Back

Chhatarpur-साहब मेरी पत्नी से बचाओ वह मुझे हनीमून पर जबरदस्ती लेकर जाना चाहती है
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एसपी साहब मुझे मेरी बीबी से बचाओ उसका जीजा से है कोई चक्कर ,इसलिए वह राजा रघुवंशी जैसा हाल मेरा कर सकती है ..छतरपुर एसपी दफ्तर मे यूपी के महोबा जिले के श्रीनगर मे रहने वाले युवक ने इस तरह का आवेदन एक पत्नी से प्रताडित पति ने एस पी दफ्तर म अजय अहिरवार ने आवेदन दिया है जिसमे आरोप लगाये कि उसकी शादी राजनगर थाना क्षेत्र का है उसकी पत्नी उसके साथ रहने को तैयार नही है ,जब उससे लेने गया तो उसकी सासू मां के इशारे पर उसके साथ मारपीट की गई ,उसने अपने पति से फोन पर बात करते सुना है कि वह अपने पति को हनीमून के लिये ले जायेगी ,और फिर उसके साथ जो करना है वह कर देना ,उससे डर है कही राजा रघुवंशी जैसा उसका हाल न हो जाये
1
Report
Chhatarpur-जटाशंकर धाम मे झमाझम बारिश
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर
बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम पर हुई जोरदार बारिश,
बारिश से मंदिर परिसर में घुसा पानी,जलमग्न हुआ मंदिर परिसर,
बारिश के पानी से भगवान भोलेनाथ का हुआ जलाभिषेक,
मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने उठाया बारिश के पानी का लुत्फ,
पहाड़ियों के बीचों-बीचों स्थित है जटाशंकर धाम,
1
Report
Chhatarpur-घूस लेते पटवारी गिरफ्तार
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
छतरपुर ।
सागर लोकायुक्त पुलिस ने 4 हजार की घूस लेते पटवारी गहरवार को रंगे हाथों पकड़ा,
वसीयत का नामांतरण करने की एवज में मांगी थी 5 हजार की रिश्वत,
पटवारी श्यामलाल अहिरवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र अहिरवार निवासी निवरिया से मांगी थी घूस
सागर लोकायुक्त की टीम की कार्यवाही,
पटवारी को उसके निवास देरी रोड कृष्ण कॉलोनी से किया गिरफ्तार,कार्यवाही जारी।
0
Report
MP News- जनपद पंचायत बिजावर की शासकीय वाहन ने मारी टक्कर ,सीसीटीवी बीडीओ आया सामने
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर
बिजावर जनपद पंचायत सीईओ अंजना नागर की शासकीय वाहन ने चाट के ठेले को टक्कर मारी ,चाट का ठेला उछलकर पलटा ,टक्कर से गरीब चाट ठेला वाले का चाट का सामान जमीन पर बिखरा ,शासकीय वाहन मे बैठी थी जनपद सीईओ ,शासकीय वाहन से टक्कर मारते वाहन का सीसीटीवी बीडीओ आया सामने ,चाट ठेले वाले को लगी चोटे ,धमकाते नजर आये जनपद सीईओ के पहचान के लोग ,बिजावर थाना केशव पेट्रोल पंप के पास की घटना।
0
Report
Advertisement
Chhatarpur-अहमदाबाद प्लेन हादसे पर दुख जाहिर करते बाबा बागेश्वर ने जारी किया बीडीओ
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर।
अहमदाबाद दर्दनाक विमान हादसे पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जताया दुःख,
घटना को लेकर उन्होंने कहा कि हृदय विदारक घटना है शब्दों से तो कुछ कहा जा नहीं सकता उनकी दर्द की वेदनाओं को कुछ कहा नही ज सकता हम भगवान हनुमान जी के चरणों में उनके परिवार के लिए बालाजी के चरणों में प्रार्थना कर रहे हैं भगवान ऐसी दुखद घड़ी के समय में उनके परिवार को बल देवे साहस दे,बाबा बागेश्वर इन दिनो विदेश यात्रा मे जहां फिजी मे हनुमंत कथा वह कर रहे है ,वही बीडीओ जारी कर इस घटना मे दुख जाहिर किया
0
Report