसके लिये यातायात पुलिस को सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को जागरूक कर रहे है और यातायात पुलिस को सहयोग देने वाले वार्डन भी जागरूकता फैला रहे है, इस योजना मे न केवल घायल व्यक्ति को सरकार इनाम देगी बल्कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को डेढ़ लाख रूपये तक इलाज मुफ्त करवायेगी।

0
Report
Chhatarpur471001

MP News - छतरपुर में बीजेपी नेता की चोरी हुई कार

HGHarish GuptaJun 02, 2025 03:38:15
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह के पति पुष्पेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू के चौबे कॉलोनी निवास प्रताप भवन परिसर से चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार. छतरपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस गाड़ी की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

0
Report
Chhatarpur471001

MP News - बकरीद पर बकरे की कुर्बानी पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

HGHarish GuptaJun 01, 2025 06:01:15
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर, बकरीद पर बकरे की कुर्बानी पर मचे बवाल पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, हम जीव हत्या के विरोधी है, जब हम किसी को जिंदा नही कर सकते तो फिर हमे जीव हत्या क्यो करे, पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम दोनों पक्षों की बात करेगे. हमारे सनातन धर्म मे भी बली प्रथा थी लेकिन हमने इसमे बदलाव कर दिया, इसलिए सभी को जीव हत्या बंद करना चाहिए, हम जीव हत्या करके हिंसा क्यो करे ,हमे अंहिसा परमो धर्म का अनुशरण करना चाहिए।

1
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur - बाबा बागेश्वर की बैठक: हिंदू राष्ट्र बनाने का नया अभियान शुरू

HGHarish GuptaJun 01, 2025 05:56:17
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के अभियान मे बाबा बागेश्वर ने शिष्य मंडल की बैठक ,बैठक में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिये रोजाना लोगों में हिंदूओं को जाग्रत करने उनके बीच मे क्रांति आये, इसके लिये देश मे साधुओं का मंडल और देश भर के पदाधिकारी मिलकर अभियान चलायेगे।

0
Report
Chhatarpur471001

MP News - किसान की मेहनत बर्बाद: रेलवे लाइन ने लूट ली ज़मीन

HGHarish GuptaMay 31, 2025 06:52:06
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले के राजनगर तहसील अंतर्गत धमना गांव में एक वृद्ध किसान की पूरी जिंदगी की मेहनत रातों-रात बर्बाद कर दी गई। जहां कभी लहलहाती फसलें थीं, वहां अब गड्ढों और वीरानी का मंजर है। यह दर्द झेल रहे हैं लगभग 70 वर्षीय किसान टेड़ा पटेल, जिनकी उपजाऊ जमीन से खजुराहो-सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण के नाम पर सैकड़ों ट्रक मिट्टी निकाल ली गई। किसान का आरोप है कि यह सब निर्माण कार्य के ठेकेदार ने स्थानीय भू-माफियाओं की मदद से किया है। अब उनकी आंखों में आंसू हैं और मन में पीड़ा—"हमने क्या अपराध किया था? हमारी जमीन क्यों उजाड़ी गई?"टेड़ा पटेल जैसे किसानों का सवाल है कि क्या विकास का मार्ग उनकी बर्बादी के रास्ते से होकर गुजरेगा? यह मामला न सिर्फ प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि किसानों के भविष्य को भी गहरी चिंता में डालता है।

1
Report
Chhatarpur471001

गौरिहार में CM के कार्यक्रम से पहले आंधी-बारिश ने मचाई तबाही

HGHarish GuptaMay 29, 2025 13:45:00
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर गौरिहार में CM के कार्यक्रम के पहले आंधी और मूसलाधार बारिश, सभा स्थल में भरा पानी, हेलीपेड पर भी पानी भरा, खेत में बनी अस्थाई पार्किंग और सड़क में सैकड़ों वाहन फंसे, प्रशासन और पुलिस स्थिति सामान्य करने में जुटे , मूसलाधार बारिश जारी, ऐसे ही बारिश होती रही तो गौरिहार में CM का दौरा रद्द
1
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur - चिकन बनाने से मना करने पर नागा साधु पर त्रिशूल से हमला, हालत गंभीर

HGHarish GuptaMay 29, 2025 06:08:23
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सरवई थाना क्षेत्र में साधना में लीन नागा साधु पर जानलेवा हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, दबंग छुट्टन पटेल जबरन नागा साधु से चिकन बनवाने की कोशिश कर रहा था। साधु ने इसका विरोध किया और साफ मना कर दिया, जिससे नाराज होकर आरोपी ने उन्हीं के त्रिशूल से उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नागा साधु इंद्र बहादुर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी छुट्टन पटेल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में आक्रोश है।

1
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur - शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मुस्लिम युवक पर मामला दर्ज

HGHarish GuptaMay 29, 2025 05:25:28
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक हिंदू युवती की शिकायत पर मुस्लिम युवक नौशाद राईन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर करीब एक वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने इंकार कर दिया। युवती की शिकायत पर सिविल लाइन थाने के टीआई वाल्मिकी चौबे ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और उसकी तलाश जारी है। घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।

1
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur: पटवारी पंकज 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पिता ने निगल ली रिश्वत की रकम

HGHarish GuptaMay 26, 2025 06:12:22
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले के नोगाव में लोकायुक्त सागर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी पंकज को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जैसे ही लोकायुक्त टीम ने छापा मारा, पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया। उसी दौरान पटवारी के पिता ने रिश्वत की रकम निगल ली ताकि सबूत न बचे। छापे के दौरान घर में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पटवारी से पूछताछ चल रही है और लोकायुक्त की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

0
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur - बिजली चोरी की सूचना देने पर पाएं 50,000 रुपये का इनाम

HGHarish GuptaMay 26, 2025 06:01:19
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

बिजली चोरी की जानकारी देने पर अब बिजली कंपनी पचास हजार का इनाम देगी यह योजना एक जून से लागू हो रही है. छतरपुर के बिजली विभाग के कार्यपालन अधिकारी अमर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुये बताया कि कंपनी इस योजना का शुभारंभ एक जून से करने वाली है ,इस योजना मे भीम मित्र एफ के जरिये कोई भी उपभोक्ता बिजली चोरी की फोटो डालकर बिजली कंपनी को सूचना दे सकता है. जिस पर कंपनी सूचना देने वाले को पचास हजार का इनाम दिया जायेगा ,सूचना देने वाले का नाम कंपनी गोपनीय रखेगी और इनाम की राशि ओनलाइन तरीके से स़ीधे सूचना देने वाले के खाते मे पहुंचेगी. इसके लिए लोगों को दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, यह पूरी कबायत बिजली चोरी रोककर राजस्व बढ़ाने की है।

0
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur- आवारा सांड का आतंक, वीडियो वायरल

HGHarish GuptaMay 25, 2025 07:08:55
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में आवारा सांड का आतंक देख़  मिला गली में खड़े बुजुर्ग को सींग से फंसाकर उछालकर पटका दिया। आवारा सांड का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में किस तरह सांड बुजुर्ग को उछालकर पटकता दिख रहा है। सांड के हमले में बुजुर्ग को आई गंभीर चोट, गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली थाने के बड़ी कुरजेंट की घटना।

0
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur - पन्ना रोड स्थित होटल रुद्राक्ष की रसोई में लगी आग, दमकल ने एक घंटे में पाया काबू

HGHarish GuptaMay 24, 2025 10:19:43
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

पन्ना रोड स्थित सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास होटल रुद्राक्ष की रसोई में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में रसोई को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। समय रहते दमकल कर्मियों की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

0
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur: DJ वाहन और बग्गी में टक्कर, तीन नाबालिगों समेत पांच लोग घायल

HGHarish GuptaMay 24, 2025 05:34:30
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले के भगवाँ थाना क्षेत्र के फुटवारी गांव के पास बड़ामलहरा-घुवारा मार्ग पर DJ वाहन और बग्गी की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बग्गी पलट गई, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन नाबालिगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बग्गी का घोड़ा भी घायल हो गया। आशंका जताई जा रही है कि रात के अंधेरे के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त डीजे वाहन को अपनी सुरक्षा में रखवा दिया है।

0
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur - शराब ठेकेदार के गुंडों की पिटाई से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने उठाई कार्रवाई की मांग

HGHarish GuptaMay 23, 2025 15:00:04
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र स्थित मामू ढाबा पर शराब ठेकेदार के गुंडों द्वारा एक बुजुर्ग राकेश रैकवार के साथ बेरहमी से की गई मारपीट में उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजन अरविंद रैकवार ने छत्रसाल शराब कंपनी के गुंडों पर आरोप लगाया कि शराब चेकिंग के दौरान बुजुर्ग के साथ बर्बरता की गई। ढाबे पर मौजूद डायल 100 पुलिस स्टाफ ने बीचबचाव की कोशिश की, लेकिन मारपीट इतनी गंभीर थी कि राकेश रैकवार की जान चली गई। परिजनों ने आरोपी भूरा यादव, नरेंद्र तिवारी, कपिल तिवारी, भूपेंद्र सिंह और देवकी महाराज के खिलाफ राजनगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

0
Report