Back
Harish Gupta
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में तिरंगा के अपमान पर FIR दर्ज

Harish GuptaHarish GuptaSep 18, 2024 09:08:35
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के बारो ग्राम में तिरंगे झंडे में अशोक चक्र की जगह अरबी में "कलमा" लिखा होने की खबर पर हिंदूवादी संगठन ने FIR दर्ज करवाई। सूचना मिलने पर विश्व परिषद के कार्यकर्ताओं ने झंडा उतरवाया। बमनोरा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

बान-सुजारा डेम में जलस्तर बढ़ा, 6 गेट खोले गए

Harish GuptaHarish GuptaSep 18, 2024 09:05:08
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

बान-सुजारा डेम में जलस्तर बढ़ने की वजह से 6 गेट खोल दिए गए हैं। धसान नदी में पानी दस फुट से अधिक बढ़ गया है। दमोह और सागर में बारिश के कारण डेम पूरी तरह भर गया है। निचली बस्तियों को सतर्क कर दिया गया है। पिछले हफ्ते इस डेम के सभी 12 गेट खोल दिए गए थे। यह डेम टीकमगढ़ और छतरपुर की सीमा पर स्थित है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में किसानो के ब्याज मांफी योजना में घोटाला

Harish GuptaHarish GuptaSep 18, 2024 09:05:07
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में किसान व्याज माफी योजना में गबन करने के मामले वर्तमान समिति प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने की FIR, 3 करोड़ 74 लाख 85 हजार रु का गबन हुआ। पुलिस ने 8 लोगों पर की FIR दर्ज, जिसमें 3 लोग सहकारिता बैंक कर्मी और 5 समिति प्रबंधक पर हुई। ईशानगर थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज और जांच में जुटी है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर प्रशासन ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू किया स्वच्छता अभियान

Harish GuptaHarish GuptaSep 17, 2024 15:30:06
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर छतरपुर प्रशासन ने एक व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का समापन 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी की जयंती पर होगा। अभियान में जन-भागीदारी और स्थानीय निकायों की सक्रियता पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके तहत जनसंख्या को स्वच्छता के महत्व को समझाने और आत्मसात करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

नशे में युवक ने केन नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी

Harish GuptaHarish GuptaSep 16, 2024 12:13:29
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

बमीठा थाना क्षेत्र के तरपुर में एक युवक ने शराब के नशे में केन नदी से छलांग लगा दी। युवक का तेज बहाव में बहने के बाद अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। मौके पर ड्यूटी कर रहे कोटवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद बमीठा और मडला पुलिस ने युवक की तलाश के लिए सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस की टीमें नदी के विभिन्न हिस्सों में युवक की खोजबीन कर रही हैं।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में मुस्लिम समाज ने पथराव के विरोध में ईद उल मिलाद नबी पर जुलूस नहीं निकाला

Harish GuptaHarish GuptaSep 16, 2024 11:57:33
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में ईद उल मिलाद नबी के मौके पर मुस्लिम समाज ने पथराव कांड के विरोध में जुलूस नहीं निकाला। प्रशासन ने लगातार मुस्लिम समाज से संपर्क किया, लेकिन जुलूस निकालने पर सहमति नहीं बन पाई। समाज ने त्यौहार के अवसर पर सभी अन्य काम किए, लेकिन जुलूस का आयोजन नहीं किया। पथराव कांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी सहमति नहीं बनी। पूरे शहर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही, और एसपी व कलेक्टर ने मुस्लिम समाज के मोहल्ले में जाकर त्यौहार की शुभकामनाएं दीं।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

बड़ामलहरा में विधायक के कथित भाई की गुंडागर्दी, युवक और सैलून संचालक से मारपीट

Harish GuptaHarish GuptaSep 16, 2024 07:36:06
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

बड़ामलहरा में कांग्रेस विधायक रामसिया भारती के कथित भाई तुलसी लोधी पर गुंडागर्दी के आरोप लगे हैं। बाजाना बस स्टैंड पर सैलून के संचालक गोविंद सेन को बुलाकर तुलसी लोधी और विधायक के ड्राइवर चाली यादव ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित गोविंद सेन और उनके परिजनों ने घटना की जानकारी दी जबकि एडिशनल SP विक्रम सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर विधायक का आरोप, केंद्रीय मंत्री खटीक ने कांग्रेस एजेंटों को दिया पद

Harish GuptaHarish GuptaSep 15, 2024 10:44:12
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर विधायक ललिता यादव ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि खटीक ने छतरपुर में कांग्रेस के एजेंटों और अपराधियों को सांसद प्रतिनिधि बनाया है। यादव ने आरोप लगाया कि ये लोग विधायकों के कार्यक्षेत्र में दखल देते हैं और सभी विधायक परेशान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को हराने वालों को भी सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है। इस कारण यादव ने खटीक द्वारा बुलाई गई सदस्यता अभियान की बैठक का बहिष्कार किया।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में केंद्रीय मंत्री खटीक की बैठक का BJP विधायकों ने किया बहिष्कार

Harish GuptaHarish GuptaSep 15, 2024 10:41:43
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक की बुलाई गई बैठक का BJP विधायकों ने बहिष्कार किया। टीकमगढ़ सांसदीय क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों के विधायक - छतरपुर की ललिता यादव, बिजावर के राजेश शुक्ला और महाराजपुर के कामख्या सिंह ने बैठक में शामिल होने से इनकार किया। खटीक ने कहा कि यह सदस्यता अभियान के कार्यकर्ताओं की बैठक थी। पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने खटीक पर गंभीर आरोप लगाए थे। यह घटना BJP प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र में हुई है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, मारपीट का वीडियो वायरल

Harish GuptaHarish GuptaSep 14, 2024 11:30:01
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में आरोपी युवक सोनू यादव और उसका एक साथी बेल्ट से युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं, जबकि पीड़ित युवक रहम की गुहार लगा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और कोतवाली थाना पुलिस जांच कर रही है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भंवर राजा ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक पर लगाए गंभीर आरोप

Harish GuptaHarish GuptaSep 14, 2024 09:25:22
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

़छतरपुर में पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भंवर राजा ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्रीय मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री लाल दीवान अहिरवार ने भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। आरोप लगाया गया कि टीकमगढ़ लोकसभा सांसद वीरेंद्र खटीक ने अपराधियों को सांसद प्रतिनिधि बना दिया है और वर्तमान विधायक के खिलाफ काम करने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

त्योहारों को लेकर छतरपुर में फ्लैग मार्च, शांति बनाए रखने की अपील

Harish GuptaHarish GuptaSep 14, 2024 01:27:32
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। एसपी और कलेक्टर भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे। पथराव कांड के बाद दोनों समुदायों के त्योहारों को देखते हुए यह फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च विशेष समुदाय के मोहल्ले से शुरू होकर मुख्य सड़कों पर होते हुए समाप्त हुआ। प्रशासन ने सभी से शांति से त्योहार मनाने की अपील की है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में सांप और नेवले की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Harish GuptaHarish GuptaSep 13, 2024 05:11:37
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के हरपालपुर के ग्राम पंचायत सरसेड़ में सांप और नेवले की सड़क पर हुई लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना सरसेड़-मडोरी मार्ग पर रद्दी चौकी और भू-धनेश्वर महादेव मंदिर के पास की है। गांववासियों ने सड़क पर हुई इस नाटकीय लड़ाई को अपनी आंखों से देखा और इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह अनोखा दृश्य बीडीओ द्वारा लाइव शेयर किया गया और इंटरनेट पर तेज़ी से फैल गया।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर जिले में भारी बारिश से फसलें बर्बाद

Harish GuptaHarish GuptaSep 12, 2024 09:40:26
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले में पिछले दो दिनों की भारी बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। बारिश से सबसे अधिक प्रभावित धसान, उमिल और बीला तहसीलों के 38 गांवों की फसलें पानी में डूब गई हैं। धसान, उमिल और बीला नदियां उफान पर हैं, जिससे हजारों एकड़ फसलें पानी में डूबी हुई हैं और खेत तालाब बन गए हैं। सोयाबीन, उड़द, तिली और अन्य फसलों का भी भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित किसानों ने सरकार से मदद की अपील की है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में धसान नदी में फंसे 18 ग्रामीणों का सफल रेस्क्यू, बाढ़ से बचाए गए तीन परिवार

Harish GuptaHarish GuptaSep 12, 2024 06:25:16
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के चपरन गांव में धसान नदी के उफान पर आने से फंसे 18 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। बान सुजारा डेम के सभी 12 गेट खोलने के कारण नदी में बाढ़ आ गई थी जिससे महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग फंस गए थे। प्रशासन को सूचना मिलने के बाद रात में रेस्क्यू नहीं हो सका लेकिन सुबह बोट की मदद से रेस्क्यू टीम ने तीन परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान विधायक, पुलिस और राजस्व अमला मौजूद रहा।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में धसान नदी में फंसे पांच ग्रामीणों का सफल रेस्क्यू

Harish GuptaHarish GuptaSep 11, 2024 10:56:07
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

धसान नदी में मछली पकड़ने गए पांच ग्रामीण, जिनमें एक बच्चा और चार युवक शामिल थे, जलस्तर बढ़ने के कारण फंस गए थे। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की तत्परता से दो घंटे की मेहनत के बाद सभी को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिले में पिछले बारह घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। प्रशासन की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से सभी फंसे हुए ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर के बम्होरी गांव में बाढ़, 50 लोगों का रेस्क्यू

Harish GuptaHarish GuptaSep 11, 2024 06:35:54
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के बम्होरी गांव में नाला में आई बाढ़ के कारण देर रात से हो रही बारिश के चलते बाढ़ का पानी निचले हिस्से में घुस गया। दमोह जिले में लगातार बारिश की वजह से गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। SDRF की टीम, प्रशासन, और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर 50 ग्रामीणों का रेस्क्यू किया। बकस्वाहा के कुंदा नाला में आई बाढ़ के कारण ग्रामीणों के मकान भी पानी में डूब गए थे।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में धसान नदी पर बने सुजारा डेम के 12 गेट खोले

Harish GuptaHarish GuptaSep 11, 2024 05:42:22
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में धसान नदी पर बने सुजारा डेम के 12 गेट खोल दिए गए हैं। बाढ़ की स्थिति के चलते डेम से 2000 से 2500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। दमोह जिले में भारी बारिश के कारण डेम का जलस्तर बढ़ गया है। डेम टीकमगढ़ और छतरपुर की सीमा पर स्थित है, और गेट खुलने से टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ की सड़क पर पानी भर गया है। धसान नदी के पास की निचली बस्तियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर के जंगल में जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, 13 लाख की संपत्ति जब्त

Harish GuptaHarish GuptaSep 10, 2024 14:15:05
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के राजगढ़ जंगल में चल रहे जुआ अड्डे पर बमीठा थाना पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया, जबकि छह फरार हो गए। आरोपियों से 40 हजार नगद, दो कारें, चार मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल जब्त किए गए। कुल मिलाकर 13 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई। पुलिस अब फरार जुआरियों की तलाश में जुटी है।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर पर पुलिस पर पथराव कांड का आरोपी गिरफ्तार, अबतक 48 आरोपी पहुंच चुके हैं सलाखों के पीछे

Harish GuptaHarish GuptaSep 10, 2024 13:47:21
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में पथराव कांड के सिलसिले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। CCTV फुटेज के आधार पर की गई इस गिरफ्तारी के बाद अब तक कुल 48 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपियों समेत 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई लगातार जारी है।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

दिनदहाड़े युवक पर चली गोली, गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Harish GuptaHarish GuptaSep 09, 2024 12:10:27
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में महाराजपुर से गांव जाते समय दिनदहाड़े रास्ते में एक युवक को गोली मार दी गई। जहां घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मुर्खरा गांव में हुई, जहां अज्ञात लोगों ने युवक पर गोलीबारी कर दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में बीच बाजार में जर्जर बिल्डिंग पर प्रशासन की कार्रवाई

Harish GuptaHarish GuptaSep 09, 2024 09:48:08
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के बीच बाजार में कोतवाली के पास पीडब्ल्यूडी की एक जर्जर बिल्डिंग को प्रशासन ने बुल्डोजर से गिरा दिया। जेसीबी की मदद से इस बिल्डिंग को जमींदोज किया गया। इस बिल्डिंग में कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रखा था जिसे भी हटाया गया। कलेक्टर के आदेश पर इस बिल्डिंग को बरसात के दौरान कंडम घोषित किया गया था। शहर में ऐसी चालीस और जर्जर बिल्डिंग्स को गिराने की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई राजस्व अमले द्वारा की गई।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

चलते ट्रक से दालों की बोरियों की चोरी, फिल्मी स्टाईल में चोरी की घटना को दिया अंजाम

Harish GuptaHarish GuptaSep 09, 2024 09:17:06
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के बडामलेहरा थाने के साठिया घाटी में दाल से भरे ट्रक से फिल्मी स्टाइल में चोरी हो गई। बदमाशों ने चलते ट्रक से 15 हजार रुपये कीमत की अरहर दाल की पांच बोरियां चुरा लीं और चोरी के लिए इस्तेमाल की गई कार मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है और उसकी पहचान के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में स्टेडियम के कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों ने किया बहिष्कार

Harish GuptaHarish GuptaSep 09, 2024 09:14:34
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के पं. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक व मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के उद्घाटन के समय विवाद हो गया। जहां राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार व स्थानीय अधिकारियों के सामने खिलाड़ियों ने विरोध जताते हुए कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया। आरोप है कि अब मैदान में प्रवेश के लिए चार्ज देना पड़ेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा। खिलाड़ियों के विरोध के बाद हड़कंप मच गया। वहीं उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। यहां पहले राजनीतिक सभाएं व रावण दहन होता था जो अब बंद हो सकता है।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में ऑनलाइन ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

Harish GuptaHarish GuptaSep 08, 2024 15:54:42
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में पुलिस ने फोन पे से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी दुकानदारों को ठगने के लिए एक फर्जी भुगतान रसीद का इस्तेमाल करता था। वह छोटी दुकानों पर जाकर खरीदारी करता और दुकानदार को दिखाता कि उसने फोन पे से भुगतान कर दिया है, जबकि वास्तविक में पैसा उनके खाते में नहीं जाता था। एक दुकानदार ने धोखाधड़ी का भंडाफोड़ कर युवक को पकड़वाया। सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में चलते ट्रक में लगी भीषण आग, चालक और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

Harish GuptaHarish GuptaSep 08, 2024 14:46:04
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में एक ट्रक में चलते समय भीषण आग लग गई, जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ट्रक नौगांव से सतना जा रहा था। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग लगते ही ट्रक चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। इस घटना में बड़ा हादसा टल गया।

1
Report