Back
Harish Gupta
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में यातायात प्रभारी ने ओवरलोड टैक्सी चालक से की मारपीट, वीडियो वायरल

Harish GuptaHarish GuptaNov 06, 2024 03:54:45
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत का वर्दी का रौब देखने को मिला। चेकिंग के दौरान उन्होंने एक ओवरलोड टैक्सी चालक की कॉलर पकड़कर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा गया कि यातायात प्रभारी चालान करने की बजाय चालक के साथ मारपीट कर रहे हैं। लोगों ने सवाल उठाया है कि यातायात प्रभारी को मारपीट का अधिकार किसने दिया।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

विधायक ललिता यादव का मोनिया नृत्य पर डांस, वीडियो हुआ वायरल

Harish GuptaHarish GuptaNov 03, 2024 12:59:06
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में विधायक ललिता यादव का मोनिया नृत्य पर जमकर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में विधायक के साथ नगरपालिका अध्यक्ष और बीजेपी की अन्य महिला नेत्रियां भी मोर पंख लेकर नृत्य करती नजर आईं। बुंदेलखंड में दीपावली के बाद से मोनिया नृत्य की खास धूम रहती है जिसे देखकर विधायक भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सकीं।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

धीरेंद्र शास्त्री ने यातायात पुलिस के साथ सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की

Harish GuptaHarish GuptaOct 21, 2024 14:10:28
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। यह पहली बार है जब किसी धर्मगुरु ने सड़क हादसों को लेकर ऐसा अभियान शुरू किया है। इस अभियान में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ एसपी अगम जैन, थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने हिस्सा लिया। गढ़ा गांव में आने वाले वाहन चालकों को निर्देश दिए गए कि वे टैक्सी में ओवरलोडिंग न करें और नशे की हालत में वाहन न चलाएं।

0
Report
South Delhi110068blurImage

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नशामुक्ति की बड़ी पहल

Harish GuptaHarish GuptaOct 19, 2024 02:54:41
New Delhi, Delhi:

छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नशाखोरी के खिलाफ एक बड़ी पहल की है। उन्होंने आसपास के गांव के लोगों को बागेश्वर धाम में बुलाकर नशा न करने और नशीले पदार्थ न बेचने की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में दर्जनों गांव के लोग शामिल हुए और सभी ने यह वादा किया कि वे न तो खुद नशा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। जो भी गांव में नशाखोरी करेगा या नशीले पदार्थ बेचेगा, उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

0
Report
Jabalpur483220blurImage

छतरपुर में पुलिस ने निर्वस्त्र आरोपियों का जुलूस निकाला!

Harish GuptaHarish GuptaOct 18, 2024 13:41:21
Chattarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में पुलिस ने निर्वस्त्र करके मारपीट करने वाले पांच आरोपियों का जुलूस निकाला। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें पुलिस ने सबक सिखाया। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए मारपीट के वीडियो के बाद की गई। सिविल लाइन और बमीठा थानों में मामला दर्ज किया गया है, और बर्बरता के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में चंडी माता पहाड़ी पर मिला महिला का शव, मचा हड़कंप!

Harish GuptaHarish GuptaOct 18, 2024 09:56:14
Gadha, Madhya Pradesh:

छतरपुर के बागेश्वर धाम गढ़ा के चंडी माता पहाड़ी पर एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें कि जब मंदिर के पुजारी रोजाना की तरह मंदिर पहुंचे तो उन्होंने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद SP व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और FSL टीम को बुलाकर शव का परीक्षण कराया गया लेकिन शव की पहचान नहीं हुई। बमीठा पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने हादसे की संभावना की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
South Delhi110068blurImage

योग्य शिष्य से बढ़ती है गुरु की महिमा बागेश्वर महाराज ने की सिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की चर्चा

Harish GuptaHarish GuptaOct 15, 2024 12:56:45
New Delhi, Delhi:

छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने गुरु तत्व का बखान करते हुए कहा कि शिष्य का लक्ष्य गुरु तत्व को प्रकट करना होता है।यदि योग्य शिष्य होगा तो गुरु की महिमा उत्तरोत्तर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण परमहंस जी को लोगों ने उनके शिष्य स्वामी विवेकानंद के माध्यम से जाना।वृंदावन धाम के प्रख्यात सिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी की चर्चा करते हुए उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि भारत की दृष्टि उन पर तब पड़ी जब एक प्रख्यात क्रिकेटर उनसे आशीर्वाद लेने गया

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में सड़कों पर सांडों का उत्पात, प्रशासन की लापरवाही उजागर

Harish GuptaHarish GuptaOct 12, 2024 06:55:40
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में जवाहर रोड पर दो आवारा सांडों ने सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया, जिससे बाइक सवारों को बचकर निकलना पड़ा। यह माजरा एक घंटे तक चलता रहा और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टरों को सड़क पर मवेशियों के दिखाई न देने का आदेश दिया था, लेकिन प्रशासन ने इसे हल्के में लिया, जिससे ऐसे हादसों की संभावनाएं बढ़ रही हैं।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने घोषित किया 10 हजार का इनाम!

Harish GuptaHarish GuptaOct 11, 2024 15:19:43
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर से रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी ही 22 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए SP अगम जैन ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नवरात्रि पर नौ दिन की साधना

Harish GuptaHarish GuptaOct 09, 2024 13:26:43
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नवरात्रि में मौन साधना में लीन हैं, जहां वे आदि शक्ति मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं। वे विश्व कल्याण और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर साधना कर रहे हैं। साधना के दौरान उन्होंने केन नदी के तट पर पहुंचकर स्नान किया और हवन किया। बनारस से आए यज्ञ आचार्य राजा पांडे ने मंत्रोच्चार किया। पं. शास्त्री हर रोज एक घंटे अपनी साधना से बाहर आकर भक्तों को दर्शन देते हैं।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Harish GuptaHarish GuptaOct 08, 2024 01:18:37
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में दर्जनों अतिथि शिक्षकों ने भोपाल में उनके खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनकी समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि पिछले साल तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का पालन अभी तक नहीं हुआ है। अतिथि शिक्षकों ने सरकार से अपने मुद्दों का समाधान करने की अपील की।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में गरबा महोत्सव का शुभारंभ, नवरात्रि में माता रानी की आराधना का जोश

Harish GuptaHarish GuptaOct 07, 2024 15:14:13
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में नवरात्रि के अवसर पर गरबा महोत्सव की धूम मच गई है। चौपाटी पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ हिन्दू उत्सव समिति द्वारा किया गया, जो शहर का एकमात्र गरबा आयोजन है। युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित इस गरबा में विशेष उत्साह देखा गया, जिसमें श्रद्धालु माता रानी की आराधना के लिए भाग ले रहे हैं।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

MP की राजनीति में तीसरी ताकत बनने की तैयारी में समाजवादी पार्टी

Harish GuptaHarish GuptaOct 05, 2024 14:45:59
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और BJP के बाद अब समाजवादी पार्टी भी प्रदेश की राजनीति में तीसरी ताकत बनने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में खजुराहो में छह एकड़ जमीन पर पार्टी कार्यालय के लिए भूमि पूजन किया गया। प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी समाजवादी पार्टी का एक बड़ा कार्यालय बनाया जाएगा जिसका भूमि पूजन 6 अक्टूबर को होगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की योजना है कि प्रदेश के हर जिले में पार्टी के कार्यालय खोलकर संगठन को पहले मजबूत किया जाए।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने नवरात्रि पर बेटियों की सुरक्षा का संकल्प लेने की दी अपील

Harish GuptaHarish GuptaOct 03, 2024 14:11:08
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नवरात्रि के मौके पर बेटियों की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि देवी की पूजा तभी सफल होगी जब लोग यह संकल्प लें कि बेटियों पर उठने वाली उंगली को तोड़ दिया जाए। शास्त्री ने सही आस्था के साथ पूजा करने की आवश्यकता पर जोर दिया और उन लोगों की आलोचना की जो नवरात्रि के बाद देवी की पूजा का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने माता के प्रति आस्था और बेटियों की सुरक्षा के संकल्प को महत्वपूर्ण बताया।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर की प्रसूता से नर्स ने मांगी 2100 रुपये की रिश्वत, मामला वायरल

Harish GuptaHarish GuptaOct 02, 2024 04:48:12
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के सरवई स्वास्थ्य केंद्र की नर्स आरती अहिरवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक प्रसूता के पति से 2100 रुपये की रिश्वत मांगते हुए कैद हुई। प्रसूता के पति ने इस वीडियो को बनाकर शिकायत की, जिसके बाद गौरिहार के बीएमओ ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की। सीएमएचओ ने कहा कि अगर जांच में नर्स दोषी पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

देवर के साथ प्रेम में भाभी हुई रफूचक्कर, पति ने की थाने में शिकायत

Harish GuptaHarish GuptaOct 01, 2024 05:32:45
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में देवर के साथ भागी भाभी, महिला के पति ने सिटी कोतवाली और एसपी ऑफिस में आवेदन दिया। 15 वर्ष पहले शादी हुई थी, भाभी का देवर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते भाभी देवर के साथ रफूचक्कर हुई। पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई गुहार, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सीताराम कॉलोनी का है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

Harish GuptaHarish GuptaSept 29, 2024 10:13:30
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में पत्नी ने अपने पति फूल चंद्र कुशवाहा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा है कि उसके पति ने पिछले चार महीनों से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है। महिला का आरोप है कि पति शराब का कारोबार करता है और जब उसने इस कारोबार में सहयोग करने से मना किया, तो पति ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पति ने उसके बाथरूम में चोरी से कैमरे लगवाए हैं। महिला ने बताया कि पति उसे वीडीयो बताकर परेशान करता है और उसके साथ अपमानजनक व्यवहार करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर मे रेत माफियाओं की दबंगई, वन अमले को धमकाते रेत लेकर हुए फरार

Harish GuptaHarish GuptaSept 29, 2024 09:18:34
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में अवैध उत्खनन रोकने गए वन अमले के वाहन पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयाश, वन भूमि पर भरतोली बीट में दबंग कर रहे थे। रेत का अवैध उत्खनन आरोपी ने वन अमले के साथ अभद्रता कर की गाली गलौज दबंगाई दिखाकर ट्रेक्टर ट्राली छीन ले गए आरोपी, घटना का वीडियो सामने आया। बड़ामलहरा रेंज के गुलगंज सर्किल के भरतोली बीट के गढ़ा गांव की घटना वन अमले ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया। गुलगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी घटना के बाद आरोपी फरार।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में भीषण सड़क दुर्घटना के चलते तीन की गई जान, पांच घायल

Harish GuptaHarish GuptaSept 29, 2024 03:09:58
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। खजुराहो जा रही एक सफारी ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी और फिर बारिश से बचने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे बैठे लोगों को। घायलों में दो बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बमीठा थाने के कदारी-बसारी मार्ग पर हुई।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में पड़ोसी ने घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Harish GuptaHarish GuptaSept 28, 2024 15:24:30
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र के मजरा-हैदराबाद में एक महिला के साथ उसके घर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी पड़ोसी युवक ने रात के अंधेरे में अकेली महिला के घर में घुसकर यह अपराध किया। पीड़िता को धमकी भी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में पुलिस की मॉक ड्रिल, त्यौहारों के दौरान विवाद से निपटने की तैयारी

Harish GuptaHarish GuptaSept 28, 2024 14:20:25
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में पुलिस लाइन में एक अजीब दृश्य देखने को मिला, जब वर्दी पहने पुलिस के दो दल आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर पथराव और आंसू गैस के गोले चले। यह कोई असली विवाद नहीं था, बल्कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस की तैयारी की मॉक ड्रिल थी, जिसमें यह दर्शाया गया कि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से कैसे निपटा जाएगा। पुलिस ने इस अभ्यास के जरिए संभावित संकट का सामना करने के लिए अपनी तैयारियों का जायजा लिया।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में पांच पति वाली महिला पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Harish GuptaHarish GuptaSept 28, 2024 04:47:12
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर की एक महिला पर पांच पतियों से शादी कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। फूलचंद कुशवाहा ने एसपी कार्यालय की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी के पांच पति हैं और वह सभी पर केस कर चुकी है। अब वह उसे भी ब्लैकमेल कर रही है। जांच के बाद महिला थाने में बिनीता उर्फ ब्रजेश उर्फ सलमा के खिलाफ धारा 419 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में खेत में मिला शव, रहस्य की परतें खुलने को तैयार!

Harish GuptaHarish GuptaSept 27, 2024 11:22:00
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में महीनों पुराना एक पुरूष का शव खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बता दें कि शव छत विक्षित अवस्था में लक्ष्मण बढ़ई हीरापुरवा के खेत की झाड़ियों से पाया गया। मृतक का शव लगभग 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, और उसकी पहचान नहीं हो सकी है। युवक ने हल्के सफेद जींस और बादामी शर्ट पहनी हुई थी। वहीं सूचना पर पहुंची बमीठा पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में दो पक्षो में चले लात-घूसे, वीडीयो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

Harish GuptaHarish GuptaSept 27, 2024 06:51:03
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में नौगांव एसडीओपी कार्यालय के बगल से घटना सामने आया है जहां एक ही परिवार के दो पक्षों में बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडीयो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। वायरल वीडीयो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे चला रहे है। नौगांव एसडीओपी कार्यालय के बगल में लगभग 20 मिनट तक होता रहा झगड़ा और मारपीट, राहगीर तमाशबीन बने रहे। नौगांव पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। 

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में बीजेपी नेता के भाई को शराब तस्करी में गिरफ्तार, लग्जरी कार और शराब जब्त

Harish GuptaHarish GuptaSept 27, 2024 01:04:49
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के भगंवा थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता के भाई को शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लग्जरी कार और एक लाख से अधिक कीमत की शराब जब्त की है। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने बड़ामलहरा बीजेपी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के भाई को शराब की पेटियों से भरी जाइलो कार के साथ पकड़ा। बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है जहां शराब तस्कर दोपहिया और चार पहिया वाहनों से दिनदहाड़े शराब पहुंचा रहे हैं।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में किसानों का कलेक्टर कार्यालय में हंगामा, MSP पर मूंगफली खरीदी की मांग

Harish GuptaHarish GuptaSept 26, 2024 05:04:06
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय में हंगामा किया और रैली निकालकर प्रदर्शन किया। किसानों ने खाद और बीज समय पर न मिलने की शिकायत की और MSP पर मूंगफली की खरीदी की मांग उठाई। इस दौरान अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

0
Report